भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा इंद्रधनुषी तीज महोत्सव का किया गया आयोजन
आशीष कुमार ,जनपद मुज़फ्फरनगर के एक रेस्टोरेंट में भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा इंद्रधनुषी तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि श्रावण मास में हरियाली तीज त्यौहार का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है ,इस कार्यक्रम को दो सत्र में संपन्न कराया गया।
भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि प्रथम सत्र में शाखा की महिला सदस्यों का कार्यक्रम जीसी हुआ जिसमें सावन के गीत, लोक नृत्य, लोकगीत, और ढोलक की प्रतियोगिता कराई गई । साथ ही तीज क्वीन और तीज महारानी का चयन किया गया। प्रथम सत्र में ही सभी ने चटपटी चाट और गोलगप्पे का आनंद लिया । द्वितीय सत्र में कपल गेम, बच्चों की शानदार प्रस्तुति, और वंदना शर्मा द्वारा गानो पर आधारित कुछ प्रश्नोत्तरी करवाई गई। निर्णायक मंडल में दीपा सोनी और सुनीता शाह द्वारा तीज क्वीन कनक और तीज महारानी गरिमा गॉड को चुना गया।
कार्यक्रम में संजय मिश्रा, ओ डी शर्मा, हर्षवर्धन जैन, डॉ दीपक कुमार गर्ग, नवनीत गुप्ता, नीरज सिंघल, डॉ रश्मि विनायक, डॉ आत्रेय, के पी राठी, हेमंत विश्नोई, अशोक सिंघल, आशु अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, राहुल कुशवाहा सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा की तरफ से महिला सदस्यों को तीज का उपहार दिया। शाखा द्वारा नवविवाहित युगल शिवम गर्ग और शिप्रा गर्ग का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजलि गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजिका नीतू मिश्रा वंदना शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया।
Aug 09 2024, 13:31