/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि व मुहूर्त,जानिए चन्द्रोदय का समय,पूजन विधि और पूजा की सामग्री Chandauli
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि व मुहूर्त,जानिए चन्द्रोदय का समय,पूजन विधि और पूजा की सामग्री

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / श्रीकृष्ण भक्तों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस माह में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व को हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल 26 अगस्त 2024 के दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ये दिन कृष्ण जी की पूजा को समर्पित है। इस दौरान उपवास रखने का भी विधान है। मान्यता है कि जन्माष्टमी पर व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

भारत में इस दिन को श्री कृष्ण के जन्म रूप में मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व है, जिसकी तैयारी घरों में महीने भर पहले ही शुरू हो जाती है। इस दौरान कई प्रकार की मिठाईयां भी बनाई जाती है, जिसका भोग कृष्ण जी को जन्माष्टमी पर लगाया जाता है।जन्माष्टमी पर मंदिरों में कई शुभ मांगलिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं, जो सभी कान्हा जी को समर्पित होते हैं। वहीं भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन में इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण के बालरूप की पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जन्माष्टमी की पूजा विधि के बारे में जान लेते हैं।

कब है जन्माष्टमी 2024:- इस साल जन्माष्टमी का व्रत 26 अगस्त 2024 को रखा जाएगा

अष्टमी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 26 को 3:39 ए एम

अष्टमी तिथि समाप्त - अगस्त 27 को 02:19 ए एम

रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ - अगस्त 26, 2024 को 03:55 पी एम

रोहिणी नक्षत्र समाप्त - अगस्त 27, 2024 को 03:38 पी एम

जन्माष्टमी 2024 मुहूर्त:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त देर रात 12:00 से लेकर 12:45 ए एम (अगस्त 27) तक रहने वाला है। इस दौरान पूजा की कुल अवधि 45 मिनट तक की है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। योग का समय 26 अगस्त दोपहर 03:55 से लेकर 27 अगस्त को सुबह 05:57 तक रहने वाला है।जन्माष्टमी पूजन विधि:- जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इसके बाद स्वच्छ वस्त्रों को धारण करें, और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद रात में पूजा मुहूर्त के समय कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएं। इसके बाद कान्हा जी का पंचामृत से अभिषेक करें। फिर उन्हें नए वस्त्र अर्पित करें।

इस दौरान कृष्ण जी को पीले चंदन या फिर केसर का तिलक जरूर लगाएं। इसके बाद मोर के मुकुट और बांसुरी उनके पास रख दें। फिर उन्हें झूला झुलाएं। इसके बाद आप माखन-मिश्री और पंजीरी का भगवान को भोग लगाएं। फिर आरती करके प्रसाद को वितरित करें।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सामग्री:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा में आभूषण, रुई, रोली को शामिल करें। इसके अलावा पूजा में धूपबत्ती, अगरबत्ती, कपूर, केसर, चंदन, पंच मेवा, गंगाजल, शहद, शक्कर, तुलसी दल, शुद्ध घी, दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न, छोटी इलायची, लौंग मौली, इत्र की शीशी को जरूर शामिल करें।

बाइक के जोरदार धक्के से एक राहगीर की हुई मौत परिजनों मे मचा हाहाकार

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर के रहने वाले 55 वर्सीय ओमप्रकाश मिश्रा की सोमवार की रात में सैदपुर में पुल पर बाइक के धक्के से मौत हो गयी । वे घर जाने के लिए अपने पुत्र का पुल पर इंतजार कर रहे थे । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया ।

मारूफपुर के रहने ओमप्रकाश मिश्रा सैदपुर में पतंजलि की दुकान पर काम करते थे । सोमवार की रात में काम खत्म होने के बाद अपने बड़े पुत्र नवनीत को घर ले जाने के लिए बाइक लेकर आने को बोले । वे वही सैदपुर में पुल पर इंतजार करने लगे । सैदपुर की तरफ से आ रहे तेज स्पीड में बाइक सवार सड़क पर छुट्टा पशुओं से बचने के चक्कर मे इंतजार कर रहे ओमप्रकाश को धक्का मार दिये । स्पीड इतनी तेज थी कि वे दूर जाकर पुल की रेलिंग से उनका सर टकरा गया । तब तक उनका पुत्र भी पहुच गया । बाइक सवार भी पलट गये किन्तु उनकी हालत देख बाइक लेकर फरार हो गये । उनका पुत्र अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्हें सैदपुर में हॉस्पिटल पर ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । परिजन शव को घर ले आये ।

मंगलवार को बलुआ थाने पहुचकर तहरीर दिया । जहां पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । उनकी मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया । पत्नि माला देवी,पुत्री ज्योति,प्रीति,पुत्र नवनीत व अमित का रोकर बुरा हाल रहा ।

सैनिक का शहादत दिवस मनाया गया,किया पौधरोपण

चंदौली / चहनियां, क्षेत्र के ग्राम सभा हसनपुर निवासी भारत के बीर सपूत सैनिक शहीद हरिद्वार यादव का शहादत दिवस मनाया गया । जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोग इनकी याद में हसनपुर से तिरंगा यात्रा निकाला गया । वही पौधरोपण करके एक सभा का आयोजन किया गया ।

चहनियाँ विकास खंड के ग्राम सभा हसनपुर के रहने वाले हरिद्वार यादव की 19 अगस्त 2021 को मृत्यु हो गयी थी । उनकी नियुक्ति 1995 में हुई । ट्रेनिंग जबलपुर के सिग्नल कोर में हुई । 19 अगस्त 1995 के हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुई । उनके याद में उनके भाई प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा गांव में ही शहादत दिवस मनाया गया । जिसमें सैनिक हरिद्वार की याद में सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दी गयी ।

ततपश्चात तिरंगा यात्रा हसनपुर से प्रारम्भ होकर गुरेरा, मजीदहा, मारूफपुर, टांडा, उतड़ी समुदपुर, बलुआ चहनियाँ बाजार सहित दर्जनों गांव होते हुए नारे बाजी लगाते हुए वापस पहुँचे । पुनः वापस आकर पौधरोपड कर पौधों का वितरण किया गया । सभा के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि एक सैनिक की जिंदगी देश के नाम होती है । वो ड्यूटी के दौरान घर ,परिवार के साथ साथ देश के लिए जीता है । इस दौरान राजनारायण यादव,हंसराज यादव,सुभाष यादव,खडेहरा प्रधान दीनबंधु,धर्मेंद्र यादव,प्यारे पासवान,सुनील सिंह,पवन गिरी,रामआशीष,रत्नेश यादव,यशवंत,सिद्धार्थ,राजेश गुप्ता,काशी नाथ आदि उपस्थित थे ।

मृत हिंदू अल्पसंख्यक आत्माओं के आत्मा शांति तथा बंगाल में महिला चिकित्सक  की निर्मम हत्या की घोर निंदा एवं  कैंडल जलाकर शोक श्रद्धांजलि

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली ।समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस - एस)के नेताओं ने आज लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में सायं 7.30 बजे बांग्लादेश में हुए हिंसक घटनाओं में मृत हिंदू अल्पसंख्यक  आत्माओं के आत्मा शांति हेतु तथा बंगाल में महिला चिकित्सक डॉक्टर मौमिता देवनाथ की बलात्कार कर  निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए उनके प्रति भी कैंडल जलाकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
         
इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं समेत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद गांधी एडवोकेट समेत पार्टी के  वीटो कमेटी के नेता इं.मोइनुद्दीन अहमद, युगल किशोर विश्वकर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष शशि वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार कनौजिया,  चिन्मय चटर्जी ,राजेश आजाद, सोनी चकवाल ,संतोष सिंह, अंकित मिश्रा, इत्यादि मौजूद थे।सभी ने 2 मिनट मौन रखकर बांग्लादेश के हिंसा में मृत अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति ईश्वर से  आत्म शांति की प्रार्थना की।
चन्दौली पुलिस ने किया 216 गाड़ियों का चालान, 3 लाख से अधिक का लगाया जुर्माना
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली  । जनपद की यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान  कुल 216  वाहनों का चालान करते हुए 3 लाख से अधिक का जुर्माना ठोंका गया है।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक चंदौली जिले में यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 18 अगस्त  को कुल 216  वाहनों का चालान करते हुए 3 लाख से अधिक का जुर्माना ठोंका गया है। 

इस दौरान यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम के द्वारा बिना कागजात वाली गाड़ियों के साथ साथ बिना परमिट व बिना फिटनेस के चलाए जा रहे ऑटो का भी चालान किया जा रहा है। साथ ही बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों के उल्ल्घन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बाबा कीनारामजी की तीन दिवसीय जन्मोत्सव की तैयारिया जोरो पर

श्रीप्रकाश यादव , चंदौली,चहनियां। अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का तीन दिवसीय 425 वां जन्मोत्सव समारोह जन्मस्थली व तपोस्थली रामगढ़ में इस बार भी धूमधाम से मनाया जायेगा । मठ के अंदर व बाहर साफ सफाई से लेकर मठ के बाहर लगे बिजलीं के लटके तारो को दुरुस्त करने के लिए कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने विभगीय अधिकारीयो को दिखाया ।
         
कीनाराम मठ के अंदर व बाहर किनेश्वर महादेव मंदिर,विश्राम बाबा मंदिर, बाबा कीनाराम जी द्वारा निर्मित कूप का रंग रोगन, साफ-सफाई जोर सोर से चल रहा है । क्षेत्र के दर्जनों युवाओं की टोली श्रमदान कर मठ की सफाई में अपना योगदान दे रहे है ।  मेला के लिए दुकानदार अभी से बागीचे में अपने दुकानों का सीमांकन कर निशान लगाकर अपनी जगह सुरक्षित कर रहे है । मठ की साफ सफाई रंगरोगन के साथ साथ मठ के अंदर व खेल मैदान में होने वाले रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमो को लेकर रूपरेखा तैयार किया जा रहा है । मठ के बाहर लटके बिजलीं के तारो को दुरुस्त करने के लिए जे ई सुभाष यादव को कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह व ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने दिखाया ।

इस दौरान बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को मठ प्रशासन के बीच परिसर में समीक्षा को लेकर संबंधित जिले उच्चाधिकारियों कि बैठक उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में होगा।  इस बार 1 से 3 सितम्बर तक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा । जिसमे तीनो दिन कार्यक्रम,पूजन,अर्चन,रामायण,कीर्तन, सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भजन व भोजपुरी गीत, संगीत एवं विचार गोष्ठी व रात्रि में नामी गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा।
              
इस दौरान वाराणसी बाबा कीनाराम क्रि कुंड महिला संगठन कि अध्यक्ष रुबी सिंह, प्रभात पांडेय, अशोक मौर्या,शिवाजी सिंह, प्रभुनारायण पाण्डेय, पंकज पांडेय, मुकेश साहनी, बेदी यादव, गुड्डू गिरीं ,धर्मेंद्र गुप्ताआदि मौजूद रहे।
सैनिक सम्मान के साथ दिवंगत सैन्य कर्मी को दी गयी अंतिम विदाई

 

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली । चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा टांडाकला निवासी सैन्य कर्मी मनीष कुमार सिंह जिनकी मृत्यु बीते शुक्रवार की देर रात को नयी दिल्ली के आर एंड आर आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लिपटा सैन्य कर्मी का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से रविवार को उनके पैतृक निवास पर पहुंचा। जहाँ सैन्यकर्मी के अंतिम दर्शन को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

   

 सोनबरसा निवासी शमसेर सिंह के दो पुत्रों में बड़े पुत्र मनीष कुमार सिंह वर्ष 2004 में जाट रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर चयनित होकर माँ भारती की सेवा कर रहे थे। बीते गुरुवार को अचानक पेट में दर्द की शिकायत पर उन्हें नयी दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया था। जहाँ इलाज के दौरान ही शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी थी। नयी दिल्ली स्थित सेना के हेड क्वार्टर में विभागीय कार्यवाही के बाद रविवार की अलसुबह सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। 

जहां पार्थिव शरीर के साथ आये सेना के जवानों ने गारद पेश कर अंतिम सलामी दिया। उसके बाद अन्य ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित करके सैन्य कर्मी को अंतिम विदाई दिया। टांडाकला स्थित गंगा तट पर दाह संस्कार हुआ । जहाँ उनके एकलौते पुत्र साजन सिंह ने मुखाग्नी दिया। इस दौरान उपस्थित भीड़ बार बार भारत माता की जय, बन्दे मातरम, मनीष सिंह अमर रहे के जयघोष कर रहे थे ।

शहीद का दर्जा देने की उठी मांग 

सैन्य कर्मी मनीष कुमार सिंह की अंतिम विदाई में किसी जन प्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी के न आने से लोगों में आक्रोश रहा।टांडाकला प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सोनू ने कहा कि ड्यूटीरत सैन्य कर्मी की मौत भी देश के प्रति शहादत ही है। ऐसे अवसरों पर नेताओं की कथनी करनी में अंतर स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि अभी बीते 16 अगस्त को सैयदराजा को मंच से बड़ी बड़ी बात करने वाले राजनेता और सत्ताधारी दल भाजपा के भी नुमाइंदे दो दिन बाद ही अपनी ही बात भूल गये और मनीष सिंह के अंतिम विदाई में नहीं आये। साथ ही जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय और थाना स्तरीय किसी अधिकारी का इस मौके पर न आना भी समझ के परे है । अंतिम विदाई के मौके पर जुटे लोगों ने सैन्य कर्मी मनीष कुमार सिंह को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिवार को शहीद स्तरीय मिलने वाली हर सुबिधाये देने की मांग किया।

भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

 श्रीप्रकाश यादव,चंदौली/ जनपद के पीडीडीयू से पटना रेलखंड पर सकलडीहा के पास भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है। राज्य सेतु निगम वहां फोर लेन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कराने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है और रेलवे से लगभग सहमति मिल चुकी है। इस पर 134 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

 विभाग इसकी डिजाइन तैयार कर रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकता है। आपको बता दें कि चंदौली से सकलडीहा मार्ग पर दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड काफी व्यस्त रेलरूट है। इसके चलते काफी समय तक क्रासिंग का गेट बंद होने से राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती है। जल्दबाजी में लोग बंद गेट को फांदकर पार करने लगते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आरओबी बन जाने से जहां ट्रेनों का आवागमन सुगमता से होगा। वहीं क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। 

ऐसी है योजना

जानकारी के अनुसार भोजापुर क्रॉसिंग पर बनने वाले पुल की चौड़ाई लगभग 21 मीटर होगी। दो-दो लेन का प्रत्येक पुल करीब साढ़े दस मीटर चौड़ा होगा। चंदौली से सकलडीहा मार्ग से गुजरने वाले दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड मुख्य रेल लाइन है। इस रूट पर तकरीबन 40 जोड़ी पैसेंजर, एक्सप्रेस और राजधानी गाड़ियों का आवागमन होता है। इसके अलावा मालगाड़ियों का संचालन होता है, जिसके चलते औसतन हर आधे घंटे पर यह गेट बंद रहता है। जिससे लोगों को देर तक इंतजार करना पड़ता है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली  मे  9 परीक्षा केंद्र, 3576 परीक्षार्थियों होंगे शामिल, तैयारी में जोरों शोरों से जुटा है प्रशासन
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। जनपद में 23 अगस्त से दो चरणों में पांच दिनों तक होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली पॉलिटेक्निक के साथ साथ तीन महाविद्यालयों और छह माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इन केंद्रों में सीसी कैमरों की निगरानी में 3576 परीक्षार्थी देंगे। प्रशासन परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल दस केंद्र बनाए गए है। इनमें चंदौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदाराजा, गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, सकलडीहा इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज, सकलडीहा पीजी कॉलेज, पंडित कमला पति त्रिपाठी पीजी कॉलेज और राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा जैसे शामिल हैं, जिनको केन्द्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पहले चरण में 23 से 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।

जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 3576 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्र पर प्रवेश के दौरान कड़ाई से जांच की जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने सेंटर का नक्शा तैयार करने को कहा गया है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं
शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का महत्व, जानिए कैसे बांधनी चाहिए भाई को राखी

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली।  रक्षाबंधन हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन को भाई-बहन के प्यार के दिन के रूप में जाना जाता है। इस खास दिन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्यार से राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं। ऐसे में शुभ फल पाने के लिए बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए ।

रक्षाबंधन का महत्व


सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार, इस दिन देवी लक्ष्मी ने राक्षस राजा बलि को राखी बांधी थी और उसे अपना भाई बनाया था। रक्षाबंधन पर बांधी जाने वाली राखी सिर्फ एक धागा नहीं है, यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का भी प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की आरती उतारती हैं और उन्हें तिलक करती हैं। फिर प्यार के प्रतीक और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के रूप में भाई की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बाँधा जाता है। भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।

रक्षा बंधन 2024 शुभ मुहूर्त

इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। माना जाता है कि इस योग में राखी बांधने से रिश्तों में मधुरता बनी रहती है। भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में नहीं है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा। कुल मिलाकर शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट का रहेगा।