/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz बाबा कीनारामजी की तीन दिवसीय जन्मोत्सव की तैयारिया जोरो पर Chandauli
बाबा कीनारामजी की तीन दिवसीय जन्मोत्सव की तैयारिया जोरो पर

श्रीप्रकाश यादव , चंदौली,चहनियां। अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का तीन दिवसीय 425 वां जन्मोत्सव समारोह जन्मस्थली व तपोस्थली रामगढ़ में इस बार भी धूमधाम से मनाया जायेगा । मठ के अंदर व बाहर साफ सफाई से लेकर मठ के बाहर लगे बिजलीं के लटके तारो को दुरुस्त करने के लिए कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने विभगीय अधिकारीयो को दिखाया ।
         
कीनाराम मठ के अंदर व बाहर किनेश्वर महादेव मंदिर,विश्राम बाबा मंदिर, बाबा कीनाराम जी द्वारा निर्मित कूप का रंग रोगन, साफ-सफाई जोर सोर से चल रहा है । क्षेत्र के दर्जनों युवाओं की टोली श्रमदान कर मठ की सफाई में अपना योगदान दे रहे है ।  मेला के लिए दुकानदार अभी से बागीचे में अपने दुकानों का सीमांकन कर निशान लगाकर अपनी जगह सुरक्षित कर रहे है । मठ की साफ सफाई रंगरोगन के साथ साथ मठ के अंदर व खेल मैदान में होने वाले रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमो को लेकर रूपरेखा तैयार किया जा रहा है । मठ के बाहर लटके बिजलीं के तारो को दुरुस्त करने के लिए जे ई सुभाष यादव को कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह व ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने दिखाया ।

इस दौरान बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को मठ प्रशासन के बीच परिसर में समीक्षा को लेकर संबंधित जिले उच्चाधिकारियों कि बैठक उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में होगा।  इस बार 1 से 3 सितम्बर तक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा । जिसमे तीनो दिन कार्यक्रम,पूजन,अर्चन,रामायण,कीर्तन, सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भजन व भोजपुरी गीत, संगीत एवं विचार गोष्ठी व रात्रि में नामी गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा।
              
इस दौरान वाराणसी बाबा कीनाराम क्रि कुंड महिला संगठन कि अध्यक्ष रुबी सिंह, प्रभात पांडेय, अशोक मौर्या,शिवाजी सिंह, प्रभुनारायण पाण्डेय, पंकज पांडेय, मुकेश साहनी, बेदी यादव, गुड्डू गिरीं ,धर्मेंद्र गुप्ताआदि मौजूद रहे।
सैनिक सम्मान के साथ दिवंगत सैन्य कर्मी को दी गयी अंतिम विदाई

 

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली । चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा टांडाकला निवासी सैन्य कर्मी मनीष कुमार सिंह जिनकी मृत्यु बीते शुक्रवार की देर रात को नयी दिल्ली के आर एंड आर आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लिपटा सैन्य कर्मी का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से रविवार को उनके पैतृक निवास पर पहुंचा। जहाँ सैन्यकर्मी के अंतिम दर्शन को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

   

 सोनबरसा निवासी शमसेर सिंह के दो पुत्रों में बड़े पुत्र मनीष कुमार सिंह वर्ष 2004 में जाट रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर चयनित होकर माँ भारती की सेवा कर रहे थे। बीते गुरुवार को अचानक पेट में दर्द की शिकायत पर उन्हें नयी दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया था। जहाँ इलाज के दौरान ही शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी थी। नयी दिल्ली स्थित सेना के हेड क्वार्टर में विभागीय कार्यवाही के बाद रविवार की अलसुबह सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। 

जहां पार्थिव शरीर के साथ आये सेना के जवानों ने गारद पेश कर अंतिम सलामी दिया। उसके बाद अन्य ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित करके सैन्य कर्मी को अंतिम विदाई दिया। टांडाकला स्थित गंगा तट पर दाह संस्कार हुआ । जहाँ उनके एकलौते पुत्र साजन सिंह ने मुखाग्नी दिया। इस दौरान उपस्थित भीड़ बार बार भारत माता की जय, बन्दे मातरम, मनीष सिंह अमर रहे के जयघोष कर रहे थे ।

शहीद का दर्जा देने की उठी मांग 

सैन्य कर्मी मनीष कुमार सिंह की अंतिम विदाई में किसी जन प्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी के न आने से लोगों में आक्रोश रहा।टांडाकला प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सोनू ने कहा कि ड्यूटीरत सैन्य कर्मी की मौत भी देश के प्रति शहादत ही है। ऐसे अवसरों पर नेताओं की कथनी करनी में अंतर स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि अभी बीते 16 अगस्त को सैयदराजा को मंच से बड़ी बड़ी बात करने वाले राजनेता और सत्ताधारी दल भाजपा के भी नुमाइंदे दो दिन बाद ही अपनी ही बात भूल गये और मनीष सिंह के अंतिम विदाई में नहीं आये। साथ ही जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय और थाना स्तरीय किसी अधिकारी का इस मौके पर न आना भी समझ के परे है । अंतिम विदाई के मौके पर जुटे लोगों ने सैन्य कर्मी मनीष कुमार सिंह को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिवार को शहीद स्तरीय मिलने वाली हर सुबिधाये देने की मांग किया।

भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

 श्रीप्रकाश यादव,चंदौली/ जनपद के पीडीडीयू से पटना रेलखंड पर सकलडीहा के पास भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है। राज्य सेतु निगम वहां फोर लेन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कराने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है और रेलवे से लगभग सहमति मिल चुकी है। इस पर 134 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

 विभाग इसकी डिजाइन तैयार कर रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकता है। आपको बता दें कि चंदौली से सकलडीहा मार्ग पर दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड काफी व्यस्त रेलरूट है। इसके चलते काफी समय तक क्रासिंग का गेट बंद होने से राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती है। जल्दबाजी में लोग बंद गेट को फांदकर पार करने लगते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आरओबी बन जाने से जहां ट्रेनों का आवागमन सुगमता से होगा। वहीं क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। 

ऐसी है योजना

जानकारी के अनुसार भोजापुर क्रॉसिंग पर बनने वाले पुल की चौड़ाई लगभग 21 मीटर होगी। दो-दो लेन का प्रत्येक पुल करीब साढ़े दस मीटर चौड़ा होगा। चंदौली से सकलडीहा मार्ग से गुजरने वाले दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड मुख्य रेल लाइन है। इस रूट पर तकरीबन 40 जोड़ी पैसेंजर, एक्सप्रेस और राजधानी गाड़ियों का आवागमन होता है। इसके अलावा मालगाड़ियों का संचालन होता है, जिसके चलते औसतन हर आधे घंटे पर यह गेट बंद रहता है। जिससे लोगों को देर तक इंतजार करना पड़ता है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली  मे  9 परीक्षा केंद्र, 3576 परीक्षार्थियों होंगे शामिल, तैयारी में जोरों शोरों से जुटा है प्रशासन
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। जनपद में 23 अगस्त से दो चरणों में पांच दिनों तक होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली पॉलिटेक्निक के साथ साथ तीन महाविद्यालयों और छह माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इन केंद्रों में सीसी कैमरों की निगरानी में 3576 परीक्षार्थी देंगे। प्रशासन परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल दस केंद्र बनाए गए है। इनमें चंदौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदाराजा, गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, सकलडीहा इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज, सकलडीहा पीजी कॉलेज, पंडित कमला पति त्रिपाठी पीजी कॉलेज और राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा जैसे शामिल हैं, जिनको केन्द्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पहले चरण में 23 से 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।

जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 3576 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्र पर प्रवेश के दौरान कड़ाई से जांच की जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने सेंटर का नक्शा तैयार करने को कहा गया है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं
शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का महत्व, जानिए कैसे बांधनी चाहिए भाई को राखी

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली।  रक्षाबंधन हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन को भाई-बहन के प्यार के दिन के रूप में जाना जाता है। इस खास दिन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्यार से राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं। ऐसे में शुभ फल पाने के लिए बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए ।

रक्षाबंधन का महत्व


सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार, इस दिन देवी लक्ष्मी ने राक्षस राजा बलि को राखी बांधी थी और उसे अपना भाई बनाया था। रक्षाबंधन पर बांधी जाने वाली राखी सिर्फ एक धागा नहीं है, यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का भी प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की आरती उतारती हैं और उन्हें तिलक करती हैं। फिर प्यार के प्रतीक और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के रूप में भाई की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बाँधा जाता है। भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।

रक्षा बंधन 2024 शुभ मुहूर्त

इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। माना जाता है कि इस योग में राखी बांधने से रिश्तों में मधुरता बनी रहती है। भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में नहीं है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा। कुल मिलाकर शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट का रहेगा।
*ड्यूटी रत फ़ौजी की किडनी फेल होने असामयिक मौत, परिवार में मातम छाया*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- बलुआ थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर टांडाकला निवासी शमशेर सिंह के फ़ौजी पुत्र 40 वर्सीय मनीष कुमार सिंह की राजस्थान के अलवर में ड्यूटी के दौरान किडनी फेल होने से इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना पर पूरे गांव में मातम छा गया है। घर पर मौजूद पिता को ढाढस बढ़ाने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है।

सरफुद्दीनपुर निवासी किसान शमशेर सिंह के दो पुत्रों में छोटे सतीश कुमार सिंह जौनपुर में जेल पुलिस है । वहीँ मनीष कुमार सिंह 30 मार्च 2004 को भारतीय सेना के जाट रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर चयनित हुए थे। इस दौरान ये भारत के कई स्थानों पर ड्यूटी दे चुके है। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में थी। जहाँ शुक्रवार की देर रात को पेट में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए नयी दिल्ली स्थित आर एंड आर आर्मी अस्पताल में लाया गया। जहाँ इलाज के दौरान देर रात को इनकी मौत हो गयी।

एक दिन की बीमारी में ही भारतीय सेना के जवान की मौत से गांव में मातम छा गया है। इनकी माता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। इनकी पत्नी ममता सिंह अपने बच्चों साजन सिंह (17वर्ष) व अनन्या सिंह (12 वर्ष) के साथ वाराणसी स्थित आवास पर रहते है। घटना के बाद अस्पताल में मौजूद मृतक फ़ौजी के भाई जेल पुलिस सतीश सिंह ने फोन पर पत्र प्रतिनिधि को बताया की कागजी कार्यवाही के बाद रविवार को बड़े भाई फ़ौजी मनीष कुमार सिंह की डेड बॉडी गांव सरफुद्दीनपुर लाया जायेगा। जहां गंगा तट पर नियमानुसार उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

*सेंट्रल बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, उसी शाखा के प्रबंधक ने लगाया आरोप*

श्रीप्रकाश यादव

सेंट्रल बैंक की लंका शाखा के प्रबंधक अलंकार कुमार वर्मा ने अपने ही शाखा में तैनात रहे चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत ग्राम गौरी निवासी सहायक शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह के खिलाफ आठ लाख 26 हजार रुपये के धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। धोखाधड़ी वर्ष 2021 से वर्ष 2022 के बीच कूटरचित दस्तावेज के जरिये की गई है। शाखा प्रबंधक अलंकार वर्मा कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाए थे, जहां से आदेश मिलने के बाद लंका पुलिस ने कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि शाखा प्रबंधक अलंकार वर्मा का आरोप है कि आरोपित सहायक शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह भिन्न-भिन्न खातों से बगैर शाखा प्रबंधक की अनुमति व बैंक की औपचारिकता को पूर्ण किए रुपये निकाल लिए। वर्ष 2022 में सर्वाधिक राशि मृतक कृष्ण मुरारी पांडेय के खाते से 1.50 लाख रुपये गायब किए गए। उसके बाद वर्ष 2023 में पलटू राम के खाता से एक लाख 60 हजार रुपये, जयप्रकाश श्रीवास्तव के खाता से दो लाख 50 हजार रुपये, रामवती सिंह के खाते 58 हजार रुपये अपनी पत्नी सालवी गोविंद राव के खाता में ट्रांसफर कर लिए। उसने अपनी पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए है । जबकि धोखाधड़ी कुल 8 लाख 26 हजार रुपये की हुई है।

शहीद चन्दन राय के नाम पर हुआ पौधरोपण

*श्रीप्रकाश यादव*

चहनियां विकास खंड में 'एक पौध माँ के नाम' अभियान के तर्ज पर वन विभाग द्वारा एक पौधा शहीदों के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए नदेसर मारूफपुर स्थित शहीद चन्दन राय के स्मारक स्थल पर मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने आयरन जाली युक्त अशोक के छायादार दर्जनों पौधों को लगाया गया।
                  
पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि पूर्व में सीओ सकलडीहा रहे दिवंगत त्रिपुरारी पाण्डेय द्वारा भी सीओ ऑफिस के परिसर में शहीदों के नाम पर आम के फलदार वृक्ष लगाकर शहीदों की कृतियों को अमर करने का प्रयास किया जा चुका है। जिसे हमलोग आज बढ़ाते हुए शहीद चन्दन के स्मारक स्थल पर पौधरोपण कर रहे है।  कहा कि पौधों की वृद्धि के साथ ही इस क्षेत्र के युवाओं को शहीद चन्दन द्वारा देश के प्रति समर्पण प्रेरणा के रुप में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करेगा।
                  
इस दौरान मुख्य रूप से सत्यप्रकाश राय, रेंजर नित्यानंद पाण्डेय, शौकत अली, हरिश्चन्द्र यादव, मोहित राय, वन रक्षक अभिषेक यादव, जितेन्द्र यादव, विजय जायसवाल, सर्वेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
खण्डवारी काॅलेज के छात्र का चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ, भारतीय टीम में 55 किलो भार में प्रतिनिधित्व करेंगे जयबीर


*श्रीप्रकाश यादव*


चंदौली- चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज का छात्र जयदीप सिंह का चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता भारतीय टीम के लिए हुआ है । ये 55 किलो भार का प्रतिनिधित्व करेंगे । कई अन्य कुश्ती प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय,एशियन जेम व विश्व लेबल व पर सिल्वर व गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है । इसे लेकर बिद्यालय परिवार में हर्ष ब्याप्त है।
               
पीडियूनगर के रेलवे में कार्यरत जय सिंह का पुत्र जयबीर सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा खण्डवारी देवी इंटर कालेज में हुई । यही से खेल प्रतिस्पर्धा में हमेशा अव्वल रहे। इनके पिता भी अच्छे पहलवान रह चुके है । अब इनका चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ है । खेल प्रशिक्षक कोच सुशील पाण्डेय ने बताया कि 19 से 25 अगस्त तक 55 किलो भार में भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए चयन हुआ है । जो जॉर्डन देश के राजधानी अमान में अपनी जीत के लिए प्रयास करेंगे । पूर्व प्रधानाचार्य  व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जयबीर बहुत ही होनहार छात्र है । जो अपनी कुशलता से मार्च 2024 में अंडर सेवेंटी कप में ईरान से गोल्ड मेडल व एशियन गेम में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुका है ।  राष्ट्रीय लेवल पर भी कई मेडल प्राप्त कर चुके है । माँ खण्डवारी से प्रार्थना करूंगा कि गोल्ड मेडल लेकर आये । यहां चहनियां में बिद्यालय परिवार की तरफ से भव्य स्वागत व सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।
चंदौली में तैनात दारोगा पर अधिवक्ता से मारपीट का आरोप
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में नवही चौकी के प्रभारी सूरज सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। अमित कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर सूरज सिंह पर मारपीट करने आरोप लगाया हैं।

आपको बता दें कि अपने भाई के एक मामले को लेकर क्षेत्रीय दारोगा सूरज सिंह से मुलाकात किया था। लेकिन उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष में उसके साथ मारपीट करने के साथ गाली-गलौच भी किया। हालांकि दारोगा पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने अधिवक्ता का ही चालान कर दिया।

दरअसल, नवही गांव निवासी अमित कुमार के भाई को पुलिस ने एक दिन पहले किसी मामले को लेकर हिरासत में लिया था। इसी मामले को लेकर अधिवक्ता अमित कुमार शुक्रवार को सदर कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दारोगा के द्वारा मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बनाया गया। लेकिन अमित ने मानने से इंकार कर दिया। ऐसे में दारोगा गुस्सा होकर अमित को कम्प्यूटर कक्ष में मारपीट किया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।