वरिष्ठ पत्रकार पिंटू सिंह पंचतत्व में विलीन,पत्रकार सहित राजनैतिक एवं सामाजिक लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह जारी, रोड़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान निधन होने के बाद सायं जारी आवास पर पार्थिव शरीर पहुंचने से परिजनों में कोहराम मचा रहा। हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जन सामाजिक, राजनैतिक व चौथा स्तम्भ पत्रकारों का अंतिम दर्शन हेतू जनसैलाब मौजूद रहा। शाम को ही बड़े पुत्र अर्पित सिंह ने दारागंज घाट प्रयागराज में मुखाग्नि दी।
राजेन्द्र प्रताप सिंह तीन बहनों व दो भाईयों में सबसे बड़े थे। माता गीता सिंह, पिता सूर्य प्रताप सिंह,पत्नी किरण सिंह, बड़ा बेटा अर्पित सिंह, छोटा बेटा सुमित सिंह, छोटे भाई शैलेन्द्र प्रताप सिंटू सिंह आदि के भरण-पोषण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पिंटू सिंह ही निभाते थे। घर के मुखिया के निधन से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी बच्चे माता पिता भाई का रो-रो बुरा हाल रहा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी,महामंत्री दिगंबर त्रिपाठी, संगठन मंत्री व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा पिंटू सिंह का निधन पत्रकारिता जगत की अपूरणीय छति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
हम सब इस दु:ख की घड़ी में परिजनों के साथ है। ईश्वर परिजनों को अटूट दु:ख सहने की शक्ति संबल प्रदान करें सभी ने नम आंखों से दारागंज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,वरिष्ठ पत्रकार कमलाकर सिंह, गोबिंद शरण सिंह,सोनू भटनागर,आषूतोष त्रिपाठी, दिलीप केसरवानी, उमाशंकर गुप्ता,शिव मूरत केसरवानी,दीपक केसरवानी,नीरज लोहिया,रंजीत निषाद,शोभनाथ कुशवाहा,लाल चन्द्र पटेल ,राधे कृष्ण तिवारी, सुनील गिरि, विकास चन्द्र शुक्ला बबलू,मिथिलेश त्रिपाठी,पवन पटेल, विनय विश्वकर्मा,दिवाकर पाल, सौरभ कुमार आदर्श,शंकर लाल साहू, राजेश सोनकर,शिवम वर्मा,विकास गुप्ता,सोनू सिंह,नावेद खान,राजीव जायसवाल,अलीम अहमद, सुधीर साहू बऊआ आदि भारी संख्या में पत्रकार एवं क्षेत्रीय जनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।![]()


जिसमे मुख्य रूप से लल्लन सिंह पटेल, प्रमोद मिश्रा पयासी आदि के द्वारा उपजिलाधिकारी कोर्ट के बाहर जमीन के फर्स पर बैठकर बिजली, पानी, ब्लाक मे ब्याप्त भ्रष्टाचार, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मे मरीजों के लिए समुचित ब्यवस्था न होना, बाहर की दवा लिखना, आदि भिभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर जिन्दा बाद मुर्दा बाद के नारे लगाते हुये अपनी मागो को लेकर जमकर प्रदर्शन जनहित मे किए साथ ही पूर्व मे सूचना देने के बावजूद बैठने के लिए दरी तक की ब्यवस्था तहसील द्वारा न किए जाने से काफी नाराजगी जाहिर किए ।
अंतिम मे उपजिलाधिकारी कोरांव को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपते हुये सभी समस्याओ को जल्द सही किया जाय अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा वही दूसरी तरफ भारी उमस के चलते काफी फरियादि वापस घर लौट गए जो मजबूत थे वे अपना प्रार्थना पत्र दिए साथ ही सभागार मे पर्याप्त संख्या मे पंखा कूलर की ब्यवस्था नहीं है ओर न ही पत्रकारों के लिए समाचार कवरेज करने के लिए कोई समुचित ब्यवस्था है जिससे पत्रकार निष्पक्ष समाचार कवरेज नहीं कर पाते समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतो को संबधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है लेकीन वास्तविकता तो यही है की शिकायतो का निस्तारण गुणवक्ता पूर्वक नहीं किया जाता ।
खानकाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि, अल्लाह के वली सभी के होते हैं उनकी मजारों पर सभी धर्मो के लोग बिना किसी भेदभाव के अपनी अकीदत पेश करते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद हाजी जावेदअहमद , शायर अनवर बिसवानी, ,डाक्टर जर्रार अली , अधिवक्ता जेड आर रहमानी , अरफात अली, मास्टर जुबेर वारिस, मोहम्मद उमर ,डॉक्टर अफजल लहरपुरी, अब्दुल रशीद,इबादत अली, मोहम्मद यूनुस,अकबाल अहमद, समीर राईन, आदि मौजूद थे। महफिल का समापन दुरूद व सलाम के साथ हुआ।
Jul 22 2024, 23:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k