निर्माण के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी सड़क और नाला,एसडीएम ने कहा होगी कार्रवाई
कैमूर: बिहार में जहां एक तरफ पुल गिर रहे हैं वही मोहनिया में एक माह पूर्व बनी सड़क और नाला पूरी तरह धंस गया।
कैमूर जिले के मोहनिया के वार्ड नंबर 7 में एक माह पूर्व लगभग 6 लाख की लागत से बनी पीसी से सड़क और नाला धंस गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर संबंधित ठेकेदार और विभाग पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और गलत तरीके से सड़क बनाने का आरोप लगाया है।
मोहनिया वार्ड 7 के रहने वाले गोलू ने बताया कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और सही से निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके कारण सड़क और नाल टूट गया। जब बन रहा था तो हम लोगों को काफी खुशी हुई लेकिन यह खुशी एक माह भी नहीं चल सका।
जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि ठेकेदार के लापरवाही और कम मटेरियल के कारण यह सड़क टूटी है इसमें पूरी तरह लापरवाही है।
वही इस मामले में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। मेरे द्वारा खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा और संबंधित मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी।
कैमूर से देवब्रत





कैमूर : जिले में हुई पहली बारिश ने ही मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था और नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल के कमरों में भी पानी घुस गया है।
कैमूर : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व मोहनिया विधायक संगीता कुमारी आज कैमूर पहुंचे। जहां इन सभी का गाजा बाजा का फूल वाले के साथ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर भी मंत्री ने माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अब तक सनातन का अपमान तो करते ही आ रहे हैं मैं तो कहूंगा राहुल गांधी अगर आपको इटली पसंद है तो जाकर इटली रहिए। देश के हिंदुओं को गाली देना बंद करिए। हिंदुओं ने हमेशा सबको समायोजन किया है। कहा कि राहुल गांधी को हिंदू के धर्म का समझ ही नहीं है अगर हिंदू धर्म को समझे होते तो इस तरह के शब्दों का प्रयोग ही नहीं करते। कहा कि जिस परवरिश में वह बड़े हुए हैं उसे परवरिश का नतीजा है इटालियन परिवेश में बढ़ा हुआ व्यक्ति कभी हिंदू धर्म को समझ ही नहीं सकता। कैमूर से देवव्रत तिवारी



Jul 04 2024, 15:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k