/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला उपायुक्त की अध्यक्षता में "सरकार आपके द्वार" से सम्बन्धित की गयी समीक्षा बैठक saraikela
सरायकेला उपायुक्त की अध्यक्षता में "सरकार आपके द्वार" से सम्बन्धित की गयी समीक्षा बैठक

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में "सरकार आपके द्वार" से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत वर्ष आयोजित "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादन एवं पेंडिंग आवेदनों की समीक्षा करते हुए शेष बचे आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें इन प्रोग्रेस आवेदनों में नियमानुसार शत प्रतिशत योग्य आवेदन का निष्पादन करने तथा आयोग्य आवेदनों का ठोस कारण इंगित कर रिजेक्ट करते हुए आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड के आवेदक से संपर्क स्थापित कर सभी योग्य लंबित आवेदनों का विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराने, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लंबित आवेदनों में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभ प्रदान करने, किसान क्रेडिट कार्ड, वन पट्टा, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना, किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों के लाभुकों को यथाशीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

 बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम संचालित जिया जा सकता है, जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में शिविर आयोजन हेतु रोस्टर तैयार कर जिला मुख्यालय को शनिवार तक सूची उपलब्ध कराए, उपायुक्त नें कहा कि सभी पंचायत में शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रखंड स्तर से सभी विभागों के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, विभिन्न विभागों के स्टॉल, विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की सुविधा समेत अन्य तैयारी ससमय पूर्ण करले ताकि लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार, निदेशक DRDA श्री अजय कुमार तिर्की, अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, नगर आयुक्त आदित्यपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

रेलवे के विभिन्न रिक्त पदों पर स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को मिले प्राथमिकता : जोबा माझी

सांसद जाेबा माझी ने संसद में रेल से जुड़ी समस्याओं को रखा, लीजधारी दुकानदारों व्यवस्थित ढ़ंग से बसाने की मांग की।

चाईबासा : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चालू लोकसभा सत्र के दौरान अपने दूसरे संबोधन में रेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं को रखते हुए उसके समाधान की मांग की। सांसद ने रेल मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एक महत्वपूर्ण मंडल मुख्यालय है। जहां पूर्व में रेलवे भर्ती बोर्ड होने के कारण रेलवे में विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों को भरने में चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलती थी।

जिसे हटा दिया गया। पर जनहित में रेलवे भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने लीजधारक दुकानदारों को उजाड़ने के पहले सुव्यवस्थित रूप से बसाने का प्रक्रिया पूरा कराने के साथ ही लीज नवीनीकरण की प्रकिया चालू कर उन दुकानदारों को प्राथमिकता देने की मांग की। सांसद जोबा माझी ने मंडल रेल अस्पताल चक्रधरपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना सुनिश्चित करने की मांग की।

उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल स्टेशन वाशिंग साईट को पुन: स्थापित करने, पोर्टरखोली और बाजार की ओर से आने वाली यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर पश्चिमी केबिन के पास बंद बुकिंग काउंटर को पुन: खोलने, ट्रेन संख्या-18189 अप-18190 डाउन टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्तर्गत गोईलकेरा स्टेशन, ट्रेन संख्या- 18005 अप-18006 डाउन सम्बलेश्वरी एक्सप्रेस को ठहराव सोनुवा और गोईलकेरा में सुनिश्चित करने, ट्रेन संख्या-18477 अप-18478 डाउन कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या-18030 अप शालिमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को ठहराव सोनुवा, ट्रेन संख्या-12833 डाउन-12834 अप अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव मनोहरपुर, ट्रेन संख्या-18183 अप-18184 डाउन टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस को बड़बिल तक विस्तार देने की मांग की। साथ ही टाटानगर-पटना वन्दे भारत ट्रेन का विस्तार भाया चक्रधरपुर होकर राउरकेला तक देने तथा चक्रधरपुर में इसका ठहराव देने की मांग की।

राउरकेला से भुवनेश्वर भाया चक्रधरपुर, चाईबासा, डांगुवापोसी इंटरसिटी एक्सप्रेस जो पूर्व में चलती थी, उसे अकारण बन्द कर दिया गया। यात्रियों के हित में उक्त इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुनः चालू करने, बड़बिल-रांची मेमू भाया जामदा, डांगुवापोसी, चाईबासा, राजखरसावां, सीनी, कांड्रा नई ट्रेन चालू किया जाए, ताकि स्थानीय लोग राजधानी रांची से सहज और सुलभ तरीके से जुड़ सकें। सांसद ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर द.पू रेलवे मिश्रित प्लस-2 उच्च विद्यालय चक्रधरपुर कैम्पस-1 और-2 में गैर रेलवे अभ्यर्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया को भी सहज और सरल बनाने की मांग की।
सरायकेला : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

सरायकेला : राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिले में सफल संचालन सुनिश्चित करने को लेकर आज उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपायुक्त नें आगामी 3 से 10 अगस्त 2024 तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा कि विभिन्न माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक कर योजना के तहत जोड़ लाभ प्रदान ककरें।

इस दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिविरो में लोगो के सहूलियत के अनुरूप तैयारियां ससमय पूर्ण करने तथा शिविर का निरिक्षण करनें के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को योजना की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को योजना का संचालन सफलतापूर्वक सुनिश्चित करने में गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार, निदेशक DRDA श्री अजय कुमार तिर्की,अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, नगर आयुक्त आदित्यपुर,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सविता महतो ने विधानसभा में किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय ईचागढ़ में नए भवन, छात्रावास एवं पठन -पाठन की संपूर्ण व्यवस्था मुहैया कराने की मांग

सरायकेला : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शून्य काल में विधायक सविता महतो ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय ईचागढ़ में नए भवन, छात्रावास एवं पठान पठान की संपूर्ण व्यवस्था मुहैया कराने का मांग किया।

इस दौरान विधायक ने सदन पर कहा कि ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रति वर्ष 6 से 12वीं कक्षा एवं छात्रावास में क्रमवार 75 बच्चों का दाखिल होना पूर्व निर्धारित है, परंतु भवन के अभाव में तत्काल प्रतिवर्ष 50 बच्चों का ही नामांकन तथा छात्रावास उपलब्ध कराई जा रही है।

जिस कारण शेष 25 बच्चे पठान पठान से वंचित हो जा रहे हैं तथा अध्यनरत छात्रों की पढ़ाई भी बगल के विद्यालय से चल रही है।  उन्होंने आसन के माध्यम से सरकार से छात्रहित में कस्तूरबा गांधी विद्यालय ईचागढ़ के नए स्कूल भवन, नए छात्रावास भवन एवं पठान पठान की संपूर्ण व्यवस्था मुहैया करने का मांग किया है।
चांडिल में एक ट्रास्कर हाथी का आतंक कायम,कइ घरों को किया क्षतिग्रस्त

चांडिल ब्रेकिंग : चांडिल बन क्षेत्र के  अधीन  कुकड़ू प्रखण्ड स्थित  कुकड़ू पौद्वार टोला में बीते रात्रि  निमाई पोद्दार के  घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया ।

एक  सिंगल ट्रास्कर हाथी ने खिड़की तोड़कर रखे अनाज को निवाला बनाया  । सुबह से हाथी मस्त होकर भीगे बरसात की रात्रि में  बारिश की मजा लेकर हाथी तिरूलडीह - कुकडू मेन रोड़ पर घूमते देखा गया ।

और  स्व०  गुलाबं गोप घर के पास हाथी पहुंच कर क्षतिग्रस्त  करने लगा साथ ही एक घर को तोड़ने की प्रयास करने लगा  बारिश को देखते हुए एक दूसरे के घर में जाकर घरों को क्षत्रिग्रस्त करने लगा ।

ग्रामीणों ने बरसात के दिन दूसरे और अंधेरे के कारण हाथी को भगाने की हिम्मत नही कर पा रहे थे  । आपने आपने घरों के  तरफ से  हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे थे । हाथी अंधेरे का  मोका  को लेकर घरों को निशाना बना रहा  था ।

चांडिल वन क्षेत्र के कुकड़ू प्रखण्ड के दर्जनों गांव के ग्रामीण एक सिंगल हाथी की आतंक से परेशान ओर भयभीत रहने लगा।

शाम ढलते ही यह ट्रास्कर हाथी जंगल छोड़ कर।गांव में प्रवेश करके आतंक मचा रहा  है  । और वन विभाग कुंभकरण की नीद में सोए हुए हूं।
सरायकेला ब्रेकिंग : चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना से बनाए गए चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा,कई फाटक खोले गए

चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना से बनाए  गए चांडिल डैम के लगातर ऊपरी हिस्से में भारी बारिश हो रहा हे जिसको देखते हुए । आज सुबह 8 बजे के आसपास डैम डिवीजन टू द्वारा डेम कोंटोल रूम से पांच रेडियल गेट और  मुख्य  केनाल में पानी  90 सेंटी मीटर खुला गया , पांच रेडियल गेट  से 1500 क्यूसेट छोड़ा गया ।

जिसे जल स्तर सामान्य रहे,ओर गांव में पानी न घुसे ।
चांडिल डैम जलाशय के पानी  179 .22 मीटर जल स्तर बड़ने से पांच रेडियल  गेट खोला गया। बताया जा रहा लगातर बारिश होने के 13 रेडियल गेट के जगह पांच रेडियल खुला गया ।

जिसे नहा ओर नदी में पानी छोड़ने से खरतरे में जमशेदपुर  ओर पश्चिम बंगाल प्रभावित होगा आने वाले समय ओर गेट खुलने की  उम्मीद हे। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के डेम के किनारे में बसे गांव में पानी घुसने लगा जिसे देखते हुए । जल स्तर 179.22 के ऊपर न हो नही ईचागढ़।गांव के साथ दर्जनों गांव प्रभावित होगा ।
सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा में चार मेगावाट अतिरिक्त बिजली आपूर्ति व मिलनचौक में विद्युत सब स्टेशन निर्माण का किया मांग


सरायकेला: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शून्य काल में ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अनियमित बिजली आपूर्ति का मामला को रखा। इस दौरान विधायक ने सदन पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तमाड़ ग्रिड से नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड में प्रतिदिन 2 से 3 मेगावाट विद्युत आपूर्ति होता है, जो क्षेत्र में खपत की दृष्टिकोण से काफी कम है।  

प्राय सुबह एवं शाम में लोड सेटिंग होती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई एवं रोजमर्रा के जीवन बाधित होते हैं, साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बिजली की लोग सेटिंग (अंधेरे) से लोग जंगली हाथियों से जान माल की क्षति से भय व्याप्त रहता हैं। साथ ही संपूर्ण क्षेत्र में बिजली के पोल तार एवं इंसुलेटर की भी कमी के कारण भी परेशानियां हो रही है। उन्होंने आसन के माध्यम से सरकार से लोकहित एवं जनहित में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 से 4 मेगावट और अतिरिक्त बिजली आपूर्ति एवं बिजली के पोल, तार, इंसुलेटर एवं ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण का मांग किया।

चांडिल बांध आईबी में विस्थापित मुक्ति वाहिनी की पहल पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक


सरायकेला : चांडिल बांध आईबी में विस्थापित मुक्ति वाहिनी की पहल पर ईचागढ़ विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक श्यामल मार्डी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 

इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि विधानसभा क्षेत्र के जनता के जीवन के वास्तविक मुद्दों को चुनाव में केंद्रित करने का अभियान चलाया जाएगा. 

इस संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श कर कार्यक्रम निर्धारण के लिए आगामी 18 अगस्त 2024 को चौका पंचायत भवन में बैठक का आयोजन होगा. बैठक में सोशल प्रतिनिधियों ने कहा कि हमेशा से चुनाव में विस्थापितों को चला गया है. वादे तो बहुत किए गए पर रोजगार की व्यवस्था नहीं हुई.

 साथ ही वन क्षेत्र में वनाधिकार कानून को लागू करने में आनाकानी की जा रही है. चांडिल जलाशय के पानी को डूब क्षेत्र में लिफ्ट तथा पाइप द्वारा पहुंचने की योजना को आज तक लागू नहीं किया गया है. सभी विस्थापित परिवारों को एक मुफ्त कृतज्ञता पैकेज की मांग लंबित है. 

बैठक में संसद में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के गलत बयान और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के प्रयास की घोर निंदा की गई. इस अवसर पर नारायण गोप, डोमन बास्के, महावीर हांसदा, अकलू बेसरा, गुणधार मुर्मू, प्रकाश मार्डी, वासुदेव आदित्यदेव, अरविंद अंजुम आदि उपस्थित थे।

राइफल सफाई के दौरान मिस फायर होने से चली गोली, जवान की हुई मौत


लातेहार : जिला पुलिस विभाग में उस वक्त सनसनी व्याप्त हो गया। जब कैम्पस के अन्दर से गोली चलने की आवाज बाहर आयी। पूरा मामला जिले के छिपादोहर थानाक्षेत्र के अमरवाडीह पिकेट की है। 

जहां गोली लगने से सुरक्षा में तैनात जवान प्रमोद सिंह की मौत हो गई है। घटना को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान राइफल सफाई कर रहा था। इसी दौरान मिस फायर होने से गोली सीधे शरीर के आरपार हो गयी। इसके बाद अन्य जवानों द्वारा छिपादोहर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांचोपरांत मृत घोषित कर दिये। 

इधर सूचना के साथ छिपादोहर थानेदार घटनास्थल पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। 

वहीं गोली की घटना को लेकर पुलिस विभाग में सनसनी व्याप्त है। कयासों का चर्चा आम हो गई है। बताते चलें कि मृतक जवान प्रमोद सिंह पलामू जिला को पोलपोल निवासी थे जो वर्षों से लातेहार जिला पुलिस में सेवारत था।

आदिवासियों के पूजा स्थल और श्मशान भूमि का अधिग्रहण कर उसमें बाईपास सड़क बनाए जाने के विरोध में उतरे आदिवासी


सरायकेलाः- तितिरबिला में जिला प्रशासन द्वारा आदिवासियों के पूजा स्थल और श्मशान भूमि का अधिग्रहण कर उसमें बाईपास सड़क बनाए जाने के विरोध में कोल्हान के तीनों जिलों के आदिवासी एकजुट होकर जिला प्रशासन और सरकार का विरोध कर रहे हैं।

इसी कड़ी में बुधवार को आदिवासी संगठनों ने कोल्हान बंदी बुलाई थी. इसका असर बुधवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है। जहां जगह-जगह आदिवासी संगठन के लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर लागभग सभी प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है। 

साथ ही बाजारों व दुकानों को बंद कराने में जुट गए हैं. आदिवासी संगठनों के नेताओं ने बताया कि बगैर ग्राम सभा के सरकार अथवा जिला प्रशासन किसी भी आदिवासी समुदाय के लोगों की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकती है. 

यदि सरकार अपनी नीतियों में बदलाव

नहीं लाती है तो आदिवासी अब चुप नहीं बैठने वाले हैं. हर स्तर पर सरकार और जिला प्रशासन का विरोध किया जाएगा. इधर बंदी का सुबह से ही व्यापक असर देखने को मिल रहा है।