/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png
उपजिलाधिकारी को आधार कार्ड बनाने में हो रही अनियमितता को ले कर ज्ञापन दिया
संभल।आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को आधार कार्ड बनाने में हो रही अनियमितता को ले कर ज्ञापन दिया।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया की नगर में दो जगह मुख्य डाकखाना और उप मुख्य डाकखाना में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें मुख्य डाकघर में लगभग 50 और उपडाकघर में लगभग 25 बनाए जा रहे हैं।
आधार कार्ड बनाने का समय 10 से 5 है और और दोनों डाकघर में 10 से 2 बजे तक ही आधार कार्ड वनाये जा रहे है जिससे आम लोगों को और महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है चंदौसी के आसपास के क्षेत्र के लोग आधार कार्ड सही करने आते हैं और मायूस होकर घर चले जाते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति व समय खराब हो रहा है ।
अव्यवस्था का आलम ये ही कि आधार कार्ड वाले सुबह 6 बजे से लाइन में लग जाते है और बाद में उनको निराशा हाथ लगती है एक तरफ सरकार मेरा आधार मेरी पहचान के साथ आगे बढे रही है दूसरी तरफ केंद्र सरकार की इस योजना को पाने के लिए आम लोगो को पूरे पूरे दिन लाइन में लग कर धक्के खाने पड़ रहे है।
कुछ समय पूर्व नगर में भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड बनाये जा रहे थे पर बैंक बालो ने भी अपनी मनमानी दिखाते हुए अपनी बैंकों में आधार कार्ड बनाने बंद कर दिए और आधार कार्ड बनाने बाली मशीन धूल फाँक रही है । अतः जल्दी आधार कार्ड बैंकों में भी बनाये जाए और सभी डाकघर में सुबह 10 से लेकर 5 बजे तक आधार कार्ड बनाये जाए अगर ऐसा नही होता है तो व्यापार मंडल डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा।
ज्ञापन के प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूर सभासद अन्ना खाँ विक्की कश्यप राशिद जेनुयाल मयंक वार्ष्णेय चिंकल सोनू यादव तुसार वार्ष्णेय आदि शामिल रहे।
जिला संयोजक राजीव कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
सम्भल।राजीव कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी भारत एकता मिशन जनपद सम्भल के नेतृत्व में भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी सम्मल को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें मांगें की गई है।कि प्रदेश में गरीबों के लाभ हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का स्थिगित रहना जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का बहुत से गरीबों को लाम नहीं मिल पा रहा है इसकी निग्न स्तरीय जांच कर पात्र व्यक्तिओं को योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। बन्द पड़ी योजनाओं को सुचारू किया जाये।प्रत्येक वर्ष निजी स्कूलों कक्षा 1 से 12 तक के कोसों की अनुमानित कीमत को बढ़ाकर छात्रों के अभिाववकों से पैसे की अवैध वसूली की जा रही है जिससे कि गरीब व्यक्तियों का अपने बच्चों का पढ़ाना कठिन हो गया है।
उसको जांच कर बन्द कराया जाये।विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी वर्गों के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाये। और उनके लिये उचित छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की जाये।जनपद सम्भल में अम्बेडकर पाकों व ग्राम समाज की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किये हुये अवैध कब्जों को हटवाया जाये और उनके निर्माण ही व सौंदर्यकरण हेतु प्रस्ताव पारित किये जायें और गांव के व्यक्तिओं की स्थिति सुधारने हेतु गांव में नालों व पक्की सड़कों व तालाबों आदि की व्यवस्था की जाये।
आदर्श कुमार जिला संगठन मंत्री
शिवम कुमार जिला सचिव
अमित कुमार जिला संघटन सचिव
अनीता रानी जिला महासचिव
एड प्रदीप कुमार जिला सलाहकार
निसान गौतम पुरोहित
दीपक कुमार तहसील अध्यक्ष
हार से राजभर बौखला गए हैं: मुफीद आलम राजा नूरी
सम्भल। मुसलमानों से भोले बाबा पर जल चढ़ाने के ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयान पर सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु मुफीद आलम राजा नूरी ने राजभर पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि हार से राजभर बौखला गए हैं वे शिक्षा, रोजगार, किसानों पर बात करें राजभर जल चढ़ाएं किसी पर किसी की आस्था थोपी नहीं जा सकती।
जनता की सेवा की है कर रहे हैं और मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे
संभल भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन से जुड़े थे l एक छोटा सा जन सेवक होने के बावजूद भी चंद दिनों में ही जनता ने मुझे भरपूर आशीर्वाद और सहयोग दिया l उसका हमेशा के लिए आभारी रहूंगा l आज कुछ विषम परिस्थितियों के कारण संगठन से नाता टूट रहा है ! जनता की सेवा की है कर रहे हैं और मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे।
ये ग्रुप हमारा परिवार है आगे जैसे परिवार का आदेश होगा उचित निर्णय लिया जाएगा। मेरे देव तुल्य किसान भाइयों ने हमें अपनी सेवा के लायक समझा और आशीर्वाद दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आगे भी आशीर्वाद यूं ही बना।
बनियाठेर थाना क्षेत्र में युवक ने लाइसेंसी रायफल से गाली मारकर की आत्महत्या
सम्भल । चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे करीब अरविंद कुमार (45) ने घर की तीसरी मंजिल पर लाइसेंसी रायफल से खुद को गाली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ के गांव जखेड़ा निवासी अरविंद कुमार की शादी 25 साल पहले बिलारी के जरगांव निवासी अलका से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अरविंद परिवार सहित बनियाठेर के अशोकनगर में रहने लगे। उन्होंने एक माह पहले चंदौसी की आनंद विहार कॉलोनी में मकान बनाया था। जिसमें पत्नी अलका और बेटा वंशित के साथ रहते थे। पत्नी अलका ने बताया कि मंगलवार की सुबह अरविंद मुरादाबाद न्यायालय में एक मुकदमे की तारीख पर गए थे। दोपहर बाद लौटकर घर आ गए।
बेटा वंशित शक्ति नगर कॉलोनी में मामा मुनीश के घर गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे अरविंद ने घर की तीसरी मंजिल पर लाइसेंसी रायफल से ठोड़ी से सटाकर खुद को गोली ली। जिससे सिर का चिथड़े उड़ गए। गोली की आवाज सुनकर वह छत पर पहुंची तो पति का लहूलुहान शव पड़ा था। पास में ही रायफल पड़ी हुई थी। सूचना पर चंदौसी और बनियाठेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। सीओ डॉ प्रदीप कुमार ने भी परिजनाें से घटना को लेकर जानकारी ली। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।
अधिकारियों ने रोड से अन्दर की दुकानें खोलने का आदेश दिये
सम्भल चौधरी सराय पुलिस चौकी पर मुर्गा मछली मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट वालो की दुकानें खोले जाने को लेकर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के नेतृत्व में दुकान दारो ने अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल व पुलिस क्षेत्राधिकाकारी सम्भल से रोजी रोटी का संकट होने का हवाला देते हुए दुकाने खोले जाने की मांग की इस पर दोनों अधिकारियों ने रोड से अन्दर की दुकानें खोलने का आदेश दिये है।
बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
संभल भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की मासिक पंचायत बहजोई में जिला मुख्यालय के पास पार्क में सम्पन्न हुई ।
जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौ0 संजीव गांधी, प्रदेश सचिव आशक रजा, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष (युवा) चौ0 दिनेश सिरोही, मंडल उपाध्यक्ष वीरेश यादव, मंडल सचिव बाबूराम प्रजापति, युवा मंडल प्रभारी मोरध्वज यादव, ब्लाक अध्यक्ष बहजोई ओमप्रकाश राणा, ब्लाक अध्यक्ष पंवासा ब्रह्मचारी यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहर सिंह यादव, रामसेवक लोधी, सत्यपाल राणा, चोखे सिंह राणा व साबिर खां आदि उपस्थित रहे।
जिसमें 1 सितम्बर 2024 को जिले में S.K.M अराजनैतिक की होने वाली महापंचायत की तैय्यारियों पर चर्चा हुई । जिला स्तर की इस बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया ।
Jul 25 2024, 20:01