/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू की शिकायत पर भालोटिया परिवार पर आदित्यपुर थाना में दर्ज़ हुई प्राथमिकी saraikela
झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू की शिकायत पर भालोटिया परिवार पर आदित्यपुर थाना में दर्ज़ हुई प्राथमिकी

  

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना में शहर के एक बड़े व्यावसायी परिवार के खिलाफ ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

शिकायत की कॉपी के अनुसार डिमना रोड, शंकोसाई रोड नंबर 4 में रहने वाले सह झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा उर्फ़ दिनेश किनू अक्टूबर 2023 में ही जमशेदपुर के उलीडीह थाना में यह शिकायत भालोटिया परिवार के खिलाफ की थी. शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच के बाद आठ माह बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

शिकायत में विद्या देवी अग्रवाल, पति स्व० चन्दु लाल अग्रवाल, रूपा भालोटिया, पति अशोक कुमार अग्रवाल, और सरोज अग्रवाल, पति रमेश कुमार अग्रवाल, सभी 10. जुबली रोड, सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जमशेदपुर निवासी के खिलाफ की गई है.  

शिकायत के अनुसार खाता संख्या- 107 / 106 तथा प्लॉट सं0- 1748/1749, सम्बन्धित 1964 आर0 एस0 प्लॉट संख्या- 1818. खाता संख्या-59, तथा प्लॉट 1843 खाता संख्या-271, मौजा दिन्दली, वार्ड संख्या-5, आदित्यपुर एन०एन०सी०, थाना- आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावों की 8 कट्ठा जमीन का पावर ऑफ ऑर्टनी (GPA) उपरोक्त तीनों जमीन मालिकों के द्वारा दिनेश कुमार शर्मा को दिनांक 26.12.2007 को दिया ताकि वे उक्त सम्पति की देख-रेख कर सके और उक्त सम्पति की रक्षा के लिए विधिसम्मत तरीके से जमीन मालिकों की तरफ से किसी भी कार्यालय एवं न्यायालय में सभी वैधानिक कार्य करने के लिए यह पावर उन्हें दिया गया.

 भू माफिया से बचाने के लिए हाई कोर्ट में रिट चाचिका पर पक्ष में आया था फैसला 

दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखे हैं कि वर्ष 2019-20 में उक्त भूखण्ड पर भूमाफिया द्वारा भवन निर्माण किये जाने पर इस संबंध में जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया परन्तु, कोई सार्थक कार्यवाही नहीं होने के कारण दिनेश कुमार द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में क्रिमिनल रिट याचिका संख्या 231/2022 दायर किया गया. उक्त रिट याचिका की सुनवाई दिनांक 01.05.2023 को हुई और जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया कि उक्त भूखण्ड का सीमांकन कर दिया जाये और भूखण्ड पर दिनेश कुमार शर्मा द्वारा यदि चारदिवारी निर्माण कराया जाता है तो उस दौरान सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाये.

 चहारदीवारी करने गये, तो हुई ठगी की जानकारी 

09.06.2023 को आदेश का पालन करने के लिए दिनेश कुमार शर्मा जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां को आवेदन दिये. आवेदन के आलोक में उपायुक्त के दिए गए आदेशानुसार अंचल अधिकारी, गम्हरिया ने जांचोपरान्त पाया कि दलील संख्या 2925 दिनांक 28.07.2023 को रैयत (1) विद्या देवी अग्रवाल, पति- स्व० चन्दु लाल अग्रवाल (2) श्रीमती रूपा भालोटिया, पति श्री अशोक कुमार अग्रवाल, तथा (3) श्रीमती सरोज अग्रवाल, पति श्री रमेश कुमार अग्रवाल, सभी 10 जुबली रोड, सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जमशेदपुर निवासी ने N.N.B. Enginers Pvt Ltd. को बिक्री कर दिया है. यह जानकारी होने पर दिनेश कुमार शर्मा ठगी का शिकार महसूस करने लगे. दिनेश कुमार अपनी शिकायत में लिखते हैं कि उक्त भूमि के लिए मैंने 26.12.2007 से लेकर वर्तमान 2023 तक इनके सम्पति की रक्षा के साथ अंचल न्यायालय से लेकर झारखण्ड उच्च न्यायालय तक विधिसम्मत कार्यवाई की. इसके एवज में इन सभी लोगों ने दिनांक 05.11.2007 को एकरारनामा के तहत यह कहा था कि 8 कट्ठा जमीन में से आपको चार कट्ठा जमीन आपको दे देंगे, जो भी रुपए खर्च होगा आप करते रहिए. दिनेश कुमार लिखते हैं भूमालिकों के वजह से मैं मानसिक, शारीरिक रूप से परेशान रहा एवं मुझे आर्थिक रूप से अब तक में पचास लाख (50,00,000/-) रुपए खर्च कर चुका हूं जब इस संबंध में इनलोगों से मौखिक एवं वकिल के माध्यम से नोटिस भेजा, तो इनलोगों ने बोला यहां से चले जाओ, नहीं तो हाथ-पैर तोड़कर नदी में फेंकवा देंगे, तुम कहीं के न रह पाओगे. दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत के माध्यम से समुचित कानूनी कार्रवाई करने और न्याय की गुहार लगाई थी. इसी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

हुल दिवस पर उपायुक्त ने की सिदो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण,कहा जल जंगल और जमीन के लिए उन्होंने की क्रांति

सरायकेला : हुल दिवस के अवसर पर जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सिध्दों कान्हू पार्क स्थित सिध्दों-कान्हू के प्रतिमा पर मल्यार्पण कर नमन किया। इस क्रम मे उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर एवं बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर मल्यार्पण कर नमन किया।

इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि 30 जून को संताल हूल दिवस है।यह हूल, जिसका केंद्र झारखंड का संताल परगना था, 1855-56 में वीर सिदो-कान्हू के नेतृत्व में हुआ था। जल, जंगल जमीन और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए संताल जनजाति के प्रतिरोध की यह सबसे बड़ी घटना थी, किंतु ब्रिटिश हुकूमत और महाजनी-जमींदारी शोषण के खिलाफ संतालों का यह अकेला विद्रोह नहीं था। उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि सुंदरता का जो चिराग सिदो-कान्हू जी के नेतृत्व मे 167 साल पूर्व इस धरती पे जलाया गया था उसी से प्रेरणा अपने राज्य हित एवं देश हित मे आगे बढे।

उपायुक्त ने विषेशकर युवाओ से अपील करते हुए कहा कि जिस समर्पण भाव के साथ झारखण्ड के पूर्वजो जैसे सिदो-कान्हू, फूलो झानों, विरसा मुंडा, तिलका मांझी समेत तमाम शाहिदों ने अपने क्षेत्र, अपने राज्य एवं देश के विकास के लिए संघर्ष किया, जिस भावना के साथ कार्य किया उसी भाव से आप भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें। कार्य चाहे छोटा ही क्यों ना हो पर प्रारम्भ करें।

सरायकेला :विधिक जागरूकता शिविर में किया गया लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

सरायकेला :नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में चांडिल अनुमंडल के एस डी जी एम रावि तिवारी, नीमडीह प्रखंड के बीडीओ कुमार एस अभिनव, आंचल पदाधिकारी अभीषेक कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवि शंकर महतो, बाल विकास परियोजना कर्मी, आदि उपस्थित थे। नीमडीह प्रखंड के 13पंचायत और 65गांव है।

 परिसंपत्ति का वितरण में स्कुल के बच्चे के लिए कुल साइकिल 1,0152 वितरण करना है जिसमें 1,000 साइकिल नीमडीह प्रखंड में पहुंची। उक्त बात की जानकारी नीमडीह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवि शंकर महतो ने दी।वृतीय वर्ष 2023-24 में आठवें पास करने वाले छात्रों को दी जा रही है।

 बाल विकास परियोजना की ओर से दो महिला की गोद प्रभारी,प्रेमजीत महतो मुरू निवासी को व्हील चेयर एक वितरण दिया गया ‌। पेंशन स्वीकृत पत्त 11 लाभुक ,कैश क्रेडीट कार्ड, 8 फुलों झानो आशीर्वाद योजना के लाभुक दिया गया। मनरेगा के तहत बागमानी तीन लाभुक,एक लाभुक को जोब कार्ड , एक साइकिल वितरण दिया गया।

सरायकेला :विधिक जागरूकता शिविर में किया गया लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण


सरायकेला :नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में चांडिल अनुमंडल के एस डी जी एम रावि तिवारी, नीमडीह प्रखंड के बीडीओ कुमार एस अभिनव, आंचल पदाधिकारी अभीषेक कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवि शंकर महतो, बाल विकास परियोजना कर्मी, आदि उपस्थित थे। नीमडीह प्रखंड के 13पंचायत और 65गांव है।

 परिसंपत्ति का वितरण में स्कुल के बच्चे के लिए कुल साइकिल 1,0152 वितरण करना है जिसमें 1,000 साइकिल नीमडीह प्रखंड में पहुंची। उक्त बात की जानकारी नीमडीह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवि शंकर महतो ने दी।वृतीय वर्ष 2023-24 में आठवें पास करने वाले छात्रों को दी जा रही है।

 बाल विकास परियोजना की ओर से दो महिला की गोद प्रभारी,प्रेमजीत महतो मुरू निवासी को व्हील चेयर एक वितरण दिया गया ‌। पेंशन स्वीकृत पत्त 11 लाभुक ,कैश क्रेडीट कार्ड, 8 फुलों झानो आशीर्वाद योजना के लाभुक दिया गया। मनरेगा के तहत बागमानी तीन लाभुक,एक लाभुक को जोब कार्ड , एक साइकिल वितरण दिया गया।

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के जनता के लिए समाधान केंद्र के रूप में काम करेगी सभी आजसू कार्यालय : हरेलाल महतो


सरायकेला :- ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक पर आजसू पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने उद्घाटन किया। हूल क्रांति दिवस के अवसर पर यह कार्यालय खोला गया। आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने ईचागढ़ प्रखंड के आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। हरेलाल महतो ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से उन्हें शक्ति मिलती हैं, जिसकी बदौलत वह दिन रात जनता की सेवा में काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड में पहले से कार्यालय है, जहां से आम जनता को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। अब ईचागढ़ में भी प्रखंड स्तरीय कार्यालय खुल गया है, यहां से भी जनता के समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कुकडू प्रखंड कार्यालय भी खोला जाएगा। ईचागढ़ विधानसभा के सभी पार्टी कार्यालय समाधान केंद्र के रूप में काम करेगी। सभी कार्यालयों में जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा। हरेलाल महतो ने कहा कि 35 वर्ष से जितने भी विधायक बने हैं वह कभी नहीं चाहते हैं कि ईचागढ़ विधानसभा के युवा शिक्षित बनें। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्वर्गीय डोमन सिंह मुंडा जी ने पांच एकड़ भूमि दान किए हैं, जहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती हैं लेकिन आजतक उस इंटरमीडिएट कॉलेज की चारदीवारी भी नहीं बना है। 

वही स्थिति सिंहभूम कॉलेज चांडिल की है, जहां चार - पांच कमरें हैं लेकिन विद्यार्थियों की संख्या सात हजार से अधिक है। 

ईचागढ़ प्रखंड में शुरू हुआ निशुल्क एम्बुलेंस व पेयजल सेवा 

हरेलाल महतो ने मिलन चौक में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन के बाद आज से ही ईचागढ़ प्रखंड के जनता के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा तथा निशुल्क पेयजलापूर्ति सेवा का शुभारंभ किया। हरेलाल महतो ने आजसू प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो के हाथों एम्बुलेंस का चाबी सौंपा। 

हरेलाल महतो ने बताया कि चांडिल और नीमडीह प्रखंड की तरह ही ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय के माध्यम से जनता को निशुल्क एम्बुलेंस, पानी टैंकर, गरीबों को श्राद्धकर्म व विवाह के लिए यथासंभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुकडू प्रखंड में भी कार्यालय खोला जाएगा, वहां पर भी एम्बुलेंस और पानी टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। 

इस मौके पर ईचागढ़ प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पुलक सथपति, गुरुपद सोरेन, गोपेश महतो, तुलसी महतो, भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, जीतू राम महतो, दामोदर सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, गौरी प्रसाद लायक, उपेन महतो, बिजय गोराई, राजकिशोर लायक, योगेंद्र नाथ महतो, शिवचरण महतो, महेंद्र नाथ महतो, अरुण महतो, शुभद्रा महतो, मंगली तंतुबाई, कल्याणी महतो, उमा देवी, बीणा महतो, संजय महतो, अनाथ महतो, प्रताप मांझी, गोपाल प्रमाणिक, देबू गोराई, तपन उरांव, दुर्गा चरण गोप, सीमन्त सिंह मुंडा, कार्तिक सिंह मुंडा, सुभाष महतो, घासीराम साव, लक्ष्मीकांत कुम्भकार, सुग्रीव महतो, बुधु सिंह मुंडा, गौतम महतो, षष्टी महतो, बिरेन महतो, शिवेसर महतो, गौतम महतो, दुर्गा महतो आदि मौजूद थे।

संथाल विद्रोह के महानायक सिद्धो कान्हू चांद भैरव, फुलो झानो को दी गई श्रद्धांजलि

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को हुल दिवस के अवसर पर संथाल विद्रोह के महानायक सिद्धो कान्हू चांद भैरव, फुलो झानो की याद में चांडिल अनुमंडल के चांडिल गोलचक्कर,चौका फुलो झानो टुईडूंगरी चौका,ईचागढ स्थित गौरांग कोचा ब्लाॅक मोड़, नीमडीह के सिंदुरपुर में हूल दिवस धुमधाम से मनाया गया।इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन,छात्र संगठनों, आदिवासी संगठनों के अलावे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संथाल हूल के नायक शहीद सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

चौका में ओल चिकी आसड़ा व आदिवासी समाज की ओर से झांकी निकाली गई।एवं विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वहीं गौरांगकोचा में स्थित सिद्धो-कान्हू, की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने ग्रामीण इलाकों से भी ग्राम प्रधान, नायके,गड़ेत पहुंचे थे।आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक रीति- रिवाज से सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। 

गौरांगकोचा में संताली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हुल दिवस पर जिप सदस्य सविता मार्डी,ज्योति लाल मांझी,झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम चारूचांद किस्कु,गुरूचरण किस्कु,बुद्धेश्वर मार्डी,दिलीप किस्कु,श्यामल मार्डी,टीसीएस के शिव शंकर कांडेयाग,डोमन बास्के,प्रकाश मार्डी,शक्तिपदो हांसदा,सिलू सारना टुडू,भदरू सिंह मुंडा,आदि ने संथाल हुल के महानायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

ग्रामीण इलाकों में आम से खास लोगों के अलावे राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सिद्धो-कान्हू और चांद-भैरव फुलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में हुल दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सिद्धू कानू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी

  


सरायकेला :नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में हुल दिवस मनाया गया इस अवसर पर सिद्धू कानू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके तस्वीर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर संस्थान का संस्थापक प्रोफेसर डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की हुल का मतलब होता है क्रांति. यह पहले आजादी का आंदोलन था. 30 जून 1855 को भोगनाडीह गांव जिला साहिबगंज में हजारों आदिवासी एकत्रित होकर अंग्रेजों के खिलाफ में उन्होंने बिगुल फूका और उसका नेतृत्व सिद्धू कानू चंद भैरव फुल्लो झानू जैसे पचास हजार आदिवासी सेनानी तीर धनुष के बल पर अंग्रेजों को परास्त किया।

आज मन की बात यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से हूल दिवस की चर्चा की उन्होंने सिद्धू कानू चंद भैरव फूलों जानू श्रद्धांजलि अर्पित की जो सरकार हमेशा से आदिबासी के लिए समर्पित है समर्पित है चाहे भारत के राष्ट्रपति का पद हो पूरे भारत में दो प्रदेशों में आदिवासी को मुख्यमंत्री बनने को बात हो इस जनजाति समूह के लिए अपने भावनाओं को व्यक्त किया और हम लोग प्रधानमंत्री का भी आभारी है  यह गांव संथाल विद्रोह के प्रमुख नेताओं सिदो मुर्मू, कान्हू मुर्मू, चांद मुर्मू,भैरव मुर्मू, फुलो मुर्मू और झानो मुर्मू के जन्मस्थल के रूप में जाना जाता है।राज्य सरकार इस गांव को आधुनिक सुविधा से युक्त ऐतिहासिक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है 30 जून 1855 को भोगनाडीह गांव के एक मैदान में संथालों का एक बड़ा समूह एकत्रित हुआ, जिन्होंने सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में स्वयं को ब्रिटिश राज से स्वतंत्र होने की घोषणा करी और मृत्यु तक उसके विरुद्ध लड़ने की शपथ ग्रहण करी।

 हर वर्ष उनकी याद में 30 जून को यहां शहीद मेला आयोजित किया जाता है संथाल हूल (विद्रोह) की याद में, हूल दिवस हर साल मनाया जाता है, विशेष रूप से संथाल जनजातियों के बीच। अब यह प्रथा है कि प्रत्येक वर्ष झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री इस स्थान पर आते हैं, और सिद्धू और कान्हू को सम्मान देते हैं। आज मन की बात में भी विशेष रूप से चर्चा की इस अवसर मुख्य रूप से मौजूद रहे ऐडवोकेट निखिल कुमार,शान्ति राम महतो,पवन कुमार महतो,अरुण पांडेय,गौरव महतो,आदित्य गोप, मोहन सिंह सरदार ,देब कृष्ण महतो,अजय मंडल आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला:माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने लिया जायजा


सरायकेला : कल 30 जून 2024 को राजनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुमडीह में प्रस्तावित आगमन की तैयारीयों को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। 

निरीक्षण के क्रम मे माननीय मुख्यमंत्री के आवागमन, हेलीपेड, बेरीकेटिंग, वाहन पार्किंग, यातायात परिचालन, सुरक्षा व्यवस्था आदी का जायजा ले सम्बन्धित पदाधिकारी को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करनें के निर्देश दिए गए।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर श्री मलय कुमार, अंचलधिकारी राजनगर श्री हरीश चंद्र मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, नजारात उपसमहर्ता एवं अन्य उपस्थित रहें।

नीमड़ीह थाना क्षेत्र एन एच 32 पर अवैध रूप से चलाए जा रहे टॉल के संचालक के विरोध मामला दर्ज

सरायकेला : नीमडीह थाना में कांड संख्या 31/24 में अवैध आयरन एंड कोयला की मामला दर्ज किया। जिला खनन निरिक्षक समीर कुमार ओझा ने नीमडीह थाना में एक मामला लिखित दर्ज कराया गया । नीमडीह थाना परिसर से महज दो सौ मीटर के दूरी टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एन एच 32 स्थित आदारडीह में अवैध रूप से टाल चलाया जा रहा था।  

जिससे नीमडीह पुलिस बेखबर थी या कहिए की जान बूझ कर कारबाई नही कर रही थी।गुरुवार की रात को चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी ने छापामारी किया । छापामारी के दौरान अबैध रूप से आयरन और भारी मात्रा में पाया गया । जिस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने नीमड़ीह थाना में अवैध रूप से चलाए जा रहे टाल के संचालक खिलाफ मामला दर्ज कराया । 

टाल चलाया जा रहे जमीन मालिक अनंत गोराई, गोलक गोराई, अश्वनी गोराई, राजेंद्र नाथगोराई के खिलाफ अवैध रूप से टाल संचालन करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया । टाल में 5 टन आयरन और जप्त किया गया । किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाया, ना ही टाल से संबंधित कोई लाइसेंस पाया गया।

सराईकेला:आदरडीह निवासी अनादि दास की सुपुत्री के शादी समारोह में भाजपा के जिला महामंत्री ने वर बधू को दिया आशीर्वाद

*

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के ग्राम आदरडीह में अनादि दास के सुपुत्री के शादी समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई एवं सेवा ही लक्ष्य युवा समिति ,नीमडीह के कार्यकर्ता एवम् उनके सुपुत्री के वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाए दी।