/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz छात्र जदयू पूर्णिया शिष्टमंडल के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति को 10 सूत्री मांग पत्र सोपा Purnea
छात्र जदयू पूर्णिया शिष्टमंडल के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति को 10 सूत्री मांग पत्र सोपा


छात्र जदयू पूर्णिया आज छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में शिष्टमंडल के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ अंजनी मिश्रा सर को 10 सूत्री मांग पत्र सोपा गया। निम्नलिखित मांग यह है:- 1.प्रोफेसरों का प्रमोशन एवं जांच: पूर्व कुलपति राजेश सिंह जी के समय जिन प्रोफेसरों को सस्पेंड और डिमोशन किया गया था, उन्हें वर्तमान कुलपति महोदय के समय प्रमोशन मिल गया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि प्रमोशन के नाम पर जो व्यापक धांधली हुई है, उसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाए।

         जांच से संतुष्ट न होने पर बिहार सरकार के महामहिम राज्यपाल, शिक्षा मंत्री और उच्च शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। 2.वोकेशनल कोर्स में एडमिशन: AICTE से वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई के लिए मान्यता मिल चुकी है, परंतु अब तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी नहीं की गई है। आवेदन की तिथि शीघ्र जारी की जाए। 3.कर्मचारियों की कमी: पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग और पूर्णिया महाविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण किसी भी काम में देरी होती है। अतः इन जगहों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि छात्रों के कार्य बिना देरी के हो सकें।
        4.बीएड कोर्स का संचालन: सीमांचल के सबसे पुराने और बड़े कॉलेज पूर्णिया महाविद्यालय में बीएड कोर्स का संचालन अब तक नहीं हुआ है, जबकि बीएड के लिए कॉलेज बनकर तैयार है। अनुरोध है कि बीएड कोर्स का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए। 5.लॉ की पढ़ाई: पूर्णिया विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई पटना हाई कोर्ट में चल रहे केस के कारण रुकी हुई है। अनुरोध है कि हाई कोर्ट, महामहिम राज्यपाल और शिक्षा मंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान किया जाए और लॉ की पढ़ाई पुनः शुरू की जाए। 6.रिजल्ट धांधली: यूजी और पीजी के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली होती है और अच्छे छात्रों को एवरेज मार्किंग कर दी जाती है। इस धांधली को रोका जाए। 7.सेंट्रल लाइब्रेरी का उच्चीकरण: पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी को हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए, जिससे छात्रों को पढ़ाई में सुविधा मिले। लाइब्रेरी में न्यूज़पेपर, इनवर्टर और देखरेख के लिए केयरटेकर का प्रबंध किया जाए। 8.टेबुलेशन: परीक्षा विभाग में रिजल्ट देने के लिए टेबुलेशन का कार्य एक ही टेबुलेटर से बार-बार न कराया जाए। 9.आउटसोर्सिंग स्टाफ के वेतन में वृद्धि: आउटसोर्सिंग स्टाफ, जो दिन-रात विश्वविद्यालय के विकास और छात्रों के हित में कार्य करते हैं, उनके वेतन में वृद्धि की जाए। 10.रिटोटालिंग का और रिज़ल्ट प्रकाशन: पार्ट 2, पार्ट 3 के रिजल्ट और पीजी 1st एवं 3rd सेमेस्टर में जो रिटोटालिंग करवाई गई थी, उसका प्रकाशन शीघ्र किया जाए।वही छात्र जदयू पूर्णिया के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि आग्रह करते हैं कि इन मांगों को अगर शीघ्र समाधान नही किया जाएगा तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे। बीते दिनों भी मैं छात्र कल्याण पदाधिकारी के द्वारा 6 सूत्री मांग से अवगत कराया था जिसमें 1,2 मांग ही बस पूरा किया गया।वही छात्र जदयू पूर्णिया के नेता राजा साह ने कहा कि कुलपति महोदय को समस्या से अवगत कराया विश्वविद्यालय जो छात्रों की भविष्य से खिलवाड़ कर रही है उसको करने नही देंगे। वही ज्ञापन सौंपने में शामिल अंकित झा,अमन श्रीवास्तव,मुकेश कुमार,राजा साह,किशन भारद्वाज,प्रियांशु सिंह,संजीव कुमार,विक्की गुप्ता आदि उपस्थित थे
सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर बिहार झारखण्ड के बीच चल रही योजनाओं पर की चर्चा
 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने साहबगंज पुल, एयरपोर्ट निर्माण और अवैध गिट्टी कारोबार पर रोक लगाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।। सांसद पप्पू यादव ने साहबगंज पुल की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पुल क्षेत्रीय विकास और परिवहन सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुल के निर्माण पर जोर दिया।

      इसके साथ ही, उन्होंने साहबगंज में एयरपोर्ट निर्माण की भी बात की, ताकि क्षेत्र में हवाई यातायात की सुविधा मिल सके और विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इसका लाभ भागलपुर व बिहार के अन्य जिलों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर बिहार और झारखंड में अपनी सरकार बनायेंगे। बैठक के दौरान, सांसद पप्पू यादव ने अवैध गिट्टी कारोबार पर भी चिंता व्यक्त की और इस पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह की। उन्होंने कहा कि अवैध गिट्टी कारोबार से न केवल राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि पर्यावरण और सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।
      मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांसद पप्पू यादव को राज्य के विकास कार्यों में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इन मुद्दों पर जल्द ही कार्रवाई करेंगे। सांसद पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया और कहा कि भाई हेमंत सोरेन जी को केंद्र सरकार द्वारा झूठे मुकदमे में फंसा कर प्रताड़ित करने और आदिवासी समाज को अपमानित करने का काम किया गया। लेकिन हेमंत भाई की जीवटता और उनमें भरे आदरणीय गुरु जी श्री शिबू सोरेन जी एवं बिरसा मुंडा जी के संस्कार ने जुल्म और अत्याचार के सामने टूटने नहीं दिया। उन्होंने आदिवासी सम्मान की रक्षा की और अंततः जीत सत्य की हुई और न्यायालय ने उन्हें बरी किया। आज ऐसे वीर सेनानी हेमंत भाई से आत्मीय मुलाक़ात के साथ साहेबगंज पुल और एयरपोर्ट को लेकर लंबी बातचीत हुई।
       हमने मिलकर बिहार और झारखण्ड में अपनी सरकार बनाने की रणनीति पर गंभीरता से विचार विमर्श किया। हम दोनों भाई आगे भी मिलकर झारखंड और बिहार को आगे बढ़ने का काम करेंगे।
पूर्णिया जिले के पूल पुलिया तथा सड़को के स्थिति की हुई समीक्षा



जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया के साथ पूर्णिया जिले के पूल पुलिया तथा सड़को के स्थिति की समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में किया गया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया से चल रहे निर्माण योजनाओं तथा बाढ़ पूर्व तैयारियां की विस्तृत समीक्षा किया गया।


समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया , धमदाहा तथा बायसी को निर्देश दिया गया कि सभी सड़को का भौतिक निरीक्षण कर सड़को तथा पूल पुलिया की स्थिति , निर्माणाधीन योजनाओं की स्थिति की लाइन लिस्टिंग एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जितनी भी सड़के मेंटेनेंस की अवधि में है उनका मेंटेनेंस का कार्य संवेदक से अचूक रूप से कराया जाय। इसमें किसी प्रकार की कोताही तथा सरकारी राशि की बर्बादी बर्दास्त नही की जाएगी । जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया जिला को निर्देश दिया गया कि संवेदक तथा गुणवता जांच एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर सभी निर्माण कार्यों को कराया जाय ।


जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी सड़को एवं पूल पुलिया की लाइन लिस्टिंग के पश्चात योजना बनाकर युद्ध स्तर पर मनोयोग पूर्वक समयबद्ध तरीके से पूरे जिले में गुणावत पूर्वक सैचुरेशन मोड में कार्य किया जाना है। सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि पूर्णिया ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सड़को को गुणवतापूर्ण सड़को की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है इसे फलीभूत करने में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं है । जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया जिला को सभी निर्माण कार्यों को खुद से प्रयवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पूर्णिया में कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी



पूर्णिया में कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला मां को बचाने गए छोटे भाई नंदोई पर भी हथौड़े से हमला, पत्नी के साथ मिलकर दिया खूनी वारदात को अंजाम पूर्णिया में कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। हत्यारे बेटे ने हथौड़े से मां के सर के पीछे वार किया। इस जानलेवा हमले में मौके पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि मां को बचाने गए छोटे बेटे और उसकी पत्नी की है हालत गंभीर है। नाजुक हालत में दोनों का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है। बड़े बेटे ने इनके ऊपर भी हथौड़े से कई प्रहार किए। वहीं वारदात के बाद दोनों घर छोड़कर फरार हैं। घटना के बाद से गांव में सनसनी का माहौल है। घटना धमदाहा थाना के इटहरी गांव की है।


       इधर वारदात के बाद से मृतक के परिजनों में चीख पुकार मचा है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। बुजुर्ग महिला की पहचान धमदाहा थाना के इटहरी गांव निवासी परमानंद भगत की पत्नी ललिता देवी 70 के रूप में हुई है। वहीं घायल बेटे और बहू का नाम आलोक भगत और मधु देवी है। दोनों वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति परमानंद भगत ने बताया कि गांव में ही उन्होंने दो बेटों के लिए दो मंजिला मकान बना रखा है। इसे उन्होंने दोनों बेटों में बराबर में बांट दिया है। वहीं गांव की ढाई एकड़ जमीन उन्होंने अपने पास रखी है। इसका बंटवारा नहीं किया। इसी के बंटवारे को लेकर अक्सर घर का बड़ा बेटा कृष्ण जयसवाल और उनकी बड़ी बहू पूजा देवी झगड़ते रहते थे। एक महीने पहले भी इसी को लेकर घर में झगड़ा हुआ था।

      इसके बाद बड़ा बेटा और बहू कुछ दिनों के लिए ससुराल चले गए थे। कुछ दिन रहकर दोनों वापस लौट आए। मगर दोनों किसी से बात नहीं करते थे। आज सुबह मैं चाय पीने घर से गांव में निकला था। घर लौटने पर लोगों की भीड़ देखी। चारों ओर शोर शराबा था। अंदर जाने पर पत्नी की खून से लथपथ लाश देखी। सर पर हथौड़े से हमले के निशान थे। कुछ ही दूरी पर छोटा बेटा और बहू दोनों जमीन पर खून से सने पड़े थे। दोनों ने धीमी आवाज में बताया कि बड़े भाई कृष्ण जयसवाल और उसकी पत्नी ने मां को हथौड़े से हमला कर मार डाला। वे लोग बचाने गए, तो उनके ऊपर भी हथौड़े से हमला कर दिया। वहीं वारदात के बाद दोनों मौके से भाग निकले।    
           वहीं बेटे और बहू की नाजुक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों की मदद से उन्हें पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सांसद पप्पू यादव से मिले संविदा पर कार्यरत एनएचएम कर्मी, किया राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग


पूर्णिया



संविदा पर कार्यरत एनएचएम के कर्मियों ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात कर विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल में उनका समर्थन मांगा और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वे 5 जुलाई से सेवा नियमित करने व अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उन्होंने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग भी सांसद के समक्ष रखी। इस मामले में सांसद ने फोन के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी बातचीत की। एनएचएम कर्मियों ने बताया कि वे लंबे समय से संविदा पर काम कर रहे हैं और उन्हें नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं और सुरक्षा नहीं मिल पा रही है।


      इस स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की, ताकि वे भी बेहतर सुविधाओं और सुरक्षा का लाभ उठा सकें। उन्होंने सांसद महोदय को बताया कि किस तरह से केंद्र एवं राज्य की सरकार द्वारा उनके साथ भेदभाव हो रहा है और इसलिए दोनों सरकारों की दोहरी नीति की वजह से हमसे समर्थन मांगने आये हैं। समान कार्य, समान वेतन के साथ समान नियम, राज्य कर्मी का दर्जा, ससमय मानदेय एवं बकाया मानदेय का भुगतान आदि प्रमुख मुद्दे हैं, जिसको लेकर हड़ताल किया जा रहा है। सांसद पप्पू यादव ने एनएचएम कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा, "आप सभी स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और आपके साथ न्याय होना चाहिए। मैं आपकी मांगों को सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रखूंगा और इस मुद्दे का समाधान कराने की कोशिश करूंगा।


        उन्होंने कहा कि एन एच एम के तहत कार्यरत संविदा कर्मी की मांग जायज है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। हम इनकी मांग को सदन में रखेंगे, लेकिन उससे पहले हमने बिहार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से फ़ोन पर बात कर इनकी समस्या से अवगत कराया और समाधान का आग्रह किया है। हम इसके लिए उन्हें पत्र भी आज लिखेंगे। एनएचएम कर्मियों ने सांसद पप्पू यादव के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
पूर्णिया के अमौर प्रखंड का पहाड़िया गांव बाढ़ के कारण टापू में तब्दील


पूर्णिया के अमौर प्रखंड का पहाड़िया गांव बाढ़ के कारण इन दिनों टापू बना हुआ है। आदिवासी बहुल इस गांव में जाने के लिए सड़क तक नहीं है । लोगों का कहना है कि कनकई नदी में बाढ़ के कारण 50 परिवार का पहाड़िया आदिवासी टोला चारों तरफ से पानी से घिर गया है। लोग 4 फीट पानी में घुसकर गांव से बाहर निकल रहे हैं।


        ग्रामीणों ने कहा कि लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग की । लेकिन बीच में निजी आदमी का जमीन पडने के कारण सड़क नहीं बन पा रहा है। जिस कारण गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल तक नहीं जा पाते हैं। कहीं किसी को अगर अस्पताल जाना हो या बीमार बूढे व्यक्ति को डॉक्टर से दिखाने ले जाना हो तो खटिया पर टांग कर उन्हें गांव से बाहर लाया जाता है। आवागमन का भी कोई साधन नहीं है। ऐसे में वे लोग आदिम युग में जीने को विवश हैं।
द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में संपन्न हुए 2606 वाद: कुल समझौता राशि 8 करोड़ 48 लाख 96 हजार 395 रुपए


पूर्णियाँ,



देशव्यापी साल का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में छिटपुट वर्ष के बीच आयोजित किया गया। वादों के निष्पादन हेतु पूर्णिया में कुल 16 बेंचों का गठन किया गया था। इसके अलावे अनुमंडल बनमनखी, धमदाहा व बायसी के लिए एक-एक बेंच का गठन किया गया था। जिसमें न्यायाधीशों के साथ पैनल अधिवक्ताओं ने भी शिरकत की।

           इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2606 वादों का निष्पादन संपन्न किया गया। जिसमें बैंक ऋण के 1676 मामलों में 7 करोड़ 99 लाख 80 हजार 608 रुपए का समझौता पक्षकारों के साथ किया गया। बीएसएनएल के 99 केस में 1 लाख 32 हजार 420 रुपए में समझौता किया गया। ट्रैफिक चालान के 290 केस में समझौता 4 लाख 53 हजार 500 रूपए में किया गया। न्यायालय के आपराधिक मामलों के 390 केस में समझौता की आधार पर मामला समाप्त किया गया। माफ तोल विभाग के 14 केस में 40 हजार में समझौता कर वार्ड समाप्त किया गया।

            निष्पादन वाद 13, मोटर दुर्घटना वाद के 4 मामले में बीमा कंपनी से 25 लाख 50 हजार रुपए में समझौता हुआ। बिजली केस के 89 मामले में 17 लाख 39 हजार 667 रुपए में समझौता के आधार पर समाप्त किया गया। परिवार न्यायालय लेकर 19 वार्द का निष्पादन किया गया। विभिन्न वादों में कुल समझौता राशि 8 करोड़ 48 लाख 96 हजार 395 रुपए तथा विभिन्न प्रकृति के 2606 वार्द राष्ट्रीय लोक अदालत में संपन्न हुए। आपको बता दें कि पीठ नंबर 1 के न्यायिक प्राधिकारी थे दिनेश शर्मा प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट पुर्णिया, साथ में पैनल अधिवक्ता थे ओमप्रकाश भारती। पीठ संख्या 2 में न्यायिक पदाधिकारी थे जितेश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एक्सक्लूसिव एक्साइज कोर्ट नंबर 1 साथ में पैनल अधिवक्ता थे नरेश कुमार। पीठ संख्या तीन में न्याय पदाधिकारी थे सतीश कुमार झा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एक्सक्लूसिव एक्साइज कोर्ट नंबर 2 साथ में पैनल अधिवक्ता थे दीपक प्रकाश। पीठ संख्या 4 में न्यायिक पदाधिकारी थे सितेश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12, साथ में पैनल अधिवक्ता थे अशोक कुमार। पीठ संख्या 5 में न्यायिक पदाधिकारी थे बजरंगी कुमार चौधरी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-13, साथ में थे पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार। पीठ संख्या 6 में न्यायिक पदाधिकारी थी स्वाति कुमारी सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-14, साथ में पैनल अधिवक्ता थे संतशिशु कुमार चौरसिया। पीठ संख्या 7 में न्यायिक पदाधिकारी थे, विक्रम कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-4, साथ में पैनल अधिवक्ता थे कुश नाथ झा।



           पीठ संख्या 8 में न्यायिक पदाधिकारी थी राधा कुमारी सीजेएम साथ में थे पैनल अधिवक्ता विकास राज। पीठ संख्या 9 में थी न्यायिक पदाधिकारी श्वेता शारदा एसडीजेएम पूर्णिया, साथ में थे पैनल अधिवक्ता अखिलेश मिश्रा। पीठ संख्या 10 में न्यायिक पदाधिकारी थे, राहुल प्रकाश न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, साथ में थे, पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार झा। पीठ संख्या 11 में थे न्यायिक पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 15, साथ में पैनल अधिवक्ता थे, मनोज कुमार। पीठ संख्या 12 में न्यायिक पदाधिकारी थी, स्निग्धा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, साथ में थे पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार गुप्ता। पीठ संख्या 13 में थे, न्यायिक पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, साथ में थे पैनल अधिवक्ता विमलेंदु कुमार सिंह। पीठ संख्या 14 में थे न्यायिक पदाधिकारी अनुराग प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साथ में थे, पैनल अधिवक्ता ममनून आलम। पीठ संख्या 15 में से न्यायिक पदाधिकारी अमित कुमार न्यायिक दंडाधिकारी साथ में थे पैनल अधिवक्ता अश्विनी कुमार सिन्हा। पीठ संख्या 16 में के न्यायिक पदाधिकारी प्रदीप कुमार रवि न्याय एक दंडाधिकारी साथ में थे पैनल अधिवक्ता सफी अख्तर। इसके अलावा गेट नंबर 1, 2, 3 एवं लोक अदालत बिल्डिंग तथा 12 कोर्ट बिल्डिंग के मीटिंग हॉल में एक-एक हेल्प डेस्क बनाए गए थे जहां एक-एक पीएलवी तैनात थे, जो पक्षिकारों एवं अन्य लोगों की सहायता में तत्पर थे।
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दिलीप साह से मिले सांसद पप्पू यादव, उनके इकलौते बेटे की मौत पर जताया गहरा दुःख


पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलवा गांव में सांसद पप्पू यादव आज पहुंचे, जहां उन्होंने दिलीप साह के एकलौते पुत्र आदित्य कुमार (19 वर्ष) के निधन पर शोक व्यक्त किया। आदित्य कुमार का हाल ही में निधन हो गया था, जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।



       सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में परिवार को धैर्य और साहस बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पप्पू यादव ने कहा, "आदित्य के निधन से पूरा गांव और समाज सदमे में है। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा हूं और हरसंभव सहायता करने का वादा करता हूं।" शोक व्यक्त करने के दौरान गांव के अन्य लोग भी उपस्थित थे। सांसद पप्पू यादव ने आदित्य कुमार के असामयिक निधन पर अपनी संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनहोनी से पूरा परिवार बिखर गया है।



         हम हर हाल में इस परिवार के साथ हैं। मौके पर उनके साथ प्रमुख जियाउल हक, राजेश यादव, मुखिया अफरोज आलम,दुर्गा यादव, प्रदिप दास पूर्व मुखिया, बबलू भगत, कुनाल चौधरी, सुमित यादव, समिउललाह, नितेश गुप्ता,  मौजूद रहे।
शंकर सिंह के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने खूब उड़ाया अबीर गुलाल


पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया । इसके बाद समर्थकों में काफी खुशी फैल गई ।समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान शंकर सिंह के समर्थकों ने शंकर सिंह और उनकी पत्नी को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। वही न्यूज़ 18 से बात करते हुए शंकर सिंह ने कहा कि यह जीत रुपौली के जनता की जीत है। जनता भगवान का उन्हें पूरा समर्थन मिला है। एनडीए या किसी अन्य दल मैं शामिल होने के सवाल पर शंकर सिंह ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। जनता भगवान का जो निर्णय होगा वही करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले रूपौली में डिग्री कॉलेज बनाना रुपौली को बाढ से मुक्ति दिलाने के लिए बांध बनवाना और रूपाली को अपराध मुक्त करना है। गौरतलब है कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में शंकर सिंह 8253 वोट से विजई रहे। शंकर सिंह को कुल 68067 वोट मिला। जबकि दूसरे स्थान पर रहे जदयू के कलाधर मंडल को 59864 वोट मिला। वही राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 30613 वोट मिला ।राजद प्रत्याशी बीमा भारती 37454 वोट से यह चुनाव हार गई । इस चुनाव में नोटा में 5717 वोट पड़े।
पूर्णिया में एक बार फिर निर्दलीय के कैची का रहा जलवा, रुपौली से निर्दलीय शंकर सिंह ने मारी बाज़ी



पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह भारी मतो से जीत चुके हैं। शंकर सिंह 8211 वोट से जीत चुके हैं। शंकर सिंह को 67779 वोट मिला। जबकि निकटतम जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 वोट मिला। वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट मिला। जबकि नोटा में 5675 वोट पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के जीत से उनके हजारों समर्थकों में जश्न का माहौल है। पूर्णिया कॉलेज गेट के बाहर उनके सैकड़ो समर्थक जुटे हुए हैं। एक दूसरे को अबीर लगाकर और नारेबाजी कर जश्न मना रहे हैं।



         रूपौली के जिला परिषद सदस्य राकेश सिंह, स्थानीय संजीव ठाकुर ने कहा कि यह रूपौली के एक-एक जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि इस बार कोई जात-पात कोई दल काम नहीं रहा। बड़े-बड़े नेता आए इसके बावजूद भी लोग शंकर सिंह से जुड़े रहे और शंकर सिंह के साथ पूरी जनता खड़ी रही। सभी जाति का उन्हें समर्थन मिला ।