कुएं से हथौड़ी निकालने के कारण पिता और बेटे समेत दो लोगों की हुई मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कुएं से हथौड़ी निकालना 4 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गया. गढ़ीमलहरा में एक शख्स के घर के आंगन में फर्श बनाया जा रहा था. घर में ही काम करने वाले मिस्त्री की हथौड़ी आंगन के ही एक कुएं में गिर गई, जिसे बाहर निकालने के लिए पहले पिता और पुत्र कुएं में उतरे कुछ देर बाद कुएं के अंदर ही उनकी मौत हो गई. दरअसल, कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिसमें दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई
पिता और बेटे समेत दो और लोगों की मौत इसी कुएं से हथौड़ी निकालने के कारण हो गई. ये घटना कुर्राहा गांव में घटित हुई है. घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर के कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रही है.
30 साल पुराना कुआं
घर के आंगन में ही 30 साल पुराना कुआं था. कुआं आंगन के बीच में ही था. उसी में काम करने के दौरान ही हथौड़ी गिर गई. हथौड़ी को निकालने के लिए गए लोग जब काफी देर तक कुएं से बाहर नहीं निकले तो कुएं में रस्सी डाली गई. घटनास्थल पर मौजूद परिवार के लोग और मजदूरों ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब देर हो गई थी. कुएं में गए सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.
कैसे फैली जहरीली गैस?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुआं काफी समय से बंद था, इसलिए उसमें जहरीली गैस फैल गई. कुआं काफी गहरा था, जिस कारण उसमें कार्बनडाई आक्साइड गैस की एक परत बन गई. कुएं में अंदर जाते ही सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
Aug 03 2024, 12:01