/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz ईचागढ़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं ने दी शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि saraikela
saraikela

Aug 08 2024, 22:13

ईचागढ़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं ने दी शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि

निर्मल दा के सपने आज भी अधूरे पड़े हैं : हरेलाल महतो

सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी नेता शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। 

चांडिल प्रखंड के चिलगु प्रधान कार्यालय में केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि निर्मल दा के सपने आज भी अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। 

झारखंड के युवाओं को निर्मल दा के विचारों पर चलने की जरूरत है। हरेलाल महतो ने कहा कि निर्मल दा ने अलग झारखंड का सपना लेकर आजसू का गठन किया था, इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई। निर्मल दा के हत्या के बाद आजसू के कार्यकर्ताओं ने सड़क से सदन तक आंदोलन किया, जिसके बाद अलग राज्य हासिल हुआ।

 निर्मल दा का सपना केवल अलग झारखंड नहीं, बल्कि इस राज्य के आदिवासी मूलवासी जनता के हक अधिकार के पक्षधर थे। अलग राज्य हासिल करने के बाद झारखंडियों को नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सम्मान मिले यही निर्मल दा की विचारधारा में थी। 

निर्मल महतो के शहादत दिवस पर चांडिल प्रखंड के साथ साथ ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक, कुकडू तथा नीमडीह स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में शहादत दिवस मनाया गया।

saraikela

Aug 08 2024, 21:05

जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों को योजना के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश


सरायकेला:- राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का लाभ प्रत्येक योग्य लाभुक को उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर पूरे जिले में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। योजना के सफल क्रियान्वयन तथा पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में किए जा रहे कार्यों को लेकर आज उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार प्राप्त आवेदन, आवेदनों की पोर्टल पर एंट्री तथा लाभुक को योजना से जोड़ने हेतु प्रचार प्रसार कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को हाइब्रिड मोड में कार्य कर योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड के लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निर्धारित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों को "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के तहत पंचायत में आयोजित किए जा रहे शिविरों का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया। 

इस दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी को विभिन्न माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित कर आवेदन की संख्या तेजी लाते हुए सभी योग्य महिलाओं का आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। 

साथ ही ऐसे VLEs जो योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान नही कर रहें है उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित शिविर का निरिक्षण कर जायजा ले तथा समस्या समाधान पर कार्यक्रम करते हुए अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर विभागीय पोर्टल पर एंट्री करना सुनिश्चित करें।

21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का लाभ लेने हेतु योग्य लाभुक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर अथवा आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 15 अगस्त तक पंचायत भवनों में "झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना" के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जा रही है।

■ झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न की जायेगी।

1. आवेदिका के मतदाता पहचान पत्र।

2. आधार कार्ड।

3. Aadhaar Linked बैंक खाता का पासबुक। आवेदिका का Single Bank Account होना चाहिए।

4. आवेदिका का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।

5. राशन कार्ड।

6. पात्रता संबंधी घोषणा पत्र।

7. मोबाईल नम्बर।

Note रजिस्ट्रेशन हेतु OTP के लिए आवेदिका अपने मोबाईल के साथ कैम्प में उपस्थित रहेंगी।

■ "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के लाभुकों के लिए पात्रता निम्नवत होगी :-

1. झारखंड की निवासी हों।

2. आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो तथा 50 वर्ष से कम आयु की हो।

3. आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो। वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी इस योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकते हैं, लेकिन इस अवधि के पश्चात आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य होगा।

4. आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो।

5. आवेदिका का आधार कार्ड हो।

6. आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्य योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) / K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्डधारी हो।

■ अपवर्जन मानक, निम्न परिस्थितियों में आवेदिका इस योजना के तहत लाभ पाने की अधिकारिणी नहीं होगी -*

1. आवेदिका स्वयं या उनके पति, केन्द्र / राज्य सरकार अथवा केन्द्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी / संविदाकर्मी / मानदेयकर्मी के रुप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत के उपरान्त पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हो।

2. जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हों।

3. आयकर अदा करने वाले परिवार। परिवार से अभिप्रेत है- पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे, दिव्यांग बच्चे।

4. जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

5. EPF धारी आवेदक महिला।

saraikela

Aug 07 2024, 21:08

प्रमोद शर्मा ने प्रेस वार्ता कर चांडिल विधानससभा से इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वे विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल डाक बंगला परिसर में प्रमोद शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की इस बर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

शर्मा ने कहा आज तक ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में नेता केवल वोट के समय विधायक सांसद आते हैं,वोट मिल गया काम खत्म,केवल झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं.

 मेरा उम्र अभी तक 45 वर्ष हो चुका अभी तक लगभग 5 बार वोट दे चुका हु । आज तक यहाँ कोई भी काम नही हुआ ज्यो का त्यो स्थिति बना हुआ है।

 सभी नेता झुठ बोल कर चले जाते है। जो भी नेता आ रहें है सेवा कि भावना से नही आ रहें है। केवल धन अर्जन करने कि भवना से आ रहें है। 

हमारा उद्धेष्य है कि इस स्थिति को चेंज करना है सेवा के लिए आये है तो सेवा किजीए पब्लिक का सेवा किजीए जनता का सेवा किजीए जनता का हित को देखिये.

 जनता का कोई हित को नही देख रहा है। जो भी आ रहा है अपने स्वार्थ के लिए आ रहें है हम सभी जनता परेशान है। 

देख रहें है नाली की वही स्थिति, रोड का वही स्थिति, बिजली पानी का वही स्थिति, स्कूल कॉलेज का वही स्थिति, ब्लॉक का वही स्थिति, थाना का वही स्थिति हास्पीटल मे डॉक्टर नही, ऐसा स्थिति को बना दिया गया है.

, उन्होंने कहा इस बार मन बना लिया हूँ कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लडूंगा. जनता के सामने सभी सच्चाई को सामने लाऊंगा.

 इस अवसर पर श्रीचाँद महतो , काशीनाथ महतो, गणेश सिंह, ओम प्रकाश चावड़ा, नमो नरायन साह, राजेन्द्र सिंह, साधन माली, जतिन चावड़ा, बिजय गांगुली, अशोक महतो, तापश दे, गोलू गुप्ता, धनंजय गोराई आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Aug 07 2024, 19:12

सरायकेला : चांडिल SDM को डैम विस्थापितों ने बढ़ते जलस्तर को लेकर सौंपा ज्ञापन


सरायकेला : चांडिल एसडीएम सह डीएसपी को पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बीजेपी कार्यकर्ता देवाशीष राय एक ज्ञापन सौंपा.साथ ही।जानकारी दिया कि इस क्षेत्र के एक मात्र बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने डैम पर 400 करोड़ से शुरू होकर अबतक लगभग 1400 करोड़ खर्चा हुआ फिर भी चांडिल डैम का सही से काम नहीं हो पाया.

बार बार मेंटेमेंस के नाम पर प्रतिवर्ष टेंडर होता है । परंतु विस्थापित आयोग का गठन अबतक नही हुआ साथ ही विस्थापितों को आज तक विभाग द्वारा छलने की काम किया गया.

बरसात को देखते हुए, आपदा प्रबंधन की बैठक होता है । और सवाल यह उठता है की चांडिल डैम के जलस्तर को नीचे रखा जाय ताकि बाढ़ की स्तिथि उत्पन्न न हो, इस विषय पर चर्चा भी किया जाता है ।  

उक्त बैठक माननीय सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा निर्देश के अनुसार 179.22 पर जलस्तर को भंडार करके रखने की सुझाव दिया गया था।

देवाशीष राय पूर्व जिला परिषद सह बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत कोई चांडिल डैम में वर्तमान जलस्तर 181.06 से उपर जाने की और है। जिससे ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के 84 मौजा के गांव के विस्थापित अधिसूचित गांव में डर का माहोल बन रही है। डैम का जल स्तर बड़ने से निचले हिस्से की गांव जलमंग्य हो जायेगा।

saraikela

Aug 07 2024, 13:37

सरायकेला:काशीडीह निवासी पूर्व मुखिया 75 वर्षीय शंकर हेम्ब्रम का आकस्मिक निधन



सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के काशीडीह निवासी पूर्व मुखिया 75 बर्षीय शंकर हेम्ब्रम की आकस्मिक निधन की , दुःखद खबर सुनते ही समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम उनके गांव पहुंचे ।

उन्होंने कहा की हमारे समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति हुआ जिसे हमलोग कभी पुरा नही कर सकते हैं। दिवंगत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये। और  परिजनों को इस दुःख की घड़ी में खड़े होकर परिवार के लोगो को मनौवल बड़ाया कहा हम सभी आपके साथ है।ईश्वर से प्रार्थना करता हु दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे । आप लोगो की जरूरत पड़े हमें याद किजिएगा में आप लोगों के साथ हूं।

saraikela

Aug 06 2024, 21:44

नीमडीह पुलिस ने बाइक चोरी के तीन व मारपीट के एक अभियुक्त को भेजा जेल


 सरायकेला :- जिला के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर नीमडीह पुलिस ने मंगलवार को मोटरसाइकिल चोरी के तीन व मारपीट के एक आरोपित को जेल भेजा। 

घटना के संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी मोहम्मद तांजिल खान ने बताया कि सोमवार को वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश अनुसार नीमडीह थाना गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। 

इस दौरान तीन मोटसाईकिल में सवार व्यक्तियों को रोका गया। रोकने के तुरंत बाद उक्त तीनों व्यक्ति बाईक छोड़कर भागने लगे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के मदद से तीनो व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया। 

तीनों से पुछताछ के क्रम में सभी ने बताया कि उक्त तीनों वाहन चोरी का है जिसे वे लोग आदित्यपुर, गम्हरिया व सरायकेला के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से चोरी किया है। वे लोग अपना नाम काण्ड्रा थाना के रतनपुर निवासी सुधीर मंडल उर्फ अण्डा उर्फ सुबीर उर्फ अजय, आदित्यपुर थाना के बेलडीह बस्ती निवासी अमित सरदार उर्फ धमना व चौका थाना के खूंटी कुरली निवासी जय प्रकाश लोहार उर्फ बाबला बताया। 

बरामद तीनों मोटरसाइकिल जब्त कर मंगलवार को तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना में गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। एक अन्य घटना में आवेदक खितिस कुमार के पत्नी व उनके परिजनों को जान मारने के नियत से मारपीट करने के आरोप में नीमडीह थाना के आदरडीह गांव निवासी अभियुक्त मनोज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

छपामारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी मो0 तांजिल खान, एसआई बिनोद टुडू, एसआई रमन कुमार विश्वकर्मा, एसआई दसरथ हेमब्रम, आरक्षी मोकलेशुर रहमान, टुना प्रसाद सिंह, आशीष दत्ता व रमेश चौधरी शामिल थे।

saraikela

Aug 06 2024, 19:59

सरायकेला : सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, डॉ. आशा लकड़ा ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक


सरायकेला : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों व सभी विभागों के योजनाओं में प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत समेत समेत जिला स्तरीय अन्य विभागीय पदाधिकारी व बीडीओ, सीओ बैठक में मौजूद रहे।  

माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा क्रमवार सभी विभाग अंतर्गत संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं में प्रगति की समीक्षा तथा योजनाओं में अनुसूचित जनजाति की भागीदारी से संबंधित चर्चा की गई।

 उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन अनुसू‌चित जनजातियों को शोषण के विरुद्ध सुरक्षा उपाय प्रदान करने के साथ-साथ उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने के लिए की गई है। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिले में शिक्षक की उपलब्धता, विद्यालय भवनो की स्थिति एवं बच्चो को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेकर अभियान चलाकर सभी ड्राप बच्चो को शिक्षा से जोड़ने तथा आवसीय विद्यालयों में बच्चो को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।

 इसके पश्चात सिविल सर्जन से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला अस्पताल और प्रखण्ड स्तरीय अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों, जीएनएम, एएनएम आदि के प्रतिनियुक्ति की जानकारी ली गई। अस्पतालों में चिकित्सकों के विजिट का रोस्टर तैयार कर स्थानीय अख़बार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रोस्टर का अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी टीकाकरण का प्रशिक्षण दिये जाने का भी निर्देश दिया गया। 

कल्याण विभाग की समीक्षा में उन्होंने अनुसूचित जनजातियों के कल्याण व विकास के लिए कार्यान्वित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। आवासीय हॉस्टल में बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई तथा बच्चो को ड्रेस एवं किताब निश्चित समय पर उपलब्ध कराने हेतु यथोचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया। वहीं सामाजिक सुरक्षा विभाग को सभी सुयोग्य लाभुक को पेंशन की योजना से आच्छादित करने की बात कही गई।  

पशुपालन विभाग, वन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, समाज कल्याण,मनरेगा, आवास, उद्योग, जेएसएलपीएस तथा पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण कर योजना के उद्देश्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर लाभुकों से वार्ता करें, योजनाओं का नियमित समीक्षा करें ताकि समस्या समाधान की ओर कार्य कर योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि विभिन्न माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करें।

पुलिस विभाग की समीक्षा में जिला अंतर्गत कुल थानों, अनुसूचित जनजाति के थानों, महिला थाना, एफआईआर की स्थिति, पुलिस पिकेट आदि की समीक्षा की गई । थाना एवं वाहनों की स्थिति पर चर्चा की गई। जिला में प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर इंटर्नल ग्रिवांस सेल के माध्यम से आमजनों की समस्याओं पर त्वरित एवं उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, परियोजना निदेशक डी.आर डी.ए, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Aug 06 2024, 18:09

सरायकेला : मतदाता सूची का दुसरी बार पुनरीक्षण को लेकर प्रमण्डलीय आयुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक

सरायकेला : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियां 22 जून से शुरू हो गई है। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियों को लेकर आज समाहरणालय में प्रमण्डलीय आयुक्त, कोल्हान श्री हरि कुमार केशरी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान श्री हरि कुमार केशरी ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 कार्यक्रम अंतर्गत द्वितीय चरण 25 जुलाई से 27 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किया जा रहा है। साथ ही BLO के द्वारा डोर टू डोर फेरीफिकेशन कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत एवं सिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने एवं मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है। 

इसी प्रकार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।

बैठक के क्रम में प्रमण्डलीय आयुक्त श्री हरि कुमार केशरी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंध सुनिश्चित करना है। 

 इसके लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि स्वच्छ समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंध एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters.eci.gov.in/ इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में राजनितिक पार्टी के सदस्यों का सहयोग आपेक्षित है, पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरिक्षण कर आवश्यकनुसार सहयोग प्रदान करे।

बैठक के दौरान मतदाता सूची विशेष पुनरिक्षण द्वितीय 2024 के सफल क्रियान्वयन तथा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया तथा विभिन्न सदस्यों से सुझाव लिया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 57- खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 51- सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 50- इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Aug 06 2024, 18:07

चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह में आज सुबह एक युवती ने तीन बच्चों को जन्म दिया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह में आज सुबह एक युवती ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया. प्रसव के बाद मां और तीनों बेटियां स्वस्थ हैं । एक साथ तीन बच्ची का जन्म चावलीबासा प्रसव गृह में पहली बार हुआ है।  

एक साथ तीन बेटियों को जन्म देने वाला दंपत्ती ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बांदु गांव के रहने वाले हैं। 

सूत्र के अनुसार बांदु गांव के छोटू महतो की गर्भवती पत्नी 18 से 19 वर्षीय खुशबू को मंगलवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई ।

उसे सुबह लगभग 8 से 9 बजे चौका चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह पहुंचाया गया । यहां पहुंचने के बाद खुशबु सरदार ने सुबह लगभग 8:55 पहली बेटी को जन्म दिया. इसके बाद 8:56 में दूसरी और 9:00 बजे तीसरे बेटी को जन्म दिया. जन्म के बाद तीनों बेटियों का वजन एक-एक किलो था । महिला का प्रसव एएनएम रेखा कुमारी ने कराया. सुरक्षित प्रसव के बाद सभी को चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है.

औसतन हर दिन होता है तीन प्रसव

चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन तीन प्रसव रोजाना होता है. यहां चिकित्सक के बगैर एएनएम सफलता पूर्वक प्रसव कराती है. चावलीबासा प्रसव गृह में मात्र दो एएनएम पदस्थापित हैं. 24 घंटे खुले रहने वाले अस्पताल में एएनएम रोस्टर के हिसाब से अपनी ड्यूटी करती हैं. किसी प्रकार का जटिल मामला पहुंचने पर उसे सीधे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया जाता है. प्रसव गृह में एम्बुलेंस की सुविधा है, जिसका लाभ मरीजों को मिलता है। 

वैसे चौका चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महिला चिकित्सक पदस्थापित हैं. इनमें एक आयुष की चिकित्सक हैं. अस्पताल में दिन के समय दोनों में से कोई एक चिकित्सक मरीजों का इलाज करती हैं । हालांकि दोनों को तीन-तीन दिन प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्थान पर अपनी सेवा देनी पड़ती है. अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डाॅ अनिता गोंझू सप्ताह में तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरुलडीह में सेवा देती हैं, जबकि आयुष की डॉ विल्किस परवीन तीन दिन कपाली शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा देती हैं।

saraikela

Aug 06 2024, 17:54

सरायकेला :हाथियों से वचाव के लिए सुखराम हेम्ब्रम ने बांटा टॉर्च और पटाखा


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखण्ड में आये दिन हाथियो के झुंड ने गांव में उत्पाद मचाते हैं ,साथ ही गांव के गरीब किसान की घरों को टारगेट करके रखे अनाज को अपना निवाला बनाते है । कई लोग की मौत भी हो गयी तो कई घायल हो गये है। फिर भी यंहा के जनप्रतिनिधि और फोरेस्ट विभाग क्यों मौन है। 

जिसे देखते हुए चांडिल आज समाजसेवी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ओड़िया गांव के ग्रामीणों के बीच पटाखे टॉर्च लाईट का वितरण किया । 

हेंब्रम ने कहा इतना बड़ा चांडिल में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जहां गज परियोजना के नाम से जाना जाता परंतु दुख की बाते है,सेंचुरी से गजों का झुंड पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखण्ड के छोटे बड़े जंगल और चांडिल डैम जलाश्य के किनारे में डेरा डाला हुआ है।