/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz कानपुर सांसद का गृह जनपद आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत Farrukhabad1
Farrukhabad1

Jul 18 2024, 19:45

कानपुर सांसद का गृह जनपद आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
फर्रुखाबाद l कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी के अपने गृह जनपद आगमन पर उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया l कानपुर सांसद रमेश अवस्थी का शहर वासियों ने स्वागत स्वागत ही नहीं बल्कि उन्हें गले लगा कर आशीर्वाद भी दिया बैंड की धुन पर लोग थिरकते हुए चल रहे थे तो कुछ लोग आतिशबाजी छुड़ा रहे थे l जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया lकमालगंज में आधा दर्ज़न से अधिक स्थानों पर सांसद रमेश अवस्थी का स्वागत हुआ l दोपहर 2 बजे काली नदी बॉर्डर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत करेंगे रमेश अवस्थी का स्वागत किया l
तो वही कस्बे के मुख्य तिराहे पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बब्बा दुबे ने स्वागत किया l

Farrukhabad1

Jul 18 2024, 18:59

घर में बैठी वृद्धा के सिर में ईट मार कर घायल

अमृतपुर फर्रुखाबाद। घर में बैठी वृद्धा के सिर में ईट मार कर घायल करने के बाद युवती भाग गई। जानकारी के अनुसार ग्राम अमृतपुर निवासी ज्ञान देवी पत्नी मदनलाल अग्निहोत्री अपने घर के बरामदे में बैठी थी।


दोपहर के आसपास मोहल्ले की रहने वाली युवती अचानक घर में आई और सर पर ईट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पडी। परिजन भाग कर मौके पर आए और उन्हें अस्पताल ले गए। बेटे सौरभ पुत्र मदनलाल ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस द्वारा घायल महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

Farrukhabad1

Jul 18 2024, 17:58

सिपाही को अराजक तत्वों ने सरिया मारकर किया घायल


अमृतपुर फर्रुखाबाद । दौलतपुर के पास फायर स्टेशन में तैनात सिपाही मुनेश पुत्र देव सिंह निवासी बलरामपुर मैनपुरी बीते दिवस बुधवार को देर शाम तहसील अमृतपुर गेट के पास बिक रही सब्जी लेने आया था। उस समय कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया।


जिससे उसके सर में चोट आई और मारपीट करने वाले लोग मौका देखकर वहां से भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने यहीं पर फायर स्टेशन के एक अन्य सिपाही से और इन लोगों से झगड़ा फंसाद हुआ था। इस विवाद को लेकर मारपीट का माहौल बना और सिपाही चुटहिल हो गया था। थाना प्रभारी मीनेष पचौरी ने बताया कि अभी तक घायल सिपाही द्वारा किसी के विरुद्ध थाने में तहरीर नहीं दी गई है। परंतु पुलिस द्वारा घायल सिपाही को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।


तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Jul 18 2024, 17:57

समोसा खा रहे व्यक्ति पर हमला, हालत गंभीर


अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम भावपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र गोविंद घर में बातचीत हो जाने के चलते शाम 6 बजे के आसपास कुतलूपुर तिराहे पर समोसा खाने आया था। उस समय कुसमापुर निवासी अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और मारपीट का दायरा इतना बढा कि उसकी हालत मरणासन्न हो गई।


मारपीट करने वाले अज्ञात लोग उसे वहीं मौके पर गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने 108 सरकारी एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया।परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस द्वारा घायल को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। सूत्रों से पता चला है कि बीते 15 जुलाई को रिशिपाल की बहन की शादी थी। जिसमें बाइक को लेकर कुछ लोगों से वाद विवाद हुआ था। जो कि आगे बढ़ गया और लोगों ने उसे देख लेने की धमकी दी। जिसको लेकर मारपीट का मामला सामने आया।

Farrukhabad1

Jul 17 2024, 18:25

नगर पंचायत संकिसा के एक भाजपा नेता के काले कारनामे आए सामने

फर्रुखाबाद l नगर पंचायत संकिसा के वार्ड 14 बौद्ध नगर के सभासद महिपाल ने आरोप लगाया है कि वार्ड बिसरी देवी नगर संकिसा के अतुल दीक्षित पुत्र रमेश दीक्षित द्वारा महिपाल के फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर पत्र व्यवहार कर रहे हैं।ऐसा ही एक पत्र अतुल दीक्षित द्वारा अपनी पत्नी सभासद सीमा दीक्षित के लेटर पैड पर 11 जुलाई 2024 को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा को पत्र भेजा है ।

 जिस पर महिपाल के फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं। इसकी जानकारी होने पर महिपाल ने अतुल दीक्षित को मौखिक रूप से ऐसा करने को मना भी किया गया। किंतु वह नहीं मान रहे हैं। इससे पूर्व में भी वह कई बार मेरे हस्ताक्षर व मोहर का प्रयोग कर चुके हैं।जिस कारण महिपाल को काफी सामाजिक मानसिक कष्ट पहुंचा है। उन्होंने विरोध व्यक्त करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है संबंधित लेटर पैड की कॉपी को लगाकर महिपाल ने थानाध्यक्ष को दी है।

एक लेटर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा को भी भेज दिया है।महिपाल का कहना है कि बोर्ड की बैठक स संतुष्ट हूं।जब कि अतुल दीक्षित के पास नहीं गया l उन्होंने मेरे फर्जी हस्ताक्षर व मोहर कैसे लगाए, इस तरह के काम को मैं पसंद नहीं करता हूं। मुझे संकिसा में विकास चाहिए।मैं विकास के साथ हूं। मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं है। बोर्ड की बैठक हुई थी जब तब अतुल दीक्षित ने लेटर पैड में सात लोगों के ही हस्ताक्षर का ज्ञापन दिया था।

Farrukhabad1

Jul 17 2024, 15:39

विद्युत जेई का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

अमृतपुर फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार की लाख कोशिशो के बाद भी भ्रष्टाचार की जडे विभागों में लगातार पनपती जा रही हैं। बीते दिवस अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी नीरज राजपूत दीपक राजपूत अमन राजपूत प्रवेश राजपूत ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें दर्शाया गया कि सभी कर्मचारी अमृतपुर प्रथम विद्युत उपकेंद्र के 33 /11 केवी लाईन पर कार्यरत हैं और लगातार अपनी जिम्मेदारियो को बखूबी निभा रहे हैं। परंतु अवर अभियंता होरीलाल वर्मा द्वारा सभी लोगों को धमकी के साथ अवैध वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है।

बातचीत के दौरान ऑडियो रिकॉर्ड हुआ जो कि प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया गया। परंतु जांच होने तक वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि आज अखबार नहीं करता। संविदा कर्मचारियों ने अवैध वसूली के दबाव को नकार दिया। जिससे नाराज होकर अवर अभियंता द्वारा कार्यदाई संस्था द्वारा संविदा कर्मचारियों का तबादला कायमगंज डिवीजन के विद्युत उपकेंद्र हुसैनपुर तराई हजियापुर में कर दिया गया। जो कि उनके निवास से 60 किलोमीटर से अधिक दूर है। परंतु संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में नहीं रखा गया और अवैध वसूली में सहयोग न करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता होरीलाल पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। अवैध वसूली को लेकर लगाये जा रहे इल्जामों की जांच अभी तक नहीं की गई है। अगर कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं तो फिर ऐसे में अबर अभियंता की जांच कर दोषी पाए जाने पर विद्युत विभाग द्वारा उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Farrukhabad1

Jul 16 2024, 18:34

वृक्षारोपण को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

फरुर्खाबाद । जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमे 20 जुलाई 2024 को होने बाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग समय से गड्डो की खुदाई व पौधों का उठान सुनिश्चित करे, किसी भी विभाग को कोई भी समस्या हो तो डी0एफ ओ0 से संपर्क करे, सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग को मिले लक्ष्य के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे वृक्षारोपण सभी का नैतिक व सामाजिक दायित्व है इसका पालन करे, लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखे सभी बी0 डी0ओ0 व ई0ओ0अपने अपने क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान का चयन कर माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण कराये, वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मनाया जाये, सभी पौधों की जिओ टैगिंग कराई जाये।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने व सीजर की कार्यवाही करने व जुमार्ना बढ़ाने के निर्देश दिए गये, सभी प्रमुख घाटो पर कूड़े के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये,

बैठक में डी0एफ0ओ0 द्वारा बताया गया कि हरितिमा अमृत वन ऐप को मोबाइल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर उस पर वृक्षारोपण की रिपोर्टिंग करे व प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल पर एक औषधीय पौधा अवश्य लगाये ,

बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी,क्षेत्राधिकारी अमृतपुर व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jul 16 2024, 17:07

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, आवास पात्रों को दिए जाने के संबंध में सीडीओ को दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l जनपद के अमृतपुर तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों व कड़क्का तटबंध का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने निरीक्षण किया गया,

जिलाधिकारी द्वारा रामगंगा के किनारे बसे अलादपुर भटौली गाँव का निरीक्षण किया गया व ग्रामीणों से बातकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कटान से प्रभावित लोगों का सर्वे कर वह जिस श्रेणी में पात्र है उसमें उन्हें आवास दिया जाये।

जिनके आवास कटान में कटे है उनको मुआवजा मिले ये सुनिश्चित करे, कटान से प्रभावित व्यक्तिओ द्वारा बताया गया कि उनको जमीन का आवंटन हो गया है , जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ए डी ओ तत्काल गाँव मे रुककर सभी पात्र व्यक्तिओ की सूची बनाकर उपलब्ध कराये जिससे पात्रो को तत्काल योजना का लाभ दिलाया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अमृतपुर प्रतिनिधि के मुताबिक जिलाधिकारी बी के सिंह ने रामगंगा नदी पर बने कड़क्का बांध का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित गांव अलादादपुर का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने नदी के किनारे बनी झोपड़ियों मे बच्चों और महिलाओं को बैठे देखकर उन्होंने कहा जहां आवासीय पट्टा मिला है आप लोग वहां रहने जाओ।

झोपड़ी मे मौजूद सरिता देवी ने बताया उसे अभी तक किसी प्रकार की कोई धनराशि नहीं मिली। वहीं अन्य ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि 8 बाढ़ पीड़ितों जिनके घर पूर्व मे कट गए थे उन्हें पैसा नहीं मिल पाया तो आवास कैसे बनाएं। जिलाधिकारी ने सीडीओ अरविंद मिश्र को पीड़ितों को किसी भी योजना मे संभव हो सके तो आवास दो नही तो हमे बताएं इन लोगों के आवास बनने चाहिए। उनके साथ एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, एसपी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 16 2024, 17:06

भाकियू भानु गुट ने प्रदर्शन कर दी चेतावनी, मांग पूरी न होने पर राष्ट्रपति राज्यपाल प्रधानमंत्री को दिया जाएगा इच्छा मृत्यु का पत्र

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुटके जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में किसान नेताओ ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रदर्शन के बाद उप जिला अधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा है l किसान नेताओं ने कहा कि जिला पंचायत के इशारे पर ठेकेदार कार्य कर रहे हैं l इस लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यों की जांच की जानी चाहिए l

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन दिए गए हैं यदि मांग पूरी नहीं होती है तो शीघ्र ही राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित पत्र भेज कर इच्छा मृत्यु के लिए मांग की जाएगी l इस मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नहीं आ जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन खत्म नहीं किया जाएगा l

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 19:43

आज भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष तहसील का करेंगे घेराव

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कानपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि 16 जुलाई से तहसील का घिराव करेंगे l जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम धरना ऐसे ही निरंतर जारी रक्खेगें l उन्होंने बताया की कमालुद्दीनपुर के जो लेखपाल द्वारा सरसों की फसल खड़ी थी उसको कटवाया गया था और जो लड़ाई की जड़ है उस लेखपाल को वहां से हटाया जाए, दूसरा बेचे पट्टी में रामगंगा में बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिससे वहां पर खड़ी मक्का और मूंगफली की फसल को पूर्णता बर्बाद हो चुकी है उसके मुआवजे की मांग की है और एक तिवारी के घर में जो बिजली के तार से आग लग गई थी जिससे उनकी भैंस और एक लड़की जल गई थी भैंस भी आज दिन तक पीड़ित है और उसका राजस्व विभाग ने अभी तक कोई मदद नहीं कराई है जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट तहसील का घिराव निरंतर करती रहेगी l इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रभाकर मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, विधिक सलाहकार अजय कटियार सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे l