जुलूस ए मुहम्मदी में चार पहिया वाहनों पर रहेगा प्रतिबन्ध, फ़ॉग स्प्रे और डीजे पर भी रहेगी पाबन्दी
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। मरकज़ी कमेटी की एक अहम बैठक शनिवार की देर शाम सदर हाजी मुजीब अहमद के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें जुलूस से जुड़े तमाम ज़रूरी मुद्दों पर सदर ने कमेटी के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में सर्वम्मति से ये निर्णय लिया गया कि इस बार के जुलूस ए मुहम्मदी के जुलूस में चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही डीजे और फ़ॉग स्प्रे पर भी पाबन्दी रहेगी।
मरकज़ी कमेटी के सदर हाजी मुजीब अहमद ने बताया कि पिछली बार जुलूस को लेकर प्रशासन और अवाम की तरफ़ से काफ़ी शिकायतें मिली थीं। ऐसे में प्रशासन और जनता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि इस बार जुलूस में चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और डीजे और फ़ॉग स्प्रे पर भी रोक रहेगी। मरकज़ी कमेटी और तमाम अंजुमनें जुलूस में पैदल चलेंगी। सदर ने अंजुमनों से अपील की है कि प्रशासन व मरकज़ी कमेटी के फैसले का सम्मान करें और जुलूस में पैदल शामिल होकर हमारा साथ दें।
बैठक के दौरान इक़बाल अहमद जनरल सेक्रेटरी, मसूद आलम कोषाध्यक्ष, अकील अंकल, कारी सलाहुद्दीन, आफ़ताब अंसारी, कय्यूम अंसारी, आफ़ताब इक़बाल, सरताज खान, शमीम बेग, मो. नबी मुल्हे, सलीम अड्डू, असद अराफात, मुन्ना राइन, निहाल, फुरकान अंसारी, मोइन खान, नुरुल खान, एहराज बेग बब्बू, मुमताज गाज़ी आदि मौजूद रहे।



इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को कृमि से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बचाव एवं लक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक एल्बेंडाजॉल खिलाने से पहले खांसी, बुखार, सांस फूलना आदि लक्षणों की जांच कर लें और लाभार्थियों के कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में जान ले। जो बच्चे बीमार है या कोई दवाई ले रहे हैं उन्हें एल्बेंडाजॉल दवाई नहीं खिलाई जाएगी।
गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना द्वारा पौधा भंडारा एवम एक पौधा परिवार के नाम का दूसरा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिव राष्ट्र सेना महानगर की टीम उपस्थित होकर समस्त सम्मानित जनता को पौधा वितरण किया।
जिससे की सभी जनता को निःशुल्क पौधा मिल सके और जहां वो लगाए उसका संरक्षण कर सके। ऐसे में आज जनता का भरपूर सहयोग मिला और जनता भी काफी उत्साह के पौधा लिया और उसका संरक्षण करने कि भी संकल्प लिया आगे भी शिव राष्ट्र सेना ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी।
उपस्थित विमलेश शुक्ला, अमन गुप्ता, कृष्णा तिवारी, प्रिंस सर्राफ, राकेश, अमन, अर्जुन वर्मा, विवान वर्मा, रचित, अमन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि मिशन खिलखिलाहट मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना के निर्देशन में शुरू किया गया पहल है जिसके अन्तर्गत विभागीय सेवाओं के अलावा अतिकुपोषित बच्चों पर व्यक्तिगत ध्यान देते हुए उन्हें कुपोषण मुक्त करने की कोशिश पहल है जिसमें कुपोषित बचपन से उन्हें मुक्ति दिलाकर उनकी खिलखिलाहट को बरकरार करने का प्रयास है.
Aug 11 2024, 12:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.4k