राजद के सरकार के समय में बने कई पुल हो रहे हैं ध्वस्त, अब उनका पाप हमारे माथे पर आ गया है : डॉ प्रेम कुमार
कैमूर :- बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज कैमूर पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फ़िर राजद हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय में बने हुए पुल पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं। क्योंकि उन्होंने पुल तो बना दिया लेकिन उसका मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं बनाया जिसके कारण आज पूल टूट रहे है,और उनके पाप अब हमारे माथे पर आ गया है। हमारी सरकार लगातार दोषियों, अभियंताओं ठेकेदारों पर कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इस समय जो बिहार में जो पुल गिरने सिलसिला जारी है वह अपने आप में सवाल खड़ा किया है। इसके साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर बिहार में सियासत जोरो पर है। पक्ष-विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर हमलावर है।
वहीं कैमूर मे आए पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार से जब इस विजय पर सवाल किया गया तो उन्होंने एक बड़ा ही बयान दे दिया और राजद का पाप बताया।
मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में जो भी पुल राजद सरकार के समय में बना था आज वह सभी पुल गिरकर टूट रहा है। यह उस समय की राजद सरकार में पुलों का मेंटनेंस और सही तरह से रख रखाव नहीं होने के कारण आज नतीजा यह है कि उस राजद की सरकार में बना सभी पुल गिरकर ध्वस्त हो रहा। जिसका पाप आज हम लोगो के सर पर आ रहा है। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार जांच करा रही है और दोषी ठेकेदारों और अभियंताओं पर कार्यवाई कर रही है,और आगे हम लोग जल्द ही पुल मेंटेनेस पॉलिसी लाएंगे जिसपर काम चल रहा है।
कैमूर से देवव्रत







कैमूर : जिले में हुई पहली बारिश ने ही मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था और नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल के कमरों में भी पानी घुस गया है।
कैमूर : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व मोहनिया विधायक संगीता कुमारी आज कैमूर पहुंचे। जहां इन सभी का गाजा बाजा का फूल वाले के साथ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर भी मंत्री ने माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अब तक सनातन का अपमान तो करते ही आ रहे हैं मैं तो कहूंगा राहुल गांधी अगर आपको इटली पसंद है तो जाकर इटली रहिए। देश के हिंदुओं को गाली देना बंद करिए। हिंदुओं ने हमेशा सबको समायोजन किया है। कहा कि राहुल गांधी को हिंदू के धर्म का समझ ही नहीं है अगर हिंदू धर्म को समझे होते तो इस तरह के शब्दों का प्रयोग ही नहीं करते। कहा कि जिस परवरिश में वह बड़े हुए हैं उसे परवरिश का नतीजा है इटालियन परिवेश में बढ़ा हुआ व्यक्ति कभी हिंदू धर्म को समझ ही नहीं सकता। कैमूर से देवव्रत तिवारी

Jul 11 2024, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k