/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने लिया जायजा Ayodhya
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने लिया जायजा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल पहुंची महिला चिकित्सालय, भदरसा गैंगरेप पीड़िता नाबालिक बच्ची से मिलने पहुंची महिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय पहुंचकर पीड़ित बच्ची का लिया हाल-चाल ।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा आरोपियों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई, इस घटना से समाजवादी पार्टी का चरित्र आया सामने,दोनों आरोपी हैं सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी, सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपियों की कई फोटो हो रही है वायरल, पीड़ित नाबालिक का सरकार और बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगी देखभाल, आरोपियों की चाल चरित्र को देखते हुए नाबालिक के गांव में और भी बच्चियों से होगी पूछताछ, ऐसे घिनौने कृत्य को न सरकार माफ करेगी ना समाज, उन्होंने कहा कि पीड़ित की मां को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मिलने के लिए बुलाया है।

अयोध्या में सावन माह पर उमड़ी भीड़

अयोध्या। सावन माह का तेरस शिवरात्रि आज,राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, तेरस के मौके पर कावड़ यात्रियों के साथ आसपास के जिलों के भी शिव भक्त कर रहे हैं दर्शन पूजन,सरयू स्नान करने के पश्चात चढ़ा रहे हैं भोलेनाथ को जल, रामनगरी से जल लेकर बस्ती जनपद के भदेश्वर नाथ के लिए भी कावड़ यात्री हो रहे रवाना, सुरक्षा को लेकर है व्यापक इंतजाम, सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर,सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर सुरक्षा के किए गए हैं ।

व्यापक इंतजाम,छोटे-छोटे टुकड़ी में कराया जा रहा है जलाभिषेक, मंदिर के गर्भ गृह के क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है प्रवेश, सरयू के तट से नागेश्वर नाथ तक बनाया गया है ग्रीन जोन,शिव भक्त सरयू स्नान कर सरयू जल लेकर कर रहे हैं नागेश्वर नाथ पर जला अभिषेक ,कांवड़ यात्रियों के लिए नेशनल हाईवे पर किया गया है एक लेन सुरक्षित, हाईवे से सरयु के तट तक श्रद्धालुओं से पटी राम की नगरी ।

अयोध्या के धार्मिक स्थलों की सैर कराएंगी गोल्फ कार्ट


अयोध्या। योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात दी है। अब अयोध्या धाम की सड़कों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएंगी। 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंची हैं जो अयोध्या, गुप्तार घाट के गार्डन में खड़ी की गई हैं।विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंच गई हैं। अभी 25 गोल्फ कार्ट और आनी हैं। उन्होंने बताया कि अभी रूट मैप तय किया जाना है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को गोल्फ कार्ट से घूमने का मौका मिलेगा।

ये गोल्फ कार्ट रामपथ, गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों पर घूमती नजर आएंगी। गोल्फ कार्ट का संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से कराया जाएगा। एडीए सचिव ने बताया कि गोल्फ कार्ट पर तीन शिफ्ट में तीन अलग-अलग चालक काम करेंगे। गोल्फ कार्ट काफी आरामदायक होने के कारण सवारियों की यात्रा में सहायक साबित होंगी।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिन ने बताया कि हम श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में हमारी योजना है कि श्रद्धालुओं को इन लोकेशंस से 12 सीटर और 18 सीटर ई कार्ट की सुविधा भी मिले, जो उन्हें अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराए।
चोरी की घटना पर अयोध्या पुलिस की कार्य शैली संदेह के घेरे मे, डेढ़ माह से थाने के चक्कर लगा रही पीड़िता


अयोध्या ।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामघाट प्रमोद वन स्थिति के ‌एम। मेमोरियल स्कूल के सामने रहने वाली विधवा श्रीमती मिथिलेश आचारीके घर में 10 - 11 जून की रात में लाखों रुपए की चोरी हो गई मिथिलेश आचारी बताती हैं हमारे पिताजी का स्वर्गवास हो गया था घर में ताला लगाकर हम 30 मई प्रतापगढ़ अपने पिताजी के घर दाह संस्कार में चली गई थी इस बीच पड़ोसी के छत के रास्ते आकर हमारे घर में रखा सोने चांदी की लगभग 15 लाख के जेवर वह 350000 नगद जो अलमारी में रखा था ।

ताला तोड़कर चोरी कर ले गए

11 जून को सुबह मोहल्ले के कुछ लोग घर के सामने हाते में लगे फूल को बाउंड्री वॉल के बाहर तोड़ने आए तो हाते के मेन गेट के बाहर से झांक कर देखा तो बरामदे का दरवाजा खुला था शंका होने पर प्रार्थना को फोन पर सूचना मिली जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय चौकी व कोतवाली प्रभारी को फोन पर दिया गया अपने पिता केयहां प्रतापगढ़ से आने के बाद प्रार्थनी श्रीमती मिथिलेश आचारी कोतवाली गई जहां कई दिन दौड़ने के बाद आईपीसी 457 एवं 380 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया परंतु डेढ़ माह लगभग बीत जाने के बाद आज तक पुलिस के हाथ खाली है सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।

नया घाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा आश्वासन देते हुए पूछते हैं की इतना सोना चांदी कहां से आया मिथलेश आचारी कहतीहैं हमारे पति पूजा पाठ करते थे पूरे देश में जाकर भागवत कथा राम कथा करते थे आभूषण अंग वस्त्र व दक्षिण दान में मिलता- था मिथिलेश आचारी ने चौकी प्रभारी पर चोरी की घटना को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है तो वही इसी प्रकार में नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि यदि स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन इतनी बड़ी चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं लेता है तो महिलाओं के साथ धरने पर बैठेंगी ने

अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी ने बताया सरकार नारी सम्मान नारी सुरक्षा की बात करके बड़े-बड़े दावे करती है इन्हीं के अधिकारी महिलाओं का अपमान कर दर्जनों बार चौकी और थानों पर दौड़ते हैं कार्रवाई की जगह आश्वासन देकर वापस कर देते हैं जिसके यहां बीसोलाख की चोरी हो गई चिंता। व गम में मरीज बनती चली जा रही है । चौकी प्रभारी पूछते हैं इतना सामान कहां से आया पति का गम पिता का सदमा उसके बाद इतनी बड़ी चोरी की घटना नारी शक्ति सेना पूर्ण रूप से मिथलेश आचारी के साथहै मिथिलेश आचारी को जब तक नया नहीं मिलेगा नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी सभी महिलाओं के साथ संघर्ष के लिए तैयार है l

भैस बांधने तथा उसकी गंदगी के विवाद मे छठी कक्षा के छात्र पर किया जानलेवा हमला।

सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेऊंगा ग्राम सभा के मजरे मिश्रोली गांव निवासी अशोक कुमार तथा मोहम्मद अनस के बीच भैस बांधने उससे होने वाली गंदगी का एक वर्ष से विवाद चल रहा था।बीते बुधवार को स्कूल से वापस आ रहे छठी कक्षा का छात्र 12वर्षीय अनिकेत को अनस उनके पुत्र एवं पत्नी द्वारा घर के अंदर खीचकर चाकू से हमलाकर जान से मारने का,प्रयास किया जिससे सिर मे चोटे आई है ।

पीडित पिता अशोक कुमार का आरोप है कि अनिकेत को जान बचाने के लिए लगाई गुहारको सुन गांव वासियो के प्रयास से बमुश्किल जान बचाई जा सकी।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि शाति भंग की आशंका मे बीएनएस की धारा 170 मे चालान कर अग्रिम कार्यवाही के लिए छानबीन की जा रही है।

किसान नेता पूर्व मंत्री स्व चौहान की आठवी पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

सोहावल अयोध्या ।महोली स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज मे पूर्व सिचाई मंत्री स्व मुन्ना सिंह चौहान की याद मे आठवी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान, डा अनामिका सिंह, ने परिसर की स्मृति स्थल पर पुष्पहार एवं प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित की।

बीकापुर विधायक डा,अमित सिंह चौहान ने अंगवस्त्र एवं राम दरबार की प्रतियां से परिवहन मंत्री का स्वागत किया।सभा मे भारी भीड को संबोधित करते हुए मंत्री सिंह ने स्व नेता चौहान को याद करते हुए कहा कि उनका राजनैतिक कार्यकाल गरीब किसान मजदूरो के संघर्ष के लिए समर्पित रहा।

किसानो की आवाज सड़क से विधान परिषद् तक उठाने कोई कसर नही छोडते थे। कार्यक्रम मे मौजूदा विद्यायक पूर्व विधायको मे इसौली पूर्व विधायक सोनभद्र सिंह सोनू,,बाबा गोरखनाथ, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक,मिश्रा ,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु, ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार प्रियदर्शी, प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान ,रालोद जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल,,विनोद तिवारी, आरपी यादव, आशुतोष उर्फ अनुपम मिश्रा, रमेश सिंह नानमून ,,नंद कुमार सिंह,ज्ञान स्वरुप सिंह , राजा सिंह चौहान,विपिन सिंह,गिरजेश त्रिपाठी,ने स्व नेता को याद करते हुए कहा किविरासत मे मिली बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान स्व नेता के नक्से कदम पर चलकर उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं।

पुरानी भ्रांतियों को छोड़कर अंगदान के लिए आएं आगे- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय में परिसर स्थित चिकित्सालय एवं राजर्षि दशरथ स्वायत्तशाषी राज्य चिकित्सा मेडिकल कालेज अयोध्या के तत्वाधान में भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने पशु चिकित्सा महावि‌द्यालय के प्रेक्षागृह में दीप प्रज्वलन कर शिविर का उ‌द्घाटन किया। रक्तदान करने वालों को कुलपति ने प्रमाण पत्र, फल एवं जूस देकर उनका हौसला बढ़ाया और आगे भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया और 35 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

कुलपति ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि अंगदान एक महान कार्य है और इसके प्रति हम सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अंगदान कर आप दूसरों का जीवन बचाने या जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुलपति ने कहा कि पुरानी भ्रांतियों को छोड़कर हम सभी को अंगदान के लिए आगे आना होगा। चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी ने कहा कि अपने जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान करके हम दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। रक्तदान से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान शिविर में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी कैडेटों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर कृषि विवि परिसर स्थित चिकित्सालय की प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. के. दिवेदी के संयोजन में आयोजित किया गया। शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चिकित्साधिकारी डा. योगेश तिवारी, एनसीसी कोआर्डिनेटर डा. डी. नियोगी, आर.पी भूषण, बीरेंद्र कुमार, रणवीर सिंह, अनिल सिंह, अनीता कुमारी, सुधीर सिंह, राममनोरथ मौर्य का योगदान सराहनीय रहा।

पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर हुआ आयोजन

अयोध्या।भारत रत्न प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हिंदी भाषा के प्राण राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती के शुभ अवसर पर खत्री सभा अयोध्या ने शहर के धारा रोड स्थित बाल साक्षरता केंद्र पर कई कार्यक्रम आयोजित करके धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा कपूर समाजसेविका ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पांच वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण करके किया इस अवसर पर जीजीआईसी इंटर कॉलेज इंटर की छात्रा मीनाक्षी मालवीय तथा के टीपब्लिक स्कूल इंटर के छात्र सुमन कुमार पात्रा 94% अंक पाने वाले दोनों छात्राओं को पटका पहन कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा बाल साक्षरता केंद्र स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों द्वारा जो शिक्षा प्राप्त की जा रही है ।।

उन 100 बच्चों को शिक्षा सामग्री में 15 बच्चों को कुर्सी मेज उपलब्ध कराकर तथा अंग्रेजी हिंदी की कॉपी पेंसिल रबर पटरी कटर टिफिन बॉक्स बिस्कुट नमकीन आदि सामग्री राकेश चंद्र कपूर सेवा संस्था के सचिव सुप्रीत कपूर की तरफ से वितरण किया गया

इस अवसर पर खत्री सभा अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने अपने संबोधन में कहां की राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन राष्ट्र के कर्मठ सेवी हिंदी के प्राण त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे राजर्षि ने हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाने के लिए अंतिम दौर तक संघर्ष किया वह भारत के महान सपूत के साथ एक उच्च आदर्शवादी वी देशभक्त थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही कुशाग्र बुद्धि के साहित्य प्रेमी होने के साथ अनुपम त्याग समय उदारता सादगी से परिपूर्ण जीवन में भारतीय ऋषियों जैसी सुरजता थी*उनके द्वारा किए गए कार्यों को भूल पाना बहुत मुश्किल है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभा के संरक्षण सुधीर मेहरोत्रा संरक्षक हर्ष मनोचा उपाध्यक्ष अरविंद अरोरा उपाध्यक्ष आलोक मनोचा महामंत्री कविंद्र साहनी विनोद खन्ना संजय टंडन सचिव सचिन सरीन निखिल टंडन रोहन मेहरोत्रा आशीष महिंद्रा राणा सिंबल महिला खत्री सभा की श्रीमती दीपा मनचंदा महामंत्री सुचिता भल्ला श्रीमती रितु साहनी श्रीमती कंचन सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला व पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अजय रानी शर्मा ने किया।

कुलपति ने दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ की समीक्षा बैठक

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय के 20 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों से तैयारियों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सभी समिति अपने स्तर से तैयारियांे को अंतिम रूप देना शुरू कर दे। जिससे आगे की तैयारियों के कार्यो में आसानी होगी। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से दीक्षांत को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, अभियन्ता आर के सिंह मौजूद रहे।

सावन के साथ आई झूलन उत्सव की बहार, सजाई गई फूल बंगले की झांकी

अयोध्या।सावन के साथ आई झूलन उत्सव की बहार झूलन पर विराजे रंग महल सरकार । रामनगरी में सावन के साथ झूलन उत्सव की बहार आ गई है नगरी के अन्य मंदिरों में जहां सावन शुक्ल पक्ष की विभिन्न तिथियां से पूर्णिया तक आराध्य को झूलन उत्सव पर स्थापित किया जाता है।

वही मधुर उपासना परंपरा की प्रधान पीठ रंग महल में सावन के पूर्व संध्या से ही आराध्या हिंडोले पर विराजमान हो गए है के जुनून उत्सव की शान भी निराली है रंग महल में अवध बिहारी बिहानी के नाम से स्थापित श्री और सीता की युगल विग्रह सहित भारत मांडवी लक्ष्मण उर्मिला तथा शत्रुघ्न सुकृति के भी युगल विग्रह हिंडोले पर विराजमान होते हैं उन मंदिरों के एक हिंडोले में विपरीत यहां चार हिंडोले सस्ते हैं समझ मजे गायको की टोली अचार पीड़ित पदों से आराध्या को पूरे भाव और ले से ले जाने का प्रयत्न करते हैं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रंग महल पीठाधीश्वर रामचरण दास के संयोजन में यहां का झूलन उत्सव आराध्या के साथ संत श्रद्धालुओं को भी मोहित कर रहा है महंत रामशरण दास पूरे समर्पण और दायित्वुद्ध के साथ उत्सव का संयोजन कर रहे हैं वह यह कहते हैं ।

उत्सव की भक्ति की पूंजी है और वह इसके साथ आराध्या की ओर बढ़ता है जीवन में हल्का सा भीचिकन शिकायत बताती है कि हमारा विश्वास टूटा नहीं है और उत्सव बताता है कि हम उसके साथ परम आनंद की अनुभूति कर रहे हैं करीब ढाई सौ वर्ष पूर्व रंग महल की स्थापना महान मधुर उपासक संत सरयू शरण ने की थी और श्री राम तथा सीता सहित उनके युग के अनेक पत्रों को सनातन शाश्वत मानते हुए युवराज एवं राम विवाह उत्सव जैसे उत्सव को नया आयाम दिया है मन्दिर के महंत राम शरण दास जी महराज ने बताया की आज रंग महल में फूल बगले की झांकी जाइए गई है जिसमे भगवान को फूलों का सिंगार कर झूला झुलाया जा रहा है ये एक झाकी की सरुप है इसके बाद रंग महल में गलवाइया झाकी की जाती है जिसमे भगवान को गले से गले मिला कर झूला झुलाया जाता यह झांकी आने वाली एकादशी के दिन भक्तों को देखने को मिलेगी झांकी।