रक्षा बंधन त्योहार पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार हुए गुलजार, बाजारों में 5 रुपये से 250सौ रुपये तक बिक रही राखी
वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत फूलपुर और माहुल नगर पंचायत के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भाई - बहन के रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी की दुकाने और मीठे की दुकानों से बाजार गुलजार हो गए हैं ।मीठे के दुकानों और राखी की दुकानों पर खूब भीड़ हो रही है ।
भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु एवं व्यवसायी का कहना है कि माहुल नगर पंचायत शिवाजी में चौक पर पर लगाई गई है । जहाँ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर फौजी और दिव्यांग भाई बहनों को उपहार स्वरूप राखी और मीठा नि:शुल्क दिया जा रहा है ।
इस वर्ष 5 रुपये से लेकर 250 रुपये तक राखी मार्केट में उपलब्ध है ।
माहुल ,फूलपुर नगर के अलावा अम्बारी ,भेड़िया ,गददौपुर ,पल्थी ,दीदारगंज ,हुब्बी गंज ,बिलारमऊ ,पलिया ,गोधना ,मैगना आदि बाजारों में राखी और मीठे के दुकानों पर खूब भीड़ हो रही है । जिससे पूरा बाजार गुलजार हो गए है ।
![]()

























Aug 18 2024, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.8k