/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz हजारीबाग:सांसद मनीष जायसवाल लेप्रोसी कॉलोनी के ग्रामीणों की समस्या सुनी Ramgarh
हजारीबाग:सांसद मनीष जायसवाल लेप्रोसी कॉलोनी के ग्रामीणों की समस्या सुनी

हजारीबाग:- हज़ारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ कैंट के बिजुलिया स्थित लेप्रोसी कॉलोनी के झुग्गी- झोपड़ी बस्ती वासियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। 

इस कॉलोनी में करीब 82 घर है और लोकसभा चुनाव में इन्होंने वोट बहिष्कार का बोर्ड लगाया था जिसके बाद रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने इनसे बात चीत कर वोट बहिष्कार नही कर भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए आग्रह किया था जिसके बाद यहां के ग्रामीणों ने धनंजय कुमार पुटूस के आग्रह को स्वीकार कर वोट बहिष्कार का फैसला वापस लिया था।

ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने इनके समस्या के समाधान की दिशा में उचित व सकारात्मक पहल करने की बात कही।

उपस्थित: पंकज साहा,नीरज मंडल,सत्यजीत सिंह,सरस्वती देवी,विजय जायसवाल,जीतू महतो,छोटन सिंह,अनमोल सिंह, आदि

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक आमसभा की तैयारी पूरी

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में कल दिनांक 22 जून 2024 को 31 वी वार्षिक आमसभा की तैयारी जोरों पर चल रही है चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस बार 31 वी वार्षिक आमसभा के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय नवनिर्वाचित सांसद श्री मनीष जायसवाल जी होंगे साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायिका श्रीमती सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन चैंबर होंगे उन्होंने बताया कि चेंबर का 31 वी वार्षिक आम सभा होगा. जिसमें पहला सत्र व्यावसायिक सत्र होगा जिसमें चेंबर के आय वेये विवरण, सचिव प्रतिवेदन को पास किया जाएगा तत्पश्चात उद्घाटन सत्र होगा इसमें रामगढ़ चैंबर द्वारा मुख्य अतिथि,अति विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अ तिथियां को चेंबर में स्वागत के साथ-साथ उनका ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया जाएगा.
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न


रामगढ़: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति रामगढ़ व बोकारो के सक्रिय सदस्यों ने बीते लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर एक मिलन समारोह मांडू प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा मे रखा गया। इस मिलन समारोह में JBKSS के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी, जिला पदाधिकारी, प्रखण्ड व पंचायत के सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए। इसमें मुख्य रूप से होन्हे, कपरफुटुवा, बेड़वा, ढठवा, छोटकी डुंडी, बड़की डंडी, लोहसिंघना ,रतवे, नवाटांड के सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए।

 सभी ने टाइगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करने के लिए तथा सभी समुदाय के लोगों को जोड़ने पर बोल दिया गया क्योंकि झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है। अभी वर्तमान स्थिति में सभी समुदाय के लोगों को एकजुट होकर साथ देने की जरूरत है, नहीं तो आने वाला भविष्य अपने बाल बच्चों का अंधकार में होगा। जब तक सरकार अच्छा नीति नियम नहीं बनाती है। तब तक झारखंडियों के हित में कोई कल्याण नहीं होगा। विधान सभा चुनाव मे सभी को पुरजोर मेहनत करने की जरूरत है  l  

इस मिलन समारोह मे मुख्य रूप से रवि महतो ,पनेश्वर महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, दीपक महतो,प्रभु दयाल महतो , सहदेव महतो ,शनि महतो, रविंद्र महतो, लालकेश्वर महतो ,चुरामन महतो, राजेंद्र महतो, मुकेश महतो, दामोदर महतो, प्रभु महतो, हीरालाल महतो, धर्मेंद्र मास्टर, बालेश्वर मास्टर, राकेश महतो, कुलदीप महतो,प्रकाश महतो, बिहारी महतो ,अर्जुन महतो ,शोभा मुखिया, कलेश्वर् महतो, ओम प्रकाश महतो, धनेश्वर महतो, महेश महतो, हेमलाल महतो, प्रकाश महतो, झलेश्वर महतो, चमु महतो, पुनीत महतो, सोहन महतो ,मदन महतो ,सुरेंद्र महतो, गणेश महतो, कुलदीप महतो के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

बिजली की समस्या को लेकर चेंबर ने बिजली विभाग के पदाधिकारी के साथ की बैठक


रामगढ़: विगत कुछ दिनों से रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार, गोला रोड एवं पूरे शहर एवम भुरकुंडा में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर आज रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधीक्षन अभियंता, के साथ वार्ता की।

 जिसमें बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता कन्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता तकनीकी एवं अन्य पदाधिकारी में उपस्थित थे इस बैठक में चैंबर ने रामगढ़ शहर एवं खासकर भुरकुंडा में हो रही बिजली समस्या के बारे में विस्तृत से प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य अधीक्षक अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल रामगढ़ से बात करते हुए बताया कि भुरकुंडा में व्यापारियों का विद्युत कनेक्शन कैंप के माध्यम से हुआ था जिस पर अभी तक भी पत्र गठित नहीं हुआ है पत्र पारित करने की दिशा में पहल करने का आग्रह प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधीक्षण अभियंता को किया गया।

अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के अंदर में सभी व्यापारियों का जिनका विपत्र अभी तक पारित नहीं हुआ है पारित हो जाएगा यही नहीं रामगढ़ शहरी क्षेत्र में विगत 15 दिनों से खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर चैंबर ने अभियंता से इसकी शिकायत की अधीक्षक अभियंता ने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही है उसका भी समाधान दो से तीन दिनों के अंदर कर लिया जाएगा और एक दूसरी पावर ट्रांसफर आ रहा है उसके आते ही शहर की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल सुचारू ढंग से बहल हो जाएगी चर्चा में अधीक्षक अभियंता ने यह विश्वास दिलाया की दो-चार दिनों में ही इस समस्या का निधन कर दिया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल अधिवक्ता, पंकज तिवारी मनजी सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़:आजसू पार्टी की बैठक में संघटन को लेकर लिया गया कई निर्णय,

रामगढ़:आजसू पार्टी की बैठक आजसू जिला कार्यालय हुई जिसकी अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी व संचालन प्रधान सचिव अनुज तिवारी द्वारा की गई। 

बैठक में बतौर मुख्य अथिति केंद्रीय प्रवक्ता डा० देवशरण भगत एवं केंद्रीय महा सचिव संजय रंजन सिंह,विजय कुमार साहू व मांडू विधानसभा के प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित हुए ।

इस बैठक में 16 जून को केंद्रीय कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिला कमिटी किं बैठक रखी गई थी केंद्रीय अध्यक्ष के द्वारा जो निर्णय लिया गया था उस निर्णय से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है इसमें डॉ देवशरण भगत जी ने कहा कि आने वाला २०२४ का विधानसभा चुनाव में रामगढ़ जिला में पड़ने वाले तीन विधानसभा , बड़कागांव,रामगढ़ और मांडू में पार्टी बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर तीनो विधानसभा में जीत का परचम लहरायेंगे ।

केंद्रीय कमिटी के द्वारा जो आने वाला समय संघटनकी आंदोलन का जो रूप रेखा तैयार किया गया है । उसे बूथ सत्र तक ले जाने का काम संगठन का है।

जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा कि पार्टी के निर्देशों को हम सभी कार्यकर्ता  पालन करेंगे और सुदेश जी के विचारो को घर घर तक पौंचाएंगे ।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधान सभा में जो विकास हुआ है उसी तरह से आने वाला समय में जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो बड़कागांव और मांडू विधानसभा का भी विकास करेंगे।

तिवारी महतो जी ने कहा कि मैं आने वाला विधान सभा चुनाव तक मांडू विधान सभा में रात दिन जनता के बीच रह कर के जनता का आशीर्वाद लूंगा।

इस बैठक में केन्द्रीय समिति में लिए गये निर्णर्य जो निम्नलीखित है।

1.22 जून को पार्टी बलिदान दिवस के रूप मे हर विधान सभा में मनाने का निर्णय लिया गया है साथ में 1000 युवा के साथ युवा समेलन और बलिदान दिवस के दिन के दिन 100 पेड़ लगने का निर्णय लिया गया है

2.26 जून से 26 जुलाई तक पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सभी विधान सभा में चूल्हा प्रमुख को शपथ ग्रहन आयोजन ने भाग लेंगे

4.आजूस 24/7 कॉल सेंटर खोलना हर पंचायत में एक महिला एक पुरुष को सेवा वॉलंटियर को नुयक्त करना है कॉल सेंटर में चार लोग रहेंगे।

5.26 जुलाई के बाद चूल्हा प्रमुख का प्रशिक्षण करना।

6.8अगस्त निर्मल महतो शहादत दिवस पर रांची में एक लाख कार्यकर्ता का महासम्मेलन 

7.अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस विधानसभावार मनाया जायेगा.

8.16 अगस्त से 2 अक्टूबर तक केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो जी का पूरे झारखंड में झारखंड निर्माण यात्रा 

9.8 अगस्त को पार्टी का मेनिफेस्टो जारी कर दिया जाएगा।   

  

इस बैठक में पार्टी के महा सचिव संजय रंजन सिंह।महासचिव विजय कुमार साहू , तिवारी महतो ।जिला सचिव लालचंद महतो ।केंद्रीय सदस्य संजय यादव,हेमलाल महतो,गोविंद मुंडा,मनोज महतो,नीतीश निराला,दियासागर प्रसाद, धर्मेंद्र साव (भोपाली), वीरु सिंह,बबलू मोदी, पंकज कुमार दांगी, विभन सिंह, पवन करमाली,रिंकू करमाली, जेठू महतो,मोहरलाल महतो, राजेश कुमार महतो,मदन महतो, छोटू पटेल,नरेश महतो,तेजनाथ महतो,मनीष अमर,बालकृष्ण औहदर,दिलीप कुमार महतो,सुरेश कुमार पटेल,पंकज कुमार,बलराम महतो,हरेश कुमार राय, ललन कुमार सिंह,गेंदलाल महतो, प्रकाश प्रयकार,उदय कुमार पांडेय, नीरज मंडल,अरुण अग्रवाल,अभिमन्यु प्र० कुशवाहा, मुन्ना प्रसाद,कुलदीप वर्मा,गुडु सिंह,पवन कुमार यादव, प्रसादी यादव,जीता मिश्रा,संजय बनारसी,उत्तम कुमार पासवान, भानु प्रकाश महतो,दिवाकर नायक, नित्यानंद महतो, अंगद महतो,मुन्ना कुशवाहा,नन्दू महतो,गणेश महतो,लेखराज महतो,रंजीत महतो, विश्व रंजन सिन्हा,हेमलाल महतो,सरिता देवी,सुशीला महतो, देवांती देवी,मीरा देवी,लाजवंती देवी,आशा महतो,अनुपमा सिंह,रीना साह,रानी देवी,सुमन मिश्रा,ललिता देवी,ममता देवी,आशा महतो,किशुन राम मुंडा,लालचंद महतो,संजय यादव,देवा महतो एवं केंद्रीय कमिटी जिला कमिटी सभी प्रखंड एवं नगर परिषद एवं छावनी के सभी पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रामगढ़ शहर की समस्या नगर परिषद में विलय होने बाद दूर होगी : मनीष


रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में आज नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया.

 साथ ही भविष्य में रामगढ़ शहर के सभी वार्ड के नगर परिषद में विलय होने की प्रक्रिया के संबंध में शहर के व्यापारियों एवं आम जनों की शंका को दूर करने के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा रामगढ़ शहर की समस्याओं से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को अवगत कराया गया.

 जिस पर मनीष कुमार ने अपने संबोधन में यह कहा कि रामगढ़ शहरी क्षेत्र का नगर परिषद क्षेत्र में विलय होने के पश्चात यहां की मूलभूत समस्याओं एवं रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने रामगढ़ शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र के बारे में स्पष्ट रूप से कहा कि इस समस्या का निदान भी नगर परिषद द्वारा शीघ्र किया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि नगर परिषद को सरकार के द्वारा किसी भी तरह का कोई आवंटन नहीं मिलता है नगर परिषद का मासिक खर्च लगभग 25 लख रुपए का है जो उन्हें अपने स्रोतों से ही पूरा करना होता है. उनका उद्देश्य है रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को यहां की हर सुविधा उपलब्ध कराना हैं. उन्होंने बताया कि रामगढ़ शहर पर नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 46000 घरों में पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है जो 2025 तक पूरा होने की संभावना है उन्होंने यही बताया कि एस टी पी के तहत दामोदर नदी के पानी को भी शुद्धिकरण करने की योजना बनाई गई है.

 उन्होंने आगे बताया कि शहर के कचरा यार्ड को भी आधुनिक तरीके से विकसित किया जा रहा है जहां लगभग 276 मेट्रिक टन कचरा जो 7 एकड़ जमीन में फैला हुआ है उसके साफ करने की प्रक्रिया भी चल रही है जिससे लगभग 30% भूमि खाली हो गई है उन्होंने आगे बताया कि नाला जो समस्या शहर में उसे पर भी उनकी योजनाएं बन रही है.

शहर में बनी ऊंची मंजिलों के बारे में उन्होंने बताया कि इसका शीघ्र ही प्रावधानों के तहत नियमित करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र का छावनी नगर परिषद में विलय होने के पश्चात यहां बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान,पार्क, शादी विवाह के लिए मैरिज हॉल, तालाब का सुंदरीकरण आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारे द्वारा योजना बनाई जा रही है.

इसमें शहर के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग की आवश्यकता रहेगी उन्होंने यह भी बताया कि मेरा कार्यालय रामगढ़ नगर परिषद के प्रत्येक नागरिक के लिए खुला हुआ है,होल्डिंग टैक्स के बाबत उन्होंने स्थिति स्पष्ट की की सर्कल टैक्स के अनुसार ही होल्डिंग टैक्स का निर्धारण किया जाएगा एवं जिस तरह से समस्या आएंगे उनका तुरंत निवारण किया जाएगा.

 अंत में रामगढ़ चैंबर द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल अधिवक्ता द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी द्वारा किया गया इस अवसर पर चेंबर केमानद सचिव मानु चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इन्दर पाल सिंह सैनी पुर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार, पंकज तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य अमरेश गणक, अमित साहु, दिलीप कुमार दत्ता, रामगढ़ चैम्बर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष मोo फिरोज, रामगढ़ चैम्बर सेवा ट्रस्ट के पुर्व अध्यक्ष श्री बालकिशन जालान,रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपसमिति के कई सभापति और भुरकुंडा एवं गिद्दी से आए कई व्यवसायीगण सम्मिलित हुए.

दुर्घटनाग्रस्त रमेश बेदिया की मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस, दिया वैशाखी



रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के फुलसराय निवासी रमेश बेदिया का दो महीना पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसमे उन्हें काफी चोट आई थी और उनका पैर टूट गया था।

आर्थिक स्थिति ठीक नही रहने के कारण वह अपना इलाज सही से नही करा पा रहे थे और चल फिर नही रहे थे। रमेश बेदिया की इस तकलीफ को समाजसेवी मुकेश तिवारी ने रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस को बताया एवम सहयोग का आग्रह किया।

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शनिवार की सुबह धनंजय कुमार पुटूस ने सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के सदस्यों अजय राम जी, अमर बोदरा जी, कमल महतो जी, पंकज सिंह जी आदि के साथ रमेश बेदिया के आवास पहुंच कर उनका हाल चाल लिया एवं उनके चलने के लिए बैसाखी व अन्य मदद किये।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है, आगे भी रमेश बेदिया जी के इलाज में भी हमलोग यथा संभव मदद करेंगे।

जप्यो जिन्ह अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गरभ न आयो,शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में सजा विशेष दीवान

रामगढ़: रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में शहीदी दिवस पर विशेष दीवान सजाया गया। मौका था गुरु अर्जन देव जी की शहीदी का। जिनके उपलक्ष में रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में शहीदी दिवस को लेकर विशेष दीवान सजाया गया। सुबह 7:30 बजे रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ की समाप्ति हुई। पश्चात रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में 10:30 बजे से लेकर 2:00 बजे तक गुरबाणी कीर्तन और कथा विचार किया गया। 

मौके पर भाई नरेंद्र सिंह जी बनारस वाले अपने शब्दों से संगत को निहाल किया। जप्यो जिन्ह अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गरभ न आयो.....

जैसे सबद सुनकर संगत निहाल हुए।

रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने कथा विचार कर सिख इतिहास के बारे में जानकारी ददी। पश्चात रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह अपने शब्दों से संगत को निहाल किया। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में मुफ्त आई चेकअप कैंप आइरिस कंपनी की ओर से लगाया गया था। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के बाहर ठंडा शरबत व चना लगातार सुबह 10:00 बजे से ही बांटा जा रहा था, और संगत के बीच में लंगर अटूट बांटा गया। 

रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में मुख्य रूप से प्रधान परमदीप सिंह कालरा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा कुज्जू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रामदयाल सिंह चोपड़ा जोगिंदर सिंह जग्गी गुरजीत सिंह सलूजा रणजीत सिंह छाबड़ा अंकित कालरा, तेजिंदर सिंह सोनी बंटी चमन नरेंद्र सिंह चमन, पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा जगजीत सिंह एलआईसी वाले, जगजीत सिंह जग्गी अमरजीत सिंह जग्गी हरनीत सिंह जग्गी खालसा फेडरेशन के अनमोल आनंद अंगद सिंह कशिश छाबड़ा, आशु कालरा, राजा कालरा, बबलू छाबड़ा, राजी गांधी विकल कालरा, मशहूर शब्द गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, हरदीप सिंह होरा नरेंद्र सिंह होरा गुरदीप सिंह सैनी जसकीरत सिंह भाटिया, सुरेंद्र चमन, अमन कालरा, रॉकी सिंह, इंद्रजीत सिंह कालरा इंद्रजीत सिंह कोहली सुखविंदर सोनी, लक्की मेहरा, परमजीत सिंह सैनी बबलू सैनी सैनी होटल वाले पुपिंदर सिंह खंबे पप्पू जस्सल कुलवंत सिंह मरवाह बलजीत सिंह बेदी, बिट्टू चंडोक , काले संघोत्रा, महेंद्र कौर अरोड़ा, बलविंदर कोर सतनाम कोर विमला मेहरा, पम्मी कालरा, मंजीत कौर, परमजीत कौर सुमी जोली चरणजीत कौर जोली, जसमीत कौर गांधी, रंजू अरोड़ा, सीमा कोहली मनप्रीत कौर, सतविंदर कौर मनप्रीत कौर सैनी।

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के कोर कमेटी की बैठक,विधानसभा के रणनीति पर हुआ चर्चा

रामगढ़:- झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के कोर कमेटी की बैठक का अध्यक्षता देवानंद महतो तथा संचालन पनेश्वर कुमार द्वारा टायर मोड रामगढ़ मे की गयी।

 इस बैठक का मुख्य उदेश्य बीते लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया। पार्टी हित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बहुत जल्द पार्टी का विस्तार करते हुए पार्टी का अपना जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी विस्तार, प्रखंड कमेटी विस्तार तथा बचे पंचायत कमेटी विस्तार सभी समुदायों को लेकर किया जायेगा। 

JBKSS विधान सभा चुनाव में अपने दमखम तथा मजबूती के साथ उम्मीदवार उतारा जायेगा। केंद्रीय अध्यक्ष पार्टी सुप्रीमो टाईगर जयराम महतो जिसे भी प्रत्याशी बनाएगा वह सर्वमान्य होगा। इस बैठक में तय हुअ की सभी को एकजुट होकर साथ देने की जरूरत है। 

 लोक सभा चुनाव में हुई गलती की पुरावृत्ति विधानसभा चुनाव में नही हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया। सोशल मिडिया पर भी गहन चिंतन किया गया। इस समीक्षा बैठक मे मुख्य रूप से केंद्रीय पदाधिकारी, जिला कोर कमेटी सदस्य, जिला मीडिया प्रभारी, प्रखंड कोर कमेटी सदस्य , पंचायत पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य के अलावा सैकडों लोग उपस्थित थे।

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में भूमि और राजस्व मामले से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन

*रामगढ़।:- झालसा रांची के तत्वाधान में, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में आज विशेष लोक अदालत (भूमि और राजस्व मामले) से संबंधित बैठक की गई। इस बैठक का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा आलोक कुमार दुबे ने की। इस बैठक में डी0डी0सी0 रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी रामगढ़, सरकारी वकील रामगढ़, महाप्रबंधक (भूमि एवं राजस्व) सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड दरभंगा हाउस राँची, टाटा बेस्ट बोकारो के अधिकारी, डालसा सचिव अनिल कुमार उपस्थित थे।

डालसा अध्यक्ष ने भूमि और राजस्व मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ उससे संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक केस का निपटारा करें। साथ ही यह बताया की विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 29 जून 2024 को की जा रही है। इस विशेष लोक अदालत में भूमि और राजस्व से संबंधित जो मामले न्यायालय तथा अनुमंडल में लंबित है इसका निपटारा इस विशेष लोक अदालत में सुलहनीय तरीके से किया जाएगा।

इस बैठक में भूमि और राजस्व के न्यायलयों में लंबित मामले के निष्पादन के लिए अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया ताकि इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक भूमि और राजस्व मामले केस का निष्पादन हो सके।