डॉo बीo पीo एसo कॉलेज, आगरा के बिहार हेड मदन राष्टयोगी सर ने बताए बीo एसo सीo एग्रीकल्चर के कोर्स की खूबियां
जहानाबाद: आज दिनांक 29/06/2024 को निजी मैरिज हॉल जहानाबाद मे डॉo बीo पीo एसo कॉलेज, आगरा के बिहार हेड मदन राष्टयोगी सर का आगमन हुआ।
इन्होंने बीo एसo सीo एग्रीकल्चर के कोर्स के बारे मे बताया। डॉ भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत डॉo बीo पीo एसo कॉलेज, आगरा में निशुल्क कोर्स बीo एसo सीo एग्रीकल्चर का कराया जाता है। रहने और खाने का पैसा विद्यार्थीयो को देना होगा, बाकी कोर्स बिल्कुल मुक्त होगी।
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स 6 महीना यानी कि 1st सेमेस्टर करने के बाद विद्यार्थी को 10000 से 12000 तक स्टाइयपेन के रूप में कॉलेज के तरफ से दिया जायेगा।
जहानाबाद एवं अरवल जिला मे अभिमन्यु कुमार एवं राकेश कुमार को बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने का प्रभार सोपा गया।
अभिमन्यु कुमार ने बतलाया कि जहानाबाद जिला एवं अरवल जिला का जो कोई भी छात्र एवं छात्राओं बीo एसo सीo एग्रीकल्चर का कोर्स करना चाहते है, वह मेरा एजुकेशन हब ट्रस्ट में आकर संपर्क करें। यह कोर्स चार साल की होगी जिसमें 8 सेमेस्टर का पढ़ाई होती है। इस सभा में करीब 60 लोग उपस्थित हुए l कार्यक्रम के अंत में श्री विवेक कुमार मंझोस पंचायत कोडिनेटर ने धन्यवाद ज्ञापन किया l
इस मौके पर उपस्थित मखदुमपुर ब्लॉक कोडिनेटर विकाश कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार, भोला यादव, लालू ठाकुर, सुजीत कुमार, बिहार कुमार, प्रेम कुमार, बैजू कुमार, गौरव कुमार, रंजन कुमार एवं राज मल्होत्रा उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार




जहानाबाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर जिले के रतनी फरीदपुर प्रशाखा के शकुराबाद बाजार एवं जहानाबाद कोर्ट सेक्शन के ककड़िया गांव में जागरूक करने के लिए एसबीपीडीसीएल की टीम ने उनके साथ बैठकें की और साथ ही साथ डोर टू डोर सघन जागरूकता अभियान भी चलाया।




जहानाबाद : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज दिनांक- 25.06.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिले के ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण किया गया।
Jun 29 2024, 21:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
70.4k