/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम के तेवर सख्त, दागी छवि वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी, 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए* Farrukhabad1
*पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम के तेवर सख्त, दागी छवि वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी, 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए*

फर्रुखाबाद- पुलिस भर्ती परीक्षा विषयक को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिनकी स्वच्छ छवि हो उनकी ही ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें दागी छवि वाले व्यक्तियों की ड्यूटी परीक्षा केदो पर कदापि ना लगाई जाए। परीक्षा केंद्र पर लगे कैमरे सक्रिय रखे जाएं।

उन्होंने कहा कि दो वाहन किराए पर ले लिए जाए ताकि परीक्षा सुगमता से शासन की मंशा व नियमों के अनुसार संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के 15 एडेड व तीन 3 सरकारी स्कूलों में परीक्षा कराने की व्यवस्था निश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के मोबाइल जमा कर लिए जाएं और परीक्षा समाप्ति के बाद वापस कर दिए जाएंगे। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर , टक्कर लगने से युवती की हुई मौत

फरुर्खाबाद की मृतका शिवानी उम्र 18 वर्ष पुत्री राधाकृष्ण शाक्य निवासी नेकपुर खुर्द आवाजपुर करीमगंज अपनी बेटी के यहां से लौट रहे थे की मुरहास कन्हैया से आगे अंडरपास से लगभग 100 मीटर की दूरी पर में फरुर्खाबाद की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार राधाकृष्ण की मोटर बाइक में टक्कर मार दी ।

जिससे युवती बाइक से नीचे गिर गई और चालक राधा कृष्ण दोनों गिर गए युवती के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया। जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर थाना मोहम्मदाबाद की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया शव ले जाने के बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया ।

कहा कि शव का पंचनामा तो भर दिया गया लेकिन शव का कान वहीं घटना स्थल पर पढ़ रहा जिससे ग्रामीणों ने हंगामा किया और कार्रवाई करने की मांग की वहीं थाना प्रभारी मोहम्मदाबाद मनोज भाटी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और ट्रैक्टर थाना मोहम्मदाबाद लिए गए ।

राजस्व निरीक्षक की गलत रिपोर्ट की शिकायत सेवानिवृत्ति ए डीओ ने जिलाधिकारी से की

अमृतपुर फर्रुखाबाद l शिकायती पत्रों का राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला द्वारा फर्जी आख्या लगाकर गलत निस्तारण करने से आहत सेवानिवृत एडीओ ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते के अभाव मे बंजर पड़ चुके खेत के लिए भूचित्र के अनुसार रास्ता खुलवाने की मांग की है।

क्षेत्र के बलीपट्टी रानीगांव निवासी सेवानिवृत्त एडीओ अनिल कुमार अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने खेत के लिए जाने वाले सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायतों का राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला द्वारा फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण कर दिए जाने की शिकायत की है तथा भू चित्र मे दर्ज रास्ता खुलवाने की मांग की है। रास्ते के अभाव मे बंजर पड़ चुके खेत की जुताई खुदाई कर फसल तैयार करने के लिए भू चित्र मे दर्ज रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है।

जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने एसडीएम अमृतपुर अतुल कुमार सिंह को टीम गठित कर भू चित्र मे दर्ज सरकारी रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार यादव की अध्यक्षता मे एक राजस्व निरीक्षक एवम् चार लेखपालों की पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। जो पैमाईश कर भू चित्र के अनुसार रास्ता चिन्हित करेगी। पैमाईश 11 अगस्त दिन रविवार को थाना पुलिस की मौजूदगी मे की जायेगी। उसके बाद रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।

देश को आजाद कराने में क्रांतिकारियों की अहम भूमिका, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मूल्यर्पण कर सम्मानित किया

फर्रूखाबाद l प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा रामकृष्ण महाविद्यालय रानूखेड़ा कमालगंज में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व क्रांतिकारी अमर शहीदों की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा मंत्री को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को काकोरी में हो रहे कार्यक्रम का व मुख्यमंत्री के संबोधन का एल0ई0डी0 पर लाइव प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम शुभारम्भ के पश्चात मंत्री ने फर्रूखाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनों को माल्यार्पण ,शॉल ओढ़ाकर व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया, इसके बाद संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये

मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुऐ काकोरी कांड पर प्रकाश डाला व कहा कि देश को आजाद कराने के लिये जिन शहीदों ने शहादत दी, देश आज उनको याद कर रहा है उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है आज पूरे प्रदेश के हर जिले में शहीदों के लिये मेले लग रहे है,09 अगस्त का दिन वो दिन है जिस दिन क्रान्तिकारियो ने अंग्रेजों की नींव हिलाई थी।

कार्यक्रम के पश्चात मंत्री द्वारा रानूखेड़ा ग्राम पंचायत के अमृतसरोवर पर वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम मे विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता,जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

किसान यूनियन की तिरंगा यात्रा रोककर शासन प्रशासन ने राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा लेकर जा रहे किसान नेताओं के ट्रैक्टरों को जिला प्रशासन ने बागर नाले के पास रोककर उन्हें आगे न बढ़ने की चेतावनी दी ।

इससे उत्तेजित मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि हमारा ज्ञापन मुख्यालय पर नहीं लिया गया तो हम यहीं बैठकर धरना देंगे चाह 4 दिन क्यों न लग जाए और खाना यहीं पर बना कर खाएंगे l

उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की तिरंगा यात्रा रोककर शासन प्रशासन ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है जो बहुत ही शर्मनाक है l

बघार नाला पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की हालात गंभीर

फर्रुखाबाद l शहर की तरफ से आ रहे ई रिक्शा और छिबरामऊ की तरफ जा रहा था तभी नाला बघार पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बोलने की स्थिति में नहीं था ।

ई रिक्शा पलटने से मनोज कुमार पुत्र वीरेंद्र के दाहिने पैर में ज्यादा चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी नशे तक कट गई है राम लड़ैते पुत्र जमादार निवासी उदयीपुर जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति हैं l उसने बताया कि यह लोग हमारे यहां के रहने वाले हैं और किसी तरह ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

घायल अवस्था जहानगंज राजपूताना पुलिस चौकी के दीवान और सिपाही दुर्गेश ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को फोन पर सूचना दी l

एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पुलिस ने उसे उठाकर एंबुलेंस में बैठाया और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए भेज दिया l

काकोरी शताब्दी की छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

फर्रूखाबाद l  काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह के तहत शुक्रवार को सुबह 07 बजे माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग  के द्वारा ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम से अंबेडकर तिराहे से वापस स्टेडियम तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।


प्रभात फेरी को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

नारी सुरक्षा के नाम पर पुलिस असफल

फरुर्खाबाद । नारी सुरक्षा के नाम पर सरकार के दाबो पर पुलिस असफल साबित हो रही है । विशेष समुदाय का युवक युवती से आए दिन छेड़छाड़ करता है । युवक ने छेड़छाड़ का वीडियो फोटो बनाकर बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया पर वायरल किया है । युवती के पिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो बायरल करने का आरोप लगाया है । युवक युवती से लगातार छेड़छाड़ करता है ।

युवती के घर के बाहर युवक दिन-रात चक्कर लगाता है । युवक के घर के बाहर से युवती के निकलने पर अस्लील हरकत और छेड़छाड़ करता है । युवती के पिता ने युवक अनस खान व उसके भाई के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत दर्ज करा चुका है । युवक की छेड़ खानी से परेशान पीडिता के पिता ने थाने में शिकायत भी दी है । पुलिस ने फरियाद नही सुनी और न ही कोई कार्रवाई की है । युवक लगातार जान माल की धमकी दे रहे हैं ।

गंगा का जलस्तर घटा, लोगों की मुसीबतें नहीं,बाढ़ क्षेत्र के पशु बीमार इलाज के लिए पहुंचे मवेशी डॉक्टर

अमृतपुर फर्रुखाबाद।गंगा नदी का जलस्तर पांच सेमी कम होने के बाद भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा का जलस्तर जरूर कम हुआ, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है।

बुधवार की सुबह गंगा नदी मे नरौरा बांध से 62189 क्यूसेक बिजनौर 45254 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गुरुवार को नरौरा बांध से 57541 बिजनौर से 68342 एवं हरिद्वार बांध से 1 लाख एक हजार क्यूसेक पानी गंगा नदी में छोड़ा गया। गंगा नदी का जलस्तर पांचालघाट पर 136.70 मीटर दर्ज किया गया। जो मंगलवार की अपेक्षा 5 सेमी कम है।

गंगा नदी के जलस्तर में आंशिक कमी आने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। लेकिन मुश्किलें अभी भी बरकरार है।खेतों मे पानी भरे होने से पशुपालकों के सामने पशुओं के चारे की समस्या हो रही है। पिछले चार दिनों से उफान मार रही गंगा नदी की बाढ़ का पानी खेतों से होते हुये गांवों मे घुस गया। बुधवार को गंगा नदी के जलस्तर मे आंशिक कमी दर्ज की गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन कुछ गांवों मे बाढ़ का पानी भरे होने से लोगों मे बीमारियां उल्टी, दस्त, पेट दर्द, खाज, खुजली, बुखार आदि फैल रहे है।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य टीमों को बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिए है। तहसील प्रशासन द्वारा आधा दर्जन से अधिक गांवों को आवागमन के लिए नाव उपलब्ध कराई गई है। संपर्क मार्गों पर पानी भरा होने से आशा की मड़ैया, मंझा की मड़ैया अंबरपुर जुगराजपुर, जगतपुर कलट्टरगंज की बगिया आदि गांवों के लोग पानी से होकर आवागमन करने को मजबूर है। रामगंगा नदी मे खोह रामनगर हरेली से 9306 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा नदी का जलस्तर 135.20 मीटर पर दर्ज किया गया है। जो पिछले दिन से 5 सेमी कम है।

एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने बताया बाढ़ पीड़ितों के लिए आई राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित गांवों मे भेजकर पीड़ितों को बंटवाई जा रही है। जिससे लोगों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न न हो पाए। जल स्तर का घटने और बढ़ने के चलते पशुपालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। उनके पशुओं में अनायास ही कई बीमारियां पनपने लगी हैं।

जिसके चलते पशुपालकों के मस्तक पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है। कई बार इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। जिस पर प्रशासन ने विभाग को सचेत किया और आज थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा की मडैया में मवेशी के डॉक्टर डिप्टी सीवीओ डॉक्टर पूरनलाल अपनी टीम के साथ दवाइयां लेकर पहुंच गए। वहां बीमार पशुओं का इलाज शुरू किया। जिसमें ग्राम प्रधान रमाकांत ने सहयोगात्मक भूमिका निभाई।

कई पशु ऐसे थे जो कमजोर थे और चारा नहीं खा रहे थे और पशुओं के पैरों में भी समस्याएं थी। डॉक्टर द्वारा जांच करने के बाद पशुपालकों के इन पशुओं को निशुल्क दवाइयां दी गई। गांव तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग में कीचड़ और पानी भरा हुआ था। इसलिए ग्राम प्रधान के सहयोग से ट्रैक्टर का उपयोग किया गया। जिस पर मवेशी की टीम बैठकर गांव तक पहुंची और बीमार पशुओं को देखा। इस दौरान आने जाने में नाव का सहारा भी लिया गया क्योंकि कई जगह पर पानी भरा हुआ था। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत ग्राम प्रधान रमाकांत सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

पुश्तैनी जमीन पर कर रहे दबंग कब्जा ,कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के भोला नगला के पीड़ित पति पत्नी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है l

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि दबंग जात विशेष के लोगो ने भाई की जमीन को खरीदने के बाद अब हमारी जमीन पर भी जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जब विरोध किया तो दबंगो के लाठी ठंडा और धारदार हथियार से प्रहार करने से शरीर पर गंभीर चोटें आई है l

पीड़िता संगीता पत्नी कल्लू निवासिनी भोला नगला थाना कमालगंज की निवासी हैं और अनुसूचित जाति में जाटव है l पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि एक अगस्त 2024 को गाँव के वारीश उर्फ सतेन्द्र यादव पुत्र शेरसिंह, अत्तर सिह यादव पुत्र भारत सिंह, गोकरन यादव पुत्र भारत, अमर सिंह पुत्र रामचरन पीड़िता ने कहा कि पुस्तैनी जमीन पर व मकान पर घर में घुसकर जबरियों कब्जा करने लगे l

पत्ति कल्लू ने जब कब्जा करने से मना किया तो वह लोग मों बहन की गन्दी गन्दी गालियों देते हुये मारपीट करने लगे जिससे पति के ऊपर जानलेवा हमला करते हुये वारीश उर्फ सतेन्द्र ने सिर में फावडा मार दिया जिससे वह घायल हो गये, शोरगुल पर परिवार के काफी लोग आ गये जिनके ललकारने पर वह लोग धमकी देते हुये चले गये कि साले चमटे दोवारा कब्जा करने से रोका तो जान से मार देगें।

घायलावस्था में परिजन पति को लेकर थाना कमालगंज गये परन्तु अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई पीड़िता ने कहा कि पति अस्पताल में भती है और उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने की माग की है l