/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल बांध आईबी में विस्थापित मुक्ति वाहिनी की पहल पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक saraikela
चांडिल बांध आईबी में विस्थापित मुक्ति वाहिनी की पहल पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक


सरायकेला : चांडिल बांध आईबी में विस्थापित मुक्ति वाहिनी की पहल पर ईचागढ़ विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक श्यामल मार्डी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 

इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि विधानसभा क्षेत्र के जनता के जीवन के वास्तविक मुद्दों को चुनाव में केंद्रित करने का अभियान चलाया जाएगा. 

इस संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श कर कार्यक्रम निर्धारण के लिए आगामी 18 अगस्त 2024 को चौका पंचायत भवन में बैठक का आयोजन होगा. बैठक में सोशल प्रतिनिधियों ने कहा कि हमेशा से चुनाव में विस्थापितों को चला गया है. वादे तो बहुत किए गए पर रोजगार की व्यवस्था नहीं हुई.

 साथ ही वन क्षेत्र में वनाधिकार कानून को लागू करने में आनाकानी की जा रही है. चांडिल जलाशय के पानी को डूब क्षेत्र में लिफ्ट तथा पाइप द्वारा पहुंचने की योजना को आज तक लागू नहीं किया गया है. सभी विस्थापित परिवारों को एक मुफ्त कृतज्ञता पैकेज की मांग लंबित है. 

बैठक में संसद में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के गलत बयान और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के प्रयास की घोर निंदा की गई. इस अवसर पर नारायण गोप, डोमन बास्के, महावीर हांसदा, अकलू बेसरा, गुणधार मुर्मू, प्रकाश मार्डी, वासुदेव आदित्यदेव, अरविंद अंजुम आदि उपस्थित थे।

राइफल सफाई के दौरान मिस फायर होने से चली गोली, जवान की हुई मौत


लातेहार : जिला पुलिस विभाग में उस वक्त सनसनी व्याप्त हो गया। जब कैम्पस के अन्दर से गोली चलने की आवाज बाहर आयी। पूरा मामला जिले के छिपादोहर थानाक्षेत्र के अमरवाडीह पिकेट की है। 

जहां गोली लगने से सुरक्षा में तैनात जवान प्रमोद सिंह की मौत हो गई है। घटना को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान राइफल सफाई कर रहा था। इसी दौरान मिस फायर होने से गोली सीधे शरीर के आरपार हो गयी। इसके बाद अन्य जवानों द्वारा छिपादोहर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांचोपरांत मृत घोषित कर दिये। 

इधर सूचना के साथ छिपादोहर थानेदार घटनास्थल पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। 

वहीं गोली की घटना को लेकर पुलिस विभाग में सनसनी व्याप्त है। कयासों का चर्चा आम हो गई है। बताते चलें कि मृतक जवान प्रमोद सिंह पलामू जिला को पोलपोल निवासी थे जो वर्षों से लातेहार जिला पुलिस में सेवारत था।

आदिवासियों के पूजा स्थल और श्मशान भूमि का अधिग्रहण कर उसमें बाईपास सड़क बनाए जाने के विरोध में उतरे आदिवासी


सरायकेलाः- तितिरबिला में जिला प्रशासन द्वारा आदिवासियों के पूजा स्थल और श्मशान भूमि का अधिग्रहण कर उसमें बाईपास सड़क बनाए जाने के विरोध में कोल्हान के तीनों जिलों के आदिवासी एकजुट होकर जिला प्रशासन और सरकार का विरोध कर रहे हैं।

इसी कड़ी में बुधवार को आदिवासी संगठनों ने कोल्हान बंदी बुलाई थी. इसका असर बुधवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है। जहां जगह-जगह आदिवासी संगठन के लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर लागभग सभी प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है। 

साथ ही बाजारों व दुकानों को बंद कराने में जुट गए हैं. आदिवासी संगठनों के नेताओं ने बताया कि बगैर ग्राम सभा के सरकार अथवा जिला प्रशासन किसी भी आदिवासी समुदाय के लोगों की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकती है. 

यदि सरकार अपनी नीतियों में बदलाव

नहीं लाती है तो आदिवासी अब चुप नहीं बैठने वाले हैं. हर स्तर पर सरकार और जिला प्रशासन का विरोध किया जाएगा. इधर बंदी का सुबह से ही व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

सरायकेला:सरकार द्वारा तय मजदूरी से कम पैसे देने तथा आदिवासी सूचक गाली गलोच करने की शिकायत को ले कर स्थानीय कर्मी ने एसडीओ को सौंपा मांग पत्र ।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 33 पाटा स्थित टोल प्लाजा के सभी स्थानीय कर्मी ने मंगलवार को चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी को एक मांग पत्र सौंपा । 

सभी स्थानीय टोल कर्मी ने बताया है कि टोल प्लाजा प्रबंधन और सरकार द्वारा तय किए मजदूरी भी टोल कर्मी को नहीं मिलता है । इसके अलावा बारिश के महीना में रेन कोर्ट भी नहीं दे रहे खुले आसमान के नीचे मजबूर होकर भींग कर काम करना पड़ रहा है। 

टोल प्रबंधन गोविंद सिंह भदौरिया से मजदूरी की हक की मांग करने पर कर्मी को काम से निकालने का धमकी दिया मिलने लगा।

आदिवासी मजदूर टोल कर्मी का वेतन रोक दिया गया है । साथ ही वेतन को लेकर अनुरोध करने पर टोल प्रबंधक गोविंद सिंह भदौरिया द्वारा आदिवासी सूचक गाली गालोच करने लगता है , तथा चांडिल थाना से फोन करवा कर झुठे केस में फंसाने को लेकर डराया जाता है।

वहीं भुगत भोगी पीड़ित आदिवासी टोल कर्मी ईचागढ़ के जिप सदस्य ज्योतिलाल मांझी व गांव गणराज्य लोक समिति के संयोजक कर्मू मार्डी से मिलकर मामले को अवगत कराया गया। 

टोल कर्मी सह पाटा गांव के ग्राम प्रधान सम्भू बेसरा ने जानकारी देते हुए कहा बीते सोमवार को चांडिल थाना प्रभारी ने फोन करके सभी स्थानीय टोल कर्मियों बुलाकर झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने जैसे बात करके डराया गया।

हम सभी ने अपना पक्ष रखने का कोशिश किया मगर थाना प्रभारी बरुण यादव हमारी एक ना सुनी।

मौके पर बलराम मांझी, शंम्भू बेसरा,अजय हांसदा,लखन मार्डी , मोज्जाफार कैफ, सुखदेव महतो, शीमल हांसदा, परवेज आलम, सनातन हांसदा, निरंजन महांती, सन्तोष माझी, राज किशोर महतो, अग्दिश महतो, सोमनाथ रकक्षित आदि मौजूद थे ।

सरायकेला:भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोड़ा दंपति के खिलाफ खोल दिया मोर्चा।


चाईबासा:- लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा में शामिल कोड़ा दंपती को भाजपा कार्यकर्ता स्वीकार करने के मूड में नही दिख रहे हैं. शायद यही कारण है कि पूर्व सांसद गीता कोड़ा को भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिला और हर का मुंह देखना पड़ा. 

इधर मंगलवार को जगन्नाथपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची स्थित पार्टी कार्यालय जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर लिखित एवं मौखिक रूप पूर्व सांसद गीता कोड़ा को विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर सीट से प्रत्याशी नहीं बनाने का मांग किया है. 

जगन्नाथपुर से विधानसभा लड़ने की मंशा पाले नेता और उनके समर्थक लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कग्रेस छोड़कर भाजपा मैं शामिल होने और भाजपा के टिकट से लोक सभा चुनाव लड़ने और चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर विधानसभा से टिकट नही देने की मांग की है । जब की पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोडा का जगन्नाथपुर विधानसभा गढ़ रहा है और कोड़ा दंपति यहां से लगातार चुनाव जीतकर विधायक बनते रहे हैं। 

बीते चुनाव में कोडा दंपति ने अपने खासम खास सोनाराम सिंकु को टिकट दिलाया और चुनाव जीताकर विधायक बनाया। अब वही सोनाराम सिंकु भी कोडा दंपति के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा, और लगातार कोड़ा दंपति और भाजपा के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

लोकसभा चुनाव हारने के बाद गीता कोड़ा जगन्नाथपुर विधान सभा से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे यह तय माना जा रहा है। यही कारण है कि जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का सपना देख रहे नेता और उनके समर्थक कोडा दंपति और गीता कोड़ा केखिलाफ मोर्चा खोल दिया है और खुलकर विरोध में उतर आए हैं। 

जगन्नाथपुर के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी व भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह को दिये लिखित आवेदन में कहा है कि वर्ष 2004 में अपने सारे कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भाजपा छोड़ दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी में मुश्किल से दर्जन भर कार्यकर्ता ही बचे थे. पार्टी में बचे कार्यकर्ताओं ने पुनः विधानसभा क्षेत्र संगठन को खड़ा करने का काम किया. लेकिन केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा हमेशा से समर्पित कार्यकर्ताओं का भावना को चुनाव में धोखा देने का काम किया गया.

ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं को नहीं बल्कि बोरो को बनाया जाता है प्रत्याशी

जब जब विधानसभा चुनाव आता है, पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी नहीं बनाकर दूसरे बोरो को प्रत्याशी बनाया जाता है. 

आवेदन में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद कोड़ा ने सिंहभूम सहित जगन्नाथपुर विधानसभा में लगभग 25 वर्षों से एक तरफा राज किया. इतने लम्बे समय तक शासन करने के वावजूद क्षेत्र का विकास नहीं कर पाया. आज भी क्षेत्र के युवा रोजगार के तलाश में पलायन को मजबूर हैं. लोग आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के ऊपर 4000 करोड़ घोटाला का आरोप भी लगा. 

इस मुद्दे को लेकर हम सभी भाजपा कार्यकर्ता गाँव-गाँव में उनके खिलाफ माहौल बनाया गया था. उनके विपरीत माहौल को देखते हुए चुनाव हारने डर से भाजपा में शामिल हो गये. जनता ने पहले से चुनाव हराने का मन बना लिया था, इसी का परिणाम रहा कि वह बुरी तरह चुनाव हार गई.

भाजपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्तागण

पत्र में कहा गया है कि हाईकमान के द्वारा थोपा गया प्रत्याशी के लिये हमेशा से तन, मन के साथ काम किया. लेकिन इस बार किसी भी हाल में थोपा हुआ प्रत्याशी गीता कोड़ा को मंजूर नहीं किया जायेगा. नहीं मानने पर कार्यकर्ताओं ने अन्य विकल्प के साथ हर हाल में चुनाव लड़ने की बात कही.

इन्होंने की मांग

इस दौरान भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, एसटी मोर्चा प्रदेश सदस्य मंगल सिंह गिलुवा, सारंडा मण्डल अध्यक्ष कैलाश दास, जगन्नाथपुर पूर्व मण्डल अध्यक्ष बंगाली प्रधान, पूर्व महामंत्री निर्मल प्रधान, मण्डल उपाध्यक्ष अर्जुन भैंसा, सह संयोजक उमेश गोप, वरिष्ठ नेता रविंद्र प्रधान, नोवामुंडी युवा मोर्चा अध्यक्ष सुबीर पान, सारंडा मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष हेमंत गोप, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेश प्रधान, मनोज सिंह, बंटी सिंह, मिश्रो गागराई आदि मौजूद थे.

जगन्नाथपुर विधानसभा सीट अब तक लड़ाया गया चुनाव

वर्ष 2004 में चाईबासा के पूर्व प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया गया था

वर्ष 2009 में कांग्रेस नेता स्वo सोनाराम बिरुआ को भाजपा से प्रत्याशी बनाया गया था

वर्ष 2014 में झामुमो के पूर्व प्रत्याशी मंगल सिंह सुरेन को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया गया था

वर्ष 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी कांग्रेसी नेता सुधीर सुंडी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया गया था ।

सरायकेला : पारडीह कांवरिया संघ के बैनर तले शिव भक्तों का जत्था बाबा नगरी को हुआ रवाना


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एनएच 33 स्थित फदलोगोड़ा काली मंदिर परिसर से प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी शिव भक्तों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ, वर्ष 2009 से यह जत्था पारडीह युवा कांवरिया संघ के बैनर तले बाबा नगरी देवघर कों पहुंचता है। 

इस मौके पर काली मंदिर , जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती एवं पूर्व जिला परिषद नेता सह प्रखर समाजसेवी मधु गोराई एवं रामकेवल सिंह, विजय सिंह मौजूद रहे, महंत जी से सभी शिव भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही भाजपा जिला महामंत्री (युवा नेता) मधु गोराई ने सभी शिव भक्तों कों भगवा गमछा प्रदान करते हुए सभी के सुखद यात्रा की कामना करते हुए सभी शिव भक्तों कों रवाना किया।

 इस जत्थे मे कांवरिया संघ के सदस्य सह युवा कांग्रेस जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष भवानी सिंह समेत रवि रज्जक, उज्जवल पाल, चंदू सिंह, सुजीत यादव, मदन महतो, प्रकाश रजक, मंटू साव , विवस प्रमाणिक, मिलम यादव, अर्जुन कुमार , मनीष कुमार ठाकुर आदि भक्त गण उपस्थित थे।

चक्रधरपुर मंडल में हुए रेल दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर रेलवे और जिले का आलाधिकारी किये हैं कैम्प,राहत कार्य जारी


सरायकेला : चक्रधरपुर मंडल में हुए रेल दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एसपी मुकेश लुनायत और पश्चिमी जिला के डीसी कुलदीप चौधरी , एसपी आशुतोष शहर भी घटना स्तर पर मौजूद है ।

गार्डन रीच कोलकाता के gm सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम और रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद ।

एनडीआरएफ ( ndrf )की टीम में संभाला मोर्चा मृतक और घायलों को रेल बगियां से निकाला,  

रेलवे के अधिकारियों रेलवे आरपीएफ,जीआरपी सहित जिला पुलिस के जवान सीआरपीएफ के जवान भी रहे मुस्तैद, घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे थे ।

दर्जनों एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल ,बसों पर बैठकर यात्रियों को भेजा गया चक्रधरपुर और गंतव्य स्थान, विशेष ट्रेन चलाकर रेलवे यात्रियों को पहुंचाया गया चक्रधरपुर स्टेशन।

राज खरसावां रेलवे स्टेशन के बीच हुए रेल हादसे में मारे गए मृतकों के आश्रितों को रेलवे 10 लाख और घायलों के परिजनों को एक लाख रुपये देगी मुआवजा


सरायकेला अपडेट : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के हावड़ा- मुम्बई रेलखंड पर बड़ाबंबो- राज खरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप हुए रेल हादसे में मारे गए मृतकों के आश्रितों को रेलवे ने 10-10 लाख और घायलों के परिजनों को एक- एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा कीगई है. 

हादसे का जायजा लेने पहुंचे रेल दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने इसकी घोषणा की.श्री मिश्रा ने दो यात्रियों के मौत की पुष्टि की है. वहीं आठ यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ईलाज के भेजा गया है. उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. जीएम ने ने बताया कि सुबह 3:40 में यह हादसा हुई है.

 राजखरसावां रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल 3:34 में क्रॉस की थी. राजखरसावां और बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के बीच जिस जगह घटना घटित हुई वहां मालगाड़ी डीरेल हुई थी इसकी जानकारी गैंगमैन को स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी. उसने दी या नहीं इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. हमारी प्राथमिकता राहत और बचाव की है.

 फिलहाल थर्ड लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. 18 से 24 घंटे के बीच उक्त मार्ग पर आवागमन सुचारु होने की संभावना है.

चक्रधरपुर रेल मंडल के राज खरसवां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा से मुंबई की दुर्घटना के बाद कई रेल रद्द, कुछ का रुट किया गया डायवर्ट*

*

सरायकेला अपडेट : चक्रधरपुर रेल मंडल के राज खरसवां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के करीब इंजन सहित 22 बोगी बेपटरी हो गई है। इसके बाद हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के कई ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। 

वहीं कई ट्रेनों को रेलवे द्वारा डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे द्वारा 22861 हावड़ा टिटलागढ़ काटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस, 08015 खड़गपुर झारग्राम धनबाद और 12021/12022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। 

वहीं 18114 बिलासपुर टाटा को राउरकेला, 18190 एर्नाकुलम टाटा को चक्रधरपुर, 18011 हावड़ा चक्रधरपुर को आद्रा में शॉट टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं 12262 हावड़ा सीएसटीएम दुरंत को खड़गपुर, भद्रक के रास्ते, 12130 हावड़ा पुणे एक्प्रेस ट्रेन को सीनी, कांड्रा, हटिया नुआगांव, राउरकेला के रास्ते, 18005 हावड़ा जगदलपुर को चांडिल मुरी, हटिया, राउरकेला के रास्ते, 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, हटिया राउरकेला, 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, भोजोडीह, गोमो के रास्ते, 18029 एलटीटी शालीमार को राउरकेला हटिया के रास्ते टाटा होकर, 12859 सीएसटीएम हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला हटिया, टाटा के रास्ते, 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला हटिया के रास्ते टाटा होक र रवाना किया गया है।

सरायकेला ब्रेकिंग एक माल गाडी बेपटरी होने के कारण हावड़ा- मुंम्बई मेल टकराई,कई बोगियां बेपटरी, 2 लोगों की मरने की सूचना, सैकड़ो घायल

रिपोर्ट-विजय कुमार गोप

सरायकेला ब्रेकिंग एक माल गाडी बेपटरी होने के कारण हावड़ा- मुंम्बई मेल टकराई,कई बोगियां बेपटरी, 2 लोगों की मरने की सूचना, सैकड़ो घायल

सरायकेला जिला के खरसावां प्रखंड क्षेत्र में आज तड़के हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.पोटोबेड़ा के समीप पोल संख्या 219 के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी इसी दौरान टाटानगर की ओर से आ रहे हावड़ा- मुंबई मेल टकरा गई. जिससे हावड़ा मुंबई मेल के चार बोगी छोड़ 18 बोगी बेपटरी हो गई. 

 इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.रेलवे सूत्र से दो लोगों की मौत की पुष्टि की गयी जिसकी शव बरामद किया गया है.

यह दुर्घटना आज मंगलवार को रात के अंतिम पहर में बताई जा रही है, दुर्घटना किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया. जिसके बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया. 

घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

इस घटना की सूचना मिलते हीं सभी रेल कर्मी और अधिकारी आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया है. इस दुर्घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जा रहा है. रेलवे के बढ़े अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं.

डीआरएम और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है. 

अभी नही मिले हैं स्पष्ट आंकड़े

इस दुर्घटना की अभी स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जाता है कि टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी. 

 इसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की सूचना

जानकारी के अनुसार इस दुर्घटसना में सैकड़ो लोंगो को घायल होने की सूचना है अभी भी पांच यात्री बोगी में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. दो लोगों की मरने की अभी सूचना मिली है.

रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. सुरक्षित बचे यात्रियों को विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर ले जाया गया है. वहीं घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है. इस हादसे में दो यात्रियों के मौत की सूचना मिल रही है. बताया जाता है की घटना के वक्त दोनों यात्री बाथरूम में थे उन्हें गैस कटर के सहारे बाथरूम से बाहर निकल गया. इधर रेलवे ने चक्रधरपुर से खुलने वाले सभी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला के उपायुक्त भी कैंप कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी के लिए जारी किया हेल्प लाइन

मुंबई हावड़ा मेल अप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां द्वारा निम्नवत रूप से हेल्पलाइन जारी किया जाता है:-

6204800965

8789080490