इमामगंज में पानी की घोर किल्लत : 7 वार्ड के 7 महादलित टोला में नहीं पहुँचा नल-जल, अब टैंकर से पहुंचाया जा रहा है पानी
गया। गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में कई गांव में पानी की घोर किल्लत है। यही नहीं सबसे ज्यादा महादलित समाज के टोला में पानी की समस्या बरकरार है। इमामगंज प्रखंड के कुजेशर पंचायत के महादलित टोलो में पानी के लिए लोग तरस रहे है। यहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि 7 वार्ड में पानी पहुंचाया गया है लेकिन महादलित टोलो में पानी नहीं पहुंचाया गया है, जिसकी वजह से हम लोग को पानी की काफी समस्या हो रही है, लेकिन कुजेशर पंचायत के मुखिया के द्वारा सभी महादलित टोलों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। महादलित टोला के ग्रामीणों का कहना है कि 4 महीने से पानी की काफी समस्या है। पिछले एक महीने से टैंकर के माध्यम से मुखिया जी के द्वारा पानी मुहैया कराया जा रहा है। पानी के लिए काफी इंतजार करते रहते हैं। यह टैंकर सभी सातों वार्डों में दिन भर पानी पहुंचाता है। पानी नहीं आता है तो प्यासे रहते हैं। घर का कोई भी काम नहीं होता है। गांव में एक चापाकल है वह भी सूखा हुआ है और एक कुआं है वह भी सूखी हुई है।
इस संबंध में स्थानीय कुजेशर पंचायत के मुखिया अजित कुमार उर्फ पिंटू लाल बताते हैं कि हमारे यहां सात वार्ड है। सभी वार्डों में पिछले मुखिया के द्वारा सभी 7 वार्ड के पानी पहुंचाया गया है लेकिन यहां के सभी महादलित टोला में पानी नहीं पहुंचाया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि पीएचडी के द्वारा इन महादलित टोला में भी पानी पहुंचाया जाए, फिलहाल अभी हम टैंकर के माध्यम से सभी 7 वार्डों के टोला में पानी पहुंचा रहे हैं।
वही इस संबंध मे स्थानिक ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग बिन खाए भूखे रह सकते हैं। लेकिन हम लोगों को प्यासा नहीं रह जाता है। या तो मुखिया अजीत बाबू के पहाड़ पर पानी भरपेट किए लगे मिलेत हैं। जगरा से हमेशा प्यास बुझात ही। पानी न रहे के चलते हमने एक हफ्ता न नहा ही। हम सरकार से मांग करते हैं कि यहां पर पानी पीने के लिए चापाकल किया जाए। और नल जल योजना को दुरुस्त कर घर में पानी पहुंचाया जाए।


गया। गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में कई गांव में पानी की घोर किल्लत है। यही नहीं सबसे ज्यादा महादलित समाज के टोला में पानी की समस्या बरकरार है। इमामगंज प्रखंड के कुजेशर पंचायत के महादलित टोलो में पानी के लिए लोग तरस रहे है। यहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।


गया। गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के जाति मामले के खिलाफ कार्रवाई पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी जाति की जांच पर उठाये गये सवाल पर कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगायी है. इस बीच कोर्ट के आदेश से मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को बड़ी राहत मिली है। 
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या कर देने के जुर्म में मृतक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गया। बिहार के गया में नवादा विधि महाविद्यालय नवादा और कोडरमा लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल, भाजपा नेता किसान मोर्चा के जिला प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार को दिया जान से मारने की धमकी।

गया/डोभी। बिजली चोरी के आरोप में डोभी जेई गजेंद्र कुमार ने डोभी प्रखंड के विभिन्न गांव में छापेमारी किया। इस दौरान डोभी प्रखंड क्षेत्र के पट्टी पंचायत के मुसेहनी गांव के तीन लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में जेई ने बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।


गया/डोभी। गोपाल कृष्ण को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गया के पद भार ग्रहण करने से डोभी के शिक्षकों में काफी खुशी की लहर है। गुरुवार को बीआरसी डोभी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डोभी को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

गया : जिले में नवादा विधि महाविद्यालय नवादा और कोडरमा लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल और भाजपा नेता किसान मोर्चा के जिला प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने पत्रकार रमेश कुमार को जान से मारने की धमकी मामले पर अपना पक्ष रखा है। 

गया। बिहार के गया में घर के बाहर लगे मोटरसाइकिल को चुरा लिया है। पूरी चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। दरअसल, गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के मगध कालोनी रोड नम्बर 3 से बाइक चोर एक दिन दहाड़े मोटरसाइकिल चुरा लिया गया।

Jun 28 2024, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
254.8k