राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए जहानाबाद की टीम मोतिहारी हुई रवाना
जहानाबाद - आज दिनांक 26-6-24 को तलवारबाजी संघ की टीम ने जहानाबाद सम्हारणालय खेल कार्यालय से मोतिहारी के लिए रवाना हुई। आगामी दिनांक 28 से 30-6-24 को आयोजित 26 वा जूनियर, युथ एवम सीनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 जहानाबाद के खिलाड़ी भाग लेंगे। रवानगी के समय तलवारबाजी के सचिव अन्नू शक्ति सिंह एवम खेल प्रेमी संजय कुमार भी मौजूद थे।
![]()
सचिव अन्नू शक्ति ने कहा कि हम कई वर्षो से खिलाड़ियों को राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा ने का कार्य किया है। मैं सभी खिलाड़ियों के लिए उज्वल भविष्य की कामना करता हूं तथा जहानाबाद जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे है। जहानाबाद में प्रतिभा की कमी नहीं सिर्फ निखारने की जरूरत है।
प्रतिभागी खिलाड़ियों के नाम क्रमशः 1.गौरव कुमार,2.कुणाल सिंह आर्या,3.अमित कुमार,4.उत्तम कुमार,5.वेद प्रकाश रंजन,6.धीरज कुमार,7.राजेश कुमार
जहानाबाद से बरूण कुमार





जहानाबाद : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज दिनांक- 25.06.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिले के ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण किया गया।

जहानाबाद – जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिकसौरा में जमीन विवाद को लेकर भाई ने अपने सहोदर भाई की जान का दुश्मन बन गया। उसने अपने भाई को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई।



Jun 26 2024, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.2k