/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से जनपद भर में लगाया पोस्ट Gorakhpur
मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से जनपद भर में लगाया पोस्ट

गोरखपुर । कैंपियरगंज से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह को विगत दिनों जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है विधायक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री व जिला प्रशासन को भी किया था।

विधायक फतेह बहादुर के समर्थन में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकतार्ओं ने मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से जनपद भर में पोस्टर लगाकर मैदान में उतर गए हैं समर्थकों का कहना है कि नेता जी आप अकेले नहीं हैं हम सभी लोग आपके साथ हैं वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनकर आपके सामने खड़ा रहेगा आपने हमेशा समाज के गरीब वंचित लोगों की मदद की है और उनकी आवाज को बुलंद किया है आपके पिता स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं उनके बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।

विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह पिंटू के नेतृत्व में जिला पंचायत भवन के पास अपने समर्थकों के साथ जनपद भर में मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से पोस्टर लगाया गया । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकप्रिय विधायक फतेह बहादुर सिंह की हत्या के लिए सुपारी दिया गया था। जिसकी भनक विधायक जी को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की । पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चूंकि राजीव रंजन चौधरी की आकांक्षाएं बढ़ गई थी और वह विरोधियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचने का षड्यंत्र करने लगा । विधायक जी को हम लोग बताना चाहते हैं कि विधायक जी हम लोग आपके साथ हैं वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनाकर आपकी सुरक्षा में खड़ा रहेगा और अपनी जान न्योछावर कर देगा।

रणजीत सिंह पिंटू ने कहा कि वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड की संरक्षिका साधना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष गोरखपुर हैं जिन्होंने 2014 में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड की स्थापना किया था वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न जनपदों में काम करते हैं अब इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

उनवल निवासी आर्मी का जवान हादसे में शहीद

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के रहने वाले भारतीय सेना के जवान रामसांवर यादव के पुत्र दिवाकर यादव (उम्र 35 वर्ष) की रविवार 21 जुलाई को लगभग शाम 6.30 बजे बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर राजस्थान के जालोर में अपनी यूनिट 74 आर्मर रेजिमेंट हेडक्वार्टर कम्पनी में नायक के पद पर तैनात थे। हादसे में मौत की सूचना उनके परिवारीजनों को विभाग के द्वारा देर रात फोन पर दी गई। खबर मिलते ही परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया, तथा नगर क्षेत्र और आसपास में मातम छा गया।

बताया गया कि दिवाकर की नियुक्ति वर्ष 2009 के बैच में हुई थी। परिवार में पत्नी (नाम) एक 13 साल का लड़का है। दिवाकर तीन भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर की संतान थे। बड़े भाई प्रभाकर भी सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं। तीसरे नम्बर की बहन नर्वदा की शादी हो चुकी है। वहीं छोटा भाई रमाकर भी आर्मी का जवान है। जबकि पिता गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। मां एक घरेलू महिला हैं।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज शाम शव को राजस्थान से रवाना किया जाएगा।

युवक ने कम्हरिया घाट के पुल से सरयू नदी में लगाई छलांग

बेलघाट / गोरखपुर,गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल छोर पर स्थित बेलघाट थाना क्षेत्र के चपरहट गांव के निवासी परशुराम यादव के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ बबलू ने रविवार की सुबह कम्हरियाघाट पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक रविवार की सुबह कम्हरियाघाट के पुल पर साइकल से गए थे। अगल बगल के लोगों ने बताया कि अभिषेक ने साइकल को पुल पर खड़ा करने के बाद नदी में छलांग लगा दिया। मामले की जानकारी तत्काल बेलघाट पुलिस को दी गई। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया।

सूचना के बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक युवक के शव को खोजने का काफि प्रयास किया। देर शाम तक युवक के शव का कुछ पता नहीं चल सका।

भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर किया संतों का सम्मान

खजनी गोरखपुर।प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज भाजपा के स्थानीय दिग्गज नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर संतों को सम्मानित किया।

क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में स्थित मंदिर पर पहुंच कर महंथ रामप्रकाश दास को नमन वंदन करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और फूल-मालाएं पहनाकर श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया गया। महंथ ने सभी को आशिर्वाद देते हुए कहा कि भाजपा ही है जो नैतिक मूल्यों की रक्षक है, मठों, मंदिरों और सनातन धर्म की रक्षक है तथा साधू संतों का सम्मान करती है।

जन कल्याण की भावना और श्रेष्ठ जनों का सम्मान करने से सभी का हित होता है। मंदिर में पहुंचे सभी ने आशिर्वाद और सामूहिक प्रसाद प्राप्त किया।

इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, सबल सिंह पालीवाल, रामकृष्ण पाठक, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, रामप्रकाश चौरसिया, आदर्श राम त्रिपाठी, इंद्रकुमार, अनिल उपाध्याय, रामवृक्ष सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिव मंदिरों में जलाभिषेक की तैयारियां पूरी, भक्तों के लिए सजाए गए भोलेनाथ

खजनी गोरखपुर।इलाके के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने के पहले सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक और पूजा के लिए शिव भक्त श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

उनवल नगर पंचायत के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर महादेव भरोहियां गांव के पौराणिक महत्व वाले भूमि से स्वत: प्रस्फुटित प्राचीन जयश्वरनाथ शिव मंदिर सरयां तिवारी गांव के खुदाई में मिले शिव लिंग पर कलमा खुदे हुए ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर सहित कस्बा संग्रामपुर उनवल के नीलकंठ मंदिरों और परिसर की सफाई कर के उन्हें आकर्षक रूप में सजाया गया है। सनातन धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देव माह सावन में भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक का विशेष महत्व है।

सोमवार शिव आराधना व्रत का पावन दिन माना गया है। पंडित प्रेमचंद राम त्रिपाठी और माधव राम त्रिपाठी ने बताया कि इस बार सावन महीने का पहला, आखरी दिन तथा 5 सोमवार व्रत प्राप्त होने को शिव भक्तों के लिए बड़ा ही पावन और अद्भुत संयोग है। क्षेत्र से बडी संख्या में कांवरिए पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए काशी विश्वनाथ, मार्कण्डेय महादेव और वैद्यनाथधाम में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए।

मीडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप : पत्रकार को जिज्ञासु व विनम्र होना चाहिए

गोरखपुर। जस्ट मीडिया फाउंडेशन की ओर से एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में एक दिवसीय मीडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें गोरखपुर व आसपास के जिलों के करीब 80 से अधिक प्रतिभागियों व पत्रकारों ने हिस्सा लिया। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर काम करने की बारीकियां विषय विशेषज्ञों ने बताईं। समाचार व फीचर लेखन, संपादन, न्यूज़ वेब पोर्टल व सोशल मीडिया पर काम करने का तरीका बताया गया। वीडियो एडिटिंग भी सिखाई गई। वर्कशॉप में वर्तमान में पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर बुद्धिजीवियों ने अपने विचार साझा किए। समापन पर अतिथियों को मोमेंटो व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

वर्कशॉप के ट्रेनर गोरखपुर न्यूज लाइन के चीफ एडिटर वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर शब्द का अपना कलेवर होता है इसलिए शब्द चयन पर पत्रकार को खास ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा अगर पत्रकार विनम्र नहीं है तो वह सफलता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता है।

उन्होंने पत्रकारिता मे सफलता का मंत्र दिया कि हर पत्रकार को चाहिए कि वह जिज्ञासु हो। वह अपने परिवेश के प्रति संवेदनशील हो। इसके साथ ही उसमें घुमक्कड़ी का हुनर जरूर हो। उसकी भाषा शैली सहज और परिपक्व हो। पत्रकार में क्रोध भी होना चाहिए। यह क्रोध ही उसे सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने धरातलीय पत्रकारिता पर जोर देते हुए कहा कि समाचार को बिना लाग लपेट के फैक्ट के साथ प्रस्तुत किया जाए। सबसे जरूरी है सादगी जो अमूमन वर्तमान में लुप्त होती जा रही है।

सोशल मीडिया के दौर में सतर्क रहने की आवश्यकता : मिनती चकलानवीस

गूगल न्यूज इनिशिएटिव की ट्रेनर और मीडिया एजुकेटर मिनती चकलानवीस ने फेक न्यूज के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी तथ्य को जाने बगैर किसी भी कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। लोगों को गूगल लेंस के बारे में जानकारी देते हुए इसके माध्यम से फैक्ट जानने और टेक्स्ट मैसेज के अनुवाद की बारीकियों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर पत्रकार को डिजिटल क्रान्ति युग में टैक्नोसेवी होना चाहिए। उनके अनुसार वर्तमान में रिवर्स इमेज सर्च का प्रयोग करके, किसी भी चित्र के मूल सोर्स तक पहुंचा जा सकता है। हमेशा प्रकाशित करने से पहले तस्वीर की सत्यता की जांच कर ली जानी चाहिए।

टीवी और डिजिटल मीडिया एक दूसरे के पूरक : राशिद हारून

मशहूर स्पोर्ट्स एंकर व कॉमेंटेटर राशिद हारून ने बताया कि आधुनिक दौर में टीवी और डिजिटल मीडिया एक दूसरे के पूरक हो गए हैं। ऐसे में वैश्विक स्तर पर सूचनाओं के प्रसारण को देखते हुए टीवी पत्रकारिता की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

सूचना की सत्यता सबसे खास : शिवांगी सक्सेना

वरिष्ठ पत्रकार शिवांगी सक्सेना ने सूचना की सत्यता को सर्वाधिक महत्व देने की बात प्रमुखता के साथ रखी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ही नहीं एंकरिंग तक में भाषा परिपक्वता और जवाबदेही जरूरी है। उन्होंने अहम् मशविरा दिया कि टीवी परिचर्चाओं में अपने विचारों को झगड़ कर नहीं मतभेद को तर्क और शाइस्तगी के साथ रखना चाहिए। उन्होंने मीडिया लॉ और एथिक्स पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा किया।

मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट काविश अजीज ने स्टोरी टेलिंग और वीडियो एडिटिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खबर को अगर अच्छे सलीके से पेश न किया जाए तो खबर की अहमियत एवं महत्ता कम हो जाती है।

फाउंडेशन के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार मसीहुज्जमा अंसारी व वर्कशॉप का संचालन कर रहे एडवोकेट मो. राफे ने बताया कि ट्रेनिंग वर्कशॉप का एक उद्देश्य अच्छे पत्रकार के साथ प्रशिक्षक तैयार करना भी है। इस वर्कशॉप से प्रतिभागी न केवल अपनी समझ विकसित करेंगे, बल्कि यहां से जाने के बाद वे वर्कशॉप में सीखी गई बातों को अपने सहयोगियों और समुदायों तक फैला सकेंगे। विभिन्न सेटिंग्स में इसी तरह की कार्यशालाएं आयोजित करने में वे सक्षम होंगे। इससे पहले दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि में भी इस प्रकार की कार्यशालाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं।

वर्कशॉप में मो. आतिफ आजमी, काजी अब्दुर्हमान, इरफ़ान सिद्दीक़ी, सेराज कुरैशी, आफताब अहमद, सैयद फरहान अहमद, महमूदुर्रहमान, मो. आतिफ, आसिफ कमर, मो. हस्सान, मो. वाजिद, कारी मो. अनस कादरी, अबूजर मोहसिन, सैफ अली, दानिश रज़ा, सैयद नदीम, हुसैन अहमद, नवेद आलम, मो. आजम, आकिब अंसारी, रहमत, महमूद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दलित समाज के मसीहा थे मंसूरिया दीन पासी : निर्मला पासवान

गोरखपुर। 21 जुलाई को पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधानसभा ग्रामीण के खोराबार ब्लॉक में जंगल चौरी पांडे टोला दलित बस्ती पंकज पासी टोला में

संविधान सभा के सदस्य रहे बाबू मंसूरिया दीन पासी का दलित बस्ती में पुण्यतिथि मानते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मसूरिया दिन पासी प्रयागराज जनपद के जोधावल में आप प्रसिद्ध समाज सुधारक स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे ।

आप अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए 1932 में 1944 के बीच कई बार जेल गए। आप 1946 में संविधान सभा के लिए चुने गए

आप शुरुआत में चार लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए 1952 एवं 1957 में फूलपुर से लोकसभा से 1962 एवं 1967 में चायल लोकसभा से आप द्वारा पासी समाज के साथ अन्य समाजों को भी अंग्रेज द्वारा दिए गए अपराधिक जाति के दर्जे से विमुक्त कराया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यू वरिष्ठ महिलाएं ब्लॉक अध्यक्ष पूरा बार दिनेश मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष की प्राइस रामभु पासवान जिला सचिव पंकज पासवान फूलपुर से चार बार सांसद उत्तर प्रदेश से दो बार विधायक रहे मंसूरिया दीन पासी के पुण्यतिथि पर उन्हें श्र सुमन अर्पित किया गया।

इसी क्रम में साथ ही साथ हम सबके मार्ग दर्शक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे का जन्मदिन मनाकर कार्यकर्ताओं एवं दलित बस्ती की महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा उन्होंने कहा कि मल्लिका अर्जुन खड़गे देश के संविधान और दलितों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से मल्लिका ज्वाइन करके के स्वास्थ्य की स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र थी कामना करते हुए सभी कांग्रेस जन जबकि मंसूरिया दीन पासी ने दलित समाज विशेष रूप से पासी समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिका अर्जुन खड़गे जी दलित और देश के उत्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं आज देश की परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी संविधान को कुचलकर एक नया संविधान देने का प्रयास कर रही है उसके खिलाफ माननीय राहुल गांधी जी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे जी देश के सभी वर्गों के लिए संघर्ष करके उनके मंसूबो पर पानी फेरा

स्वर्गीय मंसूरिया दीन पासी दलितों के मसीहा थे वह दलित के लिए संघर्ष करते रहे और उनके उत्थान के लिए तमाम योजनाओं को संसद में उठाने का काम किया साथ ही साथ मल्लिकार्जुन खड़गे जी जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं तब से दलितों के लिए संघर्ष करते हुए पूरे देश के उत्थान के लिए संघर्ष करने में कोताही नहीं की उन्हीं का नेतृत्व क्षमता में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को उसके मंसूबों को रोकने के लिए रणनीति बनाया जो सफल रहा। आज दलित बस्ती में सहभोज करती हुई पंकज पासी के घर जिलाध्यक्ष।

इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र निषाद, जिला महासचिव वशिष्ठ विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मौर्य, जिला सचिव पंकज पासवान, ब्लॉक अध्यक्ष रंभू पासवान, सोनू पासवान मनीष पासवान, जगदीश पासवान, अनीता देवी, सीता पासवान, आशा, कोयल, चंदा, आशा पासी,कलावती दिव्या पासवान, उनती पासवा

गाय चराने गए किशोर की गहरे पानी में फिसलकर डूबने से मौत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कोठां ग्रामसभा के भलुआन गांव के निवासी किशोर की आमी नदी के किनारे गहरे पानी में फिसलकर गिरने और डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार भलुआन गांव के निवासी राममिलन यादव का सबसे छोटा बेटा शुभम यादव 15 वर्ष आज सबेरे 11 बजे गाय चराने गया था। गांव के सीवान में (छोर पर) बहने वाली आमी नदी उफान पर है और आसपास के इलाकों में नदी की बाढ़ का पानी फैला हुआ है। किशोर गहरे पानी की ओर जा रही गाय को किनारे लाने का प्रयास कर रहा था कि इस दौरान वह फिसलकर गहरे पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। किशोर के पानी में गिरते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और उसे बचाने और बाहर निकलने का प्रयास करने लगे किन्तु गहरे पानी में उसका कोई पता नहीं चला।

इस बीच कुछ लोगों ने किशोर के घर हादसे की सूचना पहुंचा दी।परिवारीजनों के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो कर बुरा हाल था, लोग उन्हें धैर्य बंधाते नजर आए।

बताया गया कि मृतक किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 8वीं का छात्र था। युवक के पिता सूरत गुजरात में पेंट पालिश का काम करते हैं। खेती का सीजन होने के कारण गांव आए हुए हैं।

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मदद की और प्रशासन से गरीब परिवार के लिए समुचित मुआवजे की मांग की है।

लोक और राष्ट्र कल्याण से जुड़ी है भारत की ऋषि परंपरा : सीएम योगी

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन ऋषि परंपरा व गुरु परंपरा लोक और राष्ट्र कल्याण की परंपरा है। यह परंपरा हमें इस बात के लिए प्रेरित करती है कि हमारे जीवन का एक-एक कर्म, एक-एक क्षण सनातन के लिए, समाज के लिए, राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए। ऐसा करके ही हम गुरु परंपरा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं। गोरक्षपीठ भी उसी गुरु परंपरा की पीठ है जो अहर्निश लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सीएम योगी रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में विगत 15 जुलाई से चल रही श्रीरामकथा के विश्राम सत्र और गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्पार्चन करने तथा व्यासपीठ का पूजन करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन संस्कृति में ऋषि के साथ गोत्र की परंपरा भी साथ में चलती है। जब गोत्र की बात होती है तो जाति भेद समाप्त हो जाता है। हर गोत्र किसी न किसी ऋषि से जुड़ी है और ऋषि परंपरा जाति, छुआछूत या अश्पृश्यता का भेदभाव नहीं रखती है। एक ऋषि के गोत्र को कई जातियों के लोग अनुसरित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति दुनिया में सर्वाधिक और समृद्ध और प्राचीन है और सनातन पर्व-त्योहार इसके उदाहरण हैं। ये पर्व-त्योहार भारत को और सनातन धर्मावलंबियों को इतिहास की किसी न किसी कड़ी से जोड़ते हैं। *ग्रंथों को पीढ़ियों के अनुकूल मार्गदर्शक बनाया महर्षि वेदव्यास ने* सीएम योगी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। यह महर्षि कृष्ण द्वैपायन व्यास की जयंती है जिनकी कृपा से वैदिक साहित्य प्राप्त हुए हैं। जिन्होंने वेदों, पुराणों और अनेक महत्वपूर्ण शास्त्रों को उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि 5000 वर्ष पहले महर्षि व्यास इस धराधाम पर थे। उस कालखंड में उन्होंने कई पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व किया। अनेक ग्रंथों की रचना कर उसे वर्तमान पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए भी अनुकूल बना दिया। भारत के अलावा 5000 वर्ष का इतिहास दुनिया में किसी के पास नहीं है। वर्तमान समय द्वापर और कलयुग का संधिकाल है। महाभारत के युद्ध के बाद महर्षि वेदव्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण रचा जो मुक्ति और मोक्ष के मार्ग पर चलने को प्रेरित करने वाला पवित्र ग्रंथ है। *जैसा कर्म करेंगे, उसी के अनुरूप मिलेगा फल* गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माता-पिता पहले गुरु हैं। इसके बाद स्कूली शिक्षक, पुरोहित-कुलगुरु, बड़ा भाई, और ऋषि-संतों की परंपरा, गोत्रों की परंपरा भी गुरु परंपरा में सम्मिलित होती है। गुरु परंपरा का उद्देश्य मनुष्य को अच्छे मार्ग पर अग्रसर करना है। माता-पिता, बड़ा भाई, पुरोहित-कुलगुरु, संत, ऋषि इसी उद्देश्यपरक कार्य के हितैषी होते हैं। उन्होंने कहा कि हम जैसा कार्य करेंगे, परिणाम भी उसी के अनुरूप मिलेगा। अच्छा कार्य करेंगे तो अच्छा फल मिलेगा और गलत काम करेंगे तो उसका फल भी हमें ही भुगतना होगा। इस संबंध में उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के संत बनने से पूर्व के जीवन की कथा भी सुनाई और संदेश दिया कि कोई भी गलत काम में हासिल होने वाले पाप में भागीदारी नहीं बनना चाहता है। सीएम योगी ने कहा कि भगवान श्रीराम ने जीवन में मर्यादा को महत्व दिया। हर कार्य की लक्ष्मण रेखा तय की, संबंधों को मर्यादित तरीके से जीना सिखाया। इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण ने कर्म की प्रेरणा दी। आज अधिकतर लोग कम कर्म के बदले अधिक हाईलाइट होने के प्रयास में रहते हैं। जबकि भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म की प्रेरणा दी है। यानी कर्म करो, फल की चिंता मत करो। हमारे शास्त्र और गुरु परंपरा में भी कहा गया है- अवश्यमेव भोक्तव्यं कृतं कर्म शुभाशुभम्। अर्थात जैसा कर्म करेंगे, उसके अनुरूप फल से वंचित नहीं रहेंगे। जो करेंगे, उसके अनुरूप परिणाम अवश्य भोगना पड़ेगा। *सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है सच्चा गुरु* सीएम योगी ने कहा कि सच्चा गुरु वही है जो सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करे। हमारे जीवन में महत्व धन-धान्य का नहीं है बल्कि सद पुरुषार्थ से हासिल उस समृद्धि से है जो लोक कल्याण के कार्य आ सके। यदि हम गलत तरीके से समृद्धि अर्जित करेंगे तो पाप कृत्य के भागी होंगे। जबकि यदि हम वंचितों पर उपकार करेंगे, जीवमात्र के प्रति दया का भाव रखेंगे तो उसका पुण्य लाभ अवश्य प्राप्त होगा। गुरु का कार्य सही और गलत में अंतर बताकर सही मार्ग दिखाने का होता है। *मनुष्य सृष्टि की सर्वश्रेष्ठ कृति, इसे अपने कर्म से साबित भी करना होगा* मुख्यमंत्री ने कहा कि मान्यता है कि मनुष्य इस सृष्टि की सर्वश्रेष्ठ कृति है। इस मान्यता को अपने कार्यों से साबित करने का दायित्व भी मनुष्य का ही है। हमारे शास्त्र और हमारी ऋषि परंपरा इसी दायित्व का बोध कराने वाली है। ऋषि परंपरा और अवतारी विभूतियों के मार्ग का अनुसरण करते हुए हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जो समाज, राष्ट्र और धर्म के अनुकूल हो। ऐसा कार्य खुद व परिवार के अनुकूल आप ही हो जाता है। *आरती के साथ हुआ श्रीरामकथा का विश्राम* गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से चल रही श्रीरामकथा का विश्राम व्यासपीठ पर विराजमान श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की आरती के साथ हुई। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती उतारी। इस अवसर पर उन्होंने कथाव्यास बाबा बालकदास के प्रति आभार भी व्यक्त किया और कहा कि हर व्यक्ति को कुछ समय ऐसी कथाओं के श्रवण के लिए जरूर निकालना चाहिए। कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथिलेशनाथ, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर के महंत रामदास समेत कई जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, प्रबुद्धजन व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। *चार स्थानों पर लगा भंडारा, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद* श्रीरामकथा के विश्राम और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर के चार स्थानों महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने, साधना भवन, मंदिर के मुख्य भंडारा भवन और प्रथम तल पर भंडारा का आयोजन किया गया। इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

सीएम योगी ने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन के प्रति निवेदित की श्रद्धा, जताई कृतज्ञता
गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन का भी पूजन-अर्चन कर श्रद्धा निवेदित की और लोक कल्याण के पथ पर मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।


साथ ही गुरु पूर्णिमा पर गुरुजन को समर्पित रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल की प्रार्थना की और गोवंश की सेवा कर उन्हें गुड़ खिलाया। गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा का विशेष अनुष्ठान तड़के ही प्रारंभ हो गया और सामूहिक आरती के साथ अनुष्ठान की पूर्णता हुई। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

यूं तो गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं, गुरु गोरखनाथ जी तथा नाथपंथ के गुरुजन का दर्शन-पूजन उनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है। पर, गुरु पूर्णिमा का अवसर गोरखनाथ मंदिर में विशिष्ट पूजा का होता है। रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महायोगी गोरखनाथ, मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव विग्रहों और नाथपंथ के गुरुओं की प्रतिमाओं के समक्ष विधि विधान के साथ पूजन किया।

आनुष्ठानिक कार्यक्रमों के क्रम में उन्होंने सबसे पहले नाथपंथ के आदिगुरु भगवान गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी पूजा की। वह परिसर में मौजूद सभी देव-विग्रहों के पास पहुंचे और उनका पूजन किया। उसके बाद वह बारी-बारी से बाबा गंभीरनाथ, अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत ब्रह्मलीन गुरुओं की समाधि पर गए। सभी का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर आशीर्वाद लिया।
गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने गुरु गोरखनाथ को रोट का महाप्रसाद अर्पित किया। पूजा-अर्चना की आनुष्ठानिक प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद गुरु पूर्णिमा पर होने वाली परंपरागत सामूहिक महाआरती हुई तथा सभी गुरुओं के प्रति आस्था निवेदित की गई।

*गोवंश को दुलारकर खिलाया गुड़*
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह मंदिर की गोशाला भी गए। यहां उन्होंने गोवंश को उनके नाम से पुकारा और उनके पास आने पर खूब दुलारा। अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया। योगी का दुलार पाकर गोवंश भाव विह्वल नजर आए।