/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz रविवार को आजसू पार्टी का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन, saraikela
रविवार को आजसू पार्टी का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन,


भादूडीह में आयोजित चूल्हा प्रमुख सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे सुदेश कुमार महतो

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के भादूडीह में इस रविवार आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया है। ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में विधानसभा के सभी चूल्हा प्रमुखों के साथ साथ केंद्रीय समिति, जिला समिति, प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। 

इसके अलावा ईचागढ़ विधानसभा के सभी सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शामिल होंगे। 

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो की अध्यक्षता में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

नीमडीह थाना परिसर में मोहर्रम पर्व हेतु शांति कमेटी की हुई बैठक।

सरायकेला : नीमडीह थाना परिसर में आगमी 17 जुलाइ 24 को मोहर्रम पर्व हेतु शांति कमेटी की बैठक हुई। जिसमें झिमड़ी गांव के आसपास में जुलूस निकाला निकलता है । इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, नीमडीह थाना प्रभारी मो तंज़िल खां समाज सेवी, पंचायत प्रतिनिधियों उपस्थित थे। 

बैठक में भाइचारे, सद्भावना के साथ मनाना है। जुलुस के वक्त विधि व्यवस्था हेतु सारी प्रक्रिया पुरी की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ के नेतृत्व में 11 जुलाई को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा, ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन
चाईबासा : कोल्हान के सेल की गुवा खदान में संयुक्त यूनियन, सेलकर्मी व ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ के नेतृत्व में 11 जुलाई को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा।

आज दोपहर में मधु कोडा़ पहले से तय कार्यक्रम अनुसार गुवा स्थित अपने आवास में पहुंचे। यहाँ सैकड़ों की संख्या में आंदोलन में शामिल पुरुष एवं महिलाओं के अलावे संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी, सारंडा के गांवों के मानकी-मुंडा व बेरोजगार मौजूद थे।

मधु कोडा़ ने आंदोलनकारियों एवं सारंडा के बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी एकजूटता की वजह से सेल व गुवा प्रबंधन काफी परेशान है। इस आंदोलन का मकसद हमें सेल को नुकसान पहुंचाना या व्यावधान डालना नहीं है।

बल्कि हमारा मुख्य उद्देश्य खदान से प्रभावित गांव व शहरों के शिक्षित बेरोजगारों को न्याय व उनको वाजीब हक दिलाना है। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति में भी जब यहाँ के बेरोजगारों को नौकरी व रोजगार नहीं मिलेगा तो फिर यहाँ के बेरोजगार आखिर जायेंगे कहां। उन्होंने कहा कि हमारी चार सूत्री मांगों को लेकर सेल, मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाउस में देर शाम सेल, बीएसएल (बोकारो) के उच्च अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित किया गया है।

इस बैठक में क्या बातचीत होती है, उस आधार पर हीं आगे की रणनीति पर चर्चा व अहम निर्णय लिया जायेगा। फिल्हाल हमारा यह आंदोलन जैसा चल रहा है, वैसा चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि गुवा प्रबंधन विभिन्न तरहों से हमारे आंदोलनकारियों को डराने, धैर्य का परीक्षा लेने की कोशिश कर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश करती रही लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। बल्कि यह आंदोलन दुगनी उत्साह के साथ आगे बढ़ता रहा।

उल्लेखनीय है कि बीते 4 जुलाई की पहली पाली से चार सूत्री मांग जिसमें, बाहर से नियुक्त कर गुवा भेजे गये एस-3 ग्रेड के 18 सेलकर्मियों को तत्काल वापस भेजना, ठेका मजदूरों को समान कार्य का समान वेतन व सुविधाएं, सेवानिवृत्त सेलकर्मियों के आश्रितों को खदान में नौकरी एवं गुवा खदान में 500 पदों पर खदान से प्रभावित सारंडा के गांवों व गुवा के निवासी बेरोजगारों को शत फीसदी नौकरी देना शामिल है को लेकर निरंतर आंदोलन जारी है। इस दौरान गुवा के सीजीएम कमल भास्कर के साथ तीन दौर की बैठक बेनतीजा निकला था। आंदोलन की वजह से गुवा प्रबंधन को अब तक 4-5 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पडा़ है। आंदोलन के दौरान मजदूरों ने मशाल जुलूस, सेल अधिकारी का पुतला दहन, जनरल आफिस का घेराव आदि चरणबद्ध आंदोलन करते रहे हैं। बैठक के  दौरान मजदूर नेता रामा पाण्डेय, विश्वजीत तांती, पंचम जौर्ज सोय,जयसिंह नायक, मनोज मुखर्जी, रमेश गोप, अंतर्यामी महाकुड, पंचस भादों टोप्पो,जीप सदस्य देवकी कुमारी, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा जामदेव चाम्पिया, आदि सैकड़ों मौजूद थे।
सरायकेला-विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन
सरायकेला : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला परिसर में विश्व परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि, सरायकेला विधानसभा श्री सनंद कु. आचार्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त नें कहा कि हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दें और जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, अशिक्षा एवं अज्ञानता, बाल विवाह, अंधविश्वास आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए कार्य योजना के तहत जनसख्या नियंत्रण की क्षेत्र में कार्य करें। वही जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें आम लोगों से अपील की और कहा कि लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करें तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतिम योग्य दंपति तक गर्भनिरोधक की पहुंच को सुनिश्चित किया जाना है , जिससे मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा के द्वारा परिवार नियोजन की विधियों इसके लाभ इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को घटाया जा सकता है परिवार नियोजन में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2024 तक चलेगा जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जाँच के साथ महिला वाजीकरण पुरुष नसबंदी, कंडोम एवं माला-डी का वितरण किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मंचाशीन अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही नव विवाहित जोड़ो को परिवार नियोजन तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से "नई पहल किट" प्रदान किया गया।
प्रभा ज्ञान इंटर कॉलेज परिसर में मां मुक्तेश्वरी श्यामा काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज, कई गणमान्य लोग होंगे शामिल


सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के रसुनिया पंचायत अंतर्गत ज्ञान प्रभा सेवा समिति  रावताड़ा द्वारा स्थापित एंव संचालित ज्ञान प्रभा इंटर कॉलेज चांडिल परिसर में मुक्तेश्वरी श्यामकाली मंदिर में तीन दीवशीय पूजा अर्चना का आयोजन रखा गया ।

प्रारंभ में 10 जुलाई को मंदिर श्वकार एवं वेदी शोधन हुआ , आज वृस्पतिबार के दिन घट स्थापना ,प्राण प्रतिष्ठान एवं पूजा अर्चना हुआ ।इस अवसर पर विभिन्न गांव से महिलाएं श्रद्धालु मां मुक्तेश्वरी की पूजा अर्चना किया और मन्नत भी मांगे । 12 जुलाई शुक्रवार को देवी का पूजन व चंडीपाठ , महायज्ञ  सुबह 8 बजे से तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा।

चांडिल के भटचार्ज श्री जयदेव वनर्जी द्वारा पूजा अर्चना किया जा रहा है । भटचार्ज ने कहा मां काली नाम आज से मां मुक्तेश्वरी श्यामा काली रखा गया । जो भी भक्तो मां की पूजा अर्चना, श्रद्धालु द्वारा भक्तिभाव से  पूजा अर्चना करने से सभी का मनोकामलना पूरा होता है । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी विकास पांडे सहयोगी थे।

इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म में मुख्य अथिति के रूप में प्राचीन  जयदा बुड़ाबाबा शिव मंदिर  के महंत केशवानंद सरस्वती जी ,विशिष्ट अतिथि ईचागढ़ के वर्तमान विधायक सविता महतो एब भूतपूर्व विधायक अरविंद सिंह साथ ही रांची के संसद संजय सेठ के साथ समस्त स्थानीय पंचायत पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी  उपस्थित होंगे।

ज्ञान प्रभा के श्री चांद महतो तथा संचालक समिति के सदेस्यगण कार्तिक चंद्र महतो ,प्रेम चंद महतो, सागर महतो , वसिष्ट नारायण महतो ,रमाकांत महतो, शिव पूजन कुंभकार,पंकज गोआराई आदि उपस्थित थे।
चाईबासा : मंत्री दीपक बिरुवा ने हाथियों के आतंक से सुरक्षा के लिए बड़े टॉर्च व पटाखे वितरण किए


न विभाग को ग्रामीणों की सुरक्षा के  लिए आने का दिया निर्देश। चाईबासा: कोल्हान के  अनुसूचित जाति, जनजाति एवं परिवहन मंत्री  दीपक बिरुवा गुरुवार को हाटगम्हारिया प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और वही  कीताहातु गांव में बैठक कर ग्रामीणों से हाथी के आतंक के बारे में सुरक्षा को लेकर चर्चा की और ग्रामीणों की हाथी की समस्याओं के।  बारे रुरूब हुए।

इस दौरान जामडीह पंचायत के विभिन्न गांवों नोगड़ा , कीताहातु, जिकीलता, देवझारी, चित्रीबिला, करमबुरु, उलीपी आदि के  ग्रामीण उपस्थित थे ।

मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच हाथियों से बचाव के लिए बड़े टॉर्च व पटाखे वितरण किए गए, ताकि हाथियों के आने पर खुद की सुरक्षा और भगाया जा सके।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आतंक के कारण पूरे इलाके में भयवीय  का माहौल है।

हाथियों का झुंड विभिन्न गांवों में घूमकर खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर रहा है। साथ ही घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा हे। इससे गरीब किसानों को काफी परेशानी हो रही है। हाथियों के डर से गांव के लोग रात-रात भर पहरा कर रहे हैं। इस दौरान वन विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों को हाथियों से बचाव के लिए कई जरूरी टिप्स दिए।
बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल, सूत्रों के अनुसार एमजीएम में इलाजरत तीन लोगों की मौत

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची एनएच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित भादूडीह में साप्ताहिक हाट में आज शाम चार से पांच बजे के आसपास हल्का बारिश के मेघ और बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल हो गया।

 घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गंभीर तीनों घायल को एमजीएम ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद चिल्गू निवासी हरेलाल महतो ने अपने एम्बुलेंस से तीनो घायलो को एमजीएम भेजवाया।

सूत्र के अनुसार एमजीएम में इलाज रत तीनो लोगों की मौत हो गई हैं, अलग और तीन गंभीर रूप से घायल है। 

भादूडीह हाट से सब्जी खरीदारी के दौरान आसमान में बिजली चमकाने लगे और कड़क दार गर्जन के साथ हाट परिसर में सभी आंखो बंद हो गया और देखा की कुछ ग्रामीण अचेतन होकर जमीन में तड़प ने लगा ।कुछ ही दूरी पर बैल चराने वाले को लाईट लगने से घायल ,वहीं, भादूडीह हाट के समीप हामसादा गांव का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है।

घटना की सूचना मिलने के बाद चांडिल के समाज सेवी सुखराम हेंब्रम हॉस्पिटल पहुंचे और घायल लोगो का हाल जाना और मृतक परिवार के प्रति सोख प्रकट किया गया ।

बज्रपात ठनका लगने से हमसादा निवासी: 

सुभद्रा माझी 35 बिजरेश माझी 8 सुकु मार्डी 28 मौके पर ही मौत हो गई।

घायल हमसादा निवासी 

सुगी मुर्मू 48

माकुलाकोचा निवासी घायल 

इंद्रजीत सिंह 40

गुरुपद सिंह 35

बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल, सूत्रों के अनुसार एमजीएम में इलाजरत तीनो लोगों की मौत


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची एनएच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित भादूडीह में साप्ताहिक हाट में आज शाम चार से पांच बजे के आसपास हल्का बारिश के मेघ और बादल गर्जन के साथ ठनका गिरने से दर्जनों लोग घायल हो गया।

 घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गंभीर तीनों घायल को एमजीएम ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद चिल्गू निवासी हरेलाल महतो ने अपने एम्बुलेंस से तीनो घायलो को एमजीएम भेजवाया।

सूत्र के अनुसार एमजीएम में इलाज रत तीनो लोगों की मौत हो गई हैं, अलग और तीन गंभीर रूप से घायल है। 

भादूडीह हाट से सब्जी खरीदारी के दौरान आसमान में बिजली चमकाने लगे और कड़क दार गर्जन के साथ हाट परिसर में सभी आंखो बंद हो गया और देखा की कुछ ग्रामीण अचेतन होकर जमीन में तड़प ने लगा ।कुछ ही दूरी पर बैल चराने वाले को लाईट लगने से घायल ,वहीं, भादूडीह हाट के समीप हामसादा गांव का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है।

बंगला भाषा की किताब निशुल्क वितरण की गई


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय आदरडीह में बंगला भाषा पठन पाठन शुरू किया गया। इस अवसर पर आदरडीह निवासी चित्तरंजन मंडल द्वारा 10 वर्णमाला किताब छात्र छात्राएं के बीच निशुल्क वितरण किया गया।

 प्रधान शिक्षिका मुमु हांसदा ने कहा कि इस विद्यालय में काफी दिन पहले से बंगला भाषा की पढ़ाई शुरू हुआ। बंगला भाषा की किताबें नहीं मिलने से पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। चित्तरंजन मंडल ने कहा कि स्थानीय भाषा की विकास के लिए और अधिक मात्रा में किताब वितरण किया जायेगा।

बीजेपी के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने तीर्थ यात्रियों के पैर धोये, किया भव्य स्वागत


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के 22 तीर्थयात्री 26 जून को बाबा अमरनाथ एवं वैष्णो देवी की दर्शन के लिए गए थे। 10 जून को सभी तीर्थ यात्री दक्षिण पूर्वी आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचे। 

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने सभी तीर्थ यात्रियों का पैर धोये और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को फूलमाला पहनाकर पारंपारिक बाजा गाजा के साथ भव्य स्वागत किया।

 ईचागढ़ विधानसभा के 22 सदस्यों का जत्था 26 जून को चांडिल से जम्मू कश्मीर अमरनाथ यात्रा के लिए गए थे। तीर्थयात्री 3 जुलाई को बाबा अमरनाथ का दर्शन किए, 5 जुलाई को वैष्णो देवी पहुंच कर पूजा अर्चना व दर्शन किए उसके बाद अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर और बाघा बॉर्डर भ्रमण कर 10 जुलाई को चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचे।

 धार्मिक यात्रा के जत्थे में सूब्रतो नाग, अरुण गोराई, अमिय प्रमाणिक, राजेश गोप, रंजीत गोप, भजहरि प्रमाणिक, परेश महतो, श्रावण कुमार, विद्युत महतो, शिवराम दत्ता, उज्ज्वल कुमार नाग, पप्पु नाग, कैलाश गोराई, दिलीप कुमार नाग, सनातन गोराई, भीमसेन महतो, सोमनाथ महतो, स्वरुप नाग, रतन महतो आदि शामिल थे। तीर्थंयात्रियों ने भाजपा नेता मधुसूदन गोराई को इस अवसर पर तलवार भेंट किया। इस अवसर पर डॉ0 चंद्रमोहन गोराई, डॉ0 अरुण कुमार गोराई, कालीपद गोप, बुलेट नाग, मनोज सिंह, प्रभात कुमार पोद्दार, महेंद्र पोद्दार आदि उपस्थित थे।