/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz उत्पाद विभाग ने छपामारी कर भरोई मात्रा में शराब जब्त किया saraikela
उत्पाद विभाग ने छपामारी कर भरोई मात्रा में शराब जब्त किया


सरायकेला : अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला खरसवां के निदेशानुसार आज चौका थानांतर्गत चुटियाखाल गाँव मे घर के पीछे संचालित शराब अड्डा पर छापेमारी किया गया l 

छापेमारी के क्रम में 200.0 kg जावा महुआ विनष्ट किया गया तथा 20.00 लीटर महुआ चुलाई शराब ज़ब्त किया गया जबकि चांडिल थानांतर्गत रावतारा और करनीडीह मे दुकान की तलाशी लेने पर for sale in west bengal, mc dowell whisky 375 ml 6pc, for sale in अरुणाचल प्रदेश का किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750ml 18 pc, godfather beer 650ml 15pc, देसी शराब 180ml का 28 पीस ज़ब्त किया गयाl 

अड्डा संचालकों/दुकान मालिकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है l

सरायकेला : फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत सदर अस्पताल सरायकेला में सर्वजन दवा सेवन MDA/IDA- 2024 कार्यक्रम का किया गया आयोजन


सरायकेला : फाइलेरिया मुक्ति अभियान के शुभारंभ को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर, सरायकेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम MDA-IDA 2024 का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री प्रभार कुमार बर्दियार व सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी को जिला से मुक्त करने के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। 

अभियान के तहत सभी लोगों को दवा का सेवन करना है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है उसका अक्षरशः पालन करते हुए दवा का सेवन करें।

फाइलेरिया मुख्यतः मच्छर के काटने से होता है और इससे काफी लोग प्रभावित होते हैं। अल्बेंडाजोल की गोली निश्चित ही इससे हम लोगों को मुक्ति दिलाएगी। 

उन्होंने कहा कि बिमारी से बचाव के लिए दवा खाना आवश्यक है, अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी का सहयोग आपेक्षित है। अभियान का विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, दवा खुद भी खाए तथा अपने आस-पास के लोगो को भी दवा खाने हेतु प्रेरित करें।

बैठक के दौरान दवा प्रशासक एवं सिविल सर्जन द्वारा अपने सम्बोधन के क्रम में फाइलेरिया बिमारी के लक्षण, उसके बचाव तथा अभियान के तहत दी जाने वाली दवाए, दवाओं के डोज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि दो वर्ष कम आयु के बच्चे, गर्भवती/धात्री महिलाएं तथा गंभीर बिमारी से ग्रसित लोगो को छोड़ सभी को दवा खिलाया जायेगा। 

बताया गया कि अभियान के तहत आज दिनांक 10 अगस्त को सभी 1756 बूथ पर दवा खिलाया जा रहा है तथा कल दिनांक 11 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक सहिया दीदियों के द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाया जायेगा। 

कार्यक्रम के पश्चात सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए दवा केंद्र का उप विकास आयुक्त नें फीता काटकर उद्घाटन किया तथा MDA-IDA की दवा का सेवन कर समस्त जिले वासियों से फलेरिया उन्मूलन के बचाव हेतु चलाने जा रहे हैं अभियान के तहत दवा का सेवन कर मलेरिया मुक्त जिला, मलेरिया मुक्त झारखंड बनने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ननिहाल मे मनाया गया हेमंत का 49 वां जन्मदिन


सरायकेला : राज्य के यूवा मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन का 49 वां जन्मदिन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ ईचागढ विस क्षेत्र में मनाया गया. यह कार्यक्रम हेमंत के मामाघर चांडिल स्थित किस्कू भवन रुचाप मे मनाया गया.

उनके मामा गुरुचरण किस्कू के नेतृत्व मे केक काटकर व स्कूली छोटे -छोटे बच्चो को कापी-कलम बांटकर वृहद रुप से मनाया गया।

 जन्म दिन समारोह के मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य व मामाजी गुरुचरण किस्कू ने केक काटकर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के चित्र को खिलाया गया.

वहीं कार्यकर्ताओं ने "हैप्पी बर्थडे टू आवर डिअर हेमंत सोरेन जी" का गीत गुनगुनाया। तत्पश्चात बारी बारी से कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच केक व मिठाईया बाँटी गई। 

उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दीर्घायु जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई।

 साथ मे झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि राज्य के गरीब, शोषित, वंचित आदिवासियों और मूलवासियों के हक-अधिकार के लिए झारखंड का बेटा श्री हेमंत सोरेन जी हमेशा कार्य करते रहेंगे। साथ ही कहा कि राज्य के विकास को लेकर निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की दूरदृष्टि से राज्य का बेहतर विकास होगा। 

विपक्षी ताकते चाहे कितनी भी साजिशें रच लें हमारे नेता आदरणीय मुख्य मंत्री कभी नही झुकने व डरने वालो में नही है। वे राज्य के आदिवासियों- मूलवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ो, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों की हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे और उन्ही के नेतृत्व में राज्य के विकास के पहिया तेज गति से घूमेगा। बताते चले कि सीएम सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ जिले के नेमरा में हुआ था।

इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू,पप्पू वर्मा, सुधीर किस्कू, जिला संयुक्त सचिव धर्मु गोप, झामुमो चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, झामुमो मिडिया प्रभार सह जिलाध्यक्ष झाछामो सुदामा हेम्ब्रम,ईचागढ प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सचिव अभय यादव, झामुमो नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो,राजु किस्कू,संतोष किस्कू, बैधनाथ टुडू,स्वपन आदित्यदेव,युवा जिला सचिव दीनबंधु महतो,गुलाप मार्डी,रामनाथ मांझी,सोमाय टुडू,अजय टुडू,टिंकू,आशीष मंडल,आदि उपस्थित थे।

विश्व आदिवासी दिवस पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने पार्टी के आदिवासी नेताओं व कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी के आदिवासी पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, झाबरी के मुखिया बंसती देवी, रूदिया मुखिया सुबोधनी माहली, तमोलिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चिंतामणि माहली, आसनबनी पंचायत समिति सदस्य माधवी सिंह, झाबरी के पंचायत समिति उर्मिला सिंह, तत्कालीन चांडिल प्रमुख सह जिला आजसू महिला महासभा कार्यकारी अध्यक्ष अमला मुर्मू, पूर्व मुखिया सह आजसू जिला वरीय उपाध्यक्ष, पूर्व पंचायत समिति मंगल सिंह, पूर्व शिक्षक सजल सिंह सरदार, वार्ड पार्षद लक्ष्मी सिंह, पूर्व सैनिक हरि प्रसाद सिंह, आजसू चांडिल प्रखंड सचिव माधव सिंह मुंडा, आजसू महिला महासभा चांडिल प्रखंड अध्यक्ष रेणुका पुराण, अनिल सिंह, आजसू एसटी महासभा अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, युधिष्ठिर सिंह, सविता सरदार आदि को हरेलाल महतो ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर आदिवासियों के उत्थान और अधिकारों पर चर्चा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि आदिवासी व मूलवासी समाज की एकजुटता से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। समाज के युवाओं को जागरूक होकर समाजहित में काम करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि समाज की एकता को तोड़ने वाले लोग पिछले 35 वर्ष से ईचागढ़ विधानसभा का नेतृत्व कर रहे हैं। हमें वैसे पैंतरेबाजी की राजनीति करने वालों का खुलकर बहिष्कार करना होगा। हरेलाल महतो ने कहा कि एक आदिवासी समाज का मुख्यमंत्री जब सदन में यह कहे कि आदिवासियों की हालत खराब है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, केंद्रीय सदस्य बासुदेव प्रमाणिक, नंदन कुंज पात्र, दिलीप प्रमाणिक, षष्टी महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला : विधायक सविता महतो ने किया दो ट्रांसफार्मर का उद्घाटन,ग्रामीणों के कई समस्याओं से हुई रूबरू


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा की तराई में बसे चाकूलिया गांव में ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने दो ट्रांसफार्मर का उद्घाटन नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक ने गांव के ग्रामीणों से मिले और कई समस्याओं से रूबरू भी हुए। 

विधायक ने चाकूलिया में शिव मंदिर का भी निरीक्षण किया व पीसीसी सड़क बनाने की बात कही। वहीं ग्रामीणों ने विधायक से पेयजल समस्या से निजात दिलाने, तथा गाँव के स्कूल में चारदीवारी बनवाने की ज्ञापन सौपा तथा गांव में बिजली की खम्बा लगवाने का मांग किया। 

वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ बिधानसभा क्षेत्र चाकूलिया  में 100 केवी और 25- केवि के दो ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत भी हुए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मांगों पर अमल करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर चांडिल मध्य के पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश लायेक, साधु चरण महतो, दिनेश महतो, फटिक महतो, काशीनाथ महतो, इंद्र जीत महतो, सुरेश प्रमाणिक, एवं कई ग्रामनी उपस्थित थे।

विश्व आदिवासी दिवस पर टाउन हॉल सरायकेला में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन.


सरायकेला:- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज टाउन हॉल भवन, सरायकेला में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में उपायुक्त,श्री रवि शंकर शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला , जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बर्दियार सहित अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समाज हमारे समाज की जड़ की तरह है और किसी भी समाज के विकास के लिए उसकी जड़ का मजबूत होना बेहद जरूरी है। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण की पहचान आदिवासी समाज से है, प्रकृति, पर्यावरण के संरक्षण में आदिवासी समाज द्वारा किया गया कार्य अतुल्य है। वर्तमान समय में आदिवासी युवाओं पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वे आत्मनिर्णय कर किस प्रकार से आदिवासी समाज का विकास सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त नें कहा कि जो संदेश हमें आदिवासी जीवन शैली से प्राप्त हो सकता है वह संदेश हमें कहीं और से प्राप्त नहीं हो सकता है। जिस प्रकार की सामुदायिक सहभागिता आदिवासी परम्पराओ में चाहे व्यक्ति का हो या समूह का या कार्यक्रमों का अवसर हो।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि झारखण्ड ही नही पुरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। हम आदिवासियों के लिए गौरव का क्षण है। हम एकजुट होकर अपने पूर्वजो के द्वारा दी गई विरासत, परम्परा , समाजिक व्यवस्था, सांस्कृतिक कला को बचाने के लिए कार्य करेंगे तथा युवाओ को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें जागरूक होकर अपने क्षेत्र के विकास, अपने परिवार के विकास की ओर कार्य करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के अंत में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित सामुदायिक वन पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव, जिला भु अर्जन पदाधिकारी श्री महेंद्र उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

आदिवासी समन्वय समिति के विश्व आदिवासी दिवस समारोह में उमड़ी भीड़

सरायकेला : आदिवासी समन्वय समिति चांडिल अनुमंडल द्वारा गांगूडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में विभिन्न आदिवासी समुदाय के बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला, पुरुषों की भीड़ उमड़ी।

मुख्य अथिति सुखराम हेम्ब्रम ने आदिवासी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन दिनों हर जगह हर पल सरकार द्वारा आदिवासियों को छलने का काम किया जा रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि आदिवासी हर जगह अपने हक और अधिकार से वंचित हो रहे हैं।

 अब आदिवासियों को अपनी हक की लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी जिसके लिए आदिवासी समाज अब अपने हक और अधिकार की लड़ाई मजबूती के साथ खुद लड़ने में सक्षम है। जिप सदस्य ज्योतिलाल माझी ने कहा कि आदिवासी समुदाय को संगठित होना होगा। 

जब तक आदिवासी समुदाय एक मंच पर शामिल नहीं होगा शोषण बंद नहीं होगा। देबेन माझी ने कहा कि उच्च शिक्षा से ही आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। कुसुम कमल सिंह ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुटता के साथ शिक्षा जरुरी है। 

अमर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों को बांटने का काम कर रही है जिसे हम होने नहीं देंगे। सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पातकुम दिशोम पारगाना रामेश्वर बेसरा, जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल बेसरा व सविता मार्डी, ईचागढ़ प्रमुख गुरुपद मार्डी, श्यामल मार्डी, डमन बास्के, प्रकाश मार्डी, जयराम सिंह सरदार, लोचन मारडी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सरायकेला : आद्रा रेल मंडल के सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध।


सरायकेला : यात्रियों की सुविधा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आद्रा रेल मंडल के सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों पर अब क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। 

इस नई व्यवस्था के तहत यात्री अब क्यूआर कोड को स्कैन करके कैशलेस तरीके से अपने टिकट का भुगतान कर सकते हैं।

यह कदम पारदर्शी और सुरक्षित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। 

क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की यह सुविधा यात्रियों को आसानी से और तेजी से टिकट प्राप्त करने में मदद करेगी.

 इस सुविधा के शुरू होने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि काउंटरों पर छुट्टे पैसों की समस्या का भी समाधान हो जाएगी। यह सुविधा जल्द ही आरक्षित कॉउंटरो पर भी उपलब्ध हो जायेगी।

आद्रा मंडल यात्रियों से अपील करती है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और डिजिटल पेमेंट को बढावा दे।

विश्व आदिवासी दिवस को जाहेरथान मे पौधारोपण कर मनाया गया


सरायकेला : विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य मे नीमडीह प्रखंड के अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुण्डा कल्याण समिति के तत्वावधान में नीमडीह के नारगाटाड जाहेरथान के समक्ष साल वृक्ष व विभिन्न सैकडो पौधारोपण करने उपरांत जाहेरथान के समीप मारांग गोंके जयपाल सिंह मुण्डा के आदमकद स्टेच्यू के समक्ष सभी आदिवासियों ने एक स्वर में आदिवासियों के जल- जंगल जमीन की आहुति देने वाले हमारे पुर्वोजो के  संघर्ष के रास्ते चलकर एक संकल्प लिए ।

 इस मौके पर चुआड सेना के अध्यक्ष मनिक सिंह सरदार ने कहा कि आदिवासी दिवस जोकि एक संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा घोषित किया जो गर्व की बात है, मगर अभी तक भारतीय संविधान मे आदिवासी शब्द का कही कोई उल्लेख नही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है,भारत सरकार से मांग करते है अनुसूचित जनजाति शब्द को हटाकर आदिवासी शब्द को भारतीय संविधान मे दर्ज किया जाए, साथ मे भारत के तमाम आदिवासियो से अपील है कि इस मुहिम को आगे बढाए । 

इस अवसर पर अखिल भारतीय भूमिज मुण्डा कल्याण समिति नीमडीह के अध्यक्ष जयराम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर किस्कू, झारखण्ड प्रदेश चुआड सेना अध्यक्ष मनिक सिंह सरदार, हरेकष्णा सिंह सरदार, दिगम्बर सिंह,जगदीश सरदार,निरंजन सिंह सरदार, सुदामा हेम्ब्रम आदि सैकडौ लोग उपस्थित थे ।

ईचागढ़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं ने दी शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि

निर्मल दा के सपने आज भी अधूरे पड़े हैं : हरेलाल महतो

सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी नेता शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। 

चांडिल प्रखंड के चिलगु प्रधान कार्यालय में केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि निर्मल दा के सपने आज भी अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। 

झारखंड के युवाओं को निर्मल दा के विचारों पर चलने की जरूरत है। हरेलाल महतो ने कहा कि निर्मल दा ने अलग झारखंड का सपना लेकर आजसू का गठन किया था, इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई। निर्मल दा के हत्या के बाद आजसू के कार्यकर्ताओं ने सड़क से सदन तक आंदोलन किया, जिसके बाद अलग राज्य हासिल हुआ।

 निर्मल दा का सपना केवल अलग झारखंड नहीं, बल्कि इस राज्य के आदिवासी मूलवासी जनता के हक अधिकार के पक्षधर थे। अलग राज्य हासिल करने के बाद झारखंडियों को नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सम्मान मिले यही निर्मल दा की विचारधारा में थी। 

निर्मल महतो के शहादत दिवस पर चांडिल प्रखंड के साथ साथ ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक, कुकडू तथा नीमडीह स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में शहादत दिवस मनाया गया।