/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz *गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार* Sonbhadra
Sonbhadra

Aug 06 2024, 20:20

*गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। ओबरा जनपद में गैंगेस्टर एक्ट व जघन्य अपराध के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम ओबरा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व में उ.नि. मु० ऐश खां, उ.नि. जुनैद खां मय हमराह हे.का. हेमन्त बारी, हे.का. इमरान खान व हे.का. ओंकार यादव के द्वारा मुखबीर की सूचना पर सुभाष तिराहा से अभियुक्त मु० हबीब उर्फ शक्की पुत्र कादिर मुहम्मद निवासी कनहरा थाना ओबरा गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।

बताया गया कि उक्त अपराधी पूर्व में धाना ओबरा में मु0अ0सं0 141/23 धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमे में जेल गया हुआ था, जो वर्तमान में जमानत पर रिहा था, जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3(1) उ०प्र० गिरोह बन्द एं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का वांछित अभियुक्त था, जो काफी समय से फरार चल रहा था। जिसको मंगलवार को थाना स्थानीय से वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा सुभाष तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा, उप निरीक्षक मु० ऐश खाँ, उपनिरीक्षक जुनैद खाँ, हे0का0 हेमन्त बारी, हे0का0 इमरान खाँ, हे0का0 ओमकार यादव शामिल रहे।

Sonbhadra

Aug 06 2024, 20:19

ओबरा सोनभद्र में सावन माह में मां शीतल मंदिर पर हुआ अखंड कीर्तन व भव्य भंडारे का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। ओबरा नगर के मां शीतला मार्ग स्थित शीतला मंदिर में सोमवार से हरि कीर्तन अखंड आयोजन किया गया जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला धाम सेवा समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन सेवार्थ रूप में मंगलवार को किया गया।

 भंडारे में हजारों श्रद्धालु भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद मां शीतला सेवा धाम समिति के पूर्व अध्यक्ष चुन्नीलाल बाजपेई ने बताया कि यह मंदिर की मूर्ति कई वर्ष पूर्व सन 1962 के करीब अघोरी किले के किसी व्यक्ति द्वारा लाकर यहां पर रखी गई थी और तभी से इस मंदिर की नीव पड़ी पिछले तकरीबन 62 वर्षों से मां शीतला मंदिर का अस्तित्व निरंतर प्रगतिमान रहा है । 

नगर के मध्य रिहायशी क्षेत्र में ये मंदिर स्थित है जिसके पास सैकड़ों वर्षों पुराना कुंआ भी रह चुका है। लगातार मंदिर पर समय-समय पर आयोजन होते रहते हैं महिला मंडल समिति द्वारा भी प्रतिदिन शाम को भजन कीर्तन व आरती का कार्यक्रम किया जाता है भव्य भंडारे की आयोजन वर्ष में तकरीबन तीन से चार बार किए जाते हैं । सेवा मात्र रूप में मंदिर मे वैवाहिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।मंदिर समिति के द्वारा यह मांग भी की गई कि इतना पुराना मंदिर होने के बावजूद भी यह अभी तक नगर पंचायत से उपेक्षित रहा है ।

उन्होंने मांग की की ओबरा नगर पंचायत के द्वारा भी इस मंदिर के सुंदरीकरण पर ध्यान दिया जाए ताकि मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता का विकास भी हो सके।इस मौके पर मां शीतला सेवा धाम समिति के अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, सचिव गणेश प्रसाद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष किशोरी दास बंसल, एवं संरक्षक बलवंत अग्रवाल के साथ रामजीअग्रहरि, अरुण अग्रहरी ,अनिल केसरी, चुन्नीलाल बाजपेई ,अच्छे लाल शुक्ला जी की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें महिला मंडल की सभी महिलाएं भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही।

Sonbhadra

Aug 05 2024, 18:54

सोनभद्र: श्री राम कथा के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्श भरे जीवन का होता है समागम

सोनभद्र। प्रभु श्रीराम का जीवन आदेशों से भरा हुआ रहा है। उनके जीवन को आत्मसात करने का सबसे सशक्त माध्यम श्रीराम कथा श्रवण है, जिसके माध्यम से हम अपने जीवन में में भगवान श्री राम के आदर्शों को उतार सकतें हैं।

उक्त बातें ओबरा नगर स्थित श्री राम कथा आयोजन समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक में वक्ताओं ने व्यक्त किए। श्री राम कथा आयोजन समिति से जुड़े देवेंद्र केसरी के आवास पर आहूत की गई बैठक में श्री रामकथा आयोजन को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की भव्यता की भी रणनीति बनाई।

बैठक में आगामी 3 अक्टूबर को ओबरा नगर स्थित आरती चित्र मंदिर प्रांगण में होने वाले श्री राम कथा जो परम पूज्य श्री राजन जी महाराज के मुखारविंद से होना सुनिश्चित हुआ है को लेकर की जा रही तैयारी पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ ही कथा को सफल बनाने के साथ ही साथ समिति से जुड़े हुए जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

अध्यक्षता कर रहे दीनदयाल केसरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारे समिति के जितने भी पदाधिकारी हैं वह सभी जी जान से जो भी उनसे हो सके वह अपनी सहभागिता दें। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त दिन रविवार को पुनः एक बार बैठक आहूत होगी जिसमें सभी सदस्यों को उनके कार्यभार का दायित्व उन्हें सौंपा जाएगा।

इस मौके पर श्री राम कथा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य धुरंधर शर्मा, राजीव वैश्य, वीरेंद्र केसरी, जयशंकर भारद्वाज, अनिल कांत वाष्णेऺय, पुष्पराज पांडेय, अजय तिवारी, विवेक मालवीय, जयप्रकाश केसरी, समीर माली अरविंद सोनी, जीतू केसरी, जयप्रकाश केसरी, चंद्रशेखर केसरी, शिवजी प्रसाद केसरी सहित समिति से जुड़े हुए पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sonbhadra

Aug 05 2024, 16:17

बाइक अनियंत्रित होकर फिसली,तीन घायल

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। डाला स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर शहीद स्थल के समीप डिवाइडर कटिंग के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरे युवक को मामूली चोटे आई है।घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में टैम्पू की सहायता से घायलों को चोपन अस्पताल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक से रेनूकूट से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर कटिंग के पास में स्थित एक पिलर से टकरा गई जिसमें।घायलों में शिवम पुत्र स्व.बजरंगी,आशिक आनंद पुत्र अवि कुमार और चलबाज पुत्र सुरेश तीनों युवक रेनूकुट मलिन बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। दो लोग को गंभीर चोट आने की वजह से चोपन अस्पताल भेज दिया गया।

Sonbhadra

Aug 05 2024, 13:41

सांसद जियाउलरहमान वर्क से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

संभल । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शाह आलम मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल संभल सांसद जिया उल रहमान वर्क से मिला वह एक पत्र सोपा जिसके माध्यम से कहा गया है की चंदौसी एक व्यापारिक केंद्र है यहां से दिल्ली गाजियाबाद हापुड़ आगरा से हजारों की संख्या में व्यापारियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन चंदौसी के व्यापारियों का दुर्भाग्य है की सुबह के वक्त चंदौसी से कोई भी ट्रेन दिल्ली के लिए नहीं है ।

जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए मांग करते हुए कहा चंदौसी से दिल्ली के लिए सुबह के वक्त ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए इसके अलावा चंदौसी से एकमात्र ट्रेन आगरा के लिए जाती थी जिसे रेलवे प्रशासन द्वारा बंद कर दिया जिससे जूता व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है आपके प्रयास से चंदौसी के व्यापारियों को और नागरिकों को काफी राहत मिल जाएगी।

सांसद द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैं स्वयं रेल मंत्री से मिलकर चंदौसी की व्यापारियों की समस्या से अवगत कराऊंगा और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश मंत्री शाह अलम मंसूरी ए जिला उपाध्यक्ष उमेर शमसी अता उररहमान पाशा जमशेद खान आदि व्यापारी थे।

Sonbhadra

Aug 05 2024, 13:00

अवैध बिजली जलाने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने चलाया अभियान, दर्जन भर लोगों पर एफआईआर दर्ज

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। चोपन चतरवार सब स्टेशन अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में बिजली विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वालों के खिलाफ विभागीय तौर पर अभियान चलाया गया जिसमें की तकरीबन एक दर्जन लोगों पर अवैध बिजली जलाने व बकाया में विद्युत विच्छेदन के बाद भी चोरी से लाइट जोड़ने के आरोप में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कार्यवाई की गई इस दौरान स्थानीय सब स्टेशन क्षेत्र के बडगावां, बिजौरा व सेमिया में बिजली चोरी करने वालों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया इसके साथ ही दर्जनों लोगों के बकाया बिजली बिल की वसूली भी की गई।

जानकारी देते हुए जेई लोकनाथ सपकोटा ने बताया की शासन की मनसा अनुरूप उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान पाया गया कि कई लोग बगैर कनेक्शन के ही बिजली जला रहे थे जिन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए विद्युत विच्छेदन किया गया साथ ही कई लोग ऐसे भी पाए गए जिनका बिजली बिल अधिक बकाया होने के बाद विद्युत विच्छेदन पूर्व में किया गया था किंतु उसका निस्तारण किए बिना चोरी से लाइट जलाते हुए पाया गया जिन पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई।

कार्रवाई के दौरान बिजली कर्मचारी ज्योति रावत, कमला तिवारी, हरिशंकर द्विवेदी, रामचंद्र यादव इत्यादि रहे मौजूद।

Sonbhadra

Aug 03 2024, 16:13

*अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट मार्ग पर थाना से 50 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बिक सवार रेणुकूट की तरफ से आ रहे थे, दो गाड़ियों के ओवरटेक से बचने के लिए मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगे। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची हाथीनाला पुलिस द्वारा स्थानीयों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया गया। मृतकों की शिनाख्त ललित शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा व संजय पुत्र रामजीत शर्मा निवासीगण खमरिया थाना राजगढ़ जनपद मिर्ज़ापुर के रूप में हुई। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों मृतकों के शव को एसीपी टोल प्लाज़ा मालोघाट एंबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस मोर्चरी दुद्धी भेजवाया गया, तत्पश्चात पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।

Sonbhadra

Aug 03 2024, 16:11

*चोपन रेलवे स्टेशन की जर्जर स्थिति पर धनबाद मंडल के रेलवे बोर्ड के सदस्य विकास चौबे ने उठाई आवाज*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र - चोपन केंद्र सरकार के सबसे बड़े विभागों में से एक रेलवे विभाग मॉडर्न और सुरक्षित रेल सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से सोनभद्र के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक चोपन रेलवे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आम जनमानस और रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा से मुखर होकर धनबाद मंडल के रेलवे बोर्ड के सदस्य विकास चौबे ने यात्रियों व कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेल चोपन को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का आग्रह किया है।

चोपन रेलवे सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे स्टेशन है और रेलवे की एक अच्छी आय का जरिया है। लेकिन मूलभूत सुविधाओं की ओर विभाग ध्यान देने में कोताही बरत रहा है। चोपन स्टेशन पर आने वाले यात्रियों हेतु बने हुए वेटिंग रूम, जो काफी जर्जर अवस्था में है, को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कराने की मांग विकास चौबे ने की। रेलवे कॉलोनियों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों एवं कर्मचारियों को आने-जाने में असुविधा होती है। जनहित के मुद्दे पर विकास चौबे ने कहा कि रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए बस स्टैंड से जाने वाली सड़क पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की आवश्यकता है। अमृत स्टेशन में शामिल स्टेशन बिल्डिंग को अत्याधुनिक बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए। रेलवे स्टेशन के आसपास जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वे गुणवत्ता विहीन और मानक के विपरीत हैं, जिसपर रेलवे को ध्यान देने की आवश्यकता है।

रेलवे कॉलोनियों के सभी आवास जर्जर हो चुके हैं। वर्ष 1960-62 के बने आवास किसी भी दशा में कर्मचारियों के रहने योग्य नहीं हैं और भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। मात्र एक मनोरंजन क्लब था जो भी स्थानीय रेलवे प्रशासन की उदासीनता की वजह से जर्जर स्थिति में है। रेलवे बोर्ड सदस्य विकास चौबे ने कहा कि रेलवे अस्पताल को उच्चकृत किया जाए एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रेलवे कॉलोनी में सफाई की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। रेलवे विस्तारीकरण को लेकर जब तक प्रीतनगर की जनता को नोटिस दिया जाता है, जिससे जनता डर के साये में जी रही है। प्रीतनगर के स्थानीय लोगों से संपर्क बनाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। रेलवे द्वारा कोरोना काल में बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाए, जिससे यहां के आदिवासी जनजातियों को यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध हो।

Sonbhadra

Aug 02 2024, 15:45

सोनभद्र: अभियंता संघ व बिजली कर्मचारी नेताओं ने नए सीजीएम का किया स्वागत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आरसी श्रीवास्तव के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने पर वर्तमान में महाप्रबंधक इं जेपी कटियार ने प्रबंध निदेशक उत्पादन निगम के आदेश पर महाप्रबंधक प्रशासन व मुख्य महाप्रबंधक अनपरा का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अनपरा अ, ब तथा द का निरीक्षण कर इकाइयों के परिचालन व अनुरक्षण का जायजा लिया तथा अधिकारियों के साथ बैठक भी किया।

वहीं अभियंता संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष इं अदालत वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय सचिव इं दिनेश शंकर द्विवेदी के साथ संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा परियोजना के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने सीजीएम कार्यालय पहुंचकर नव नियुक्त सीजीएम को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया। इं अदालत वर्मा ने कहा कि बिजली कार्मिकों को आशा है कि नए सीजीएम परियोजना का समस्यायों को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों समेत सभी वर्ग के हित के लिए कार्य करेंगे।

इस दौरान इं कर्मेंद्र सिंह,मोहम्मद फैज,मनोज यादव,पवन तिवारी,प्रवीण वर्मा,उमेश कुमार पांडेय,रामज्ञान सिंह,सुभाष चंद्र पटेल, रामप्यारे वर्मा, राम दरश, अनिल कुमार, रवि प्रकाश, दुष्यंत कुमार, चंद्रकांत पाण्डेय, ऋषभ श्रीवास्तव, तुषार कुमार, अभिनव गुप्ता, विष्णु देव झा, प्रशांत उपाध्याय, अभिषेक सिंह, श्याम बिहारी सिंह, मुकेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, सतीश मधुकर, इंद्र कुमार सिंह, मधुराज सिंह, अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Sonbhadra

Aug 02 2024, 15:44

सोनभद्र: बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए मजदूर ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, सी प्लांट के मजदूरों को अब मुख्यमंत्री से आस

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जिले के ओबरा स्थित पावर प्लांट में मरीजों के शोषण का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मजदूर रामनारायण पटेल सेक्टर 10 ओबरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर ओबरा सी परियोजना में कार्यरत दूसान एवं इंडवेल कम्पनी से अपने समस्त बकाया मजदूरी की मांग की है।

श्रमिक ने यह बताया कि, अपने बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु सम्बंधित अधिकारियों के डेढ़ साल से चक्कर लगाने के बाद भी वे उक्त कम्पनी से भुगतान नहीं करा पायी, श्रमिक द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्व में कई शिकायते भी की गयी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई, पटेल द्वारा पूर्ण विश्वास से मुख्यमंत्री को पुन: शिकायत पत्र भेज कर अपने समस्त बकाया भुगतान की मांग की गई है, उन्होंने कहा कि, जिस प्रदेश में मजदूरी की सुरक्षा नहीं उस प्रदेश में श्रमिक बंधुआ मजदूर बन कर कार्य कर रहा है।

दूसान एवं इंडवेल कम्पनी दोने मिलकर बकाया धनराशी हड़पना चाहती है, यह आखरी प्रयास है यदि इसके पश्चात भी यदि बकाया मजदूरी का भुगतान नही होता है तो मैं आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होऊंगा , जिसके लिए दूसान एवं इंडवेल कम्पनी जिम्मेदार होगी I