/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए कड़े निर्देश Farrukhabad1
निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद l 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l समीक्षा में उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0,सी एन डी एस, उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संध ,पर्यटन विकास निगम लि0 का कार्य खराब पाया गया जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विकास निगम लि0 के सभी कार्यो की समिति बनाकर जाँच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बजट:निराशाजनक और छलावा पूर्ण हुआ संसद में पेश

फरुर्खाबाद । एन ई रेलवे मैस कांग्रेस इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के सहायक मंत्री विवेक मिश्रा ने कहा कि किए गए बजट से केन्द्रीय कर्मचारियो और बृद्ध नागरिकों,किसान,आम आदमी और युवाओं को घोर निराशा हुई है। छलावे के इस बजट मे न तो वहुप्रतीझित आठवें बेतन आयोग के गठन का आश्वासन मिला, न ही करोना काल के दौरान 18 माह के रोके गए डी ए को लेकर घोषणा की गई। आयकर में दी गई छूट महगाई के दौर मे दिखावा भर है।

रेल रियायतों के लेकर बरिष्ठ नागरिकों की मांग नही मानना ,केन्द्रीय रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा न करना, आम आदमी से जुडे महगाई रोकने जैसे तमाम हितों की अनदेखी की गई है।किसान सम्मान निधि मे यथोचित बढोत्तरी, आम उपभोग की बस्तुओ और हैल्थ बीमा की जी एस टी दरों मे बदलाव, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत मे कमी के उपायों की आशा थी।इस बजट से कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, युवा,किसान और

आम आदमी सभी को घोर निराशा हुई है।

अवैध तालाब नीलामी प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग

फर्रुखाबाद l तालाब आवंटन धारक निवासी ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगज थाना मेरापुर तहसील कायमगज के रहने वाले हैं। समस्त तालाब आबंटनकर्ताओ को वर्ष 2021 में शासन और मत्स्य विभाग द्वारा 27 तालाब मौजा बिजौरी में स्थित हैं l

एन०एस०सी० व स्टाम्प पाच वर्ष के लिए दिया गया था। वर्तमान में उक्त मतस्त्य आवंटन तालाबो का चीथा वर्ष चल रहा है। कुछ अराजकतत्व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने अनैतिक तरीके से लाभ कमाने के उद्देश्य से मतस्य विभाग को गुमराह करके अपने पक्ष में लेकर पुनः तालाबों का अवैध तरीके से आवंटन कराना चाहते है। जिससे हम समस्त आबंटनकर्ताओं के जीवन यापन पर संकट बना हुआ है क्योंकि समस्त आवटन धारक मात्र मछली पालन करके अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

मछली पालन के अलावा अन्य कोई भी जीवन यापन व परिवार चलाने का साधन नहीं है। अवैध आवंटन प्रकिया से समस्त आवंटनकर्ता परेशान हैं जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर आवंटन धारक के हित में न्याय किए जाने मांग की है जबकि आवंटित पट्ट मे अभी दी वर्ष शेष है। विवश होकर समस्त तालाब आवंटन धारक डीएम के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की मांग की है l

पीड़ितो ने डीएम को शिकायती पत्र कहा है कि मौजा ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगंज थाना मेरापुर तहसील कायमगंज में किये जा रहे अवैध मतस्थ विभाग द्वारा 27 तालाबों की आवंटन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोककर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है l इस दौरान

सुखराम ,धर्मन्द्र कुमार ,विजय कुमार मौजूद रहे l

सीएससी केंद्र प्रभारी ने मारा छापा मौके से अवैध क्लीनिक संचालक फरार

अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर कार्यवाही के लिए प्रशासन की तरफ से छापा मारा अभियान चलाया गया।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी। कि राजपुर एवं रतनपुर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर मरीजो से अधिक धन उगाई की जाती है। एवं किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती। लाल पीली हरी नीली गोलियां व इंजेक्शन मन माने ढंग लगाए और अधिक पैसे वसूल किए जाते हैं। मरीज को लाभ हो अथवा नुकसान इससे इन क्लीनिक संचालकों को कोई लाभ नहीं होता।

शिकायत मिलने के बाद राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए। ग्राम रतनपुर पमारान में पहुंचकर समर पाल राजपूत के क्लीनिक पर छापा मारा और नोटिस चश्पा कर तीन दिन में जबाब देने को कहा। इसके बाद झाड़ फूंक ब दवाई देने वाले बबलू कुशवाहा के यहां पहुंचे जहां बबलू कुशवाहा मौके से फरार हो गए। पूर्व दिनों में भी नोटिस बबलू के यहां पर चश्मा किया गया था।

लेकिन जवाब आज तक नहीं दिया गया। जिसके बाद राजपुर में पहुंचकर वहां भी उन्होंने अवैध रूप से संचालित दुकान को चेक किया। लेकिन तब तक चिकित्सीय कार्य कर रहा व्यक्ति वहां से भाग गया। डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि भागने वाले व्यक्ति को नोटिस दिया जाएगा और जबाब तलब किया जाएगा। इसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए

फर्रुखाबाद l विरासत की रिपोर्ट 1 घंटे में जांच पड़ताल के बाद गलत देने पर कायमगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ वीके सिंह ने एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं l

सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस कायमगंज तहसील सभागार में डीएम डॉ वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान एक राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव व लेखपाल निखिल मिश्रा की विरासत सरकारी अभिलेखों में दर्द न करने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के एसडीएम को आदेश दिए हैं l

विरासत के मामले में गलत रिपोर्ट देने पर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है l पीड़ित को विरासत चढ़वाने के लिए करीब ढाई माह से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल चक्कर लगवा रहा था l गांव कुबेरपुर निवासी अमान खां पुत्र हसीनुद्दीन ने विरासत को लेकरजिलाधिकारी से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की शिकायत की थी

शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और तत्काल राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए l

करीब 1 घंटे बाद वापस लौट कर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के जिलाधिकारी के सामने गलत रिपोर्ट देने पर कार्रवाई की है l

जिससे नाराज डीएम ने एसडीम कायमगंज को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए

एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल के खिलाफ डीएम की कार्रवाई से कायमगंज तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है

गिर्द कायमगंज के राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव और लेखपाल निखिल मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई l तहसील समाधान दिवस में कुल 188 मामले आए, जिलाधिकारी ने सभी मामलों का समय बद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं l

भाजपा नेता विकास राजपूत ने कृष्णा फिटनेस जिम का किया उद्घाटन


फर्रुखाबाद।भाजपा युवा नेता व समाजसेवी का क्रेज जनता में बरकरार, वही रविवार को उन्होंने बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जोन जिम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में शरीर का स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है। इसके लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन व्यायाम और कसरत करनी चाहिए। जिम इसके लिए बेहतर विकल्प है। जिम में सभी प्रकार के बेहतर उपकरण मिलते हैं जिससे शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाया जा सकता है।

कुलदीप हॉस्पिटल के निकट बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जोन जिम का भाजपा नेता व समाजसेवी विकास राजपूत ने रविवार सुबह उद्घाटन किया।भाजपा नेता विकास राजपूत अपने समर्थकों के साथ बेवर रोड स्थित जिम पर पहुंचे व फीता काटकर जिम का शुभारभ किया। जिम मालिक रंजीत राजपूत को भाजपा नेता ने नए जिम के लिए शुभकामनाएं दी। विकास राजपूत ने युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि युवा वर्ग को शारीरिक व्यायाम अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा जो लोग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करते है ।

वह लोग सामान्य लोगो की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होते है। इसलिए हर व्यक्ति को व्यायाम करने की आवश्यकता है। जिम के मालिक रंजीत राजपूत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यूवाओ को भी अब बड़े शहरो की तर्ज पर अत्याधुनिक मशीनों का अनुभव इस जिम के माध्यम से करने को मिलेगा। जिम मालिक ने कहा कि कम से कम शुल्क पर क्षेत्र के यूवाओ को यहां पर अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा जिम करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्वस्थ जीवन ही समृद्धि का आधार है। इसलिए हर व्यक्ति प्रतिदिन स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम अवश्य करें।

अनियंत्रित होकर पिकअप पेड़ से टकराकर पलटी,23 गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

फरुर्खाबाद । सड़क हादसे मे 23 गंभीर रूप से घायल हुए ह्ण एक महिला की मौत हो गई । तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई पिकअप पेंड से टकराने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पिकअप में करीब 28 सवारियां बैठी हुई थी । जिला इटावा के सैफई से अस्थियां विसर्जित करने पांचाल घाट गंगा नदी में आए थे ।

थाना जहानगंज क्षेत्र के बहोरीकपुर के पास पिकअप के पलटने से दो दर्जन सबारिया गंभीर रूप से घायल हुईं और एक महिला की मौत हो गई । ड्राइवर के झपकी लगने से हादसा होना बताया जा रहा है । सूचना पर थानाध्यक्ष जहानगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । सभी घायलों को एम्बुलेंस व पुलिस गाड़ी से जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया । जिला अस्पताल लोहिया में मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए एक दर्जन से अधिक घायलों को सैफई रेफर किया गया ।

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किसान की मौत, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

अमृतपुर फर्रुखाबाद । शनिवार देर शाम अल्लाहगंज कस्बा से मक्का बेंच कर वापस आ रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बा अमृतपुर निवासी राम लखन पुत्र रामस्वरूप शुक्ला शनिवार को सुबह 10 बजे दौलतियापुर के ट्रैक्टर से अल्लाहगंज गए थे।

देर शाम 8 बजे गांव के पास हनुमान मूर्ति के करीब धीमी रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर से अचानक किसान नीचे उतरा और उसका पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया।घायल को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरा गया। जानकारी मिलने पर पत्नी सरोजिनी बेटा अरविंद अजीत एवं अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए।

परिवार के ऊपर से पिता का साया उठ जाने के कारण बेटा और पत्नी व अन्य परिजन लगातार रोए जा रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खड़ा करवा लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी के निर्देश पर जिले भर में हुआ वृक्षारोपण

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024' के तहत वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थानो द्वारा थाना परिसर में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024' के तहत वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश के तहत #एक_पेड़_मां_के_नाम रोपित किया l

डीएम ने आइजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0के संदर्भो के गुडवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी अधिकारी व कार्यालयाध्यक्ष आई0जी0आर0एस0 के किये गये निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवगत कराये, जिस अधिकारी या कार्यालय के कारण जनपद की रैंक खराब होगी उसको पहली बार परनिंदा प्रविष्टि, व दूसरी बार रैंक खराब होने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी, आई0जी0आर0एस0प्रकरणों का सभी अधिकारी स्वयं निरीक्षण करे,सभी शिकायतों के निस्तारण को पोर्टल पर अपलोड करने के स्वयं जाँच ले, हर विभाग प्रत्येक दशा में 10 दिन में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।