मेयर ने कहा- नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में नहीं किया गया है वृद्धि, सरकार ने ही इन संस्थानों में तीन गुना टैक्स का किया वृद्धि
गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गया नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है।
तीन गुना टैक्स वृद्धि को लेकर कुछ लोगों के द्वारा गयावासियों को गुमराह किया जा रहा है। मेयर गणेश पासवान ने गया शहर वासियों से अपील किया है कि गया नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार का टैक्स में वृद्धि नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि टैक्स में वृद्धि सिर्फ सरकार के द्वारा बनाए गए नगर विकास आवास विभाग नगर पालिका एक्ट के तहत होटल, क्लब, मैरिज हॉल, निजी अस्पताल, हेल्थ क्लब, दुकान, शोरूम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, बीमा कंपनियों के कार्यालय, बैंक सहित अन्य संस्थानों में तीन गुना टैक्स का वृद्धि किया गया है।
मेयर ने कहां कि टैक्स वृद्धि सीधे सरकार के द्वारा की जाती है। सरकार के द्वारा ही तय किया गया है कि प्रत्येक 5 वर्ष पर टैक्स को बढ़ाना है। जबकि गया नगर निगम के द्वारा पिछले 15 वर्षों से किसी प्रकार के टैक्स की वृद्धि नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री शहर वासियों को टैक्स वृद्धि के नाम पर सिर्फ बरगला रहे हैं। लोगों को सही जानकारी नहीं देकर गुमराह कर रहे हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार


गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गया नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है।


गया/शेरघाटी। अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी सारा असरफ की अघ्क्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक प्रखंड कार्यालाय शेरघाटी सभागार में की गई।
सम्पन्न बैठक में लम्बित भूमि विवाद का निष्पादन के अतरिक्त रोक सूचि, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, भारत माला परियोजना के अलावा ‘अमतसर-दिल्ली-कोलकाता औधोगिक कोरिडोर परियोजना’हेतु भूमि अधिहरण,एलपीसी निर्गत करने की स्थिति के अतिरिक्त बालू की अवैध खनन एवं भण्डारण को लेकर समीक्षा की गई। साथ ही पदाधिकारियो का आवश्यक कारवाई के निर्देश दिये गये।
गया/धनगाईं। जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवदा गांव के गुड्डू यादव शुक्रवार को शेरघाटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसकी जानकारी धनगाईं थानाध्यक्ष आनंद राम ने दी है।

गया. बिहार के गया में 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. टिकारी राज स्कूल के छात्रावास में 16 वर्षीय किशोर का शव मिलते ही अफरा- तफरी का माहौल हो गया. तुरंत इसकी सूचना टिकारी थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

गया। गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में कई गांव में पानी की घोर किल्लत है। यही नहीं सबसे ज्यादा महादलित समाज के टोला में पानी की समस्या बरकरार है। इमामगंज प्रखंड के कुजेशर पंचायत के महादलित टोलो में पानी के लिए लोग तरस रहे है। यहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

गया। गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के जाति मामले के खिलाफ कार्रवाई पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी जाति की जांच पर उठाये गये सवाल पर कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगायी है. इस बीच कोर्ट के आदेश से मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को बड़ी राहत मिली है। 
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या कर देने के जुर्म में मृतक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गया। बिहार के गया में नवादा विधि महाविद्यालय नवादा और कोडरमा लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल, भाजपा नेता किसान मोर्चा के जिला प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार को दिया जान से मारने की धमकी।

गया/डोभी। बिजली चोरी के आरोप में डोभी जेई गजेंद्र कुमार ने डोभी प्रखंड के विभिन्न गांव में छापेमारी किया। इस दौरान डोभी प्रखंड क्षेत्र के पट्टी पंचायत के मुसेहनी गांव के तीन लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में जेई ने बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Jun 29 2024, 12:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
344.0k