मुहर्रम को लेकर मजलिसों का आयोजन कर नौहाखानी व की गई सीनाजनी
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा नगर के मोहल्ला काज़ी टोला में फरीद अहमद के आवास पर एवं इमामबाड़ा सरकार हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का मक़सद जंग नहीं था, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को जब लगा कि ज़ालिम दुश्मन कभी भी मेरी बात नहीं मानेंगे और जंग करके ही मानेंगे तो इमाम हुसैन ने कहा कि मैं जंग नहीं करना चाहता हूं तुम मुझे हिन्दुस्तान चले जाने दो, लेकिन दुश्मन उनको खत्म करने पर आमादा था, इमाम हुसैन की हिन्दुस्तान आने की तमन्ना थी इसीलिए इमाम हुसैन को चाहने वाले सबसे ज़्यादा हिन्दुस्तान में ही है उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन को मुसलमान ही नहीं हिन्दू,सिख ,इसाई और हर धर्म के लोग मानते हैं। मजलिस के बाद हज़रत अब्बास का अलम भी उठा, हज़रत अब्बास जो इमाम हुसैन के भाई थे।ग्राम अकबरपुर में मौलाना शाकिर अली के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना वली हैदर ने खिताब किया, इसी क्रम में नाज़िर अली के यहां मजलिस हुई और चांद खान के घर से हज़रत अब्बास का अलम मुबारक उठा जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व सीनाज़नी की इस मौके पर ताज मियां, आकिल रिज़वी, नाजिर, चांद खान,मीसम, शहंशाह खां, मोजिज़ अली, फ़राज़, मसर्रत हुसैन,शानू रिज़वी,साहिल अब्बास, अमर,समीर, सामिन अब्बास ,अकमल ज़बीर, गुलफाम आदि ने शिरकत की।
![]()

ग्राम अकबरपुर में मौलाना शाकिर अली के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना वली हैदर ने खिताब किया, इसी क्रम में नाज़िर अली के यहां मजलिस हुई और चांद खान के घर से हज़रत अब्बास का अलम मुबारक उठा जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व सीनाज़नी की इस मौके पर ताज मियां, आकिल रिज़वी, नाजिर, चांद खान,मीसम, शहंशाह खां, मोजिज़ अली, फ़राज़, मसर्रत हुसैन,शानू रिज़वी,साहिल अब्बास, अमर,समीर, सामिन अब्बास ,अकमल ज़बीर, गुलफाम आदि ने शिरकत की।

कथाव्यास ने ज्ञान व वैराग्य के विषय का वर्णन किया जिसमें उन्होंने कहा कि किस प्रकार से भक्ति के दोनो पुत्रों ज्ञान व वैराग्य पर संत कृपा हुई। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा सारे वेदों का सार है इसके सुनने मात्र से ही मानव जीवन को मुक्ति मिल जाती है उन्होंने कहा कि कलयुग में ज्ञान और वैराग्य प्रेम भक्ति में लीन हो गए हैं इसलिए मानव को हर सभी से निस्वार्थ प्रेम करना चाहिए।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, क्षेत्र के ग्राम मुशियाना, निमौची, पतवारा, मुन्ना पुरवा, मिसिरपुर, दरियापुर, सौसरी, रतौली, बेलवा बाजार, लालपुर बाजार, सुल्तानपुर शाहपुर आदि ग्रामों में ताजिया दारों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर सभी विवादों का मौके पर ही निस्तारण किया, उन्होंने बताया कि, ताजिया निकालने को लेकर विभिन्न ग्रामों में छुटपुट विवाद थे जिनका समय रहते ही निराकरण कर दिया गया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल उपस्थित था।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा या धर्म नहीं है। इस मौके पर प्रमुख रूप से समीर राइन, फराज अहमद, कबीर खान, राजू खान, सफीक शाह आदि उपस्थित थे।
, क़म्बर जो कि एक बादशाह के बेटे थे,वो हज़रत अली की बहादुरी और किरदार को देखकर तख्त ओ ताज को छोड़ कर हज़रत अली के गुलाम बन गये, इससे ये पता चलता है कि इस्लाम किरदार और इखलाक़ से फैला है न कि तलवार से, मोहम्मद साहब का भी ये अमल था कि, जो उनको बुरा भला भी कहता था वो उसको भी दुआऐं देते थे। ग्राम रूढा भवनाथपुर में आसिफ खान और हसन ज़ामिन के घर पर भी मजलिस का आयोजन किया गया। ग्राम अकबरपुर में सैय्यद शाकिर नकवी के इमामबाड़े में आयोजित मजलिस में मौलाना वली हैदर ने खिताब किया,जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने पुरदर्द नौहा पड़ा और सीनाज़नी की। नगर के मोहल्ला काजी टोला इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में भी मजलिस का और जनाबे क़ासिम की मेंहदी का जुलूस उठाया गया।
जिसमें आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी,ताज,अकमाल,मीसम,शहनवाज़,मोजिज़,शानू रिजवी,आदिल,अमर, समीर,अरमान, बहादर अली, सामिन अब्बास,आदि ने शिरकत कर इमाम हुसैन को ख़िराजे अक़ीदत पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदफर क्षेत्र में इस समय शारदा नदी में बाढ़ आ जाने से संपूर्ण क्षेत्र पानी में डूबा हुआ है ग्राम भदफर में करुणा शंकर के आवास व पुलिस चौकी के निकट बाढ़ के भरे गहरे पानी में रविवार को ग्रामीणों ने पानी में एक विशालकाय मगरमच्छ को तैरते हुए देखा मगरमच्छ देखे जाने की खबर क्षेत्र में फैलते ही ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई और किसी के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस बल व वन दरोगा अरविंद गिरी ने मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि
बाढ़ के पानी में मगरमच्छ बह कर आ गया है, इस समय पानी अधिक है पानी कम होने पर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा तब तक सभी लोग विशेष सतर्कता बरतें , बच्चों एवं जानवरों को पानी के पास न जाने दें।इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है शीघ्र ही मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया जायेगा।
उसके बाद ग्राम खानपुर सादात में हुज़ूर मियाँ के यहाँ मजलिस हुई फिर ग्राम रूढा भवनाथपुर में गुलाम हसन और अकबर अली खान के घर पर मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया और कहा कि हर आदमी जन्नत की तमन्ना करता है लेकिन पहले खुद को जन्नत के क़ाबिल तो बनाओ फिर जन्नत की तमन्ना करो। ग्राम रूढा में मजलिस के बाद अन्जुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाख़ानी की और मातम किया। क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में अफसर अली और पूर्व प्रधान बहादर अली के घर पर मजलिस हुई और रात में नगर के मोहल्ला काजी टोला के इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया। मजलिस में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, मोजिज़ अली, ताज मियाँ, मसर्रत हुसैन , अमर समर, फराज़, गुलाम हसन, हसन जामिन सामिन अब्बास, मीसम अब्बास, शानू रिजवी समीर, गुलफाम नाजिर अली आदि ने शिरकत की।
Jul 15 2024, 20:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k