/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :सिंगल ट्रास्कर हाथी ने दर्जनों घरों को तोड़ा ।खाए अनाज रातभर रहे ग्रामीण दहशत में saraikela
saraikela

Aug 05 2024, 11:14

सरायकेला :सिंगल ट्रास्कर हाथी ने दर्जनों घरों को तोड़ा ।खाए अनाज रातभर रहे ग्रामीण दहशत में


सरायकेला : जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन सिंगल ट्रास्कर हाथी ने रातभर मचाया उपद्रव दर्जनों घरों को बनाया निशाना रखे अनाज को खाया । बीते रात रविवार की रात्रि रसूनिया जंगल से उतरकर 8 बजे के आसपास रावताड़ा गांव में प्रवेश किया और आतंक मचाने लगा जिसे जन जीवन अस्त व्यस्त रहने लगा । 

वन विभाग द्वारा लगाया गए एलिफेंट ड्राइव टीम ने हाथी को ड्राइव करने लगा ।जिसे ड्राइव के दौरान उग्र हाथी ने कोई घरों को तोड़ते हुए लेंगडीह गांव पहुंच ओर इस गांव में दो घरों गरीब नवकीशोर महतो की घर में रखे खड़ी गाड़ी को क्षति ग्रस्त किया साथ किसान का खेतों में रोपे 

गए धान का चारा को खाया और पैर तले रौंद डाला । चांडिल बाजार स्थित बनिया बस्ती मुस्लिम पाड़ा में उपद्रव मचाया,

 दलमा की तराई में बसे सिकली गांव में 12 बजे आसपास पहुंचे और घरों ओर राशन दुकान , आग्नबाड़ी पर ट्राग्रेट किया रखे अनाज को निवाला बनाया गया। एक अनुभव के तहत गजों की सुघने की क्षमता के कारण घरों के अंदर रखे अनाज की खुशबू से उसी स्थान को तोड़ता है रखे अनाज को निवाला बनाता है।यह ट्रास्कर कुकडू प्रखण्ड क्षेत्र आतंक मचा कर रखा था । 

चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया दो माह से कुकड़ू प्रखण्ड के दर्जनों गांव विशाल सिंगल ट्रास्कर हाथी ने प्रत्येक दिन दो से चार घरों पर हमला करके रखे अनाज को निवाला बना रहा था । सूचना मिलते ही रात्रि को एलिफेंट ड्राइव टीम लगाया गया था। चांडिल रेंज में गांव रावताड़ा में दो घरों ओर लेंगडीह गांव दो घरों को तोड़ा साथ ही टेंपू को क्षत्रि ग्रस्त किया ।ड्राइव करने के दौरान यह विशाला हाथी द्वारा क्षति किया । जल्द से जल्द सभी का क्षति पूर्ति का की राशि देने की प्रयास किया जा रहा सभी लोग फर्म भरे क्षत्रि पूर्ति का विभाग जांच करके उचीत राशि वितरण होगा ।

saraikela

Aug 04 2024, 18:29

श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल द्वारा कांवरियों के लिये लगाया गया सेवा शिविर

सरायकेला : आज सावन महीने के तीसरे सोमवार के पूर्व संध्या श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल के द्वारा कांवरियों के लिये सेवा शिविर लगाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने रिबन काट कर किया। 

आकाश महतो ने बताया कि जिस प्रकार बिहार के सुल्तानगंज से जल उठा कर कांवरिया झारखण्ड के देवघर में भोले बाबा पर जलाभिषेक करतें हैं उसी तरह हमारे चांडिल झारखण्ड के सुवर्ण रेखा नदी के तट पर प्राचीन जयदा मंदिर परिसर से कांवरिया जल उठाकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बेड़ादा में प्राचीन कालीन पातालेश्वर शिव मंदिर में 50 किलोमीटर दूरी पैदल तय करके जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

 झारखण्ड के देवघर समेत अन्य राज्यों में सरकार के द्वारा कांवरियों के लिये जगह जगह ठहरने का व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, नहाने का व्यवस्था आदि उपलब्ध नही कराया गया । 

यंहा ऐसी सुविधा सरकार के तरफ से नहीं किया गया है। इसीलिए हमारे श्रीराम सनातन समिति के सदस्यों के द्वारा नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुंगडीह टोल प्लाजा के समीप सेवा शिविर लगाया गया। 

सेवा शिविर में कांवरियों के लिये नहाने की व्यवस्था, पीने की पानी, शरबत, चाय, दूध, बिस्कुट, केला आदि की व्यवस्था की गयी है। सेवा कार्य रविवार संध्या से प्रारंभ होकर सोमवार सुबह तक चलेगी। इस कार्यक्रम में समिति के सूरज मिश्रा, नवीन महंती, प्रशांत गोप, अरुण गोप, छोटू प्रामाणिक, सनातन गोराई, विद्याधर गोप, जयसूर्या, शशि मिश्रा, उदित गुप्ता, पूजा महापात्र, निर्मल, सोरेन, प्रदेश आदि दर्जनों कार्यकर्ता मोउनुद थे।

saraikela

Aug 03 2024, 20:33

सरायकेला : रांची लोकसभा के संसद संजय सेठ ने कहा -देश की बजट से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता


सरायकेला : आज चांडिल स्थित होटल वेव में पत्रकार को जानकारी देते हुए ।रांची लोकसभा क्षेत्र के संसद सह राज्य मंत्री ने देश की बजट के बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने विकासशील भारत हेतु हर क्षेत्र में विकास कि योजना बनी है।आने वाले दिन में भारत की एक विकास देश के रूप विकसित होगा ।आगे की योजना बनाई है।देश की सुरक्षा, बेरोजगारी, महिला , किसान , बच्चे की भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई। 

महिला के उत्थान की भी योजना बनाई गई। हमारे देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके।इस अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष,सारथी महतो, मधु गोराई बलराम महतो,देवासीय राय विशाल चौधरी ,दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे।

saraikela

Aug 03 2024, 18:47

सरायकेला : ट्रास्कर सिंगल हाथी ने हेवेन गांव में राशन दुकान सामग्री को अपना भोजन बनाया, गल्ला दुकान के शटर को किया क्षतिग्रस्त

सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत हेवेन पंचायत अधीन लगातार तीन दिनो से आतंक मचा रखा हुटु ओर कल्याणपुर, बीते बुधवार ,गुरुवार ओर शुक्रवार के रात में हाथी द्वारा हेवेन गांव में अपने उपस्थित दर्ज किया। 

दो दुकान‌ को तोड़ कर रखे सामग्री अनाज में चावल दाल को अपना निवाला बनाया. मनोहर प्रामाणिक के चावल दो कि्वंटल दाल 50 किलो , घंनजय प्रमाणिक, दुकान का लोहा शटर तोड़ा गया। 

मनोहर प्रमाणिक ने बताया कि लगभग दस हजार रुपए से अधिक की राशन सामग्री को क्षतिग्रस्त एवं अपना आहार बनाया।हाथी से पीड़ित लोग ने हाथी की क्षतिपूर्ति की मुआबजा की मांग वन विभाग की गई। 

वन विभाग के लापरवाही के बजह से हेवेन पंचायत में चार दिनों से हाथी विभिन्न गांवों टोलों में भ्रमण कर रहा है । हाथी अपने भुख मिटाने के लिए दुकान,घर को तोड़ने ट्राग्रेट बनाकर अपना भूख पेट को शांत करता प्रत्येक दिन हाथी द्वारा दो से चार घरों को निशाना बना रहा है ।

 सवाल यह उठता है की इतना बड़ा सेंचुरी दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी रहने के बाबजूद हाथी की झुंड पलायन क्यू किया ।जो जांच की विषय हे। आज हाथी की झुंड सेंचुरी छोड़कर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है.

हाथी ग्रामीणों के लिए बड़ा समस्या बन कर खड़ा हुआ। आखिर हाथी घरों को निशाना क्यू बना रहा है.एक बरसात से घरों से निकलना मुश्किल हो गया दूसरी ओर यह।सिंगल हाथी ग्रामीणों को जीना मुस्किल करके रखा शाम होते ही।हाथी जंगल से गांव में प्रवेश करके उपद्रव मचा रहा है.जिससे ग्रामीणों को घरों से निकलना मुश्किल. हो गया ।जन जीवन अस्तवस्त है.

दिवाकर सिंह ने कहा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार कोई ठोस कदम उठाए जिसे हाथी सेंचुरी से गांव में ना पहुंचे और गज परियोजना में सुरक्षित रहे ।जिसे ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह हाथी की आतंक बना हुआ है उसे जन जीवन सुरक्षित रहेगा ।

हाथी को जंगल में पर्याप्त भोजन मिल जाने से हाथी की झुंड ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश नही करेगा ।विगत दस वर्षो से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथी का उपद्रव ज्यादा देखने को मिल रहा है.चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा समय पर एलिफेंट ड्राइव टीम को नही भेजने के कारण प्रतिदिन दो से।चार घरों को क्षत्रि ग्रस्त कर रहा हे रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा हे।जो उच्च स्तरीय जांच की विषय है.

saraikela

Aug 02 2024, 18:46

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं अपर उपायुक्त ने "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना" जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

 

सरायकेला:- झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास द्वारा समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री अनिल टूडु उपस्थित रहे। जागरूकता रथ के माध्यम से उक्त योजना का लाभ लेने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का जिला प्रशासन का प्रयास है। 

इस मौके पर जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त ने कहा कि 21 से 50 आयु वर्ग की बालिकायें/ महिलायें जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित हैं उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। 03 से 10 अगस्त तक जिला अंतर्गत सभी पंचायत भवनों एवं शहरी क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 

राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए सभी सुयोग्य लाभुकों से अपील है कि अपने नजदीकी कैम्प में शामिल होकर अपना आवेदन जरूर जमा करें। विशेष कैम्प के बाद भी अपना आवेदन नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में कभी भी जमा कर सकते हैं । 

किसे मिलेगा लाभ...

 झारखण्ड की निवासी

 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग

आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता

जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती है, उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है।

मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड

झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार

पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)

 गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)

सफेद राशन कार्ड (K-Oil राशन कार्ड)

हरा राशन कार्ड

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

आयकर अदा करने वाले परिवार।

 EPF धारी आवेदक महिला।

आवेदिका स्वयं या उनके पति- केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी/संविदाकर्मी/मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहें हों।

जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

 जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो

जरूरी जानकारी

आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका द्वारा घर-घर जाकर आवेदन फॉर्म निःशुल्क दिया जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे।

शहरी क्षेत्र में चयनित केंद्र पर आयोजित विशेष कैंप में विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे।

आवेदिका को स्वयं कैंप स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उनका आधार एवं फोटो सत्यापन किया जा सके।

ग्रामीण क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

 आवेदिका को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर हर महीने मिलेगी राशि के भुगतान की जानकारी।

saraikela

Aug 02 2024, 18:44

ईचागढ़ प्रखंड के सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों द्वारा कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सरायकेला : के प्रांतीय कमिटी के निर्णय अनुसार ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर सराइकेला जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अगुवाई में आज ईचागढ़ प्रखंड के सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों द्वारा आन्दोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम का भारी आयोजन किया गया।

सभी शिक्षक लोगों ने एक स्वर में कहा कि NPS में अपनी गाढ़ी कमाई की जो राशि जमा है उसे हर हाल में केन्द्र सरकार को वापस करना होगा। इसके अलावा प्राथमिक मांगों में सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों का सेवानिवृत्त की उम्र 62 वर्ष करने, शिक्षकों को भी अन्य विभागों की तरह MACP का लाभ देने, शिशु शिक्षण भता लागू करने, 300 दिन से अधिक संचित उपार्जित अवकाश का उपयोग करने, अलाभकारी तथा कर्मचारी विरोधी संसोधनों को रोकने, समस्त राज्य कर्मियों को प्रशासनिक सेवा के सीमित परीक्षा में बैठने की अनुमति देने, संविदा/आउटसोर्सिंग नियुक्ति तथा निजीकरण को रोकना शामिल है। ‌   

                 झारोटेफ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो ने बताया कि आज आन्दोलन का प्रथम चरण है। अपनी मांगों को हम सभी संवैधानिक तरीके से लड़कर लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वही कोल्हान समन्वक गंगा सागर मंडल ने कहा किअगले चरण में अगस्त के अंतिम सप्ताह, जिला स्तरीय तथा 1 सितंबर को राज्यस्तरीय आन्दोलन किया जाएगा। 

आगे प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज मोहन यादव ने कहा कि मंत्री सांसद को कोई उम्र सीमा नहीं होती है , तो क्या सरकारी कर्मचारी 62 साल तक सेवा नहीं दे सकती है । जिला के संयुक्त सचिव प्रकाश मंडल ने कहा कि सभी कर्मचारी को एक जुटता दिखानी होगी ।

 इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज झारोटेफ के ईचागढ़ प्रखंड का पुनर्गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मिति से श्री सुमन चंद्र हालदार को अध्यक्ष,एवं  सुकुमार महतो को प्रखंड सचिव चुना गया।जोली महापत्रा  एवं संजय कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया।     

 को करम सिंह मुंडा कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव के पद पर रमाकांत महतो और  रोहित कुमार पांडे को सर्वसम्मिति से चुना गया।

   अंत मे सभी नव चयनित पदधारियों को पद एवं उत्तरदायित्त्व का शपथ ग्रहण कराने के पश्चात नव चयनित अध्यक्ष का सम्बोधन के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

   आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मांझी सुमन हालदार , विपद तारण , रतन पाल, एमडी अरेगेबल, करम सिंह , भागीरथ महतो, नंदलाल मोइत्यी, रामचंद्र प्रधान , ब्रमकेतु सरदार, राकेश हांसदा शिव शंकर मुंडा, सुचांद प्रसाद ,अमिताभ स्वांसी , दल गोबिंद नायक , भागीरथी मुंडा, दुलाराम बास्के , उदय कृष्ण सिंह, महेश्वर सिंह , देव शरण मांझी, स्वतंत्र प्रकाश गौतम , नरेश प्रजापति, एमडी हब्बीबुर, प्रकाश कुमार, संजय कुमार , घनश्याम महतो, अजीत हजाम, रोहित पाण्डेय, दिनेश यादव , संजय चौराशिया , कृष्ण दास महतो , आशीष कुमार , फुलतुली महतो के अलावे दर्जनों कर्मियों ने भाग लिया।

saraikela

Aug 02 2024, 11:35

सरायकेला :झारखण्ड के विभिन्न जिलों में हाथी का आतंक,से जन जीवन परेशान


झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में हथियों का आतंक है. शाम ढलते ही जंगल से निकल कर हाथी गांव में प्रवेश कर जाते हैं और घरों को टारगेट करके गरीब किसानों के कच्चे मकान को क्षति पहुँचाते हैं. उनके अनाज को अपना निवाला बनाते हैं । साथ हीं गरीब किसान द्वारा आपने खेतो में खेती किए गए फसल जेसे लावकी , मकाई ,बैगन,धान की चारा से ये हाथी अपना भूखे पेट को भरते हैं ,तथा पैर तले कुचल कर नष्ट कर डालते हैं जिससे गरीब किसान को वन विभाग के प्रति नाराजगी है.

कहां - कहां है हाथी का आतंक

1: बुंडू रेंज के चोगा गांव में 7से8 हाथी की झुंड विचरण करते देखा गया । 

आज बुंडू रेंज के चोगा गांव में दो घरों को हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया ।और बरेंदा जंगल में डेरा।डाले हुए है । पांच हाथी की। झुंड गोदाशोल गांव से होकर जंगल की ओर जाते देखा गया।

2 चांडिल रेंज के नीमडीह थाना क्षेत्र के कुमारी मौजूद है सिंगल हाथी , बीते रात्रि अंडाहुटु गांव के निवासी शिवशंकर दास और तापस पौदार की घरों को क्षति ग्रस्त कर दिया और रखे अनाज को अपना निवाला बना लिया ।एक ट्रास्कर हाथी अंडा पहाड़ में डेरा डाले हुए है । 

 हे।

saraikela

Aug 01 2024, 20:08

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय से संबंधित की गयी समीक्षा बैठक

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय 2024 से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले भर में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे, विधानसभा वार प्राप्त प्रपत्र 6, 7, 8 की संख्या तथा निष्पादन की विस्तृत जानकारी ली गई।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू ने बताया कि डोर-टू- डोर सर्वे कर जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है,ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छुटे और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार डोर-टू-डोर सर्वे उत्तरदायित्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन मतदान केंद्रों को चिन्हित कर विशेष रूप से अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रपत्र 6, 7, 8 का कलेक्शन एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने तथा निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों का नियमित समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संबंधित बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें तथा ऐसे बिएलओ सुपरवाइजर जिनका कार्य प्रगति धीमा है उनको शॉकोज कर जिला मुख्यालय को सूचित करें।

उपायुक्त ने कहा कि 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं को अभियान चलाकर मतदाता सूची से जोड़ें, उन्होंने कहा कि सभी सरकारी तथा गैर सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय, महाविद्यालय में विशेष शिविर आयोजित कर फॉर्म 6 प्राप्त करें तथा निश्चित समयावधि में आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत , अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल तथा सभी सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Aug 01 2024, 20:07

सरायकेला उपायुक्त की अध्यक्षता में "सरकार आपके द्वार" से सम्बन्धित की गयी समीक्षा बैठक

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में "सरकार आपके द्वार" से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत वर्ष आयोजित "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादन एवं पेंडिंग आवेदनों की समीक्षा करते हुए शेष बचे आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें इन प्रोग्रेस आवेदनों में नियमानुसार शत प्रतिशत योग्य आवेदन का निष्पादन करने तथा आयोग्य आवेदनों का ठोस कारण इंगित कर रिजेक्ट करते हुए आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड के आवेदक से संपर्क स्थापित कर सभी योग्य लंबित आवेदनों का विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराने, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लंबित आवेदनों में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभ प्रदान करने, किसान क्रेडिट कार्ड, वन पट्टा, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना, किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों के लाभुकों को यथाशीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

 बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम संचालित जिया जा सकता है, जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में शिविर आयोजन हेतु रोस्टर तैयार कर जिला मुख्यालय को शनिवार तक सूची उपलब्ध कराए, उपायुक्त नें कहा कि सभी पंचायत में शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रखंड स्तर से सभी विभागों के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, विभिन्न विभागों के स्टॉल, विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की सुविधा समेत अन्य तैयारी ससमय पूर्ण करले ताकि लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार, निदेशक DRDA श्री अजय कुमार तिर्की, अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, नगर आयुक्त आदित्यपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Aug 01 2024, 19:54

रेलवे के विभिन्न रिक्त पदों पर स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को मिले प्राथमिकता : जोबा माझी

सांसद जाेबा माझी ने संसद में रेल से जुड़ी समस्याओं को रखा, लीजधारी दुकानदारों व्यवस्थित ढ़ंग से बसाने की मांग की।

चाईबासा : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चालू लोकसभा सत्र के दौरान अपने दूसरे संबोधन में रेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं को रखते हुए उसके समाधान की मांग की। सांसद ने रेल मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एक महत्वपूर्ण मंडल मुख्यालय है। जहां पूर्व में रेलवे भर्ती बोर्ड होने के कारण रेलवे में विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों को भरने में चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलती थी।

जिसे हटा दिया गया। पर जनहित में रेलवे भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने लीजधारक दुकानदारों को उजाड़ने के पहले सुव्यवस्थित रूप से बसाने का प्रक्रिया पूरा कराने के साथ ही लीज नवीनीकरण की प्रकिया चालू कर उन दुकानदारों को प्राथमिकता देने की मांग की। सांसद जोबा माझी ने मंडल रेल अस्पताल चक्रधरपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना सुनिश्चित करने की मांग की।

उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल स्टेशन वाशिंग साईट को पुन: स्थापित करने, पोर्टरखोली और बाजार की ओर से आने वाली यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर पश्चिमी केबिन के पास बंद बुकिंग काउंटर को पुन: खोलने, ट्रेन संख्या-18189 अप-18190 डाउन टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्तर्गत गोईलकेरा स्टेशन, ट्रेन संख्या- 18005 अप-18006 डाउन सम्बलेश्वरी एक्सप्रेस को ठहराव सोनुवा और गोईलकेरा में सुनिश्चित करने, ट्रेन संख्या-18477 अप-18478 डाउन कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या-18030 अप शालिमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को ठहराव सोनुवा, ट्रेन संख्या-12833 डाउन-12834 अप अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव मनोहरपुर, ट्रेन संख्या-18183 अप-18184 डाउन टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस को बड़बिल तक विस्तार देने की मांग की। साथ ही टाटानगर-पटना वन्दे भारत ट्रेन का विस्तार भाया चक्रधरपुर होकर राउरकेला तक देने तथा चक्रधरपुर में इसका ठहराव देने की मांग की।

राउरकेला से भुवनेश्वर भाया चक्रधरपुर, चाईबासा, डांगुवापोसी इंटरसिटी एक्सप्रेस जो पूर्व में चलती थी, उसे अकारण बन्द कर दिया गया। यात्रियों के हित में उक्त इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुनः चालू करने, बड़बिल-रांची मेमू भाया जामदा, डांगुवापोसी, चाईबासा, राजखरसावां, सीनी, कांड्रा नई ट्रेन चालू किया जाए, ताकि स्थानीय लोग राजधानी रांची से सहज और सुलभ तरीके से जुड़ सकें। सांसद ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर द.पू रेलवे मिश्रित प्लस-2 उच्च विद्यालय चक्रधरपुर कैम्पस-1 और-2 में गैर रेलवे अभ्यर्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया को भी सहज और सरल बनाने की मांग की।