मनेरगा कार्यों में धांधली की शिकायत पर गांवों में जांच के लिए पहुंचे मनरेगा आयुक्त
खजनी गोरखपुर।बीते हफ्ते से ब्लॉक के दो गांवों बसडीला और अहिरौली में संपर्क मार्ग के पास से गांव के सीवान तक जाने वाले नाले की खुदाई का काम मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया जा रहा है। दूसरे गांव के निवासी व्यक्ति द्वारा नाले की खुदाई दो बार वर्क आईडी बदल कर कराने और मनरेगा मजदूरों को बिना काम किए ही फर्जी भुगतान की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से स्थानीय मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी।
सीडीओ के निर्देश पर आज शाम 4 बजे मौके पर जांच में पहुंचे मनरेगा आयुक्त सौरभ श्रीवास्तव एपीओ सुधांशु ने देखा तो दर्जनों मनरेगा मजदूर नाले की बगल में मजार के पास काम करते हुए पाए गए। मजदूरों में मनीष,यशवंत,रवि, आशा,किरन,सुनीता,मीना,सविता आदि दर्जनों मजदूरों ने जांच अधिकारियों को बताया कि बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में हम सभी मनरेगा मजदूर समय से काम पर आ जाते हैं और काम पूरा होने पर समय से घर वापस जाते हैं अभी हमें इस काम की मजदूरी भी नहीं मिली है। मजदूरों ने बताया कि ग्रामप्रधान हमें प्रतिदिन के लिए काम दिया जाता है। नाले में पानी भर जाने से 20 तारीख के बाद मस्टरोल नहीं निकल पाया है।
इस दौरान एपीओ सुधांशु द्वारा सभी मजदूरों का बयान रिकॉर्ड किया गया। डीसी मनरेगा ने पोखरे में काम न होने की शिकायत पर आज अपराह्न अहिरौली गांव में पहुंच कर जांच की, शिकायतकर्ता ने बताया कि एक ही पोखरे पर तीन बार वर्क आईडी निकाल कर धांधली की गई है। जांच में पहुंचे डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि काम नहीं चल रहा था इसलिए बारिश के कारण मस्टरोल नहीं निकाला गया। बाढ़ एरिया क्षेत्र है पोखरा जलमग्न था। अहिरौली गांव के पोखरे की जांच की गई, जहां पोखरे पर मिट्टी दिखाई दे रही थी। एक महीने से कोई काम नहीं हो रहा है अभी दूसरे पोखरे की जांच की जा रही है। उन्होंने ने बताया कि दोनों गांवों की शिकायत मिली थी मौके पर पहुंच कर दोनों गांवों की जांच की गई है। साथ ही शिकायतकर्ता को फोन करके मौके पर बुलाया गया लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंचे।
वहीं जांच में बसडीला गांव में नाले के पास जो मजदूर मजार पर काम करते पाए गए उनके फोटो देख कर ही पता चलता है कि वो सिर्फ़ दिखावे के लिए खड़े हैं। हालांकि मजदूरों और गांव के किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत नहीं की। शिकायत करने वाले व्यक्ति की शिकायत झूठी पाए जाने की घोषणा कर दी गई। दोनों ग्राम पंचायतों की फाइलें भी मंगा कर देखी जा रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी।बसडीला गांव के ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा और अहिरौली गांव के ग्रामप्रधान सरवन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा यूट्यूब पर ख़बरें चलाकर हमें बदनाम किया जा रहा है।
Jul 24 2024, 19:50