/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने राज्य के डीजीपी, और अन्य पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर जान माल की सुरक्षा की मांग की saraikela
मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने राज्य के डीजीपी, और अन्य पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर जान माल की सुरक्षा की मांग की


सरायकेला : झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने राज्य के डीजीपी, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी और सरायकेला खरसावां जिला के एसपी को पत्र सौंप कर अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की है. 

अपने पत्र में किनू ने लिखा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी व पुलिस पदाधिकारी की मिलीभगत से ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उन्हें झूठे मुकदमा में फंसाने की साजिश कर रहे हैं और वे जानमाल की हानि भी पहुंचा सकते हैं. 

किनू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वे वर्षों से मानवाधिकार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इस बीच सैकड़ों लोगों की आवाज बन कर सामने आये हैं और उनकी शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुंचा कर न्याय दिलाने का काम किया है. 

इसी दौरान वे कई पुलिस और सरकारी पदाधिकारियों के आंख में खटकने लगे हैं. दिनेश कुमार किनू ने सीधा आरोप पूर्व विधायक अरविंद सिंह के खिलाफ इस आधार पर लगाया है कि वे सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल में स्वर्णरखा डैम बहुउद्देशीय परियोजना में व्याप्त भ्रष्ट्राचार एवं डैम से प्रभावित विस्थापितों के मुद्दे को लेकर विगत 16 वर्ष से आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि संघ की ओर से उठाए गए भ्रष्ट्राचार में शामिल पदाधिकारी व दलालों पर कार्रवाई की गई है, उन सभी पर न्यायलय मामला लंबित है. 

अपनी शिकायत को दिनेश ने बिंदुवार दर्शाते हुए लिखते हैं कि उन्हें पूर्व विधाक अरविन्द सिंह द्वारा फंसाया जा सकता है और उनके और उनके परिवार की जानमाल की हानि की जा सकती है. प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा मुहैया की मांग करते हुए लिखा है, ताकि मैं निर्भिक होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ व लोगों हितों आवाजों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करता रहू.

बोड़ाम थाना काण्ड संख्या-47/2022 दिनांक 08.09.2022 में आरोपियों के साथ ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह संलिप्ता थी, लेकिन उनके प्रभाव के वजह से काण्ड का खुलासा निष्पक्ष रूप से नहीं होने के कारण मामला लंबित है. उक्त मामले में सभी संबंधित पदाधिकारियों को लिखित पत्राचार किये हैं.

2 आदित्यपुर स्थित 8 क‌ट्ठा कृषि भूमि के म्यूटेशन करना था उक्त जमीन पर आदित्यपुर नोटिफाईड एरिया वर्तमान में आदित्यपुर नगर निगम के कर्मियों व पदाधिकारियों की मिलीभगत से भवन का नक्सा अवैध तरीके से पास कारने के मामले में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह एवं भालोटिया परिवार के प्रभाव में कई भ्रष्ट्राचार में लिप्त अंचल अधिकारी से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी के विरूद्ध अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड रांची एवं भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो झारखण्ड रांची में जांच लंबित है.

धोखाधड़ी व भ्रष्ट्राचार के विरोध एवं आवाज उठाने के मामले में आदित्यपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी सह आरक्षी निरीक्षक श्री राजन कुमार ने उलीडीह थाना मानगो, जमशेदपुर डीआर नंबर-2867/23 दिनांक 02.11.2023 मामला को समूचित कार्रवाई हेतू अग्रसारित की गई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने के वजाय आठ माह तक रोके रखा तथा मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले से संबंधित प्राप्त आवेदन कि प्रति थाना से गायब है। जमीन संबंधित मामले को पूर्व थाना प्रभारी, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह एवं भालोटिया परिवार के प्रभाव के कारण मामले को दवाये रखा। इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारियों आदेशों की भी अनदेखी की गई है। अनतः वरीयं पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से उक्त मामले में काण्ड संख्या-230/2024 दिनांक 27.08.2024 को धारा-420 एवं 506 के अंतर्गत दर्ज हुई। (यथोक्त संलगन)

सरायकेला रेंजर द्वारा ग्रामीणों को दिया पटाखे ,कहा सावधान रहे

सरायकेला: चांडिल वन क्षेत्र अधीन हेवेन पंचायत के दर्जनों गांव हाथी प्रभावित गांव बना ,चांडिल डैम जलाशय के किनारे बसे धातकीडीह गांव के ग्रामीणों पहुंचे वन कार्यालय रेंजर से मिलकर कहा लगातार कोई महीनो से ट्रास्कर हाथी द्वारा  गांव में आतंक मचाकर रखा है।

शाम ढलते गांव में प्रवेश करके घरों को क्षत्रि ग्रस्त करके रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा। किसान का धान की खेती में लगे चारा खाए और रौद  डाला जिसे ग्रामीण हाथी से भयवित रहने लगा, साम ढलते ही हाथी जंगल से उतर कर गांव में प्रवेश करके घरों को टारगेट बना रहा । रेंजर द्वारा ग्रामीणों के बीच ,टॉर्च ,पटाखे , मोबिल,बौरा आदि सामग्री दिया गया।

एलिफेंट ड्राइव टीम को us गांव में भेजता है। जहा आतंक मचा रहा हे। बीते रात्रि द्रस्कर हाथी ने पहले धातकीडीह निवासी दुलाल महतो के घरों की तोड़ा ,उसके बाद काशीपुर गांव के गरीब विधवा महिलाए चाईनी पोद्दार की घरों तोड़ा साथ ही रखे अनाज को निवाला बनाया गया।मकान की दीवार गिरने से महिला घायल हो गया था।साथ ही क़मर में चोटे लगे ।जिसका इलाज नीमडीह स्वास्थ्य के इलाज चला रहा हे।महिलाए को टॉर्च ,चावल, डाल,तेल,तिरपाल पटाखे के साथ पांच हजार रुपया दिया गया ।ओर कागज प्रक्रिया पूरा होने के बाद पीड़ित महिलाए को क्षत्रि पूर्ति की मुआवजा का राशि जल्द मिलेगा । सरत गोप ,पूर्ण शशि महतो, रूपतन सिंह ,दुलाल महतो को मिला ।
हेवेन पंचायत के काशीपुर गांव निवासी चाईनी पोद्दार विधवा महिला के कच्चे मकान को ट्रास्कर हाथी ने तोड़ा,महिला घायल

सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के अधीन  हेवेन पंचायत अंतर्गत काशीपुर गांव के निवासी चाईनी
पोद्दार 50 वर्षीय विधवा महिलाए के कच्चे मकान खपड़े की  घर को ट्रास्कर हाथी द्वारा रात्रि 1.30 बजे के आसपास  भोजन की तलाश में भटकते हुए पहुंचे ।   दिनभर मेहनत करके गरीब विधवा महिला आपने घर में अकेले सोए हुए थे ।

जंगली ट्रास्कर हाथी घर के दीवार और रोला खपड़े आदि तोड़ने लगा इसी क्रम दीवार टूट जाने से उक्त महिलाए के ऊपर दीवार की मिट्टी  गिरने से घायल हो गया ।भयभीत होकर महिलाए किसी प्रकार दुबक कर रह गए ।

घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया । गांव के ग्रामीणों को हाथी द्वारा  पीड़ित महिलाए के  घर तोड़ने की आवाज  सुनाई दिया लेकिन कोई बचाओ के लिए नही निकला । हाथी अंडा जंगल की जाने के बाद ग्रामीण द्वारा सुबह वनपाल को सूचना दिया गया ।

राणा महतो ने बताया की एक विशाल ट्रास्कर हाथी द्वारा रात्रि 1.30 बजे घर तोड़ने की जानकारी सुबह चार बजे आसपास हमे मिला ,जिसका सूचना चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा दिया गया । उसके निर्देश पर आज सुबह तत्काल  काशीपुर गांव पहुंच कर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा ड्रा० द्वारा ईलाज कराने के उपरांत पीड़ित महिला को टॉर्च, पटाखा,चावल, डाल, तेल, नमक,तिरपाल आदि सामग्री के साथ नगद पांच हजार राशि वन विभाग की ओर से दिया गया ।बताया जा रहा चोट माइनर था ।ओर उक्त महिलाए को उनके गांव पहुंचा गया। हाथी अभी आंडा पहाड़ में डेरा डाला हुआ।
जानकारी के अनुसार ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में बारों महीना विभिन्न जंगल में हाथी झुंड डेरा डाला हुआ । विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सरायकेला : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

बैठक में मुख्य रुप से जिला भु-अर्जन पदाधिकारी चांडिल -सह- जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री विकास राय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें 14वां एवं 15वें वित्त आयोग, पंचायत शुद्धिकरण योजना, पंचायत प्रज्ञा केंद्र एवं अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन यथाशीघ्र जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर नियमित रुप से GPCC की बैठक करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा विभिन्न प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के लंबित मानदेय भुगतान को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए जिला को सूचित करने के निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतू सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तर पर समीक्षा करें तथा योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर निर्धारित समयावधी में पूर्ण कराए।
सरायकेला :रक्तदान करने से प्रकृति की तरह शरीर भी रहता है संतुलित: अर्जुन मुंडा
सरायकेला : रक्तदान केवल महादान या जीवन दान ही नहीं है बल्कि यह हमारे शरीर को प्रकृति संतुलन की तरह बनाए रखने में सहायक साबित होता है। यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदित्यपुर में आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर कही.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को आदित्यपुर के अटल पार्क में सामाजिक संस्था उद्गम के आठवें महारक्तदान शिविर में शामिल होने पहुंचे थे। जहां इनका संस्था की मुख्य संरक्षक सोनिया सिंह के  द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रक्तदान के महत्व को आम लोगों को समझाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्तदान जीवन दान ही नहीं बल्कि मानव को प्रकृति से प्रेरणा भी देता है।

मनुष्य का शरीर प्रकृति से जुड़ा है ।समय-समय पर रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में संतुलन बरकरार रहता है। प्रकृति भी संतुलन बनाए रखने की हमें प्रेरणा देती है. श्री मुंडा ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भविष्य में मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसे बीमारियों का भी सामना नहीं करना पड़ता। यह रिसर्च में साबित हो चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सामाजिक संस्था उद्गम के सफल आयोजन को लेकर सभी रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ पूर्व सांसद गीता कोड़ा ,पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ,कोल्हान के सह प्रभारी दिनेश कुमार ,जमशेदपुर भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य लोगों मौजूद रहे।
सरायकेला : आदिवासी समुदाय के बन्दोवस्ती जमीन पर किया अवैध कब्जा, चांडिल एसडीओ से लगाई न्याय की गुहार।


सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पुनर्वास स्थल में बंदोबस्ती जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने को लेकर बंदोबस्त धारी ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी को एक मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में बताया गया है कि मौजा चिलगु, खाता नम्बर 130, प्लाट नम्बर 578, कुल रकवा 12 एकड़ जमीन का बिहार सरकार के समय वर्ष 1986 में ही चांडिल अंचल कार्यालय से वन्दोबस्ती पिताजी के नाम पर मिला था।

तभी से लगान एवं खेती वहां किया जा रहा है। रात्रि में अचानक उंक्त जमीन पर सीमेंट और पाटरा से बाउंड्री कर दिया गया है।बंदोबस्त धारी पीड़ित सुकू हांसदा ने बताया कि चिलगू पुनर्वास निवासी विश्वरूप पांडा, अनंत गोप एवं दुर्योधन गोप द्वारा सरकारी बंदोबस्ती भूमि को जबरन कंक्रीट घेराबंदी कर बेच रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से बताया है कि वह जमीन सरकार द्वारा मुझे आदिवासियों को खेती-बाड़ी करने के लिए बंदोबस्ती पर दिया गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान चिलगु कामदेव दास से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह सुवर्णरेखा डैम डिविजन परियोजना 2  चांडिल का जमीन है। बगैर अलॉटमेंट के ही कई विस्थापितों द्वारा वहां जमीन घेर कर मकान बना लिया गया है।

दास ने बताया कि एक विस्थापित परिवार को 012.50 डीसमील जमीन सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल द्वारा दिया गया है, लेकिन अनेक विस्थापित परिवार अधिक जमीन घेर कर रखा है। सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल के पदाधिकारियों को इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई है। इस कारण सरकारी जमीन का अवैध कब्जा हो रहा है। इसी प्रकार कपाली पुनर्वास स्थल का भी जमीन अवैध कब्जा हो चुका है।इस संबंध में एसडीओ शुभ्रा रानी ने बताया कि तत्काल चांडिल थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का आदेश दे दिया गया है। क्योंकि यह सरकारी जमीन है एवं आदिवासी को बंदोबस्त पर दिया गया है। कहा कि दूसरे पक्ष से कागजात की मांग की जाएगी। तत्पश्चात, सुसंगत धाराओं का प्रयोग करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
बारिश. होते ही टिकर गांव में साप्ताहिक बाजार मुख्य मार्ग में हुआ कीचड़, ग्रामीण को हो रही दिक्कत

* सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के टिकर गांव में साप्ताहिक बाजार मुख्य मार्ग में बारिश गिरते ही पानी से पुरा सड़क में कीचड़ नुमा हो जाने से राहगीर और आम जनता को चलने हो रहा कठिनाई । आपको बता दें यह सड़क टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग 33 जुड़े रंगामाटी से सिल्ली जाते है इस टीकर गांव स्थित सड़क स्थिति जर्जर होगा । जिसको देखते हुए । आज टीकर गांव के ग्रामीण व सामाजिक वर्ग के लोगों ने स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम को इसकी जानकारी दी जानकारी मिलते ही हेंब्रम सड़क का जायजा लेने के लिए उक्त स्थल में पहुंचे और राहिगर और ग्रामीणों से मिल कर तत्काल उसमें निजी स्तर से मुरुम मिट्टी से गड्ढा को भरने का काम किया जिसे लोगो को साप्ताहिक बाजार लगा सके।
बारिश. होते ही टिकर गांव में साप्ताहिक बाजार मुख्य मार्ग में हुआ कीचड़, ग्रामीण को हो रही दिक्कत*

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के टिकर गांव में साप्ताहिक बाजार मुख्य मार्ग में बारिश गिरते ही पानी से पुरा सड़क में कीचड़ नुमा हो जाने से राहगीर और आम जनता को चलने हो रहा कठिनाई । आपको बता दें यह सड़क टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग 33 जुड़े रंगामाटी से सिल्ली जाते है इस टीकर गांव स्थित सड़क स्थिति जर्जर होगा । जिसको देखते हुए । आज टीकर गांव के ग्रामीण व सामाजिक वर्ग के लोगों ने स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम को इसकी जानकारी दी जानकारी मिलते ही हेंब्रम सड़क का जायजा लेने के लिए उक्त स्थल में पहुंचे और राहिगर और ग्रामीणों से मिल कर तत्काल उसमें निजी स्तर से मुरुम मिट्टी से गड्ढा को भरने का काम किया जिसे लोगो को साप्ताहिक बाजार लगा सके।
लेपाटांड़ बनडीह में सुख, शांति,समृद्धि ,स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले एक सभा का आयोजन

सरायकेला: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ बनडीह में सुख, शांति,समृद्धि ,स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले एक जनसभा का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान महिला समिति के बीच 100 रजिस्टर और कलम का वितरण किया गया।मुख्य रूप समिति शिव गुरु सहायता समूह गांव लेपाटांड़ , खुशी आजीविका सखी मंडल बनडीह,.पुजा आजीविका सखी मंडल, शिव स्वयं सहायता मंडल आदि समूह के महिलाए सभा को संबोधन करते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा प्रतिदिन डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत ये पता चल रहा है ,राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामवासी वंचित है। और उन सभी लोगों को चिन्हित कर उन्हें हर तरह के सरकारी लाभ दिलाने की काम करेंगे । जनसभा में उपस्थित लोगों ने कहा आपके कार्य और आपके इस नेतृत्व से हम सब बहुत खुश है। आप जैसे समाजसेवी और विधानसभा में आवाज उठाने वाले नेता की जरूरत है । इस बार ईचागढ़ 50 विधान सभा क्षेत्रे से चुनाव आपको लड़ना होगा हम सब आपके साथ है। 30 से 35 बर्ष हो गया हम सभी ईचागढ़ वासियों भ्रम में रखकर बाहरियों नेताओ ने छलने की काम किया है। साथ ही विकास की कार्य करेंगे कहकर लुटा है। अब समय आ गया जवाब देने का स्थानीय नेता चाहिए था, हमे मिल गया है।जीत सुनिश्चित रहा। आप तैयारी कीजिए चुनाव लडने के लिए।सभा में सेकडो की संख्या महिलाए बड़चड़ कर भागीदारी लिया। इस सभा की अध्यक्षता बुधराम उरांव ने की इस अवसर पर मुखिया रागिनी उरांव, पुईतु उरांव, दिवाकर उरांव, पुष्पा सिंह मानकी, शांति सिंह मुंडा, दिलीप सिंह मुंडा, विजय उरांव,मेघा उरांव, गुरुपद हांसदा,हाड़ीराम सोरेन,भास्कर टुडू, राजेन टुडू,और सैकड़ो ग्रामीण समाजसेवी बुद्धिजीविगण उपस्थित थे।
सरायकेला :विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त के उपस्थिति में जनता दरबार का किया गया आयोजन,प्राप्त शिकायतों के आधार पर निष्पादन का दिया गया निर्देश

सरायकेला : कुचाई प्रखंड अंतर्गत गोमियाडीह पंचायत के काडेरंगों गाँव में माननीय विधायक खरसावां विधानसभा, श्री दशरथ गागराई एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं के द्वारा स्थानीय रीती-रीवाज से मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया।

जनता दरबार में सर्वप्रथम जोरोबाड़ी गाँव निवासी श्री नियरन हेंरजन नें गाँव एवं आस-पास के टोला को विकास योजनाओं से जोड़ने की बात कही उन्होंने कहा कि गाँव में मोबाइल नेटवर्क, विद्यालय भवन निर्माण तथा एक टोला से दूसरे टोला को जोड़ने के लिए सड़क बनाने की आवश्यकता है। वही बलराम महतो नें काडेरंगों गाँव में नवनिर्मित विद्यालय भवन कार्य में तेजी लाने तथा क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही इसके अलावा गाँव एवं आस पास के टोला में पेयजल सुविधा सुदृढ़ करने एवं स्थानीय भाषा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजना से जोड़ने की बात कही।

इस दौरान सेलघाटी निवासी श्री सुखलाल मुंडा नें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, सप्ताह में एक या दो दिन स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा कर गर्मीणो का स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरण करने की बात कही। इसके अलावा वार्ड सदस्य (महिला) नें गाँव में जलमिनार बनाकर हर घर को नल जन योजना से जोड़ने, महिला समूह की दीदियों के बैठक के लिए चबुतरा बनाने की बात कही। 

इस दौरान श्री दशरथ उरांव के द्वारा गाँव आस पास के टोला को विकास योजना से जोड़ने तथा अभियान चलाकर वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने तथा गाँव एवं आस-पास के टोला के बच्चो को शिक्षा से जोड़ने हेतू उक्त क्षेत्र में आवसीय विद्यालय निर्माण की बात कही। इसके अतिरिक्त जनता दरबार में किसान के बीच सहायक उपकरणों के वितरण, मौसम को देखते हुए किसानो के बीच बीज वितरण, CSC के माध्यम से आय, जति, आवसीय एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने समेत अन्य विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जिसपर उपायुक्त नें सभी मामलों का नियमानुसार निश्चित समयावधी में निराकरण करने तथा क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

उपायुक्त नें कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता में निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने तथा प्रत्येक माह जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य प्रगति का जाँच करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि विद्यालय भवन के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य हेतू जल्द ही कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी साथ ही क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति यथाशीघ्र की जायेगी ताकि बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकें। 

उपायुक्त नें जिला शिक्षा अधीक्षक को अभियान चला ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ने की बात कही। उपायुक्त नें कहा कि आसपास के गाँव टोला को सड़क से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही राज्य सरकार को सूचित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ लेने तथा आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।

मौके पर उपस्थित माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई नें कहा कि खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गाँव-टोला को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं से जोड़ा जायेगा, उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो अन्य गांव में भी इसी प्रकार जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव तथा प्रखंड मुख्यालय तक ना जा पाने के कारण ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि आज जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को दूर जाकर राशन लेने सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें गाँव टोला चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराइ जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का का वितरण तथा चयनित लाभुकों का गोद भराई एवं बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया।

 मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद सदस्य श्रीमती झींगी हेंब्रम, 20 सूत्री सदस्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कुचाई, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण का उपस्थित रहें।