/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz 300 करोड़ रुपये से रामनगरी में बनेगा अयोध्या धाम बस टर्मिनल Ayodhya
300 करोड़ रुपये से रामनगरी में बनेगा अयोध्या धाम बस टर्मिनल

अयोध्या।अयोध्या में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम के नाम से बस टर्मिनल बनाया जाएगा।यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के आधार पर बनाया जाएगा।


ये मल्टीप्लेक्स,रिटेल आउटलेट्स, आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होगा।इसको लेकर कार्रवाई तेज हो गई है।अगले कुछ महीनों पर इसमें काम शुरू हो जाएगा।रामनगरी में पहले से ही अयोध्या धाम बस स्टेशन है,लेकिन पीपीपी मॉडल पर इससे अलग अयोध्या धाम बस टर्मिनल बनाए जाएगा। शासन से इसको हरी झंडी मिल गई है।प्रदेश में ऐसे कुल 23 बस टर्मिनल बनाए जाने हैं।पहले चरण में इनमें से कुल 11 स्थानों पर बस टर्मिनल बनाए जाने के लिए प्रदेश शासन ने अनुमति दे दी है।इसमें अयोध्या धाम का बस टर्मिनल भी शामिल हैं।इसके निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


बस टर्मिनल बनाए जाने के लिए निर्माण कंपनी के रूप में ओमेक्स से अनुबंध किया गया है।अब कंपनी अपना मैप प्लान प्रस्तुत करेंगी।अंतिम खर्च का आकलन इसी से होगा।इसे शासन में भेजा जाएगा।शासन से संस्तुति के बाद निमर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
300 करोड़ रुपये से रामनगरी में बनेगा अयोध्या धाम बस टर्मिनल

अयोध्या।अयोध्या में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम के नाम से बस टर्मिनल बनाया जाएगा।यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के आधार पर बनाया जाएगा।


ये मल्टीप्लेक्स,रिटेल आउटलेट्स, आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होगा।इसको लेकर कार्रवाई तेज हो गई है।अगले कुछ महीनों पर इसमें काम शुरू हो जाएगा।रामनगरी में पहले से ही अयोध्या धाम बस स्टेशन है,लेकिन पीपीपी मॉडल पर इससे अलग अयोध्या धाम बस टर्मिनल बनाए जाएगा। शासन से इसको हरी झंडी मिल गई है।प्रदेश में ऐसे कुल 23 बस टर्मिनल बनाए जाने हैं।पहले चरण में इनमें से कुल 11 स्थानों पर बस टर्मिनल बनाए जाने के लिए प्रदेश शासन ने अनुमति दे दी है।इसमें अयोध्या धाम का बस टर्मिनल भी शामिल हैं।इसके निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


बस टर्मिनल बनाए जाने के लिए निर्माण कंपनी के रूप में ओमेक्स से अनुबंध किया गया है।अब कंपनी अपना मैप प्लान प्रस्तुत करेंगी।अंतिम खर्च का आकलन इसी से होगा।इसे शासन में भेजा जाएगा।शासन से संस्तुति के बाद निमर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
बांग्लादेश के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही:संतोष दूबे


अयोध्या।अयोध्या में धर्म सेना के तत्वाधान में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार के विरुद्ध सड़कों पर उतर आऐ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडे के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अपनी जान बचाने को आतुर भारत के बॉर्डर पर  हिंदुओं को भारत आने की तत्काल अनुमति प्रदान करें एवं घुसपैठिए बांग्लादेशियों को भारत में तत्काल प्रभाव से भागने का कार्य करे।


इस अवसर पर धर्म सेना के प्रमुख संतोष दूबे ने कहा कि देश के करोड़ों हिंदुओं की यह अपेक्षा है की तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा की जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ हिंदू समाज वैसा ही बर्ताव करेगा जैसे कि हिंदुओं के साथ बांग्लादेश में किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को नहीं रोका गया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार 1971 में सैन्य कार्यवाही करते हुए भारत ने बांग्लादेश को अलग किया था आज आवश्यकता है कि हिंदुओं के रक्षार्थ वैसे ही सैन्य कार्यवाही की जाए, कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद अपनी जहरीली मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए भारत के मुसलमान और इस्लामी आतंकी संस्थाओं को भारत के विरुद्ध गृह युद्ध करने के लिए भड़का रहे हैं, सलमान खुर्शीद और अन्य ऐसे तत्वों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार इस निश्चित की जाए, महंत दिलीप दास त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री से अपेक्षा करते हैं कि आतंकी विचारधारा की बांग्लादेशियो के विरुद्ध वह कठोर कार्यवाही अवश्य करेंगे,डॉ गंगाराम तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड हिंदू राष्ट्र मोर्चा ,द्वारा भी इस संबंध में अपने विचार रखे गए।


ज्ञापन देने वाली प्रमुख लोगों में शिशिर दूबे, मित्र मंच के प्रमुख शरद बाबा अधिवक्ता अश्वनी कुमार पांडेय, पंडित संतोष मिश्रा, चंदन साहू, दिग्विजय नाथ पांडेय, दीपक पांडेय, नीरज पाठक, दीपक दुबे, शैलेंद्र अमरेंद्र सिंह सुनील कुमार साहू, अजय तिवारी ,रंजीत तरुण कुमार गुप्ता प्रशांत श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे  ।
श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री का हुआ अयोध्या में आगमन


अयोध्या।श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री रघुराज सिंह का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने सर्किट हाउस में  विभागीय बैठक किया ।


इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि 10 की दसों सीट भारी बहुमत से बीजेपी जीतेगी । अयोध्या की हार पर मंत्री ने कहा कि सुबह का भूला शाम को आए तो उसे भूला नहीं कहते । उन्होने कहा कि कुछ हमारी कमियां थी इस कारण कुछ सीटे हमने हारी, हम लोगों ने इस कर्मियों को दूर किया है, विपक्ष को जो वोट मिला वह मतदाता हमसे गुस्से में था यह उनकी परफॉर्मेंस नहीं है, होने वाले उपचुनाव में दस की दसों सीट बीजेपी जीतेगी ।


भदरसा गैंग रेप मामले पर मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जो तय हुआ है वो मदद हो रही है, आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी । उन्होने कहा कि सपा और बसपा में 90% बलात्कारी डकैत चोर बदमाश ही पाए जाते हैं । उन्होने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा, हमारी सरकार न्याय के लिए हमेशा तत्पर रहती है ।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि वे लोग दैत्यों के वंशज हैं इसलिए ऐसा हो रहा है, इसलिए मैं कहता हूं ईसा मूसा की लड़ाई में विश्व खत्म होगा, तीसरे विश्व युद्ध में इसमें केवल हिंदुस्तान के सनातन धर्म के ही लोग बचेंगे ।
अयोध्या महोत्सव न्यास की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन,पिछले सत्र की हुई समीक्षा



अयोध्या ।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा आगामी सत्र व बीते सत्र को लेकर एक बैठक आयोजित की गईं, शनिवार देर शाम देवकाली के निकट एक होटल के सभागार मे आयोजित बैठक मे पिछले सत्र हुए आयोजन की समीक्षा की गईं व नए सत्र की कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया।कार्यकरिणी की प्रथम बैठक मे स्थान और तिथि चयन पर विचार विमर्श किया गया।


महोत्सव के संस्थापक व अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव और संयोजक डॉ विक्रमा प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनका सम्मान किया। संस्थापक हरीश श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्तायों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या महोत्सव न्यास अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए प्रतिबद्ध है, अतः सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी नए सत्र के सफल आयोजन को लेकर अपना सर्वोत्तम योगदान प्रदान करे।

इस दौरान संस्थापक ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी कार्यकारिणी सदस्यों को व उनके माध्यम से अन्य अयोध्यावासियो को इस अभियान से जोड़ने की अपील की। महोत्सव में कार्यकारिणी के आकाश अग्रवाल को प्रबंधक व कुo नाहिद कैफ को प्रबंध निदेशक/सचिव का पदभार दिया गया इसके अतिरिक्त अरुण द्विवेदी को संगठन महासचिव व ऋचा उपाध्याय को महासचिव की जिम्मेदारी सौपी गईं।

अयोध्या महोत्सव न्यास के नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त मोहित मिश्रा, रवि चौधरी, गृजेश त्रिपाठी, भूपेंद्र कुमार सिंह,महेश ओझा को उपाध्यक्ष व रेगन सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष, बृजेश ओझा को संयुक्त सचिव,जनार्दन पाण्डेय को संगठन सचिव,गौतम सिंह प्रचार सचिव,उज्जवल चौहान कार्यक्रम सचिव,कुo निकिता चौहान कार्यालय सचिव,स्वाती सिंह कार्यक्रम प्रभारी,अभिनव द्विवेदी सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

कार्यक्रम को वृहद रूप देने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का नवीन गठन अध्यक्ष द्वारा किया गया है।बैठक मे राजेश गौड़, शशांक उपाध्याय, पूजा अरोड़ा,अनुराग सिंह,सूर्यांश चोपड़ा, शिप्रा श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को होती है परेशानी


अयोध्या।तहसील रूदौली अंतर्गत मवई ब्लॉक में गंगरेला चकपुरवा सुल्तानपुर मार्ग बारिश के कारण छतिग्रस्त हो गया है । मार्ग की बदहाली के कारण राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से इसकी जांच करके अविलंब इसको ठीक करवाने की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसको जांच करके ठीक नहीं किया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है ।
*सावन झूला में प्रभु राम और चारों भईया का झूला भक्तों के लिए दर्शनीय - महंत राम प्रकाश दास*

अयोध्या - झूला परा कदम की डारी हम सखि देखन जवाय न। जैसे लोक गीतों से भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी गुँजायमान हो रही है। अयोध्या के प्रमुख संत में शामिल महामंडलेश्वर श्री महंत राम प्रकाश दास महाराज के सौजन्य से श्री राम वैदेही मंदिर परिक्रमा मार्ग नया घाट पर सावन झूला मेला झुलासो महोत्सव की धूम धाम से भगवान प्रभु श्रीराम और चारों भईया माता सीता झूले पर झूलते हुए जगत का कल्याण कर रहे है l धर्म नगरी अयोध्या में धार्मिक , साहित्यिक और आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में सावन झूला महोत्सव की धूम मची है।

शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम से मेलार्थी एवं राम भक्तों की बढ़ रही है। इस समय अयोध्या में सुबह से शाम तक भगवान राम अपने भाई और माता सीता के साथ झूला झूल रहे हैं साथ ही भक्तों को मनोरम दृश्य दर्शनीय है। मुख्य पुजारी रामकिशोर दास उर्फ किशोरीजी ने बताया कि अयोध्या में शाम को सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम एवं शुभा रामायण पाठ एवं रामधुन की कीर्तन भजन निरंतर चल रहा जो 7 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रतिदिन चलता रहेगा l 19 अगस्त को झूला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन होगा।

*बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर चाणक्य परिषद चिंतित*

अयोध्या- अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की बैठक विकास खंड सोहावल के देवई में शनिवार को ब्लाक अध्यक्ष जगजीवन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय संरक्षक कृपानिधान तिवारी ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा आगामी 19 अगस्त को ढेमवा घाट पर श्रावणी उपाकर्म में भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मण समाज अनेक समस्याओं से घिरा है। हर स्तर पर ब्राह्मणों के हितों की अनदेखी हो रही है। इसके विरुद्ध एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने आशुतोष मिश्र अनुपम को परिषद की युवा शाखा का सह जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। राष्ट्रीय संयोजक ने सवर्ण आयोग बनाने समेत पांच मांगों का जिक्र किया तथा सरकार से इसे पूरा करने की मांग दोहराई। जिला महामंत्री व सोहावल तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष लषणधर त्रिपाठी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सबको एकजुट होना होगा।

संचालन ब्लॉक महामंत्री आलोक मिश्र ने किया। इसमें प्रयागदत्त तिवारी, उमाशंकर तिवारी, शिवाकांत तवारी, मालेंद्र तिवारी, इंद्रजीत मिश्र ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर चिंता व्यक्त की तथा इसे रोकने की मांग की।

*श्रावण शुक्ल षष्ठी के अतिविशेष मुहूर्त पर सामूहिक रुद्राभिषेक सविधि संपन्न*

अयोध्या- श्रावण मास के विशेष मुहूर्त पर वशिष्ठ फाउंडेशन शैक्षणिक सामाजिक, वेलफेयर ट्रस्ट एवं सवेरा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य शिवेंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया। सामूहिक रुद्राभिषेक की आयोजनकर्ता श्रीमती राजलक्ष्मी त्रिपाठी जी ने बताया अयोध्या स्थित अरुंधति मार्केट पर करीब 500 परिवारों ने रुद्राभिषेक विधिपूर्वक संपर्क संपन्न किया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर रुद्राभिषेक कर रहे महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि भगवान शंकर के प्रिय माह सावन में शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से कई विपदाओं से मुक्ति मिलती है। रुद्राभिषेक करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में भी रुद्राभिषेक का वर्णन किया गया है। रुद्राभिषेक करने से घर में शांति बनी रहती है और ग्रहों का बुरा प्रभाव भी कम होता है।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी, अजय आजाद, विजय गौतम, दीपक चौधरी, कैलाश, सुनील अवस्थी, श्रीनिवास शास्त्री, आचार्य पंकज मिश्र, रमेश गुप्ता राणा आदि लोग मौजूद रहे।

*सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस बनी जीवन रक्षक कवच*

अयोध्या- सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस की स्थापना होने से श्रद्धालुओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद स्नान घाटों पर हर दिन लाखों श्रद्धालुओं का आवागम रहने के साथ साथ जल पुलिस की जिम्मेदारी यात्रियों को सुरक्षित स्नान करने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश दुनिया से श्रद्धालुओं का आकर्षक अयोध्या की तरफ बढ़ा और हर दिन लाखों की संख्या में दर्शनार्थी अयोध्या आ रहे हैं। सर्वप्रथम सुरक्षित सरयू स्नान करने के उपरांत तीर्थ यात्री मंदिरों को दर्शन के लिए जाते हैं। जिसमें जल पुलिस की भूमिका अहम बन गई है उनकी सक्रियता से यात्रियों को सुरक्षा मिल रहा है।

ढाई वर्षो में लगभग 430 सौ लोगों को डूबने से बचाया जल पुलिस के उत्कृष्ट कार्यो के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो लगभग ढाई वर्षो में 430 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित रूप से उनके जीवन को बचाया स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने पैर फिसलने की वजह से अक्सर डूबते लोगों को बचाने सरयू पुल से कूदे हुए लोगों को तत्काल रेस्क्यू करके सुरक्षित बचाने का कार्य जल पुलिस के द्वारा की गई नदी में बाढ़ के समय दूर दराज से बह कर आने वाले पशु पक्षियों को बचाने का कार्य जल पुलिस ने किया यहां तक की राष्ट्रीय पक्षी मोर का सुरक्षित रेस्क्यू कर सकुशल बचाकर वन विभाग को सौंपा उनके रहते कोई भी अप्रिय घटना घटना नहीं पाती। 

श्रद्धालुओं के संकट के समय मददगार साबित हुई जल पुलिस के द्वारा, स्नान घाटों पर तीर्थ यात्रियों का गुम हुआ सामान की बरामद करवा कर यात्रियों को सुरक्षित वापस दिलाने का कार्य जल पुलिस ने किया अब तक जल पुलिस ने श्रद्धालुओं के गिरे हुए फोन रूपये पैसे चेक और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ढूंढ कर यात्रियों को सकुशल वापस दिलाया यात्रियों ने जल पुलिस की खूब सराहना की।

स्नान घाटों पर खोए हुए व्यक्तियों को खोज कर अपनों से मिलाया। स्नान घाटों पर स्नान करने वाले तीर्थ यात्रियों के मुसीबत में हर संभव मददगार साबित होने के साथ स्नान घाटों का क्षेत्रफल अधिक होने के कारण अक्सर परिजन एक दूसरे से बिछूड़ जाने पर भी उनको मिलने का श्रेय भी जल पुलिस को जाता है ।स्नान घाटों पर असहाय व बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य भी जल पुलिस ने किया हर प्रकार से यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मानवता पूर्वक जल पुलिस कर रही है इन सब कार्यों को विशेष रूप से जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव कांस्टेबल सुरेंद्र यादव के अथक प्रयास से अब भी चल रहा है जिससे आने वाले श्रद्धालु किसी भी समस्या से निजात पाने में सफल हो रहे हैं। जल पुलिस के जवान यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे स्नान घाटों पर रहते हैं मुस्तैद 

अयोध्या जल पुलिस यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को सुगम बनाने के लिए स्नान घाटों पर हर समय कड़ी निगरानी में लोगों का कर रहे मॉनिटरिंग इनके मुस्तैद रहने से घाटो पर यात्रियों को हमेशा मिलती है सुरक्षा उनके रहते कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाती लोग सुरक्षित दर्शन यात्रा करने के बाद सुरक्षित अपने गंतव्य को पहुंचते हैं इन सब कार्यों के लिए जल पुलिस को अनगिनत प्रशस्ति पत्र राज्य स्तर पर प्रशासन द्वारा दिया गया इससे उनके अच्छे कार्य करने की प्रेरणा बढ़ती है।