/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz जेठ के चतुर्थ बड़े मंगल को पूरे जनपद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हजारों जगह पर भंडारा किया गया Balrampur
Balrampur

Jun 18 2024, 19:40

जेठ के चतुर्थ बड़े मंगल को पूरे जनपद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हजारों जगह पर भंडारा किया गया

बलरामपुर तुलसीपुर 18 जून जेठ के चतुर्थ बड़े मंगल वार को पूरे जनपद में पूरी श्रद्धा के साथ हनुमत पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया उतरौला बलरामपुर तुलसीपुर सहित आसपास क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से जेठ के चतुर्थ मंगलवार को मनाया गया ।

बलरामपुर में आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया वहीं तुलसीपुर में सैकड़ो स्थान सहित मध्य नगर में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह व जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें धर्माचार्य प्रकोष्ठ के पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष नाम बाबू चौरसिया धर्मेंद्र वर्मा वीरेंद्र चौरसिया सहित गांव के तमाम ग्रामवाशी बलरामपुर से विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक राजेश प्रताप सिंह बबलू सुंदर बाबू सिंह बलरामपुर चौक में सदर विधायक पलटू राम विकास मोदनवाल रवि कसौधन रविंद्र गुप्ता कमलापुरी कृष्ण गोपाल गुप्ता आध्या सिंह पिंकी झूम सिंह गुड़िया गुप्ता इसी प्रकार उतरौला में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा अनूप गुप्ता कौशल श्याम बिहारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे जिन्होंने भंडारे में पूरा सहयोग किया।

Balrampur

Jun 18 2024, 17:22

डीएम ने प्रजनन सीजन में मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध लगाए जाने को जारी की अधिसूचना

बलरामपुर।वर्षा ऋतु में भारतीय मेजर कॉर्प मछलियां कतला, रोहू,नैन व विदेशी कॉर्प मछलियां ग्रास कॉर्प , सिल्वर कॉर्प एवं कॉमन कॉर्प तथा अन्य मछलियां प्रजनन करती हैं ।

प्रजनन सीजन में मछलियों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश मत्स्य नियमावली - 1954 के नियम 1(2) के तहत दी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद के सीमा में प्रवाहित होने वाली राप्ती नदी एवं प्राकृतिक जल स्रोत में मत्स्य शिकार पर 15 जून से 30 जुलाई तथा मत्स्य बीज पकड़ने, नष्ट करने पर 15 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रतिबंध लागू किया गया हैं ।

इस अवधि में नदियों एवं प्राकृतिक जल स्रोत में मत्स्य शिकार व मत्स्य बीज निकासी की चेकिंग के लिए मत्स्य विभाग , राजस्व विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी , जो की उप निरीक्षक स्तर के होगे , अधिकृत किया गया है ।

उत्तर प्रदेश मत्स्य अधिनियम 1948 की धारा 6(3) के तहत मत्स्य पदाधिकारी को मत्स्य पकड़ने के अपराध के संबंध में तलाशी लेने और जांच पड़ताल करने के लिए भारतीय दंड संहिता 1973 के अधीन उप निरीक्षक के पद पर किसी पुलिस पदाधिकारी के बराबर शक्तियां प्राप्त हैं।

मत्स्य शिकार पर प्रतिबंध की अवधि में अवैध रूप से किसी व्यक्ति को मत्स्य बीज निकासी एवं मत्स्य शिकार करते पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश मत्स्य अधिनियम - 1948 के नियम 5 एवं 6 के उपनियम (1) व (2) के अंतर्गत दंडात्मक कारवाही की जायेगी।

Balrampur

Jun 18 2024, 16:20

नगर पालिका परिवार द्वारा ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल पर सुन्दरकाण्ड पाठ एंव विशाल भंडारा आयोजित

बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद परिवार द्वारा ज्येष्ठ बड़े मंगल के पावन अवसर पर पालिका परिसर में प्रात: सुंदरकांड पाठ एंव विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।आरएसएस के विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल,अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी.पान्डेय,डीपी सिंह बैस,गौरव मिश्र द्वारा पूजन अर्चना कर आरम्भ कराया गया।

उक्त अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,आधा सिंह पिंकी,समाजसेवी सर्वेश सिंह,झूमा सिंह,स्वर्ण लता श्रीवास्तव,रमेश पाहवा विजय अग्रवाल ताराचंद अग्रवाल,अजय अग्रवाल,शैलेन्द्र सिंह आदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

Balrampur

Jun 18 2024, 13:57

सामाजिक संस्था सीटीसी यस द्वारा भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाने की मुहिम बच्चों द्वारा कराई गई

बलरामपुर/ लखनऊ सी टी सी एस (CULT THE CULTURAL SOCIETY) द्वारा बच्चों और उनके परिजनों के बीच इस भयंकर गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए एक अभियान Save Birds Campaign के साथ चलाया गया। प्रतिभागियों को 1 जून से 15 जून के बीच अपने घर, छत, बालकनी, प्रतिष्ठान, पार्क, सोसायटी में किसी भी प्रकार के बर्तन में पानी भरकर रखना था और उसके साथ अपनी सेल्फ़ी खींचकर भेजनी थी।

इस अभियान के अंतर्गत कुल 24 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियों के साथ सहभागिता की। सभी को संस्था द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट भेजे गए। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों व उनके परिजनों में पक्षियों के प्रति संवेदना जागृत करना था। इस अभियान में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को संस्था के फाउंडर अध्यक्ष मनोज कुमार एवं संरक्षक आलोक अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके द्वारा अभियान में सहभागिता की प्रशंसा की है। कार्यक्रम के कुशलतापूर्वक संचालन में निधि श्रीवास्तव, अर्चना पाल और आस्था सिंह का सहयोग रहा।

Balrampur

Jun 18 2024, 09:48

ननिहाल में बकरीद का त्योहार मनाने आईं चार लड़कियां नदी में नहाते समय डूबी, मौत
बलरामपुर । बकरीद त्योहार को ननिहाल में मनाने आईं चार लड़कियां कुआनों नदी नहाने चली गईं। गहराई में जाने से वह डूब गईं और चारों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चार लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मचा है। 

थाना रेहरा बाजार के कालूबनकट के निवासी राजू की चार लड़कियां अपने ननिहाल मसिहाबाद ग्रिन्ट में नाना अहमद अली के यहां बकरीद का त्योहार मनाने सोमवार को गईं थीं। दोपहर चार बजे के करीब चारों गर्मी से ऊब कर गांव के पास स्थित कुआनो नदी चली गईं। घर से बकरी लेकर निकलीं और बताया कि चराने जा रही हैं।

कुछ देर बाद चारों नहाने के लिए नदी में चली गईं। गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं तो शोर मचाया। जब तक गांव के लोग आते, तब तक चारों डूब गईं। स्थानीय लोगों ने चारों को कड़ी मशक्कत के बाद करीब शाम सात बजे निकाला। चारों की मौत डूबने से हो चुकी थी। जिसमें रेशमा (13), अफसाना (11), गुड्डी (9) लल्ली (7) की पहचान हुई। चारों राजू की बेटियां थीं। 

घटनास्थल पर सूचना के बाद उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, तहसीलदर शैलेन्द्र सिंह, सीओ उतरौला प्रमोद कुमार मौके पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने घटना पर दुख जताया। कहा कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को राहत सहायता दी जाएगी। मौके पर टीम भेजकर रिपोर्ट ली गई है।

Balrampur

Jun 16 2024, 16:44

जिले के विकास को नया आयाम देने के लिए डीएम अरविंद सिंह का बड़ा कदम, जानिये क्या

बलरामपुर । पिछड़े जनपद का दंश झेल रहे जनपद बलरामपुर में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा नई-नई तकनीक के माध्यम से कृषि, मत्स्य पालन, जलाशयों की डिसिलटिंग, फूलों की खेती और उसकी मार्केटिंग, गन्ने के उत्पादन बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए गए बड़े-बड़े कार्य एवं इस्तेमाल की जा रही तकनीको का सहयोग लेने के लिए डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा टाटा ग्रुप मुंबई से संपर्क किया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने रविवार को टाटा ग्रुप मुंबई से आए वरिष्ठ प्रतिनिधियो के साथ अपने आवास पर बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिस पर टाटा ग्रुप ने जिला प्रशासन के साथ सहयोग एवं काम करने की सहमति दे दी है. जल्द ही राज्य सरकार, जिला प्रशासन बलरामपुर और टाटा ग्रुप के बीच M.O.U. भी हो सकता है।

गौरतलब है कि डीएम अरविंद सिंह द्वारा जनपद में लगातार बड़े स्तर के विकास कार्य कराए का रहे हैं। इसी कड़ी में डीएम के निर्देशन में रेहरा बाजार में बड़े पैमाने पर फूलों की खेती कराई जा रही है तथा इसकी मार्केटिंग को अयोध्या धाम लखनऊ एवं गोरखपुर से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि किसानों उपज का अच्छा मूल्य मिले और उनकी आय में वृद्धि हो सके। कृषि एवं औद्यानिक उत्पादों तथा मत्स्य उपज को लखनऊ एयरपोर्ट के माध्यम से देश विदेश भेजने को लेकर रणनीति पर भी काम किया जाएगा।

जिले में कराए का रहे विकास कार्यों को गति देने की कड़ी में डीएम के व्यक्तिगत प्रयासों से टाटा मोटर्स के महाराष्ट्र से आए प्रतिनिधि के साथ इस विषय पर व्यापक पर परिचर्चा हुई। जिलाधिकारी ने जनपद की प्रमुख नदी राप्ती एवं बड़े जलाशयों में जमा सिल्ट की सफाई नियमों के तहत कैसे की जाए की जिससे सिल्ट की सफाई के बाद जलाशय में पूरी क्षमता से पानी स्टोर हो सके और जनपद को बाढ़ जैसी विभीषिका को रोका जा सके। जलाशयों के पानी का उपयोग किस प्रकार सिंचाई एंव मत्स्य पालन एवं अन्य कार्यों में उपयोग किया जाए इस पर भी गहन चर्चा हुई।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने टाटा ग्रुप के प्रतिनिधि के साथ जनपद में गन्ने की उत्पादकता में कैसे वृद्धि की जा सके एवं उत्पादकता वृद्धि के लिए किस प्रकार के प्रद्योगिकी का प्रयोग किया जा सके इस संबंध में भी जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा महाराष्ट्र से आये टाटा ग्रुप के प्रतिनिधियों से व्यापक परिचर्चा की।

फूलों की खेती, मत्स्य पालन, गन्ने की उत्पादकता में वृद्धि, हॉर्टिकल्चर के कार्य में उत्पादकता में कैसे वृद्धि की जा सके इस संबंध में सी0एस0आर0-लेब एंड ट्रेनिंग के संबंध में भी परिचर्चा हुई। इस परिचर्चा में महाराष्ट्र से आए टाटा ग्रुप के प्रतिनिधि से जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कराया जा रहे हैं बड़े विकास कार्य एवं इनोवेशन की सराहना की तथा टाटा मोटर्स द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

इस संबंध में जिलाधिकारी श्री सिंह ने पुनः बैठक कर विस्तृत कार्य योजना तैयार कराई जाएगी तथा शासन, जिला प्रशासन एंव टाटा ग्रुप के बीच त्रिस्तरीय एम0ओ0यू0 किया जाएगा। विदित हैँ कि टाटा ग्रुप भारत की एक प्रतिष्ठित एवं महत्वपूर्ण कंपनी है जिलाधिकारी अरविंद सिंह की आईआईएम की पढ़ाई के समय से टाटा ग्रुप की तकनीक एवं मैनेजमेंट के बारे रुचि रही है और टाटा ग्रुप में वरिष्ठ स्तर पर संपर्कों का लाभ जिले को मिलने वाला है।

Balrampur

Jun 15 2024, 19:10

*उत्तर प्रदेश उद्योग का पार मंडल शाखा तुलसीपुर ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

बलरामपुर- आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिकांश वार्ड में लगभग 20 दिनों से गंदे पानी का आपूर्ति हो रही है। जिससे इस भयानक गर्मी में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल तुलसी पुर ने बीते 7 जून को उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को इसकी लिखित शिकायत भी कि थी।

इस लिखित शिकायत के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। कोई कार्यवाही ना देखते हुए मजबूरन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी बलरामपुर से इसे सही कराएं जाने और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की मांग की है। इस संबंध में जब नगर पंचायत से बात की गई तो इस पर तुरंत कार्रवाई की बात कही है।

Balrampur

Jun 15 2024, 19:09

*डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, विभागीय योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश*

बलरामपुर- चुनाव की आदर्श अचार संहिता समाप्त होने के बाद डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अरविंद सिंह द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा शिकायतों के समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें जिनका निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया है, ऐसी शिकायतों से संबंधित अधिकारी फील्ड पर जाकर जांच करते हुए 3 दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई है, सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं एवं सभी पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

इस अवसर पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीडी सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक व अन्य जनपद स्तरीय/ तहसीलस्तरीय अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में 65 में 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया जबकि तुलसीपुर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में 26 शिकायतों में से 04 का निस्तारण किया गया,वहीं उतरौला में उप जिलाधिकारी उतरौला की अध्यक्षता में 27 शिकायत में से एक का निस्तारण किया गया।

Balrampur

Jun 15 2024, 19:03

*कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए युवा अभ्यर्थी करें आवेदन*

बलरामपुर- उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 हेतु जनपद बलरामपुर में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) हेतु कुल 26 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके अन्तर्गत कृषकों को एक ही छत के नीचे कृषि सम्बन्धित सुविधा जैसे उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक जैव उर्वरक माईक्रोन्यूट्यिन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, प्रसार सेवायें, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद्य की संतुलित मात्रा के बारे में कृषकों को मार्ग दर्शन देना लघु कृ षि यंत्रों को किरायें पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था करना, कृषि योजनाओं की जानकारी देना उपलब्ध कराना समिल्लित है।

उन्होंने कहा कि जो युवा कृषि स्नातक / कृषि व्यवसाय, प्रबन्धन स्नातक कृषि एवं सहबद्ध विषयों आयु के है व किसी भी रोजगार में नहीं है। वे योजना में पात्र होंगे, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं की आयु सीमा में 05 वर्ष छूट प्राप्त है। पात्र अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि पहले है उन्हें वरीयता दी जायेगी। चयन जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित के व्यय की प्रतिपूर्ति और बैंक से ऋण प्राप्त करनें में सहायता एवं 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज पर अनुदान तथा एक वर्ष तक के लिए परिसर के किराये के 50 प्रतिशत की अनुदान जो रू0 1000 प्रतिमाह से अधिक न हो देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक-15.06.2024 से 15.07.2024 तक कार्यालय दिवस में अपना आवदेन पत्र जमा कर सकते हैं।

Balrampur

Jun 15 2024, 15:07

*नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की वार्षिक बैठक,चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर*

तुलसीपुर - नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) तुलसीपुर इकाई की वार्षिक बैठक स्थानीय मैरेज हाल के सभागार में हुई। जिसके मुख्य अतिथि अपर निदेशक चिकित्सा एवम स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल डा. जयंत कुमार व विशिष्ट अतिथि एडिशनल सी एम ओ डॉ संतोष श्रीवास्तव,आयुष औषिधि निरीक्षक डा दिग्विजय नाथ तथा आई.एम. ए अध्यक्ष डा ए. के.भट्ट रहे। बैठक में आपसी समन्वय स्थापित कर जनपद की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

नीमा अध्यक्ष डा. मो.शरीफ खान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कहा कि हम सभी आयुष चिकित्सक शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हैं तथा महामारी, टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, फिर भी ज़िले के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उनका सहयोग नहीं किया जा रहा है और कभी कभी लाल फीताशाही का भी शिकार होना पड़ता है। बदलाव के साथ हम सभी चिकित्सक अपने पेशे के साथ पूरी ईमानदारी व तन्मयता से आयुष विभाग के गाइडलाइंस के अनुरूप पीड़ित मानवता की मदद में लगे हुए हैं जिसमें सरकार का भी सहयोग अपेक्षित है।

कार्यक्रम में नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र दिया गया।कार्यक्रम डॉ मुश्ताक अहमद,डॉ रवि मिश्रा,डॉ गयासुद्दीन,डा जमील,डा इशदेव आर्य,डा नियाज़ वारिस,डा राजेन्द्र श्रीवास्तव, डा जुबेर,डा कुलदीप विश्वकर्मा, डा शंकर सिंह,डा सुरैया,डा अतिया समेत अनेको चिकित्सक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डा अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।