/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz एकजुट संस्था द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, के कुपोषण से सुपोषण विषय पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन saraikela
saraikela

Jul 05 2024, 19:13

एकजुट संस्था द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, के कुपोषण से सुपोषण विषय पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन


सरायकेला : सामुदायिक भवन, सराईकेला में एकजुट संस्था के द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, ICDS की टीम CDPO, LS को कुपोषण से सुपोषण विषय पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया।

 संजय कुमार ने कुपोषण का वास्तविक आंकड़ा के साथ राज्य का आंकड़ा बतलाया साथ ही NFHS- V के तहत सराईकेला जिले की स्थिति को भी बतलाया। 

समर अभियान के तहत भी जानकारी प्रदान किया। एकजुट के डिविजनल कॉर्डिनेटर के द्वारा कार्यक्रम की शुरूवात की गई तथा प्रखंड स्तर पर किस प्रकार आगे मिलकर कार्य किया जाए इस पर चर्चा की गई, उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

saraikela

Jul 05 2024, 18:25

सरायकेला : साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त

प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई का मिला आश्वासन

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिला के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगों की समस्याएं सुनी। 

इस दौरान मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, दो साल से बंद वृद्धा पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान करने, स्वीकृती के पश्चात पेंशन योजना का लाभ ना मिलने, गम्हरिया प्रखंड के उज्वलपुर गाँव में चापाकल लगाने, नीमडीह प्रखंड के कदला गाँव में परम्परा के आधार पर ग्राम प्रधान का चयन करने समेत विभिन्न मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। 

इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलों से सम्बन्धित आवेदन को सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित कर जाँचपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया।

saraikela

Jul 05 2024, 17:04

आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु 07 जुलाई को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।

सरायकेला : आद्रा मंडल के तुपकाडीह-राजाबेरा खंड के बीच LC गेट सं०-MR-45 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु 9 घंटे (09:15 am से 18:15 pm) तक और बोकारो स्टेशन पर पैदल ऊपरी पल का गार्डर स्थापित करने हेतु 09 घंटे का तथा पुरूलिया - कोटशिला खंड के बीच LC गेट सं०-PK-07 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण हेतु 05 घंटे 30 मिनट ;(09:15 am से 14:45 pm) तक का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक अगामी 07 जुलाई 2024 (रविवार) को लिया गया है।  

इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है। 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन 

(1) 18019/18020

(झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

(3) 13319/13320 (दुमका-रांची-रांची) एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

(4) 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 18013/18014 (हावडा-बोकारो-हावड़ा) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड/शॉर्ट ऑरिगिनटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा- बोकारो- आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 13351 (धनबाद-अल्लापुजा ) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(2) 12818 (आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयन्ती ) एक्सप्रेस दिनांक- 06.07.2024 को गया- चंद्रपुरा- बोकारो-मुरी के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलेगी।

(3) 02831 (धनबाद-भुबनेश्वर स्पेशल) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(4) 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम ) एक्सप्रेस दिनांक- 06.07.2024 को पुरूलिया-बोकारो-गोमो के बजाय पुरूलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी।

पुनः निर्धारित की गई ट्रेन

(1) 12817 (हटिया-आंनद विहार एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को हटिया से 90 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

(2) 18625 (पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को पूर्णिया कोर्ट से 120 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

(3) 18639 (आरा-रांची एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को आरा से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

(4) 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को रक्सौल से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

saraikela

Jul 05 2024, 16:52

भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है

सरायकेला : भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु पदों के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 08 जुलाई, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर खुली रहेगी।

इसके अलावा अग्निवीर वायु भर्ती के लिए उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 08 जुलाई 2024 सुबह 11 बजे से 28 जुलाई 2024 रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

इस भर्ती में 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच जन्में अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ कला और वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ और अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है, या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। 

साथ ही इच्छुक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी भारतीय वायुसेना की वेबसाइट से ले सकते हैं।

saraikela

Jul 05 2024, 16:29

चांडील डेम के विस्थापितों की समस्या लेकर की गयी बैठक


सरायकेला : झालसा रांची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चंडील की और से PLV कार्तिक गोप ने चाण्डी़ल डेम से हुए विस्थापित पूर्णवास स्थल वनकाटी मे विभिन्न समस्या हेतु हरिमंदिर परिसर मे बैठक करके निर्णय लिया गया ।जिसकी जानकारी विभिन्न गांव के विस्थापित द्वारा पीएलवी के कार्तिक गोप को दिया ।

जैसे परचा प्राप्त हेतु , स्कूल भवन ,स्वास्थ्य केन्द्र ,18 वषोॅ के अधिक आयु को पुस्तक नही मिलना , बिजली की आपूर्ति में दिक्कत है.

परचा और 25 डी0 मी0 जमीन नही मिला,इस बैठक में विस्थापित ग्रामीण बुद्धेशर गोप ,शिवेशर गौराई, सहदेव गोप, भगतु गौराई, रवि माझी ,बुद्धेशर गौराई ,मिठु गौराई, बिरेन गोप, रहना गोप, गुरु पद गोप, युद्धिटिर गोप ,लखिचरण गोप, कलपना गोप ,ललिता गोप , बेलुन गोप, कर्ण गोप , पालिता गोप आदि विस्तापित ग्रामीण उपस्थित थे ।

saraikela

Jul 05 2024, 12:50

सरायकेला :ईचागढ़ की पहचान अवैध बालू का कारोबार ,करोड़ो के राजस्व की लूट।

सरायकेला : चांडिल जे. एस. एम. डी. बालू स्टॉक लाइसेंस की आड़ में अवैध बालू के कारोबार में बालू माफिया मालामाल , लाखों रुपए के राजस्व की चोरी . नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की रोक के बावजूद नदी घाटों से बालू उठाव की उड़ती धज्जियां देखाना है तो सुवर्णरेखा नदी से अवैध बालू का उठाव . 

पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सत्ता पक्ष झामुमो,कांग्रेस, राजद आदि हो या विपक्षी दलों भाजपा,आजसू ,सहित झारखंड के जल,जंगल जमीन के नाम पर सफेदपोश राजनेताओं की सांठगांठ से दिन रात लूट ही लूट मची हुई है। सुवर्णरेखा नदी बालू घाट से जब बालू अवैध खनन की बारी आती है तो बाहरी - भीतरी , जात - पात , स्थानीयता - मूलवासी आदि मुद्दे को लेकर आंदोलन चलाने वाले नेताओ की जुबान चुप है। 

अवैध बालू की कमाई पर ईचागढ़ के सभी राजनेताओं, जन प्रतिनिधियो सहित सभी की एकजुटता,एक विचार कबीले तारीफ है। इन्हे शर्म नही आती जाति, पाती, बाहरी भीतरी , के नाम पर आंदोलन चलाने वाले राजनेताओं को जनता के शुभचिंतक नेताओ को कभी भी अवैध बालू के खिलाफ उपायुक्त, अनुमंडल से प्रखंड तक इनकी एक भी आवाज नहीं उठती, न ही कभी रोड , रेल जाम ,हल्ला बोल, हुडका जाम आदि आंदोलन या मुहिम छेड़ने की इन्हे फुरसत नहीं, केवल वोट बैंक के लिए जनता को धोखा दे रहे है ।

ईचागढ़ की बालू की लूट ,मुंह मांगी कीमत गरीबों से लूट रहे है . सरकार को प्रतिदिन लाखो रुपए के राजस्व का चुना लगा रहे है । हालाकि जिला उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक,के निर्देश पर कई बार भारी वाहन,ट्रैक्टर अवैध बालू परिवहन करते करवाई की गई लेकिन बालू माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पाई.अवैध बालू परिवहन में बिहार, बंगाल, आदि विनिन्न जगहों के चालन का प्रयोग कर रहे है। 

 जे. एस. एम. डी. बालू स्टॉक लाइसेंस अधिकांश दागियों के जिम्मे - 

निर्धारित ,सी. टी. ओ. का खुलमखुल्ला उलंघन हो रहा है. सूत्रो की माने तो पुलिस प्रशासन बालू माफियाओं के इशारे पर बिना नजराना दिए अवैध बालू परिवहन करने वाले पर ही मामले दर्ज किए जाते है.थाना पासिंग के नाम पर प्रति हाइवा 10 हजार की वसूली हो रही है. बालू की कीमत 5000 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर ,40,000 प्रति हाइवा वाहन, कीमत पर बिक्री होता है। 

 . सुवर्णरेखा नदी अवैध बालू घाट - 

सुवर्णरेखा तिरुलडीह ,खीरी बामुंडीह, सोपादा, पैलोंग, तमारी, जारगोडीह,सहित हड़ात बालू घाट से रोजाना अवैध बालू ट्रैक्टर हाइवा सुविधानुसार, उठाव हो रहा है . सुवर्णरेखा नदी के इन बालू घाटों अवैध उठाव के बाद वाहन, तिरुलडीह, ईचागढ़, कुकडू,नीमडीह,सहित चांडिल प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों ,अंचल ,प्रखंड कार्यालय परिवहन के क्रम में बीच रास्ते में ही पड़ते है लेकिन अवैध बालु माफियाओं के आगे ये सरकारी आकाओं ने घुटने टेक दिए है।

saraikela

Jul 05 2024, 11:54

सरायकेला : दलमा सेंचुरी के ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी के कोई घरों को किया क्षतिग्रस्त


सरायकेला :जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन घोड़ानेगीं गांव में बीते रात 12 से 1 बजे आसपास दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के हतियों के झुंड से बिछड़े एक विशाल ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी निवासी गयाराम महतो की घर की दीवार तोड़कर रखे अनाज और धान को अपना निवाला बनाया । साथ ही घर में रखे प्रवीण कुमार महतो की मोटर साईकिल दीवार गिराने से छति पहुंचा या , उसी गांव के भीम सतपति

1की राशन (गल्ला) दुकान की दरवाजा तोड़ कर रखे गए दाल,चावल, चना, गुड़, आटा की बोरी आलू आदि सामग्री को निवाला बनाकर अपना भूख मिटाया ।

जिस समय हाथी द्वारा घर की दीवार को तोड़ रहा था, सोए हुए परिवार के लोगो ने दीवार गिरने की आवाज सुनकर किसी तरह जयराम महतो प्रवीण महतो आपने परिवार को लेकर दूसरे रास्ते से भागकर जान बचाया।

 एक ही हाथी ने अलग अलग घरों में आक्रमण किया ,जिसके आवाज सुनते ही दूसरे गल्ला दुकान मालिक चुप रहकर गजराज का हरकत नजर रखे ताकि ओर कुछ उत्पात मचाने पर ग्रामीणों को सूचना देंगे ।

गांव में घंटो भर रहा ओर बराबिंधा जंगल की ओर चले गए.

सुबह ग्रामीण जब घरेलू सामग्री लाने पहुंचे तो देखा गल्ला की दुकान को गजराज ने तोड़ कर रखे सामग्री को अपना भोजन बनाया हैं ।चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन हैं वर्षो बीत जाने के बावजूद अबतक कई ग्रामीणों को हाथी द्वारा फसल ,मकान का क्षतिपूर्ति का मुआबजा का राशि नही मिला ।

saraikela

Jul 04 2024, 19:18

सरायकेला : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत किए जा रहे हैं कार्यों का उपायुक्त नें लिया जायजा

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला  प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिक बाजार मतदान केंद्र संख्या 335, सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 345, दुगनी पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 248 के मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन तथा हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

बीएलओ द्वारा किये जा रहे घर-घर सत्यापन कार्य की भी जांच की गई, उनके द्वारा बताया गया कि घर के जिस सदस्य की उम्र 18 साल हो चुका है, उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं।

निरीक्षण के दौरान अब्सेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओ का सत्यापन के पाश्चात्य परिवार के सहमति से प्रपत्र-08 भरे जाने का निदेश सम्बन्धित बीएलओ को दिया गया। साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर को भी अपने स्तर से वेरिफिकेशन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के बीएलओ को अर्हताधारी नागरिकों का नाम मतदाता सूची दर्ज करने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन लेने, डबल नाम स्थानीय रूप से स्थानान्तरण, मृत मतदाताओं का नाम हटाने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विलोपित करने हेतु प्रपत्र 7 लेने, नाम संशोधन, स्थानान्तरण हेतु प्रपत्र - 8 लेने एवं ब्लैक एंड वाईट एवं न्यून गुणवत्ता वाले मतदाताओं का रंगीन फोटोग्राफ के साथ-साथ प्रपत्र - 6बी से आधार लिंक किए जाए तथा मतदाता सूची के अद्यतनीकरण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह, अंचलाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार तथा सम्बन्धित बिएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 04 2024, 17:54

सरायकेला :जहां चाह वहीं राह वाली कहावत चरितार्थ हुआ
*रागाडीह से चिगड़ाडीह जमीन पर श्रम दान से सड़क निर्माण किया जा रहा है कार्य*

सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड के अधीन आदारडीह पंचायत के रधुनाथपुर से बोड़डीह ,रागाडीह ,चिगड़ा पार्कीडीह , हुंडरू पाथरीह तक सड़क निर्माण कार्य जारी है।

लोगों ने सड़क हेतु  सड़क प्रक्रिया में जमीन, श्रम दान जारी है। ग्रामीणों  का कहना है ,देश की आज़ादी के झारखंड राज्य बिहार राज्य  से अलग होने के बाद , कितने संसद,मंत्री ,विधायक बने और चले गए उसके बाबजूद कोई दर्शक से इस (रास्ते) मार्ग के निर्माण  की राह देख रहे हैं ।

लोगो का कहना है कि इस मार्ग निर्माण से समय और दुरी दोनों की बचत होगी। लोगों का कहना की आस पास  गांव टोला वासी को मुख्य सड़क पर आने जाने परेशान होता है।

सड़क निर्माण में जमीन और श्रम कर सड़क निर्माण कार्य जारी है। लगभग तीन से  चार किलोमीटर तक मिटटी मुरूम का सड़क निर्माण में जुटे हे , इस कार्य समाज सेवी और प्रशासन भी सहला किया।कार्य के पुर्व में ग्रामीणों द्वारा सर्व सहमति से एक बैठक कर आवागमन हेतु सड़क निर्माण करने का निर्णय लिया था।

इसके बाद आज से सड़क का निर्माण करने के लिए जेसीपी द्वारा जमीन की समतलीन कार्य करने जुटे है।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वाराबिजली,पानी ,सड़क ,शिक्षा , स्वास्थ्य पर जोर दे रहे परंतु कोई ऐसा गांव  है,जहा बिजली ,सड़क ,पानी के लिए तरसते देखा गया।इस गांव में किसी ग्रामीण का तवियत,या गर्भवती महिलाएं को प्रसव उठ जाने नीमडिह स्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए खाटिया की जरूरत होता है। यह झारखंड राज्य का सुदुर्वती गांव का हाल ।

विधान सभा चुनाव में लोगो इसका जवाब देने के लिए तैयार हे।जो उच्च स्तरीय जांच की विषय रहा।

saraikela

Jul 04 2024, 16:56

कोल्हान के जमशेदपुर स्थित कदमा भाटिया बस्ती निवासी अपहरण मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, तीन लोग गिरफ्तार

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित  कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले सुनील कुमार प्रसाद अपहरण कांड का पुलिस ने  किया उद्वेदन  , इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपीयों में धीरज बलार, सूरज प्रकाश झा,और दिलीप महतो शामिल हैं।

इस मामले में कपाली पुलिस ने बताया के सुनील कुमार प्रसाद और तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं बर्ष 2023 में सुनील कुमार प्रसाद ने जमशेदपुर के जवाहर नगर रोड नंबर 15 मानगो के रहने वाले धीरज बलार से 2 लाख रुपया कर्ज लिया था,  वही मानगो के उलीडीह के रहने वाले दिलीप महतो से अपनी बीवी को मोबाइल दिलाने के नाम पर 56 हजार रुपये लिया था , यह दोनों दोस्त सुनील कुमार प्रसाद से पिछले कई महीनो से अपने पैसे वापस करने की मांग पर अड़े रहे.

पैसे नहीं मिलने पर इन तीनों दोस्त ने सुनील कुमार प्रसाद को डाबो ब्रिज बुलाया और वहीं से  सफेद रंग की इनोवा क्रेटा संख्या JH05DQ 3397 से उसका अपहरण कर उसे बालीगुमा के एक गैराज में रखा गया ।

  रात्रि  होते ही सभी ने खाना खाने के लिए घाटशिला गये वही खाना खाने के बाद सभी कार से थोड़ी ही दूर पर एक खाली मैदान देखकर सभी ने वही रात गुजारा ओर सुबह नहा - धो  रहे थे तभी अचानक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुनील कुमार प्रसाद को बरामद कर लिया साथ ही पुलिस ने इन तीनों के पास से तीन मोबाइल फोन समेत अपहरण में प्रयुक्त कर को भी बरामद कर लिया ।

आज पुलिस ने इन तीनों को न्यायलय हिरासत में भेज दिया है.