/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz मुहर्रम त्यौहार को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तहत निषेधाज्ञा लागू Hazaribagh
मुहर्रम त्यौहार को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तहत निषेधाज्ञा लागू


हज़ारीबाग़: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय हजारीबाग एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग श्री अरविंद कुमार सिंह के संयुक्त आदेशानुसार दिनांक 17/07/2024 को मुहर्रम 2024 का त्योहार शौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु हजारीबाग सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश दिए है ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

इस बाबत अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर द्वारा सदर अनुमण्डल के क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश घोषित की गई है।

जिला दण्डाधिकारी से अनुमति के उपरांत ही धार्मिक जुलूस निकाला जायगा।

पूर्व से रिकार्ड किये गये संगीत या डी० जे० बजाना निषिद्ध है।

सभी धार्मिक स्थान यथा मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा में किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम, सभा, गोष्टी, जलसा आदि का आयोजन निषेध रहेगा।

रात्रि 10.00 बजे के बाद धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर Social Networking Sites जैसे Whatsapp, Twitter, Facebook & any other Social Media/Media Platform पर भड़काऊ साम्प्रदायिक भाषण/शब्दों/मैसेज ऑडियो/विडियो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति/एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

किसी प्रकार का अफवाह फैलने पर उस स्थान पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी,पूरी कर्मठता एवं विवेक से उससे निपटने हेतू द्रुतगामी उपलब्ध साधन से वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस हस्तक नियम 21 के अध्याय XIX तथा भा०८० सं० अध्याय X के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे l।

यह निषेधाज्ञा प्रतिनियुक्त पुलिस बल/कर्मचारी/पदाधिकारी/शादी-विवाह / शव यात्रा पर लागू नहीं रहेगा।

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग में फिर से छापेमारी की।



रिपोर्टर पिंटू कुमार

सीबीआई की टीम ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में छापा मारा।सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को जानकारी मिली थी कि गेस्ट हाउस का इस्तेमाल नीट परीक्षा 2023 के प्रश्न पत्र लीक करने के लिए किया गया था। 

छापेमारी के दौरान, सीबीआई ने राजकुमार सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। राजू पर आरोप है कि उसने गेस्ट हाउस में उन लोगों को ठहराया था जो प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल थे। 

यह गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा नीट पेपर लीक मामले की जांच में की गई एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। सीबीआई पहले ही इस मामले में कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

सीबीआई ने इस मामले में जांच जारी रखी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

4 किलो ब्राउन शुगर के साथ छह को कोर्रा पुलिस ने दबोचा।


हजारीबाग में कोर्रा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 किलो ब्राउन शुगर और 6 तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक चेकपॉइंट स्थापित किया और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। 

इसी दौरान, पुलिस को एक कार में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर मिली।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह ब्राउन शुगर कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

शिव पंचायतन विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल हुए भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद।

शहर में हर तरफ भक्ति भाव का माहौल आतुर नजर आ रहा है, शहर भक्ति मय हो चुका है। इसी बीच ओकनी छोटा शिव मंदिर प्रांगण में शक्ति शिव परिवार विशाल क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिव पंचायतन विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद शामिल हुए आयोजन समिति के द्वारा माता रानी की चुनरी भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया जिसके पश्चात प्रसाद ने यज्ञ की परिक्रमा के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख शांति समृद्धि की मंगलकामना की.

इसके बाद श्री प्रसाद ने आयोजन समिति के सदस्यों से पूजा को लेकर विस्तार पूर्वक वार्तालाप किया आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि पांच दिवसीय शिव पंचायतन विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ 12 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 जुलाई तक चलेगी एवं 17 जुलाई को संध्या 7:00 बजे से सुप्रसिद्ध कलाकार जोली छाबड़ा अपनी प्रस्तुति देंगे इस बीच 15 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं प्रसाद वितरण एवं संध्या आरती होगी वही 16 तारीख को पूर्णाहूति, विसर्जन, ब्राह्मण भोजन के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। 

वहीं रविवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मोहल्ले की कई महिलाएं जय माता दी हर हर महादेव के जयकारों के गूंज लगाते हुए भव्य शोभा यात्रा को संपन्न कर रही थी।

मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि महायज्ञ जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल होना सौभाग्य की बात है ऐसे धार्मिक अनुष्ठान होने से शहर भक्ति मय हो जाता है आयोजन मंडली को ऐसे आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर का आशीर्वाद समस्त हजारीबाग वासियों पर सदैव बनी रही।

फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक।


उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एम.डी.ए. आई.डी.ए. 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलास्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में सेवा निवृत वरिष्ठ आईएएस श्री सुधीर त्रिपाठी,श्री बिरेन्द्र कुमार सिंह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, भी.बी.डी. झारखण्ड राँची मुख्य रूप से शामिल हुए।

बैठक में जिलान्तर्गत 10 से 25 अगस्त 2024 तक राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के अन्तर्गत MDA-IDA कार्यक्रम निर्धारित है जिसके तहत लक्षित आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा DEC, Albendazole एवं Ivermectin का सार्वजनिक सेवन कराने एवं कार्यक्रम को सफ़ल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्री सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि दो दशक से इस कार्यक्रम के सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। 

फाइलेरिया रोग जानलेवा नहीं है लेकिन फाइलेरिया रोगी का जीवन कठिनाइयों से भरा होता है। इस बीमारी की दवा देश में अब उपलब्ध है लेकिन इतनी बड़ी आबादी को मास ड्रग अभियान के तहत दवा पिलाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। झारखंड राज्य की बात करें तो सभी 24 जिले में इस रोग का असर है। दवा की एकल खुराख लेने में लोगों के अंदर कई भ्रांतियां है उन भ्रांतियों को तोड़ना और लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करना इसके सफलता की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस अभियान की सफलता लोगो की जागरूकता पर निर्भर है। 

प्रचार प्रसार से सभी माध्यमों का प्रयोग कर लोगो ने दवा खाने को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए ताकि झारखंड राज्य इस रोग से मुक्त हो सके। हजारीबाग के कई बड़े संस्थान मसलन मेरु बीएसएफ कैंप, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर,एनटीपीसी,डीवीसी ऐसे संस्थान है जहां मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान को बड़े स्तर पर आयोजित कर सामान्य नागरिकों में जागरूकता का भाव जगाया जा सकता है। मीडिया की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।

उपायुक्त श्रीमती सहाय ने भी इस अभियान की सफलता के लिए हर प्रशासनिक सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत घर घर जाकर दवा की खुराक खिलाना सुनिश्चित करने के लिए हर प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। 

फाइलेरिया रोधी दवा DEC, Albendazole एवं Ivermectin का सार्वजनिक सेवन बिलकुल सुरक्षित है तथा इस रोग से ग्रसित व्यक्तियों के सुरक्षा के लिए उपयोगी है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा दवा का सेवन के उपरान्त उल्टी, जी मचलना, चक्कर या खुजली आदि के लक्षण दिखाई पड़े तो यह संकेत प्रभावितों के लिए अच्छे है क्योंकि इससे यह प्रतीत होता है कि उस व्यक्ति में फाइलेरिया रोग के लक्षण है जिसे समय रहते दवा के माध्यम ठीक किया जा सकता है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों द्वारा दवा सेवन कराया जा सकता है। 

मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर बीमार व्यक्तियों को यह दवाएं नहीं दी जाएंगी शेष सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी. एवं अल्बेंडाजोल कृमि नाशक दवा कि एकल खुराक सर्वजन को सेवन कराकर जन समुदाय को फाइलेरिया मुक्त बनाने को लेकर दवा खाने पर जोर दिया जाना है। प्रशासकों के समक्ष दवा खाना है।

सामान्य लोगों को इन दवाओं के खाने से दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। अगर किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के कृमि माइक्रोफाइलेरिया मौजूद हैं। दवा खाने के बाद माइक्रोफाइलेरिया के नष्ट होने से ऐसे लक्षण पैदा होते हैं।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अगर किसी को साईड इफैक्ट होता है या किसी भी तरह की परेशानी होती है तो इसके लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर रैपिड रिस्पोन्स टीम का गठन किया गया है।

चेयरमैन सेलेक्शन पारा ओलिंपिक कमिटी ऑफ इण्डिया की अध्यक्षता में बैठक

हजारीबाग परिसदन भवन में डाॅ0 शिवाजी कुमार,चेयरमैन सेलेक्शन पारा ओलिंपिक कमिटी ऑफ इण्डिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जिला स्तरीय पारा स्पोर्ट्स समिति का गठन किया गया। 

समिति में कुल 11 सदस्यों को नामित किया गया। मौके पर चेयरमैन सेलेक्शन कमिटी के निजी सचिव श्री हृदय यादव, श्रीमती इंदुप्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,श्री राकेश कुमार सिंह, विधि -सह- परिवीक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

आज की बैठक में मुख्य रूप से आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 धारा 72 एवं धारा 30 पर चर्चा किया गया। 

बैठक में हजारीबाग कर्जन ग्राउंड स्टेडियम परिसर में एक कमरे की व्यवस्था के लिए उपायुक्त से पत्राचार एवं विमर्श की बात कही गई। बैठक में दिव्या ज्योति संस्था से दीपक कुमार शर्मा, नेहा खातून, ललिता कुमारी, मुकेश कुमार राणा, चितरंजन कुमार, सचिन सोनी, तमन्ना एवं अन्य, करण फाउंडेशन से सचिव श्याम मेहता, राजीव गांधी स्वराज फाउंडेशन से मोती प्रसाद तथा अन्य संस्थाओं से दिव्यांगजन एवं समाजसेवी उपस्थित हुए।

20 दिनों के बाद बिजली विभाग ने लगाया नया ट्रांसफार्मर,20 दिनों तक लोग रहे अँधेरे में


हज़ारीबाग: बेस पंचायत में ट्रांसफार्मर 20 दिनों से खराब थी लोग बिजली समस्या से त्राहिमाम कर रहे थे । भीषण गर्मी और और बरसात के वाबजूद ट्रांसफार्मर लगाने में बिजली विभाग ,20 दिन लगा दिए।दुर्भाग्य तो यह है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार होने के बाद भी टोंगरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के पहल पर भी ट्रांसफार्मर लगाने में बिजली विभाग को 20 दिन लग गये।

 यहाँ के ग्रामीण पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिना बिजली के अंधेरे में जीवन बिता रहे थे। लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से कई जन प्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाते रहे, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह,बिक्की धान भी बिजली विभाग की पैरवी की उसके बाद भी ट्रांसफार्मर लगाने में बिजली विभाग 20 दिन लगा दिए।20 दिन बाद लोगों को अंधेरा से मुक्ति मिला।

 इसके परिणामस्वरूप, नया टोंगरी के ग्रामीणों को अब नियमित बिजली आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी और उनका अंधकारमय जीवन समाप्त होगा।

टाटी झरिया थाना क्षेत्र में बाल-बाल बचे बच्चा और ड्राइवर, कृष्णा तेल से भरी गाड़ी पलटी


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 17 मील और दूध मटिया के बीच कृष्णा तेल से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत ये रही कि गाड़ी में सवार बच्चा और ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर गाड़ी किस वजह से अनियंत्रित हुई और पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया।

इस घटना से इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं आसपास के लोगों ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के मद्दे नजर रखने की मांग की है।

गौरतलब है कि आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हर कोई सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे।

हजारीबाग में बरसात में जानवरों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह एवं उनकी टीम मदद के लिए आगे आई

हज़ारीबाग़ : बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों को विनाश से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदमों की आवश्यकता को लेकर झारखंड सरकार चिंतित है।

इसी कड़ी में, ग्राम हुरुदाग मुन्डा टोली निवासी सुमबर हंस के एक जोड़े बैल और एक दुधारु गाय की वज्रपात से मृत्यु हो गई।

इस दुखद घटना के चलते स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। सुमबर हंस ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को स्थानीय नेताओं को कई बार बताने की कोशिश कि, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। मुन्ना सिंह को यह सूचना प्राप्त हुई उसके बाद मुन्ना सिंह के टीम ने। बरसात में जानवरों की सुरक्षा पर उठी गंभीर समस्या, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह एवं उनकी टीम मदद के लिए आगे आई।
NH 522 पर अतिक्रमण हटाने का अभियान, पिछले हादसे के बाद प्रशासन हुआ सख्त

रिपोर्टर पिंटू कुमार
पिछले गुरुवार को, दारू थाना क्षेत्र के झुमरा में एनएच 522 पर अतिक्रमण के कारण एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है और आज झुमरा बाजार से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।


दारू थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस बल, नगर परिषद के कर्मचारी और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस दौरान, सड़क के किनारे लगी दुकानों और ठेलों को हटाया जा रहा है।

यह हादसा दर्शाता है कि सड़क किनारे अतिक्रमण कितना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन की यह पहल सराहनीय है और उम्मीद है कि यह सड़कों को सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।
यह घटना हमें सड़क सुरक्षा के महत्व को याद दिलाती है। हमें सड़क नियमों का पालन करना चाहिए और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

सड़कें सार्वजनिक संपत्ति हैं और इनका उपयोग केवल आवागमन के लिए किया जाना चाहिए। अतिक्रमण न केवल यातायात बाधा डालता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा देता है।