चोरों ने पांच घरों में चोरी का दिया अंजाम
नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी सुदेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
जिसमें कहा है कि रात्रि समय लगभग 1:00 बजे चोरों ने घर में चोरी कर ली चोरों ने एक जोड़ी झुमकी सोने की एक अंगूठी सोने की एक करधनी चांदी की एक जोड़ी पायल चांदी की एक जोड़ी तोड़िया चांदी की ₹50000 नगद एवं एक सोने की जंजीर रामनिवास पुत्र सिया राम के घर में दो चांदी के सिक्का दो सोने की है जो चांदी का घनी बच्चों वाली दो जोड़ी खंडवा चांदी के चोरी हुआ ।
राज किशोर पुत्र हर्ष सुखलाल के घर से एक सोने के झाले एक जो एक अंगूठी सोने की एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी हुआ सिया देवी पत्नी महेश चंद के घर से एक जोड़ी सोने के कुंडल एक जोड़ी टोरिया दो बाल्टी पीतल बा एक बोरी पीतल के बर्तन एवं श्री राम पुत्र पूरन लाल के घर से कपड़े आदि चोर चुरा ले गए l




फर्रुखाबाद । विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय नगला पीरजाद में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल का ताला खुलते ही शिक्षा ग्रहण न करके झाड़ू हाथ में लेकर पूरे स्कूल परिसर में सफाई करनी पड़ती है ।तकरीबन आधा घंटे झाड़ू लगाने के बाद ही शिक्षक शैक्षिक कार्य शुरू करते हैं जबकि शासन और प्रशासन स्तर पर प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए कड़े दिशा निर्देश है।






Aug 08 2024, 13:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k