भाजपा नेता विकास राजपूत ने कृष्णा फिटनेस जिम का किया उद्घाटन
फर्रुखाबाद।भाजपा युवा नेता व समाजसेवी का क्रेज जनता में बरकरार, वही रविवार को उन्होंने बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जोन जिम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में शरीर का स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है। इसके लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन व्यायाम और कसरत करनी चाहिए। जिम इसके लिए बेहतर विकल्प है। जिम में सभी प्रकार के बेहतर उपकरण मिलते हैं जिससे शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाया जा सकता है।
कुलदीप हॉस्पिटल के निकट बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जोन जिम का भाजपा नेता व समाजसेवी विकास राजपूत ने रविवार सुबह उद्घाटन किया।भाजपा नेता विकास राजपूत अपने समर्थकों के साथ बेवर रोड स्थित जिम पर पहुंचे व फीता काटकर जिम का शुभारभ किया। जिम मालिक रंजीत राजपूत को भाजपा नेता ने नए जिम के लिए शुभकामनाएं दी। विकास राजपूत ने युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि युवा वर्ग को शारीरिक व्यायाम अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा जो लोग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करते है ।
वह लोग सामान्य लोगो की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होते है। इसलिए हर व्यक्ति को व्यायाम करने की आवश्यकता है। जिम के मालिक रंजीत राजपूत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यूवाओ को भी अब बड़े शहरो की तर्ज पर अत्याधुनिक मशीनों का अनुभव इस जिम के माध्यम से करने को मिलेगा। जिम मालिक ने कहा कि कम से कम शुल्क पर क्षेत्र के यूवाओ को यहां पर अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा जिम करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्वस्थ जीवन ही समृद्धि का आधार है। इसलिए हर व्यक्ति प्रतिदिन स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम अवश्य करें।
![]()






फर्रुखाबाद l आई०पी०एम० ग्राम का कीरतपुर विकास खण्ड-बढपुर रामप्रकाश, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए ज्ञानेन्द्र सिंह, बरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी (कृषि रक्षा) के साथ भ्रमण किया। भ्रमण के समय प्रदीप कुमार, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई बढपुर द्वारा आई०पी०एम० गोष्ठी का आयोजन किया गया।
Jul 22 2024, 18:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.7k