/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png StreetBuzz बहराइच: बस से जरवल रोड पहुंचे सराफा व्यवसाई ने ट्रेन से कटकर दी जान, जानें वजह mcguptabrh
बहराइच: बस से जरवल रोड पहुंचे सराफा व्यवसाई ने ट्रेन से कटकर दी जान, जानें वजह
बहराइच। कैसरगंज निवासी सर्राफा व्यवसाई बस से जरवल रोड रेलवे फाटक पहुंचे। उन्होंने गोंडा से लखनऊ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दे। रेलवे पुलिस ने व्यवसाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कैसरगंज कस्बा निवासी मुनीजर प्रसाद सोनी (75) पुत्र सांवली प्रसाद सर्राफा व्यवसाई थे। मैनेजर प्रसाद सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले। इसके बाद वह रोडवेज बस से जरवल रोड बस स्टॉप पहुंचे। फिर मुनीजर प्रसाद ने गोंडा से लखनऊ जाने वाली मालगाड़ी के आगे रेलवे फाटक संख्या 296 के सामने कूद कर जान दे दी।

सुबह आठ बजे हुई घटना की जानकारी एक घंटे बाद पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष बृज प्रसाद, उप निरीक्षक रंजीत भारती, एसआई प्रमोद कुमार, सतीश यादव, सिपाही देवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल रेलवे पुलिस के क्षेत्र में होने पर बाराबंकी के बुढ़वल आरपीएफ को सूचना दी।

मृतक के पास मिले कागजात से पहचान होने पर परिवार को लोगों को सूचना दी गई। बड़े पुत्र राजेश सोनी रोते विलखते मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में ट्रेन के आगे कूद कर व्यवसाई ने जान दी है। बेटे का कहना कि पिता का इलाज भी चल रहा था, दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वहीं रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोंडा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच: 6 दिन से लापता युवक का शहतूत के पेड़ से लटकता मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार खुर्द के मेथौरा गांव निवासी एक युवक छह दिन से गायब था। सोमवार सुबह उसका सड़ा गला शव शहतूत के पेड़ से लटकता मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार खुर्द गांव निवासी मयंकर पुत्र राम धीरज उम्र 26 वर्ष छह दिन से लापता था।सोमवार सुबह उसका शव गन्ने के खेत में लगे शहतूत के पेड़ में लटकता दिखाई पड़ा। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता राम धीरज ने बताया कि 21 अगस्त को बेटा घास छीलने के लिए खुरपा और बोरी लेकर घर से निकला था।देर रात तक जब वापस नहीं आया तो दूसरे दिन हरदी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सोमवार सुबह कुछ किसान अपने-अपने खेत को गए तो वहां दुर्गंध आ रही थी। जब लोगों ने जाकर देखा तो एक गन्ने के खेत में लगे शहतूत के पेड़ से लाश लटक रही थी जो की पूरी तरह से सड़ चुकी थी। मौके पर पहुंचे राम धीरज ने मृतक की पहचान बेटे के रूप में को।  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरदी सुरेश कुमार वर्मा परिजनों व आसपास के लोगों से जानकारी ली।


पिता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी एक वर्ष पहले थाना फखरपुर के पंडितपुरवा गांव में हुई थी। रक्षाबंधन को लड़का और बहू दोनों ससुराल गए थे और वहां से वापस आए सब कुछ अच्छा-अच्छा चल रहा था। किसी से विवाद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष ने परिजनों से मृतक का और उसकी पत्नी का मोबाइल थाने में जमा करवा लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी: अब बुजुर्ग महिला हुई शिकार, बंदूक लेकर सुरक्षा में निकले विधायक
बहराइच जिले के कुम्हारन पुरवा गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला पर रात में सोते समय भेड़िया ने हमला कर दिया। परिवार के लोग बुजुर्ग को अस्पताल ले गए तो सीएचसी के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज के गांवों में भेड़िया से सुरक्षा के लिए पांच जिलों की वन टीम लगी हुई है। जिले के विभिन्न विभागों के 16 अधिकारी रात और दिन में ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बाद भी भेड़िया हमला कर लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। कुछ ऐसा ही रविवार रात को हो गया।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारन पुरवा गांव निवासी रीता देवी (65) पत्नी राम नरेश घर के बरामदे में सो रही थी। देर रात को भेड़िया पहुंच गया। उसने महिला पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर भेड़िया भाग गया। मृतका का फाइल फोटो

परिवार के लोग महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे। महसी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक तरफ कांबिंग चल रही है तो दूसरी तरफ हमला हो रहा है। इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

बंदूक लेकर सुरक्षा में चले विधायक
भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने पुलिस पर सवाल उठाया तो रविवार रात को डीएम मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला भी पहुंची। उन्होंने क्षेत्र में विधायक के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया। विधायक स्वयं बंदूक लेकर भेड़िया को खोजते दिखे।
बहराइच: पांच दिन से लापता वृद्ध का खेत में मिला शव, लाश को नोच रहे थे कौवे और गिद्ध
बहराइच जिले के ग्राम पंचायत चौगोड़वा गांव निवासी एक वृद्ध रक्षाबंधन के दिन सुबह 10 बजे अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी वृद्ध का कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार शाम को धान के खेत में सड़ा गला शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चौगड़वा के मजरा हरिहरपुर निवासी मोहन आर्य (83) वर्ष पुत्र अधीन आर्य  रक्षाबंधन के दिन सुबह 10 बजे से घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने वृद्ध की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। वृद्ध की गुमशुदगी की सूचना बृहस्पतिवार को उनके पुत्र विनोद आर्य ने थाने में दर्ज कराई थी।

शुक्रवार शाम चार बजे के करीब हरिहरपुर गांव के दक्षिण दिशा में स्थित धान के खेत में कौव्वे मडरा रहे थे। वृद्ध का शव सड़ गल गया था शरीर का मांस कौवे व गिद्ध ने नोच डाला था शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। आस पास खेत में घास काट रहे ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो वृद्ध का शव पड़ा मिला। जिस पर परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ने बताया कि लापता वृद्ध का शव मिला है, विधिक कार्रवाई की जा रही है‌।
बहराइच: पूरी रात खोजबीन के बाद सुबह गन्ने के खेत में मिला बालिका का शव, परिजनों ने जताई यह आशंका
बहराइच जनपद के पूरे हिंदूसिंह पुरवा गांव निवासी बालिका को रात में 11 बजे भेड़िया उठा ले गया। पूरी रात खोजबीन के बाद बालिका का रविवार सुबह गन्ने के खेत में क्षत विक्षत हालत में शव मिला। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच वन प्रभाग के गांवों में भेड़िया का हमला थम नहीं रहा है। कहीं दूसरे दिन तो कहीं एक सप्ताह में कहीं न कहीं भेड़िया हमला कर बच्चों को मौत की नींद सुला रहा है। लेकिन वन विभाग सिर्फ पैदल मार्च करता ही नजर आ रहा है। सदर रेंज के हरदी थाना अंतर्गत पूरे हिंदूसिंहपुरवा गांव निवासी संध्या (5) पुत्री प्रमोद कुमार शनिवार रात को परिवार के लोगों के साथ सो रही थी।

पिता प्रमोद ने बताया कि रात 11 बजे वह लघुशंका के लिए उठे तो बेटी को गायब देखा। इस पर खोजबीन शुरू हुई। सभी बालिका की तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह गांव निवासी परमानंद के गन्ने के खेत में बालिका का क्षत विक्षत शव मिला। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। सूचना पाकर वन विभाग के अमित शुक्ला और डायल 112 की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अहेतुक सहायता के लिए दी 10 हजार
वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब ने बताया कि भेड़िया के हमले में बालिका की मौत हुई है। पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि अंतिम संस्कार के लिए दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पांच लाख की राशि दी जाएगी।
बहराइच: मंदिर में सो रहे पुजारी पर दबंग ने लोहे की रॉड से किया हमला, मौत
जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में स्थित ढेलहा समय माता मंदिर में सो रहे पुजारी पर एक दबंग ने रात में सोते समय रॉड से हमला कर दिया। जिससे पुजारी की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुजारी की पत्नी ने नामजद तहरीर दी है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत गोबरहा पंडितपुरवा निवासी तेजराम (45) पुत्र देवता प्रसाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एलिहा के मजरा ढेलहा में स्थित समय माता मंदिर में पुजारी थे। पत्नी रामावती ने थाने में तहरीर देकर कहा कि पति तेजराम लगभग 20 से 25 वर्ष से मंदिर के पुजारी का काम करते थे। वह मंदिर में ही रहते थे।

शनिवार रात 10 बजे के आसपास सोते समय राम चंदर चौहान निवासी हर्राजपुर ने लोहे के रॉड से सर पर हमला कर दिया। जिस पर वह चोट लगने से चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर सभी दौड़े। घायल पुजारी को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

लखनऊ ले जाते समय रात 12 बजे के आसपास रास्ते में पुजारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर रविवार सुबह काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रभारी थानाध्यक्ष राजमन यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।

तीन दिन पूर्व हुआ था विवाद
समय माता मंदिर के पुजारी की पत्नी रामवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि तीन से चार दिन पहले उनके पति और आरोपी के बीच विवाद हुआ था। इसी को लेकर वह रंजिश रख रहा था। उसने रात में हमला कर दिया, जिससे पति की मौत हो गई।
बहराइच - अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर डीएम ने जमकर लगाई फटकार, दिए सफाई के निर्देश
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आज पयागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर अवस्थाओं को देखकर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने जम कर फटकार लगाते हुए अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए।
बहराइच: भाजपा विधायक के घर में घुसा शैलेंद्र निकला इमरान
बहराइच। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के शहर स्थित आवास पर शैलेंद्र कुमार के नाम का एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया। लेकिन जांच के दौरान वह मोहम्मद इरफान मिला। पुलिस और एलआईयू ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले से हड़कंप मच गया है। नगर कोतवाली के मोहल्ला काजीपुरा में महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह सपरिवार रहते हैं। कोतवाली नगर में प्रभात भवन कल्याणनगर काजीपुरा निवासी शेषमणि मिश्रा ने तहरीर दी। बताया कि बीती 26 मई की शाम एक व्यक्ति महसी से बीजेपी विधायक सरेश्वर सिंह के काजीपुरा स्थित आवास में घुस गया।


पुलिस और एलआइयू टीम ने जब उससे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम नवरंगपुरवा भगवानपुर  हरदी निवासी शैलेंद्र कुमार बताया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास तीन आइडी हरदीगौरा निवासी मोहम्मद इरफान, शैलेंद्र अलग-अलग नामों की मिली। पूछताछ पर विधायक के सपरिवार गोरखपुर जाने की भी बात बताई। जबकि उसका असली नाम हरदी गौरा पकौरी थाना बौंडी निवासी मोहम्मद इरफान था। तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय का कहना है कि युवक ने अपना नाम, धर्म, , पता फर्जी बताया था और उसके अलग नामों की तीन आइडी मिली। जिस पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि विधायक के घर में 15 वर्ष पूर्व आग भी लगाने का प्रयास हो चुका है। मकान का अगला हिस्सा जल भी चुका था।
बहराइच: नेपालियों का भारत में हमला, वन विभाग की पांच चौकियां फूंकी
बहराइच। एक नेपाली को पकड़े जाने के विरोध में नेपाली नागरिकों ने कतर्नियाघाट जंगल की वन चौकियों में आग लगा दी। अधिकारी सोमवार को आफिस खुलने पर आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देने की बात कह रहे हैं। नेपाली अक्सर भारत के जंगलों में घुस जाते हैं और शिकार करके फिर नेपाल भाग जाते हैं।

नेपाली शिकारियों ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुस कर धर्मापुर रेंज की पांच चौकियों को फूंक दिया। प्रभागीय वनाधिकारी घटना को स्वीकारते हुए कहा कि कल आफिस खुलने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी।

प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी शिव शंकर ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि नवम्बर में नेपाली नागरिकों ने दो शीशम के पेड़ काट दिए थे, तब 10 लोंगों के खिलाफ एस टू केस काटा गया था, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया था। अभी शनिवार को धर्मापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने शक के बिनाह पर एक नेपाली को कस्टडी में लिया था। उसको रात में छोड़ दिया गया, लेकिन गुस्साए नेपालियों ने धर्मापुर रेंज की कुछ वन चौकियों में आग लगा दी। इसकी लिखित सूचना सोमवार को आला अधिकारियों को दी जाएगी।

45 किमी का एरिया नेपाल को टच करता है
कतर्नियाघाट जंगल का 45 किलोमीटर का एरिया नेपाली सीमा से जुड़ा हुआ है और अगर पूरे बहराइच का जंगल देखा जाए तो लगभग 70 किलोमीटर जंगल नेपाली सीमा को टच करता है। भारत-नेपाल की पूरी सीमा खुली हुई है, जिससे जंगल के रास्ते आसानी से नेपाली भारतीय सीमा में घुस जाते हैं। इनकी रोकथाम के लिए कतर्नियाघाट के सीमावर्ती इलाके में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की 16 चौकियां बनाई गई हैं। पूरे बॉर्डर पर एसएसबी की 23 चौकियां हैं। इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अगर नेपाली भारतीय जंगलों में घुस कर चौकियां फूंक दे रहे हैं। इस प्रचण्ड गर्मी में चौकियों में आग लगाने से पूरे जंगल मे आग लग सकती थी। अभी उत्तराखंड जंगल का हाल देखकर भी वन विभाग ने कोई नसीहत नहीं ली है।

शिकार करके फिर नेपाल भाग जाते हैं शिकारी
कतर्नियाघाट का जंगल 550 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां की सात रेंज में विभिन्न प्रकार के पेड़, जड़ी बूटियां और हाथी, गैंडे, बाघ, तेंदुआ, हिरन, जल चर में डालफिन और घड़ियाल आदि पाए जाते हैं, जिनका शिकार करके नेपाली लोग नेपाल भाग जाते हैं। ऐसे में अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो न पेड़ बचेंगे न जानवर।
बहराइच: झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, परिवार के लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के जहान चक गांव निवासी एक महिला को बुखार की शिकायत पर परिवार के झोलाछाप के यहां इलाज को ले गए। इलाज के दौरान मौत हो गई। पति और भाई की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरवारी निवासी सुशीला देवी (32) पत्नी दुक्खी राम अपने मायके रिसिया थाना क्षेत्र के जहान चक गांव तीन दिन पूर्व आई थी।


महिला को तेज बुखार आया। जिस पर परिवार के लोग इलाज के लिए बंगला चक चौराहे पर स्थित झोलाछाप के यहां इलाज के लिए गए। यहां पर महिला को बोतल चढ़ाकर घर भेज दिया गया। घर जाते ही पुनः हालत बिगड़ी, जिस पर परिवार के लोग इलाज के लिए ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर झोलाछाप ने नरेंद्र हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई।

जिस पर परिवार के लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पहले रिसिया पुलिस ने मामले को समझाने का सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के लोगों ने सीएमओ से शिकायत कर शव पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएमओ डॉ राजेश गौतम ने बताया कि लिखित शिकायती पत्र मिलने पर जांच की जाएगी। मालूम हो कि महिला दो बेटी और एक बेटा है।