कस्बे का एक प्रतिष्ठित स्कूल एक बार फिर से चचार्ओं में
अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । कस्बे का एक प्रतिष्ठित स्कूल एक बार फिर से चचार्ओं में है। इस बार इस स्कूल के एक पूर्व शिक्षक ने स्कूल के एमडी व कुछ कर्मचारियों पर स्कूल के अंदर कमरा बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिक्षक ने स्कूल के एमडी व मारपीट करने वाले अन्य शिक्षक व सहायको के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि नगर का प्रतिष्ठित खतौली स्कूल मेपल्स अकैडमी पिछले कुछ समय से चचार्ओं में है। पहली बार स्कूल तब चचार्ओं में आया था जब करीब दो माह पूर्व स्कूल की तत्कालीन प्रिंसिपल करीब दो दर्जन शिक्षकों के साथ सामूहिक इस्तीफा देकर चली गई थी और स्कूल में वेतन न मिलने व शिक्षकों का शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब ताजा मामला शुक्रवार को फिर सामने आया। सामने आए मामले में कोतवाली पहुंचे जानसठ निवासी एक शिक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि वह खतौली के गांव तिगाई स्थित मैपल्स अकैडमी में पढ़ाता है। शुक्रवार को पहले तो स्कूल वैन के चालक ने उसके साथ लाने के दौरान गाली गलौच की। उसके बाद स्कूल पहुंचने पर कमरे में वार्ता के दौरान स्कूल के एमडी विपिन संघल, पीटीआई आकाश, संजय,विशाल गुप्ता व ड्राइवर गुरदीप आदि ने उसको पीटा तथा धारदार हथियार से हमला बोला। बकौल पीड़ित आरोपी यहीं नहीं रुके, बल्कि उसका गला दबाकर रिवॉल्वर कनपटी पर तान दिया। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित शिक्षक मोहित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग करी।
उधर मेपल्स अकैडमी द्वारा भी पूरे मामले की जानकारी अपना पक्ष रखते हुए लिखित तौर पर पुलिस को दी गई, जिसमे शिक्षक मोहित गर्ग द्वारा स्कूल की जरूरी फाइलों को वापस न करने और मांगने पर स्कूल में पहुंचकर हंगामा व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। तहरीर देते हुए मैपल्स अकादमी के एमडी विपिन संगल ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Aug 23 2024, 18:04