दाखिल खारिज में अनियमितता एवं लापरवाही पर कार्रवाई: DM ने नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित
गया। नगर अंचल अंतर्गत केशरू धरमपुर क्षेत्र के दाखिल खारिज में अनियमितता एव लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है। ज़िलाधिकारी के समक्ष एक आवेदक ने आवेदन दिया कि मौजा केशरू, हल्का केशरू धरमपुर में खाता प्लॉट एव रकवा दर्ज है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख ( ऑनलाइन) में भी समान विवरण दर्ज है।
उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा जांच करवाया गया। उक्त दस्तावेजों के देखने से ज्ञात हुआ है कि राजस्व कर्मचारी और तत्कालीन अंचल अधिकारी के द्वारा खेसरावार रकवा यदि ज्ञात किये जाने का प्रयास किया जाता तो रकवा स्पष्ट हो सकता था, किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन) में दर्ज खेसरा का रकवा भी प्रस्तुत खतियान की प्रति से मिलान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया और रकवा स्पष्ट नहीं होना प्रतिवेदित कर दिया गया। राजस्व कर्मचारी के द्वारा खेसरा सत्यापन के लिए मापी का भी मंतव्य दिया गया था, किन्तु तत्कालीन राजस्व अधिकारी के द्वारा उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उपलब्ध राजस्व अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन), नया सर्वे खतियान की अभिप्रमाणित प्रति के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि उक्त दाखिल खारिज में राजस्व कर्मचारी और तत्कालीन राजस्व अधिकारी के द्वारा जान-बुझकर लापरवाही की गई। अभिलेख के अवलोकन से विदित हुआ है कि इस मामला में आवेदक को न तो कोई नोटिस किया गया और न ही सुनवाई की गई। अगर राजस्व अधिकारी के द्वारा नोटिस निर्गत कर सुनवाई की गई होती तो यह संभव था कि प्रतिवादी उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट कर पाते। उक्त के आलोक में आज डीएम गया ने राजस्व कर्मचारी नगर श्री रौशन कुमार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। नगर अंचल अंतर्गत केशरू धरमपुर क्षेत्र के दाखिल खारिज में अनियमितता एव लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है। ज़िलाधिकारी के समक्ष एक आवेदक ने आवेदन दिया कि मौजा केशरू, हल्का केशरू धरमपुर में खाता प्लॉट एव रकवा दर्ज है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख ( ऑनलाइन) में भी समान विवरण दर्ज है।









गया। बिहार की गया में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आयी है, जहां एक व्यक्ति बस के नीचे आकर आत्महत्या कर लिया। घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा के पास की है।
हालांकि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर चलते-चलते अचानक बस के पीछे वाले पहिए के अंदर सड़क पर लेट जाता है, जहां बस उस पर चढ़ते हुए आगे निकल जाती है। हालांकि यह व्यक्ति किस कारणों से आत्महत्या किया है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह भी बताया जाता है कि कहीं ना कहीं किसी विवाद को लेकर वह टेंशन में था, जिसकी वजह से वह बस के नीचे आकर जान दे दिया।
गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गया नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है।

गया/शेरघाटी। अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी सारा असरफ की अघ्क्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक प्रखंड कार्यालाय शेरघाटी सभागार में की गई।
सम्पन्न बैठक में लम्बित भूमि विवाद का निष्पादन के अतरिक्त रोक सूचि, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, भारत माला परियोजना के अलावा ‘अमतसर-दिल्ली-कोलकाता औधोगिक कोरिडोर परियोजना’हेतु भूमि अधिहरण,एलपीसी निर्गत करने की स्थिति के अतिरिक्त बालू की अवैध खनन एवं भण्डारण को लेकर समीक्षा की गई। साथ ही पदाधिकारियो का आवश्यक कारवाई के निर्देश दिये गये।
गया/धनगाईं। जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवदा गांव के गुड्डू यादव शुक्रवार को शेरघाटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसकी जानकारी धनगाईं थानाध्यक्ष आनंद राम ने दी है।

Jun 30 2024, 17:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
88.2k