प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मेयर पुत्र फरार, गिरफ्तारी नहीं होने से पटना पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
पटना : राजधानी पटना के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण हत्याकांड के नामजद अभियुक्त भाजपा नेता व पटना मेयर का पुत्र शिशिर कुमार को आखिर जमीन निगल गया या आसमान। आखिर कहा है शिशिर कुमार। हत्याकांड में नामजद होने के बावजूद पटना पुलिस के हाथ अभी तक क्यो खाली है। क्यो शिशिर कुमार को गिरफ्तार नही कर पाई है पटना पुलिस। क्या पटना पुलिस उसके रसूख के आगे नतमस्तक हो गयी है। यह सवाल बना हुआ है।
![]()
![]()
घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बावजूद पुलिस मेयर पुत्र को अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है। जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। आपको बताये की कल अहले सुबह जब अरुण अपने घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे तभी उनकी हत्या अपराधियो के द्वारा कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। अरुण को करीब तीन से चार गोली उसके सिर,गर्दन औऱ सीने में दाग दी गयी। जिसके बाद अरुण की मौत हो गयी।घटनास्थल से पुलिस को करीव 6 खोखे भी मिले है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया जिसमें दो अपराधी अरुण को गोली मारते देखे गए। इस हत्याकांड के बाद मृतक अरुण के परिजनों ने पुलिस को क़ई नाम बताए जो इस हत्याकांड में शामिल हो सकते है। जिसमे सबसे प्रमुख नाम भाजपा नेता व पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार नाम भी है। इसके साथ दिव्यम और इस तरह से कुल 9 लोगो को इस हत्याकांड में नामजद किया गया है।
वही अगर बात करे शिशिर कुमार की तो उसका भाजपा के बड़े बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना है। वही दूसरी तरफ मेयर पुत्र भी है।आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है कि शिशिर को सत्ता का संरक्षण भी प्राप्त है। इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त शिशिर का पीएम मोदी,पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद जैसे क़ई अन्य बड़े नेताओं के साथ उनकी फोटो भी देखी जा सकती है।इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शिशिर का कद कितना बड़ा है औऱ शायद पुलिस इसी वजह से कमजोर नजर आ रही है।
आपको बताये की बिहार के हर जिलों से बढ़ते अपराध की ख़बरे मिल रही है जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे है और यह कहते है कि क्या यह जंगलराज नही है,क्या इसे मंगलराज कहेंगे।











पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में आज राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार का एकदिवसीय बैठक मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में अयोजिय किया गया। जिसमें झारखंड सहित बिहार प्रदेश के क़ई जिलों से आये सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार वर्मन के द्वारा आहूत किया गया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज मे फैले दहेज विवाह के कुरूतियो को दूर कर दहेज मुक्त विवाह कराना है।



Jun 25 2024, 14:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k