केबिनेट मंत्री ने नहर पटरी चितोडा के कृषि विज्ञान केन्द्र मे एक पेड माँ के नाम पौधा रोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश
रिपोर्टर- ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर: केबिनेट मंत्री ने नहर पटरी चितोडा के कृषि विज्ञान केन्द्र मे एक पेड माँ के नाम पौधा रोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश
जानसठ।वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत शनिवार को जानसठ क्षेत्र के चित्तौड़ा कृषि विज्ञान केंद्र पहुँचे केबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रोधोगिकी अनिल कुमार ने इस महाअभियान में सहभागिता करते हुए गंगनहर चितोडा के कृषि विज्ञान केन्द्र मे बरगद एवं पीपल के पौधे का एक पेड माँ के नाम पौधारोपण कर अपना योगदान दिया उन्होंने इस अवसर कहा की आज पुरे प्रदेश मे 36 करोड़ 50 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है मुज़फ्फरनगर मे विभिन्न स्थानों पर 32 लाख 70 हजार रूपये से अधिक पौधे लगाये जा रहे है उन्होने कहा की यह जरुरी है की हम लगाये गये पौधों का संरक्षण करे इन वृक्षों का अपने बच्चो की तरह पालन पोषण करे तभी यह पलवित और पुष्पित हो सकते हैं इस महाअभियान से जन-जन को जोड़ना होगा सभी को इस महाअभियान में अपने भागीदारी निभानी होगी उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना है उद्देश्य नहीं होना चाहिए इसे पहचान भी है उन्होंने कहा हमे व्यक्तिगत रूप से इसकी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी सभी यह संकल्प ले की पेड़ अवश्य लगाएंगे जो पेड़ आप लगा रहे उसकी रक्षा करने का संकल्प ले उन्होंने कहा कि पेड़ लगाया और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालें और अगले वर्ष पेड़ लगाते समय पूर्व में लगाए गए पेड़ की भी फोटो साथ में शेयर करें इस अवसर पर जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री अनिल कुमार को तुलसी का पौधा भी भेंट किया इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक वानिकी कन्हैया पटेल जिला अभियान संयोजक अचित मित्तल जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी अमित राठी अजीत राठी जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Jul 20 2024, 18:16