/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz 24 घंटे मे सिर्फ 3 घंटे लाइट मिलने से किसान परेशान shishir Verma
shishirdna

Jul 22 2024, 23:34

24 घंटे मे सिर्फ 3 घंटे लाइट मिलने से किसान परेशान


विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। बरसात के मौसम में तेज गर्मी और विद्युत की अधिक कटौती से किसानों के सब्र का बांध टूट जा रहा है। देवघाट उप केंद्र से जुड़े किसान बिजली के लिए तरस जा रहे हैं। वहीं देवघाट उपकेंद्र के कर्मचारी  अपनी मनमानी कर रहे हैं। किसानों की धान की नर्सरी तैयार होने के बावजूद किसान बिजली न आने की वजह से धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं बिजली के इस रवैया से किसानों में भारी आक्रोश है ।

वही किसान यूनियन भानु के मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय बिजली 24 घंटे में से के मात्र 3 घंटे बिजली दी जा रही है बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से किसान परेशान हो गए हैं और उन्होंने कहा कीअगर दो दिन के अंदर बिजली विभाग द्वारा लाइट को सही ढंग से चालू न किया गया तो हम सभी किसान  देवघाट पावर हाउस पर धरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के कर्मचारियों की होगी लोग धूप के साथ तेज गर्मी ऐसे में किसानों की धान की रोपाई तथा धान की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों का सब्र का बाध टूटा जा रहा है। वहीं कुछ किसान जल्द से जल्द  बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों का सब्र टूट रहा है।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:32

अधिकारियों ने लिया सावन मेला की तैयारियों का जायजा


अयोध्या।सावन झूला मेला और कावंड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट। इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ने विभागीय अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का l

निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया । उन्होने लता चौक,राम की पैड़ी, सरयू घाट और मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को  दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह में बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है। पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरो से रखी जाएगी नजर। सभी मठ मंदिरों में व्यापक पुलिस बल तैनात की जाएगी।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:30

आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

भारी उमस के चलते अधिकांश अधिकारी व फरियादि घूमते रहे बाहर

सभागार में नहीं है कूलर पंखा की समुचित ब्यवस्था

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज सोमवार के दिन  भारी उमस गर्मी के बिच कोरांव तहसील मे संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ चर्चा था की।

जिले के कोई बड़े अधिकारी आएंगे यहीं सुनकर जानकर क्षेत्र से काफी फरियादि आये हुये थे लेकीन कुछ शिकायती प्रार्थना पत्र दिए कुछ मायुश होकर वापस  लौट गए साथ इण्डिया गठबंधन के बैनर तले दो दर्जन के करीब कार्यकर्ता। जिसमे मुख्य रूप से लल्लन सिंह पटेल, प्रमोद मिश्रा पयासी आदि के द्वारा उपजिलाधिकारी कोर्ट के बाहर  जमीन के फर्स पर बैठकर बिजली, पानी, ब्लाक मे ब्याप्त भ्रष्टाचार, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मे मरीजों के लिए समुचित ब्यवस्था न होना, बाहर की दवा लिखना, आदि भिभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर जिन्दा बाद मुर्दा बाद के नारे लगाते हुये अपनी मागो को लेकर जमकर प्रदर्शन जनहित मे किए साथ ही पूर्व मे सूचना देने के बावजूद बैठने के लिए दरी तक की ब्यवस्था तहसील द्वारा न किए जाने से काफी नाराजगी जाहिर किए । अंतिम मे उपजिलाधिकारी कोरांव को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपते हुये सभी समस्याओ को जल्द सही किया जाय अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा वही दूसरी तरफ भारी उमस के चलते काफी फरियादि वापस घर लौट गए जो मजबूत थे वे अपना प्रार्थना पत्र दिए साथ ही  सभागार मे पर्याप्त संख्या मे पंखा कूलर की ब्यवस्था नहीं है ओर न ही पत्रकारों के लिए समाचार कवरेज करने के लिए कोई समुचित ब्यवस्था है जिससे पत्रकार निष्पक्ष समाचार कवरेज नहीं कर पाते समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतो को संबधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है लेकीन वास्तविकता तो यही है की शिकायतो का निस्तारण गुणवक्ता पूर्वक नहीं किया जाता ।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:25

शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता यात्रा रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज ।आजादी के अमृतकाल महोत्सव के अन्तर्गत शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग, उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक 23 जुलाई, 2024 को प्रातः 09ः00 बजे शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क (गेट नं0-03) से स्वतंत्रता यात्रा रैली, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, राष्ट्रधुन का वादन, अभिलेख प्रदर्शनी, विचारगोष्ठी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान तथा नाट्य मंचन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:22

गुरु पूर्णिमा: विदेशी शिष्य पहुंचे करौली शंकर महादेव धाम, ‘गुरूजी’ का लिया आशीर्वाद


कानपुर: सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले के लिए गुरु पूर्णिमा किसी महापर्व से कम नहीं है। इसी महापर्व के अवसर पर विश्व विख्यात करौली शंकर महादेव गुरुजी के पवित्र पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम ‘लवकुश’ आश्रम में गुरूजी ने दीक्षा प्राप्त भक्तों के लिए हवन किया ।

जिसमें सर्वप्रथम पांच महाभूत शुद्धि का अनुष्ठान किया गया। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से गुरु दीक्षा प्राप्त भक्तगणो के आने का तांता लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार भारत ही नहीं विश्व में जहां जहां भी करौली शंकर महादेव गुरुजी के दीक्षा प्राप्त शिष्य हैं, वे अपने गुरु का पूजन कर आशिर्वाद लेने आए हैं।

60 हजार भक्तों ने किया गुरु दर्शन

अमेरिका, जापान, यूरोप, हांगकांग, दुबई व नेपाल आदि कई देशों से भक्त पहले से ही परम पूज्य गुरुदेव के सम्मान हेतु करौली धाम में पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय चलने वाला गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आश्रम में कई कार्यक्रम रखे गए है जिसमें भजन संध्या, हवन अनुष्ठान, ध्यान और प्रवचन आदि के कार्यक्रम चलते रहते हैं।

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर तकरीबन 60 हजार भक्तों ने गुरु दर्शन किया। कई प्रदेशों के भक्तो ने अपने अपने प्रदेशों की संस्कृति के हिसाब से अपने गुरु का पूजन किया। अन्य देशों से आए भक्तो में प्रमुख रूप से चेक गणराज्य के मेयर ईरी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे व देश के कई प्रदेशों के शंकर सेना अध्यक्ष भी कार्यक्रम में पहुंचे ।

जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, कर्नाटक अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, महाराष्ट्र अध्यक्ष उज्जवल चौधरी, असम अध्यक्ष सुप्रियो चौधरी, गुजरात अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, हॉन्गकॉन्ग अध्यक्ष डीलू शर्मा अपने-अपने सदस्यों के साथ पहुंची।

shishirdna

Jul 18 2024, 15:35

सम्भल में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ खान तनवीर के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संभल।विदित है कि जम्मू-कश्मीर विभिन्न कारणों से चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है. जिसके कारण यहाँ के विकास पर आने वाले खर्च को केंद्र द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से ही पूरा किया जाता है. हमारी सरकारों की कोशिश रही है कि इन आर्थिक सहयोगों से वहाँ स्थिति को सामान्य बनाते हुए पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद और चरमपंथ के प्रभाव को कम किया जा सके।

इसीलिए जम्मू कश्मीर सरकार के पूर्व सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो अध्यक्ष अशोक कुमार रणछोड़ जी द्वारा आप पर लगाया गया आरोप शर्मनाक के साथ ही कश्मीर की सुरक्षा के साथ समझौता किए जाने के समान भी है कि आपने 16 फरवरी 2021 को अपने बेटे अभिनव सिन्हा की 7 अकबर रोड नई दिल्ली पर हुए शादी समारोह में अतिथियों के खाने पर हुए खर्च 1071605 रुपये का भुगतान सरकारी कोष से किया. आपके इस आचरण से जम्मू-कश्मीर के लोगों में यह संदेश गया है कि एक तरफ तो वो अलगाववाद के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी उनके साथ अन्याय हो रहा है।

इस संगीन आरोप के बाद आपको पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. अतः आपको इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।इस अवसर पर.. आरिफ खान तनवीर. शहर अध्यक्ष तोकीर अहमद. डॉ सलाहुद्दीन सैफी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक. अकील अहमद सुभानी सरफराज सैफी फुरकान कुरैशी इस्तेकर कुरैशी मौजजम अली. फिरासत खान.  आदि मौजूद रहे।

shishirdna

Jul 18 2024, 15:31

ग्यारह मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस, नियाज़ का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर  (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला गांधीनगर स्थित मशहूर   खानकाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर, ग्यारह मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस, नजर व नियाज़ का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंद  शरीक हुए।

मजार शरीफ पर गुलपासी फातिहा और नजर नियाज दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी व
मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में पेश की गई। इस मौके पर तबरूक और लंगर भी तकसीम किया गया। मजलिस में शामिल लोगों को खिताब करते हुए दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब  अली
कादरी ने कहा कि,  शहीद  ए कर्बला ने अपनी जान कुर्बान करके इस्लाम और सच्चाई की राह पर मजबूती से कायम रहने संदेश दिया हैं, आज के दौर में इमाम हुसैन के बताए हुए उसूल से सारे आलम में अमन और सलामती  कायम  होगी , सच्चाई की खातिर ज़ुल्म के सामने मजबूती से खड़े रहना ही  इमाम हुसैन से सच्ची अकीदत है। खानकाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि, अल्लाह के वली सभी के होते हैं उनकी मजारों पर सभी धर्मो के लोग बिना किसी भेदभाव के अपनी अकीदत पेश करते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद हाजी जावेदअहमद , शायर अनवर बिसवानी, ,डाक्टर जर्रार अली , अधिवक्ता जेड आर रहमानी , अरफात अली, मास्टर  जुबेर वारिस, मोहम्मद उमर ,डॉक्टर अफजल लहरपुरी, अब्दुल रशीद,इबादत अली, मोहम्मद यूनुस,अकबाल अहमद, समीर राईन,  आदि मौजूद थे। महफिल का समापन दुरूद व सलाम के साथ हुआ।

shishirdna

Jul 18 2024, 15:28

उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं लाइसेंस

बलरामपुर ।जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया की उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए  विक्री हेतु लाइसेंस प्राप्त करने की प्रकिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। लाइसेंस नया प्राप्त करना हो, नवीनीकरण करवाना हो या फिर डुप्लीकेट कॉपी जारी करवानी हो, इस सबके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिये जायेंगे। आवेदन सीधे सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) / साइबर कैफे अथवा स्वयं अपने कम्प्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय वेवसाइट upagriculture.com को खोर्ले, जनहित गारंटी पर जाकर ऑनलाइन लाइसेंस आवेदन पर क्लिक कर मांगे गये अभिलेख पोर्टल पर ही फीड एवं अपलोड करने होते है। इसके बाद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को नियमानुसार सत्यापन की कार्यवाही कार्यालय द्वारा पूर्ण की जायेगी। फीस ऑनलाइन ही जमा होगी। आवश्यक अभिलेख और फीस की जानकारी भी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी। ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है या कोई अभिलेख अपूर्ण रहता है तो इसको सुधार करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अवसर दिया जाता है। इस प्रकार समस्त औपचारिकतायें पूर्ण हो जाने पर लाइसेंस ऑनलाइन जारी कर दिया जाता है। आवेदक अपनी सुविधानुसार उसका प्रिन्ट निकाल सकता है। इस प्रकार लाइसेंस की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु किसी भी आवेदक को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।

shishirdna

Jul 18 2024, 14:41

सावन में काला, गर्मी में गेहुंआ और ग्रीष्म में भूरे रंग का हो जाता है ये शिवलिंग, ये है रहस्य

नितेश श्रीवास्तव,भदोही ।गोपीगंज क्षेत्र के तिलंगा स्थित तिलेश्वर नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग साल में तीन बार अपने स्वरूप बदलने के कारण लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। सावन में इस मंदिर का माहात्म्य काफी बढ़ जाता है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा कर उनका जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।गंगा के तट पर स्थित मंदिर का यह शिवलिंग अपने रहस्यमयी स्वरूप के लिए जाना जाता है।

पांडवकालीन शिवलिंग वर्ष की तीन ऋतुओं में तीन बार अपना स्वरूप बदलने के लिए प्रसिद्व है। इस पर भक्तों की अपार श्रद्धा और विश्वास है। मान्यता है कि पांडवों ने इसे अपने अज्ञातवास के दौरान स्थापित किया था। महाभारत के वन पर्व में इसका उल्लेख भी मिलता है। इस मूर्ति का हर चार महीने में स्वत: रंग बदल जाता है। सावन में काला स्वरूप, गर्मी में गेहुंआ और ग्रीष्म ऋतु में यह शिवलिंग भूरे स्वरूप में हो जाता है। 20 फीट खुदाई के बाद भी शिवलिंग का अंतिम छोर नहीं मिल पाया था। मंदिर के पुजारी मल्लू बाबा ने शिवलिंग के रहस्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह शिवलिंग सावन के महीने में चप्पड़ (ऊपरी परत) छोड़ता है, लेकिन वह आज तक किसी के हाथ नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि सच्चे मन से जो भी मुराद मांगी जाती है, वह अवश्य पूरी होती है। सावन के पूूरे एक महीने तक कांवरियों की भीड़ रहती है। सावन में यह शिवलिंग अपने काले स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। वहीं सावन के अंतिम सोमवार को बाबा का विशेष शृंगार किया जाता है। बाबा के इस स्वरूप का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। वहीं गांव वालों के सहयोग से देवाधिदेव महादेव का पूजा पाठ किया जाता है।

shishirdna

Jul 18 2024, 13:33

योगी सरकार ने पिछले सात साल में  6.50 लाख से अधिक युवाओं को दी सरकारी नौकरी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिछले सात साल में  6.50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। सीएम योगी द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी और मार्च में नियुक्ति पत्र वितरित किया तो चुनाव के बाद 10 जुलाई को 7720 युवाओं को लेखपाल पद पर नियुक्ति पत्र बांटा। जल्द ही कई अन्य विभागों में चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
2022 में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री का फोकस युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का रहा है। उन्होंने अपने कार्यक्रमों में भी कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। इसमें सामान्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को भी शुरू किया गया है। माध्यमिक शिक्षा में भी इस अभियान को आगे बढ़ाया है। इसमें सामान्य पाठ्यक्रम को जारी रखते हुए पैरामेडिकल, ड्रोन टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिसिस, थ्रीडी प्रिंटिंग आदि सर्टिफिकेट कोर्स से छात्रों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए पहले से ही व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में व्यापक बदलाव हो रहे हैं। सीएम ने पिछले साल नौ जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं 10 जून को पीजीआई में नवचयनित 1442 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दिया। 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

दस जुलाई 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7720 लेखपालों को किया नियुक्ति पत्र वितरण

- 14 मार्च 2024: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस उपाधीक्षक, 16-कोषाधिकारी/लोकाधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र, परीक्षा के 9 माह के भीतर नियुक्ति पत्र दिया गया
- 25 फरवरी 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व विद्युत सेवा आयोग द्वारा 1782 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया
- 9 जून 2023: 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण
- 10 जून 2023: एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टॉफ नर्सों को दिया नियुक्ति पत्र
- 17 जून 2023: 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र व 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का किया वितरण
- 6 जुलाई 2023: लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण
- 8 जुलाई 2023: सीएम योगी ने लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को दिया नियुक्ति पत्र
- 13 जुलाई 23: 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) समेत कुल 510 को नियुक्ति पत्र वितरण
- 15 जुलाई 23: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 400 नवचयनित को नियुक्ति पत्र
- 18 जुलाई 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र
- 20 जुलाई 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभाग के 700 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया
- 23 अगस्त 2023- खेल कोटे से 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया
- 5 दिसंबर 2023: 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स व 48 आयुष चिकित्सा शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरण
- 3 दिसंबर 2023: 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरण