/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz काकोरी शताब्दी की छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी Farrukhabad1
काकोरी शताब्दी की छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

फर्रूखाबाद l  काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह के तहत शुक्रवार को सुबह 07 बजे माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग  के द्वारा ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम से अंबेडकर तिराहे से वापस स्टेडियम तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।


प्रभात फेरी को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

नारी सुरक्षा के नाम पर पुलिस असफल

फरुर्खाबाद । नारी सुरक्षा के नाम पर सरकार के दाबो पर पुलिस असफल साबित हो रही है । विशेष समुदाय का युवक युवती से आए दिन छेड़छाड़ करता है । युवक ने छेड़छाड़ का वीडियो फोटो बनाकर बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया पर वायरल किया है । युवती के पिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो बायरल करने का आरोप लगाया है । युवक युवती से लगातार छेड़छाड़ करता है ।

युवती के घर के बाहर युवक दिन-रात चक्कर लगाता है । युवक के घर के बाहर से युवती के निकलने पर अस्लील हरकत और छेड़छाड़ करता है । युवती के पिता ने युवक अनस खान व उसके भाई के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत दर्ज करा चुका है । युवक की छेड़ खानी से परेशान पीडिता के पिता ने थाने में शिकायत भी दी है । पुलिस ने फरियाद नही सुनी और न ही कोई कार्रवाई की है । युवक लगातार जान माल की धमकी दे रहे हैं ।

गंगा का जलस्तर घटा, लोगों की मुसीबतें नहीं,बाढ़ क्षेत्र के पशु बीमार इलाज के लिए पहुंचे मवेशी डॉक्टर

अमृतपुर फर्रुखाबाद।गंगा नदी का जलस्तर पांच सेमी कम होने के बाद भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा का जलस्तर जरूर कम हुआ, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है।

बुधवार की सुबह गंगा नदी मे नरौरा बांध से 62189 क्यूसेक बिजनौर 45254 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गुरुवार को नरौरा बांध से 57541 बिजनौर से 68342 एवं हरिद्वार बांध से 1 लाख एक हजार क्यूसेक पानी गंगा नदी में छोड़ा गया। गंगा नदी का जलस्तर पांचालघाट पर 136.70 मीटर दर्ज किया गया। जो मंगलवार की अपेक्षा 5 सेमी कम है।

गंगा नदी के जलस्तर में आंशिक कमी आने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। लेकिन मुश्किलें अभी भी बरकरार है।खेतों मे पानी भरे होने से पशुपालकों के सामने पशुओं के चारे की समस्या हो रही है। पिछले चार दिनों से उफान मार रही गंगा नदी की बाढ़ का पानी खेतों से होते हुये गांवों मे घुस गया। बुधवार को गंगा नदी के जलस्तर मे आंशिक कमी दर्ज की गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन कुछ गांवों मे बाढ़ का पानी भरे होने से लोगों मे बीमारियां उल्टी, दस्त, पेट दर्द, खाज, खुजली, बुखार आदि फैल रहे है।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य टीमों को बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिए है। तहसील प्रशासन द्वारा आधा दर्जन से अधिक गांवों को आवागमन के लिए नाव उपलब्ध कराई गई है। संपर्क मार्गों पर पानी भरा होने से आशा की मड़ैया, मंझा की मड़ैया अंबरपुर जुगराजपुर, जगतपुर कलट्टरगंज की बगिया आदि गांवों के लोग पानी से होकर आवागमन करने को मजबूर है। रामगंगा नदी मे खोह रामनगर हरेली से 9306 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा नदी का जलस्तर 135.20 मीटर पर दर्ज किया गया है। जो पिछले दिन से 5 सेमी कम है।

एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने बताया बाढ़ पीड़ितों के लिए आई राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित गांवों मे भेजकर पीड़ितों को बंटवाई जा रही है। जिससे लोगों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न न हो पाए। जल स्तर का घटने और बढ़ने के चलते पशुपालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। उनके पशुओं में अनायास ही कई बीमारियां पनपने लगी हैं।

जिसके चलते पशुपालकों के मस्तक पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है। कई बार इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। जिस पर प्रशासन ने विभाग को सचेत किया और आज थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा की मडैया में मवेशी के डॉक्टर डिप्टी सीवीओ डॉक्टर पूरनलाल अपनी टीम के साथ दवाइयां लेकर पहुंच गए। वहां बीमार पशुओं का इलाज शुरू किया। जिसमें ग्राम प्रधान रमाकांत ने सहयोगात्मक भूमिका निभाई।

कई पशु ऐसे थे जो कमजोर थे और चारा नहीं खा रहे थे और पशुओं के पैरों में भी समस्याएं थी। डॉक्टर द्वारा जांच करने के बाद पशुपालकों के इन पशुओं को निशुल्क दवाइयां दी गई। गांव तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग में कीचड़ और पानी भरा हुआ था। इसलिए ग्राम प्रधान के सहयोग से ट्रैक्टर का उपयोग किया गया। जिस पर मवेशी की टीम बैठकर गांव तक पहुंची और बीमार पशुओं को देखा। इस दौरान आने जाने में नाव का सहारा भी लिया गया क्योंकि कई जगह पर पानी भरा हुआ था। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत ग्राम प्रधान रमाकांत सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

पुश्तैनी जमीन पर कर रहे दबंग कब्जा ,कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के भोला नगला के पीड़ित पति पत्नी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है l

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि दबंग जात विशेष के लोगो ने भाई की जमीन को खरीदने के बाद अब हमारी जमीन पर भी जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जब विरोध किया तो दबंगो के लाठी ठंडा और धारदार हथियार से प्रहार करने से शरीर पर गंभीर चोटें आई है l

पीड़िता संगीता पत्नी कल्लू निवासिनी भोला नगला थाना कमालगंज की निवासी हैं और अनुसूचित जाति में जाटव है l पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि एक अगस्त 2024 को गाँव के वारीश उर्फ सतेन्द्र यादव पुत्र शेरसिंह, अत्तर सिह यादव पुत्र भारत सिंह, गोकरन यादव पुत्र भारत, अमर सिंह पुत्र रामचरन पीड़िता ने कहा कि पुस्तैनी जमीन पर व मकान पर घर में घुसकर जबरियों कब्जा करने लगे l

पत्ति कल्लू ने जब कब्जा करने से मना किया तो वह लोग मों बहन की गन्दी गन्दी गालियों देते हुये मारपीट करने लगे जिससे पति के ऊपर जानलेवा हमला करते हुये वारीश उर्फ सतेन्द्र ने सिर में फावडा मार दिया जिससे वह घायल हो गये, शोरगुल पर परिवार के काफी लोग आ गये जिनके ललकारने पर वह लोग धमकी देते हुये चले गये कि साले चमटे दोवारा कब्जा करने से रोका तो जान से मार देगें।

घायलावस्था में परिजन पति को लेकर थाना कमालगंज गये परन्तु अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई पीड़िता ने कहा कि पति अस्पताल में भती है और उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने की माग की है l

टीम ने डग्गामार बस को पकडा,रोडवेज बस अड्डे ले जाकर किया सीज
फर्रुखाबाद । अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह के निर्देश अभियान चलाते हुए  एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, सहायक  क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम राजेश कुमार की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए एक बस को पकड़ा गया । बस के द्वारा जयपुर से फर्रुखाबाद और हरदोई की सवारियां ले जाई जा रही थी।

बस में निश्चित सीट क्षमता से अधिक  सीट लगी पाई गई। बस को पकड़ कर रोडवेज बस अड्डे पर सीज कर दिया l साथ ही 45000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया ।  इस टीम ने जयपुर से सवारी लाने वाली एक बस को सीज किया गया l साथ ही उस पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया । यह अभियान जारी रहेगा।

चोरों ने पांच घरों में चोरी का दिया अंजाम

नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी सुदेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

जिसमें कहा है कि रात्रि समय लगभग 1:00 बजे चोरों ने घर में चोरी कर ली चोरों ने एक जोड़ी झुमकी सोने की एक अंगूठी सोने की एक करधनी चांदी की एक जोड़ी पायल चांदी की एक जोड़ी तोड़िया चांदी की ₹50000 नगद एवं एक सोने की जंजीर रामनिवास पुत्र सिया राम के घर में दो चांदी के सिक्का दो सोने की है जो चांदी का घनी बच्चों वाली दो जोड़ी खंडवा चांदी के चोरी हुआ ।

राज किशोर पुत्र हर्ष सुखलाल के घर से एक सोने के झाले एक जो एक अंगूठी सोने की एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी हुआ सिया देवी पत्नी महेश चंद के घर से एक जोड़ी सोने के कुंडल एक जोड़ी टोरिया दो बाल्टी पीतल बा एक बोरी पीतल के बर्तन एवं श्री राम पुत्र पूरन लाल के घर से कपड़े आदि चोर चुरा ले गए l

हेल्प डेस्क बंद होने पर इंतजार में बैठी रही महिलाएं

नवाबगंज l फरुखाबाद l पुलिस व्यवस्था की जमीन पर बैठी महिलाए और बंद पड़ी महिला हेल्प डेस्क पोल खोल रही है l महिला हेल्प डेस्क में कोई कर्मचारी नहीं बैठता है l

थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में स्थित थाना पर फरियादी महिलाए जमीन पर बैठी हैऔर कोई ध्यान नहीं दे रहा है l जबकि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित आला अधिकारी अपने पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए पूरे तौर तरीके अपना रहे हैं लेकिन नवाबगंज थाने के पुलिस अपने ही अधिकारियों के फरमान को नहीं मानते हैं जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक शासन के मनसा अनुरूप महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हर थाने में करवाई हैं जिससे कि आने वाली किसी भी पीड़ित महिला को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े और वह अपने सीधी बात महिला कर्मचारी पुलिस से बता सकें इसके लिए महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है ।

लेकिन नवाबगंज थाने पर ऐसा नहीं है जो महिला कर्मचारी महिला हेल्प डेस्क पर बैठने के लिए नियुक्त है और वह इधर-उधर अपना टाइम पास करते हैं l महिला हेल्प डेस्क पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण थाना परिसर में जमीन पर बैठी फरियादी महिलाए हेल्प डेस्क बंद पड़ी है l

10 अगस्त से शुरू होगा फाइलेरिया अभियान डीएम ने ली बैठक

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिये जिला स्वास्थ्य समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक में 10 अगस्त से शुरू होकर 02 सितंबर तक चलने बाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई ।

बैठक में बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फैमली रजिस्टर, आई0ई0सी0, ड्रग पहुच गये है आर0 आर0 टी0 टीमे बन गई है, 1829 डी0ए0टीम, 3708 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर व 374 सुपरवाइजर लगाये गये है, जनपद की 2282948 जनसंख्या में से 2054658 लोग दवा सेवन के लिये पात्र पाये गये है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो व्यक्ति जनपद से बाहर है उनको चिन्हित करें, सभी को दवा अपने सामने खिलाये, सभी विद्यालयों में फाइलेरिया रोधी शपथ कराई जाये, महत्वपूर्ण स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाये जाये, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा के पर्चे पर फाइलेरिया की दवा खाने के लिये प्रेरित करने बाले स्लोगन की मोहर लगाई जाये ।

बैठक में आई एम ए के अध्यक्ष द्वारा सभी प्राइवेट अस्पतालों में आने बाले मरीजों व उनके परिजनों को दवा खिलाये जाने का सुझाव दिया गया

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

स्कूल खुलने के बाद पहले बच्चों को करनी पड़ती है सफाई
फर्रुखाबाद । विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय नगला पीरजाद में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल का ताला खुलते ही शिक्षा ग्रहण न करके झाड़ू हाथ में लेकर पूरे स्कूल परिसर में सफाई करनी पड़ती है ।तकरीबन आधा घंटे झाड़ू लगाने के बाद ही शिक्षक शैक्षिक कार्य शुरू करते हैं जबकि शासन और प्रशासन स्तर पर प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए कड़े दिशा निर्देश है।

इसके बावजूद भी शैक्षिक स्तर में किसी भी तरह का सुधार नहीं होता दिख रहा है बल्कि स्कूलों में सफाई कर्मचारी के न होने पर बच्चे हाथों में झाड़ू लेकर सफाई में जुट जाते हैं उसके बाद पढ़ाई करते हैं यह हालात पूरे जिले के एक नहीं कई स्कूलों में देखने को मिला है फिर भी इस पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है ।
स्टार हॉस्पिटल में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी का हुआ आयोजन

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल गोरखपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है, इसका उद्देश्य स्तनपान से होने वाले फायदों का प्रचार करना है सभा के अध्यक्षता करते हुए डॉ। सुरहिता करीम ने स्तनपान के बारे में बिस्तृत जानकारी देते हुए बतया की शिशु को जन्म के पहले घंटे के अंदर स्तनपान शुरू कर देना चाहिए तथा 6 माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए ।

सभा के मुख वक्ता वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिमोहन सिन्हा ने बतया की 6 माह बाद उचित अनुपूरक आहार शुरू करना चाहिए तथा स्तनपान दो वर्ष या उससे अधिक समय तक कराना चाहिए उन्होंने बतया की प्रति वर्ष एक लाख बच्चों की डायरिया तथा नीमोनिआ से मृत हो जाती है। जिससे काफी हद तक पूणत: स्तनपान करा कर बचाया जा सकता है इसके अलावा महिलाओं के स्तन कैंसर, अण्डाशय कैंसर तथा मधुमेह जैसे रोगों में भी कमी लाई जा सकती है । उन्होंने आगे बताया स्तनपान के इतने सारे फयदे होने के बावजूद क स्तनपान का दर कमी निराशाजनक है क भारत में यद्यपिं 90 % प्रसव अस्पतालों में होतें है ( सरकारी एवं प्राइवेट )परन्तु पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने की दर केवल 41 . 6 % है।

इन्ही सब तथ्यों को देखते हुए इस वर्ष स्तनपान सप्ताह का लक्ष्य है क अंतराल को भरना। भारत के सभी अस्पतालों में प्रसूताओं स्तनपान के सहयोग के सभी बिंदुओं पर हमे ठोस काम करना होगा सभा में उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण श्रीवास्तव एवं डॉ. तुषार सिन्हा ने भी स्तनपान से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी सभा के अंत में पूर्वांचल के बिख्यात सर्जन डॉ. विजहत करीम साहब ने सभी को धन्यवाद् दिया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्वपनिल श्रीवास्तव, रवि शंकर राव, फारूख खान, सरोज, मनोज कुमार, कलीम एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा ।