औरंगाबाद: लगातार बिजली विभाग के लापरवाही के बीच पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने दिए आवश्यक निर्देश
औरंगाबाद: जिले में लगातार बिजली विभाग के लापरवाही के बीच औरंगाबाद के बीजेपी के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह बरसात को लेकर अधिकारियों को सुझाव दिया है।
कहा है की ,बरसात के समय आ रहा है अगर बिजली कंपनी के अधिकारी अभी से सुधार नही करेंगे तो वरदान के जगह अभिसाप बन जायेगा बिजली ।मंत्री ने कहा कि ,औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्र के परेशानी हो लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। कहा
1— सभी पावर सबस्टेशन का ब्रेकर ठीक करवाया जाए
2— रफीगंज से देव 33 हजार के पिन और डिस बदला जाए
3— औरंगाबाद से फेसर , फेसर से सोखेया 33 हजार के डीस और पिन जो vitita कंपनी का लगा उसको चेंज करवाया जाए
4— बिआर्डा से सिलाड, सिलाड़ से अम्बा, बारून से बड़ेम ,बड़ेम से नबीनगर , देव से आजाबीघा 33 हजार का डिस और पिन बदला जाए क्यों की थोड़ा सा हवा पानी आता है तो पंचर हो जाता है ।
पूर्व मंत्री ने ए भी कहा कि बरसात भर के लिए सभी पावर सबस्टेशन में मानव बल बढ़ाया जाए ताकि 33हजार और 11 हजार खराब होने पर तुरंत बनाया जा सके ।





औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट जज लक्ष्मीकांत मिश्रा ने जी आर -10/20, महिला थाना कांड संख्या -04/20 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त को सज़ा सुनाई है।
Jun 22 2024, 21:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.3k