/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मुहर्रम पर मजलिसों के बाद नौहाखानी कर किया गया मातम kamlesh mehrotra
मुहर्रम पर मजलिसों के बाद नौहाखानी कर किया गया मातम
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम की 5 तारीख़ को क्षेत्र में मजलिसों का सिलसिला अकबरपुर के शाकिर अली के अज़ाख़ाने से प्रारंभ हुआ जिसमें मौलाना वली हैदर ने खिताब फरमाया, उसके बाद मसर्रत अली के घर पर औन और मोहम्मद का ताबूत उठाया गया जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने औन और मोहम्मद की मुसीबतों का बयान करते हुए कहा कि और और मोहम्मद को मात्र 8 और 10 साल की उम्र में ही कर्बला में जोकि 3 दिन के प्यासे थे उन्हें शहीद कर दिया गया। उसके बाद ग्राम खानपुर सादात में हुज़ूर मियाँ के यहाँ मजलिस हुई फिर ग्राम रूढा भवनाथपुर में गुलाम हसन और अकबर अली खान के घर पर मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया और कहा कि हर आदमी जन्नत की तमन्ना करता है लेकिन पहले खुद को जन्नत के क़ाबिल तो बनाओ फिर जन्नत की तमन्ना करो। ग्राम रूढा में मजलिस के बाद अन्जुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाख़ानी की और मातम किया। क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में अफसर अली और पूर्व प्रधान बहादर अली के घर पर मजलिस हुई और रात में नगर के मोहल्ला काजी टोला के इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया। मजलिस में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, मोजिज़ अली, ताज मियाँ, मसर्रत हुसैन , अमर समर, फराज़, गुलाम हसन, हसन जामिन सामिन अब्बास, मीसम अब्बास, शानू रिजवी समीर, गुलफाम नाजिर अली आदि ने शिरकत की।
मोहर्रम को लेकर विभिन्न ग्रामों में मजलिसों का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मजलिस का आयोजन किया गया, क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के इमामबाड़े में मौलाना वली हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि मुहर्रम का महीना हमें यह शिक्षा देता है कि कभी भी जालिम का साथ नहीं देना चाहिए। उसके बाद ग्राम दरियापुर में मजलिसों का सिलसिला शुरू हुआ पहली मजलिस दरियापुर मस्जिद में नइम और शबी हैदर की तरफ से आयोजित की गई उसके उपरांत एक मजलिस का आयोजन नाजिर अली के घर पर और आखिरी मजलिस डाक्टर सुल्तान अली खान के घर पर हुई जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए बताया कि, इस्लाम का उसूल है कि हमेशा वतन से मोहब्बत करना चाहिए और जो अपने वतन का वफादार नहीं है वो कभी भी अपने मजहब का वफादार नहीं हो सकता। मजलिस के बाद अंजुमन लश्करे हुसैनी ने मातम व सीनाज़नी कर वातावरण को गमगीन बना दिया। देर शाम इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में भी मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, ताज मियाँ, मोजिज़ अली, मीसम, अकमाल, शानू रिजवी, मसर्रत हुसैन, आदिल मिर्जा, अमर, समर, समीर, आसिर, अरमान मिर्जा, बहादुर अली, सामिन अब्बास, आदि ने शिरकत की।
वरिष्ठ गीतकार कुंवर आलोक सीतापुरी के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया सुकवि दरबार
लहरपुर सीतापुर गाँजर के साहित्यिक सूर्य वरिष्ठ गीतकार कुंवर आलोक सीतापुरी की 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके ग्राम रिहार में एक विराट सुकवि दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के अनेक लोकप्रिय कवि मनीषियों ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कानपुर की धरती से पधारे डॉ० अजय कुलश्रेष्ठ "अजेय" ने अपने मुख्य आतिथ्य का निर्वहन करते हुए अपने काव्यपाठ से श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच की धरती से पधारे साहित्यभूषण डॉ० रामकरण मिश्र "सैलानी" ने की। उपाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ संचालक साहित्यभूषण कमलेश मौर्य "मृदु" जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अयोध्या से पधारे निर्भय प्रताप सिंह ने किया। हिंदी सभा सीतापुर के अध्यक्ष आशीष मिश्र एडवोकेट के आशिर्वचनों के साथ जन्म दिवस की हीरक जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कानपुर से आयीं वरिष्ठ कवयित्री डॉ० रश्मि कुलश्रेष्ठ ने वाणी वंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पपश्चात ओम प्रकाश वर्मा "ओम", बाराबंकी, डा० सतीष चंद्र वर्मा , राजकुमार तिवारी महोली, श्रीमती लता श्रीवास्तव बाराबंकी, इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव "अम्बर", डा० मनोज दीक्षित "दिवाकर" , श्रीमती बिंदु प्रभा, डा० संजीव सिंह, आचार्य अरुण सिंह, अक्षय मिश्रा "एहसान", अपूर्व त्रिवेदी, बैकुंठ सागर, अतुल बाजपेयी, झंकार नाथ शुक्ल, राजेश बाजपेई "प्रसून",श्रीपाल वर्मा, सनत अनारी, गीता श्रीवास्तव, विजय प्रताप पांडेय, सुश्री गरिमा तिवारी, एस० पी० जायसवाल आदि ने अपनी रचनाओ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रात: तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम का आयोजन कुंवर आलोक सीतापुरी के सुपुत्र जितेन्द्र सिंह एडवोकेट, इंजीनियर सुरेन्द्र सिंह व अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। संयोजन में रामकिशोर श्रीवास्तव, आचार्य अंबिका तिवारी "अंबुज" तथा शिवांश सिंह "सुंदरम" ने अपना प्रमुख योगदान दिया।
उफनाई शारदा नदी के पानी में डूब कर एक 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना में बाढ़ का पानी सड़क पर आ जाने से उसमें डूब कर एक 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा हाहाकार, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुशियाना में बृहस्पतिवार को प्रातः क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा नदी का पानी उफना कर गांव में घुस गया और सारे रास्ते जलमग्न हो गए, इसी बीच रास्ते से गुजर रहा 10 वर्षीय बालक हरिश्चंद्र पुत्र तुलसीराम गहरे पानी में डूब गया साथ के अन्य बच्चों ने, हरिश्चंद्र के डूबने की सूचना परिजनों को दी, सूचना पर ग्रामीण और परिजनों ने पानी में उसकी तलाश की, तब तक उसकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी, मौके पर जमा भारी संख्या में ग्रामीण बालक के शव को पानी से निकालकर घर ले आए और सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। घटना के संबंध में नायब तहसीलदार अशोक यादव ने बताया कि, सूचना मिली है राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है, पीएम होने पर आपदा राहत दी जाएगी।
तहसील क्षेत्र में बाढ़ का कहर जारी जनजीवन अस्त-व्यस्त
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम सेमरिया,सोंसरी मुसियाना आदि ग्रामों में बृहस्पतिवार प्रातः शारदा नदी का पानी गांवों में घुस जाने से अफरातफरी मच गई और नदी का पानी ग्रामीणों के घर में घुस गया और ग्रामीणों की घर गृहस्थी का सामान पानी में डूब जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शारदा नदी के पानी ने सबसे अधिक तबाही क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में मचाई। विभिन्न ग्रामों को जाने मुख्य एवं संपर्क मार्गो में शारदा नदी का पानी भर जाने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और किसानों की फसलों में बाढ़ का पानी भर गया है। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के ग्राम भदफर,तेजवापुर, कुसेपा,टिकौना आदि ग्रामों में बृहस्पतिवार को पानी घट रहा है और क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार, सोनसरी, मुशियाना, सेमरिया आदि ग्रामों में शारदा नदी कहर बरपा रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोसंरी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में बाढ से प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। नयाब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने बताया कि, शारदा नदी का पानी ऊपरी इलाकों से घटकर निचले इलाके में बढ़ रहा है उन्होंने बताया कि बाढ से प्रभावित ग्रामों में बृहस्पतिवार को 3500 लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया गया है उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को शारदा बैराज से 172114 क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा गया है नदी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
रैली निकाल कर संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में बृहस्पतिवार को विश्व जनसंख्या दिवस एवं संचारी रोग के अंतर्गत दस्तक अभियान के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमें आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं नन्हे मुन्नों ने प्रतिभाग किया। रैली में शामिल ग्रामवासी और बच्चों ने गांव में भ्रमण कर ग्राम वासियों को संचारी रोगों से बचाव, साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया तथा दिमागी बुखार, चिकनगुनिया, डेंगू ,मलेरिया आदि से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी । रैली के उपरांत आशा बहू कमला देवी ने इस मौके पर मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, गांव में गंदा पानी न जमा होने दे तथा परिवार में किसी सदस्य को कोई समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र ने बताया कि संचारी रोग से बचाव के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई रखें तथा ताजा भोजन एवं संतुलित आहार का सेवन करें। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए बढ़ती जनसंख्या को रोकना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से उचित परामर्श एवं संसाधनों का प्रयोग करके परिवार को सीमित रखा जा सकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यापक शफीक अंसारी, आसिफ , ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।
गोबरिया नदी पर बने अस्थाई पुल के पानी में डूबने लहरपुर तंबौर मार्ग पर लगा जाम
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरिया पुल के निकट बनाया गया अस्थाई पुल बाढ़ के पानी से डूबने से आवागमन हुआ बाधित, लगा लंबा जाम, पुलिस ने रुट डाइवर्जन कर कड़ी मशक्कत के बाद जाम के झाम से छुटकारा दिलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर-तंबौर मार्ग पर गोबरिया पुल के निकट बनाया गया अस्थाई पुल बाढ़ के पानी की चपेट में आकर डूब गया, जिससे आगमन पूरी तरह से बाधित हो गया दोनों तरफ भारी जाम लग गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जेसीबी मंगवा कर नवनिर्मित गोबरिया पुल पर मिट्टी डलवा कर पैदल व साइकिल सवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई परंतु भारी वाहनों के कारण लगे जाम को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने लालपुर बाजार से मुगलपुर होते हुए मतुआ की तरफ जाने वाले मार्ग पर रूट डायवर्जन कर दिया जिस पर बड़े वाहनों को निकला गया। पुलिस ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन को बहाल करने में सफलता पाई। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, गौरिया स्थित शारदा सहायक नहर रेगुलेटर पुल के पास वाहन चालकों को अलर्ट किया जा रहा है जिससे कम से कम भारी वाहन इस मार्ग पर निकल सकें।
ऑनलाइन हाजिरी एक अव्यावहारिक कदम अनिल वर्मा विधायक
लहरपुर सीतापुर सपा विधायक लहरपुर अनिल वर्मा ने मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर ऑनलाइन उपस्थिति को लागू करना एक अव्यवहारिक कदम व शिक्षकों के प्रति हिटलर शाही रवैया बताया। विधायक अनिल वर्मा ने शिक्षा महानिदेशक के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति को विगत 5 जुलाई से लागू करना एक अव्यावहारिक कदम बताते हुए उसकी कड़े शब्दों से निंदा करते हुए कहा कि शिक्षको को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है, उनके योगदान पर किसी को अविश्वास नहीं होना चाहिए सरकार ने डिजिटल उपस्थिति में आने वाली समस्याओं के व्यावहारिक पक्ष एवं परेशानियों को समझे बिना डिजिटल अटेंडेंस के नियम लागू करना पूरी तरह सरकार की अदूरदर्शिता और शिक्षकों के प्रति हिटलर शाही रवैये का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक प्रतिदिन विभिन्न बाधाओं का सामना करने के बाद अपने विद्यालय पहुंच जाते हैं हर शिक्षक समय से अपने विद्यालय पहुंचाना चाहता है परंतु किसी आकस्मिक कारणवश शिक्षकों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य या फिर परिवार और सामाजिक कारणों से दिन के बीच में स्कूल छोड़ना पड़े तो पूरे दिन अनुपस्थित होने की रिपोर्ट भेज दी जाती है, देर से स्कूल पहुंचने व जल्दी स्कूल से वापस जाने के अनेक कारण हो सकते हैं यहां तक विद्युत आपूर्ति के बाधित होने पर तकनीकी रूप से भी अभी इंटरनेट जैसी सेवाओं में सुचारू संचालन में समस्या आती है इसलिए डिजिटल अटेंडेंस का विकल्प बिना व्यावहारिक समस्याओं के पुख्ता समाधान के सम्भव नही है , जब तक सभी समस्याओं का समाधान ना हो ऑनलाइन हाजिरी का नियम लागू न किया जाए।
मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम गूरेपारा में बुधवार को मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक सुनील वर्मा के द्वारा बालाजी ब्रिक फील्ड पर किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्यकर्ता पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर अवस्थी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश वर्मा व आयोजक सुनील वर्मा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि, चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है, परंतु आपने जिस परिश्रम व भीषण गर्मी की परवाह किए बिना चुनाव लड़ा है वह निश्चित रूप से वंदनीय है, उन्होंने कहा कि, आप लोग निराश न हों केंद्र व प्रदेश में आपकी ही सरकार है और हम और आपके निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा आपकी सेवा में अब हर समय पूरी तरीके से तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आए हुए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार पूर्व विधायक सुनील वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री उदित बाजपेई, रामनरेश त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ,ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, सुरेश गुप्ता,मनोज गुप्ता,बबलू तिवारी, सलिल श्रीवास्तव, ममता मिश्रा, रेनू वर्मा, उत्तम वर्मा, रामे बाजपेई, संजय शुक्ला, शुभम श्रीवास्तव, तुमुल श्रीवास्तव, अनूप सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शारदा नदी उफानाई दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
लहरपुर सीतापुर विभिन्न बैराजों से छोड़े गए पानी के चलते शारदा नदी उफनाई, गांवों की आबादी में  घुसा  पानी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भदफर, तेजवापुर, चंदवा सोत, मंझरी, ढोलनापुर, खनियापुर, रतौलीडीह, रतौली, कुसेपा, दहेली, रमपुरवा, नाउनपुरवा, सोंसरी, मुशियाना, पट्टी दहेली आदि एक दर्जन से अधिक गांवों में  शारदा नदी का पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और  जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने से ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर अपना आशियाना बना रहे हैं गांवों में पानी भर जाने से सबसे अधिक परेशानी का सामना जानवरों को करना पड़ रहा है जिनके लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। भदफर चौकी  अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने की सूचना पर भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस बल ने पानी से घिरे विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। शारदा नदी का पानी विभिन्न ग्रामों में घुस जाने पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राजस्व टीम  स्थिति की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है व सभी प्रभावित ग्रामीणों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।