/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : दलमा सेंचुरी के ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी के कोई घरों को किया क्षतिग्रस्त saraikela
saraikela

Jul 05 2024, 11:54

सरायकेला : दलमा सेंचुरी के ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी के कोई घरों को किया क्षतिग्रस्त


सरायकेला :जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन घोड़ानेगीं गांव में बीते रात 12 से 1 बजे आसपास दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के हतियों के झुंड से बिछड़े एक विशाल ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी निवासी गयाराम महतो की घर की दीवार तोड़कर रखे अनाज और धान को अपना निवाला बनाया । साथ ही घर में रखे प्रवीण कुमार महतो की मोटर साईकिल दीवार गिराने से छति पहुंचा या , उसी गांव के भीम सतपति

1की राशन (गल्ला) दुकान की दरवाजा तोड़ कर रखे गए दाल,चावल, चना, गुड़, आटा की बोरी आलू आदि सामग्री को निवाला बनाकर अपना भूख मिटाया ।

जिस समय हाथी द्वारा घर की दीवार को तोड़ रहा था, सोए हुए परिवार के लोगो ने दीवार गिरने की आवाज सुनकर किसी तरह जयराम महतो प्रवीण महतो आपने परिवार को लेकर दूसरे रास्ते से भागकर जान बचाया।

 एक ही हाथी ने अलग अलग घरों में आक्रमण किया ,जिसके आवाज सुनते ही दूसरे गल्ला दुकान मालिक चुप रहकर गजराज का हरकत नजर रखे ताकि ओर कुछ उत्पात मचाने पर ग्रामीणों को सूचना देंगे ।

गांव में घंटो भर रहा ओर बराबिंधा जंगल की ओर चले गए.

सुबह ग्रामीण जब घरेलू सामग्री लाने पहुंचे तो देखा गल्ला की दुकान को गजराज ने तोड़ कर रखे सामग्री को अपना भोजन बनाया हैं ।चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन हैं वर्षो बीत जाने के बावजूद अबतक कई ग्रामीणों को हाथी द्वारा फसल ,मकान का क्षतिपूर्ति का मुआबजा का राशि नही मिला ।

saraikela

Jul 04 2024, 19:18

सरायकेला : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत किए जा रहे हैं कार्यों का उपायुक्त नें लिया जायजा

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला  प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिक बाजार मतदान केंद्र संख्या 335, सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 345, दुगनी पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 248 के मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन तथा हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

बीएलओ द्वारा किये जा रहे घर-घर सत्यापन कार्य की भी जांच की गई, उनके द्वारा बताया गया कि घर के जिस सदस्य की उम्र 18 साल हो चुका है, उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं।

निरीक्षण के दौरान अब्सेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओ का सत्यापन के पाश्चात्य परिवार के सहमति से प्रपत्र-08 भरे जाने का निदेश सम्बन्धित बीएलओ को दिया गया। साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर को भी अपने स्तर से वेरिफिकेशन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के बीएलओ को अर्हताधारी नागरिकों का नाम मतदाता सूची दर्ज करने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन लेने, डबल नाम स्थानीय रूप से स्थानान्तरण, मृत मतदाताओं का नाम हटाने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विलोपित करने हेतु प्रपत्र 7 लेने, नाम संशोधन, स्थानान्तरण हेतु प्रपत्र - 8 लेने एवं ब्लैक एंड वाईट एवं न्यून गुणवत्ता वाले मतदाताओं का रंगीन फोटोग्राफ के साथ-साथ प्रपत्र - 6बी से आधार लिंक किए जाए तथा मतदाता सूची के अद्यतनीकरण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह, अंचलाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार तथा सम्बन्धित बिएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 04 2024, 17:54

सरायकेला :जहां चाह वहीं राह वाली कहावत चरितार्थ हुआ
*रागाडीह से चिगड़ाडीह जमीन पर श्रम दान से सड़क निर्माण किया जा रहा है कार्य*

सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड के अधीन आदारडीह पंचायत के रधुनाथपुर से बोड़डीह ,रागाडीह ,चिगड़ा पार्कीडीह , हुंडरू पाथरीह तक सड़क निर्माण कार्य जारी है।

लोगों ने सड़क हेतु  सड़क प्रक्रिया में जमीन, श्रम दान जारी है। ग्रामीणों  का कहना है ,देश की आज़ादी के झारखंड राज्य बिहार राज्य  से अलग होने के बाद , कितने संसद,मंत्री ,विधायक बने और चले गए उसके बाबजूद कोई दर्शक से इस (रास्ते) मार्ग के निर्माण  की राह देख रहे हैं ।

लोगो का कहना है कि इस मार्ग निर्माण से समय और दुरी दोनों की बचत होगी। लोगों का कहना की आस पास  गांव टोला वासी को मुख्य सड़क पर आने जाने परेशान होता है।

सड़क निर्माण में जमीन और श्रम कर सड़क निर्माण कार्य जारी है। लगभग तीन से  चार किलोमीटर तक मिटटी मुरूम का सड़क निर्माण में जुटे हे , इस कार्य समाज सेवी और प्रशासन भी सहला किया।कार्य के पुर्व में ग्रामीणों द्वारा सर्व सहमति से एक बैठक कर आवागमन हेतु सड़क निर्माण करने का निर्णय लिया था।

इसके बाद आज से सड़क का निर्माण करने के लिए जेसीपी द्वारा जमीन की समतलीन कार्य करने जुटे है।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वाराबिजली,पानी ,सड़क ,शिक्षा , स्वास्थ्य पर जोर दे रहे परंतु कोई ऐसा गांव  है,जहा बिजली ,सड़क ,पानी के लिए तरसते देखा गया।इस गांव में किसी ग्रामीण का तवियत,या गर्भवती महिलाएं को प्रसव उठ जाने नीमडिह स्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए खाटिया की जरूरत होता है। यह झारखंड राज्य का सुदुर्वती गांव का हाल ।

विधान सभा चुनाव में लोगो इसका जवाब देने के लिए तैयार हे।जो उच्च स्तरीय जांच की विषय रहा।

saraikela

Jul 04 2024, 16:56

कोल्हान के जमशेदपुर स्थित कदमा भाटिया बस्ती निवासी अपहरण मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, तीन लोग गिरफ्तार

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित  कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले सुनील कुमार प्रसाद अपहरण कांड का पुलिस ने  किया उद्वेदन  , इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपीयों में धीरज बलार, सूरज प्रकाश झा,और दिलीप महतो शामिल हैं।

इस मामले में कपाली पुलिस ने बताया के सुनील कुमार प्रसाद और तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं बर्ष 2023 में सुनील कुमार प्रसाद ने जमशेदपुर के जवाहर नगर रोड नंबर 15 मानगो के रहने वाले धीरज बलार से 2 लाख रुपया कर्ज लिया था,  वही मानगो के उलीडीह के रहने वाले दिलीप महतो से अपनी बीवी को मोबाइल दिलाने के नाम पर 56 हजार रुपये लिया था , यह दोनों दोस्त सुनील कुमार प्रसाद से पिछले कई महीनो से अपने पैसे वापस करने की मांग पर अड़े रहे.

पैसे नहीं मिलने पर इन तीनों दोस्त ने सुनील कुमार प्रसाद को डाबो ब्रिज बुलाया और वहीं से  सफेद रंग की इनोवा क्रेटा संख्या JH05DQ 3397 से उसका अपहरण कर उसे बालीगुमा के एक गैराज में रखा गया ।

  रात्रि  होते ही सभी ने खाना खाने के लिए घाटशिला गये वही खाना खाने के बाद सभी कार से थोड़ी ही दूर पर एक खाली मैदान देखकर सभी ने वही रात गुजारा ओर सुबह नहा - धो  रहे थे तभी अचानक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुनील कुमार प्रसाद को बरामद कर लिया साथ ही पुलिस ने इन तीनों के पास से तीन मोबाइल फोन समेत अपहरण में प्रयुक्त कर को भी बरामद कर लिया ।

आज पुलिस ने इन तीनों को न्यायलय हिरासत में भेज दिया है.

saraikela

Jul 04 2024, 16:31

सरायकेला: मानिक बाजार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सराइकेला : प्रखंड क्षेत्र के मानिक बाजार एवं दुगनी में घर घर जाकर उपायुक्त महोदय द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया गया।

इस क्रम में मतदाता सूची से एब्सेंट, शिफ्टेड या मृत मतदाताओं के नाम को हटाने, नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और मतदाता सूची के अद्यतनीकरण को लेकर बीएलओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी, सरायकेला को आवश्यक निर्देश दिया गया।

saraikela

Jul 04 2024, 15:23

सरायकेला : एसडीएम ने ग्रामीण से किया बाल विवाह न करने की अपील

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल के  एसडीएम शुभ्रा रानी ने कुकड़ू प्रखण्ड कार्यालय में  आयोजित एक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची थी । कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वही  पौधारोपण भी किया ,इस दौरान चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी ने ग्रामीणों से बाल विवाह रोकने की अपील की,  उन्होंने कहा कि बेटियां भी किसी से कम नही है, उसे आपने बोझ नहीं समझे उसे  पढ़ा लिखाकर ही सही उम्र में शादी करवाना चाहिए।

जिन्ह बेटियों को लोग बोझ समझते हे, होसके कल उनका सहारा बने।

saraikela

Jul 03 2024, 19:31

समाजसेवी सुखराम हेंब्रम के पहल पर वन महोत्सव का किया गया आयोजन


सरायकेला: जिला चांडिल अनुमंडल स्थित होटल राहुल पैलेस सभागार में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवी-सह झारखंड आंदोलनकारी स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम के पहल पर आज वन महोत्सव का आयोजन किया गया। 

आयोजित इस समारोह में अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों विद्यालयों के शिक्षक सम्मिलित हुए। 

आयोजन का शुभारंभ करते हुए समाजसेवी सुखराम हेंब्रम ने वन महोत्सव, वन क्षेत्र तथा वनों के संरक्षण के महत्व एवं प्रचार -प्रसार पर संक्षिप्त परंतु अत्यंत महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया गया। शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने समाजसेवी सुखराम हेंब्रम जी के इस महत्वाकांक्षी प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

श्री दत्ता ने सुखराम जी के द्वारा दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार एवं लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं में आच्छादन के उनके जनहितकारी प्रयास के लिए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। आयोजन के अंत में समाजसेवी सुखराम की ओर से सैकड़ो विद्यालयों के लिए हजारों फलदार पौधों का वितरण किया गया। 

उन्होंने उपस्थित शिक्षक समूह से कहा, भविष्य में भी मैं क्षेत्र में विद्यालय विकास, शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं पर सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। आयोजन में उपस्थित शिक्षक समूह उनके इस सकारात्मक प्रयास की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए दिखे। 

आज की इस आयोजन में शिक्षक संघ के जिला महासचिव सुदामा माझी, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, सचिव रमन रंजन महतो, वरिष्ठ शिक्षक श्री गदाधर महतो, संजय कुमार श्रीवास्तव ,राकेश गुप्ता सहित सैकड़ो शिक्षकों के साथ-साथ समाज सेवी विश्वनाथ मंडल, अरूण सिंह सरदार,करमू सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगो के साथ सैकड़ों उपस्थित थे।

saraikela

Jul 03 2024, 19:29

मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट को लेकर उपायुक्त ने की बैठक


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट को लेकर विभिन्न पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान में उपायुक्त ने जानकारी दी कि द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जुलाई, 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूचि का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, ईपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले पहचान करना आदि कार्य सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट का कार्य किया जाना है।

इस दौरान उपायुक्त नें मतदान केंद्र संख्या 146 सामुदायिक भवन, कल्पनापूरी में 1500 से अधिक मतदाता होने पर कुल 149 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 148 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (बांया भाग) में सिफ्ट करने तथा मतदान केंद्र संख्या 147 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (दाया भाग), मतदान केंद्र संख्या 148 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (बाया भाग), मतदान केंद्र संख्या 149 एनएसी कार्यालय (दाया भागा) तथा मतदान केंद्र संख्या 150 एनएसी कार्यालय (बाया भाग) के जर्जर भवन को देखते 200 मीटर की दुरी स्थित अटल पार्क स्थित भवन में सिफ्ट करने के प्रस्ताव की जानकारी दि जिसपर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त नें अंचल अधिकारी गम्हरिया को अटल पार्क स्थित भवन को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केंद्र संख्या वाली भवन को तैयार कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त में विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ वार्ता करते हुए अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रो से संबंधित समस्याओं, सुव्यवस्तीकरण के संबंध में वार्ता की जिसपर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा कांग्रेस के प्रतिनिधि के द्वारा गम्हरिया, खरसावां प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र के सुव्यवस्थीकरण करने के प्रस्ताव दिए, प्राप्त प्रस्ताव पर उपायुक्त नें उप निर्वाचन पदाधिकारी को जाँचोपरान्त अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सभी प्रस्ताव को अगले बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, अंचल अधिकारी गम्हरिया श्री कमल किशोर सिंह तथा विभिन्न राजनीतीक दल के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 03 2024, 19:27

जनता को पांच साल के कामकाज का हिसाब देने के लिए तैयार रहे, कुकडू प्रखंड मुख्यालय में आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम


सरायकेला : आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ। कुकडू प्रखंड मुख्यालय में आजसू कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि चुनाव के समय राज्य सरकार ने सैकड़ों वादे किए हैं लेकिन जब उन वादों को पूरा करने का समय आया तो पीछे हट रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता को सरकार के कामकाज का हिसाब चाहिए। जनता को पांच साल के कामकाज का हिसाब देने के लिए राज्य सरकार और उसके प्रतिनिधि तैयार रहें।

 हरेलाल महतो ने कहा कुछ दिन पहले कुकडू प्रखंड के कुम्हारी के टोला बनगोड़ा में जंगली हाथियों कारण दस परिवार का घर जलकर नष्ट हो गया है। इसके कारण दस परिवार बेघर हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को मदद किया जाएगा। लेकिन पता चला है कि पीड़ित परिवारों को राशन और तिरपाल दिया गया है। फिर अगले दिन हमने भी उन पीड़ित परिवारों का हाल चाल लिया और राधन, तिरपाल, टॉर्च इत्यादि वितरण किया। हरेलाल महतो ने कहा कि समझने वाली बात यह कि जब हमलोग विपक्ष में रहकर भी सरकार और प्रशासन से अधिक सेवा दे रहे हैं तो फिर सरकारी सिस्टम क्या काम कर रही हैं। 

हरेलाल महतो ने कहा कि यह होना चाहिए कि किसी भी आपदा में जितने भी पीड़ित परिवार हो उन्हें तुरंत मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। यदि किसी का घर क्षतिग्रस्त हुआ है तो घटना के दो दिन बाद ही उसको आवास योजना की स्वीकृति प्रदान किया जाना चाहिए। जब तक ऑन द स्पॉट काम नहीं होगा, तब तक जनता के साथ न्याय नहीं हो सकता है। हरेलाल महतो ने कहा धीरे धीरे उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा में चार एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का काम किया है, जिससे जनता को दिन रात सेवा मिल रही हैं लेकिन तीन साल पहले विधायक निधि से लाए गए एम्बुलेंस कहां है, वह एम्बुलेंस जनता की सेवा के लिए लाया गया था अथवा थाना में खड़ा रखने के लिए सरकारी राशि को बर्बाद किया गया है। 

हरेलाल महतो ने कहा कि तिरुलडीह नदी से यदि कोई गरीब अपना घर का काम के लिए या मंदिर निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू ला रहा है तो उसको परेशान किया जा रहा है। बड़े बड़े भ्रष्टाचारी आराम से घूम रहे हैं, टेंडर और विधायक फंड का कमीशन खाने वाले के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है लेकिन यदि कोई बेरोजगार युवा क़िस्त भरके एक ट्रैक्टर खरीदा है तो उसको परेशान किया जा रहा है। क्या यही दिन देखने के लिए हमारे अजित महतो, धनंजय महतो जैसे क्रांतिकारी नेताओं ने शहादत दिया था। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गौरांग महतो, बुद्धेश्वर महतो, लखिन्दर सिंह मुंडा, संजीत सिंह मुंडा, सुनील महतो, बाजिनाथ महतो, अमानत हुसैन, धनंजय कुमार, राजू गोराई, विष्णु महतो, कांचन प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 03 2024, 19:25

सरायकेला: आयोजित किया गया रोजगार शिविर, विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 81 उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट


5 अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट दिया गया नियुक्ति पत्र

सरायकेला : झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन ।

जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति हेतु आगामी 8 जुलाई 2024 को जिला नियोजनालय, सरायकेला के परिसर में आयोजित होगा वृहत रोजगार मेला

आज 3 जुलाई 2024 को नियोजनालय आदित्यपुर के परिसर में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में नियोजनालय आदित्यपुर की नियोजन पदाधिकारी सुश्री अनामिका तिर्की ने बताया कि भर्ती कैम्प में ए बी इंडिया सर्विसेज, शिल्पन स्टीलकास्ट प्राइवेट लिमिटेड, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, युवा शक्ति फाउंडेशन एवं बिग बास्केट - ए टाटा एंटरप्राइज के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों नियुक्ति हेतु कुल 81 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया व 5 अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि नियोजनालयों के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में जिला नियोजनालय, सरायकेला के परिसर में आगामी 8 जुलाई 2024 को जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में नियुक्ति हेतु वृहत रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न सेक्टर के 15-20 नियोजक भाग लेंगे। इस हेतु नियोजकों द्वारा रिक्तियों को अधिसूचित करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। 

उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में नियोजन पदाधिकारी सुश्री अनामिका तिर्की सहित नियोजनालय के सभी कर्मी एवम नियोजकों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।