डा शिव राम यादव की पत्नी का हाल चाल लिया
![]()
अमेठी।वरिष्ठ कांग्रेसी डा शिवराम यादव की पत्नी का पिछले दिनों में एक्सीडेंट हुआ था ।रविवार को बिकास खण्ड भेटुआ के गांव चेत पाण्डेय का पुरवा ग्राम पंचायत कोरारी लक्ष्न शाह उनके पैतृक घर गये। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत यादव ने लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा एवं सम्मनित जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर जाकर हाल चाल लिया ।
साथ में कन्हाई यादव मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र , न्याय पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, रत्ना कर सिंह, शिवबहादुर मौर्य , ग्राम सभा अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव , राजेश सिंह, देश राज यादव आदि लोग शामिल रहे।।







अमेठी- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन के तहत छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके तहत श्री निषाद राज अखंडानंद पी जी कालेज किटियावा में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। टैबलेट का वितरण कॉलेज प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप की देखरेख में किया गया।


अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर ट्रिपल-ए की बैठक आहूत की जा रही थी, जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम व केंद्र पर कार्यरत सीएचओ उपस्थित थी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी प्रथम एएनसी की जांच कराएं तथा उन्हें समय से आयरन फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराते हुए समय से खिलाएं तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लें कि संबंधित गर्भवती महिला द्वारा आयरन टेबलेट खायी जा रही है।
Aug 05 2024, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k