LNMU ने लिया निर्णय, 26 से 30 जुलाई तक चलेगी परीक्षा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय सेवा अंतर्गत स्नातकोत्तर विभाग समेत अंगीभूत कालेजों में 31 मई तक कार्यरत विभिन्न विषयों के अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।15 जुलाई को आयोजित अभिषद् की बैठक में इस बाबत पहल की गई थी। अंशकालिक शिक्षकों की सेवा नवीनीकृत के लिए चयन समिति की बैठक 12,13 और 14 जुलाई को आहूत की गई थी।
इसमें समिति के अनुमोदन के बाद कुल 687 अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारित किया गया है। अंग्रेजी में 48, मैथिली- 24, संस्कृत -27, संगीत एवं नाट्य-03, उर्दू-25, दर्शनशास्त्र- 23, वनस्पति विज्ञान-07, रसायन शास्त्र-50, भौतिकी-50, गणित- 32, जंतु विज्ञान-61, एआईएचए एवं सी-06, इतिहास-51, अर्थशास्त्र-38, भूगोल-21, समाजशास्त्र-36, राजनीतिशास्त्र- 54, मनोविज्ञान-71, गृह विज्ञान- 15, वाणिज्य में 45 अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारित की गई है। परीक्षा 26 से 30 जुलाई तक चलेगी विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय खंड वर्ष 2024 के प्रतिष्ठा, अनुशांगिक एवं सामान्य विषय की विशेष प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
परीक्षा 26 से 30 जुलाई तक चलेगी।
परीक्षा के लिए जिलावार केंद्र भी घोषित कर दिए गए हैं। दरभंगा जिले के अंगीभूत एवं संबद्ध कालेज के छात्र एमएलएसएम कालेज दरभंगा में विज्ञान के सभी विषय, मनोविज्ञान, में भूगोल, गृहविज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र विषय की परीक्षा देंगे।
मधुबनी जिले के छात्र विज्ञान विषय के अलावा मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र की परीक्षा आरके कालेज मधुबनी में देंगे। आरएनएआर कालेज समस्तीपुर परीक्षा केंद्र पर विज्ञान के अलावा भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा के लिए समस्तीपुर जिले के छात्रों का केंद्र बनाया गया है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

15 जुलाई को आयोजित अभिषद् की बैठक में इस बाबत पहल की गई थी। अंशकालिक शिक्षकों की सेवा नवीनीकृत के लिए चयन समिति की बैठक 12,13 और 14 जुलाई को आहूत की गई थी।

जबकि टेंपो चालक मौके से भाग गया। जख्मी युवक ब्रह्मपुरा निवासी वीरेंद्र सदा और रोशन सदा को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
जिनसे नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ अमित कुमार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सिटी एसपी ने कहा कि मामला देह व्यापार से जुड़ा है। पूछताछ कर रैकेट का पता लगाया जा रहा है। दोनों अभियुक्त को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेता मुहल्ला से हिरासत में लिए गए हैं।
इसमें भाग लेने वाले युवाओं की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तय की गई है। साथ ही भाग लेने वाले युवाओं को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। 13 हजार से 18 हजार तक युवाओं को वेतन दिया जाएगा। जानकारी दरभंगा के नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय मृणाल कुमार ने दी है।
दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि रिमांड पर लिए गए चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई। मुख्य आरोपी काजीम अंसारी ने बताया कि 15 जुलाई की शाम मैंने झाड़-फूंक करने वाले मो. मंजूर की दूकान से छूरा मांगा था, जिससे घटना को अंजात दिया। इसके बाद रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास हैंडपंप पर कपड़ा और छूरा धोया।
इसके बाद कपड़ा अपने घर में और छूरा मो. मंजूर के दूकान में शटर के नीचे खाली जगह से अंदर डाल दिया।
लेकिन अब तक मात्र 11,726 हेक्टेयर में ही धान की रोपनी की गई है। मानसून लेट आने के कारण जिले में धान की रोपनी काफी धीमी गति से प्रारंभ हुई है। कम बारिश के कारण धान की रोपनी थोड़ी देर से शुरू हुई है। किसान निजी नलकूप और डीजल के सहारे रोपनी कर रहे हैं।
जून माह में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के घान का बिचड़ा खेतों में ही खराब होने लगा था। लेकिन किसान किसी तरह धान का बिचड़ा बचाने के बाद अब धान की रोपनी कर रहे हैं। हालांकि, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश होने से जिन किसानों का बिचड़ा तैयार था। उन किसानों ने रोपनी शुरू कर दी। कृषि विभाग के अनुसार जिले में 1,00,709 हजार हेक्टेयर में धान की खेती के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 11,726 हेक्टेयर में किसानों ने धान की रोपनी की है।
जबकि सिंडिकेट और सीनेट से इस प्रस्ताव को पास करते हुए PG विभागों और कॉलेजों को इसका शत-प्रतिशत पालन करने को निर्देशित जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी संबंधित विभागाध्यक्ष और कॉलेजों के प्रधानाचार्य इसका सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं।
गोली उसकी जांघ से आर-पार हो गई। आरोपियों ने पांच राउंड गोलियां चलाई, जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घायल युवक को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि देश को ओलंपिक में पदक दिलाने वाले पहलवानों को न्याय के लिए आंदोलन करना पड़ा था। जब पहलवान अपने पदकों को नदी में बहाने के लिए चले, तब भाजपाइयों ने अनाप-शनाप बयान बाजी की और इन पदकों को मामूली बताया। यहां तक कि देश के खेल मंत्री ने पहलवानों को न्याय दिलाने तक का आश्वासन नहीं दिया।
Jul 27 2024, 20:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1